Posts

Showing posts from June, 2023

नीट 2023 की परीक्षा में 650 अंक के साथ ही ऑल इंडिया में 6930वां रैंक लाकर प्रकृति तिवारी ने की सफलता हासिल

Image
  नीट 2023 की परीक्षा में 650 अंक के साथ ही ऑल इंडिया में 6930वां रैंक लाकर प्रकृति तिवारी ने की सफलता हासिल जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट         डॉक्टर बनकर समाज सेवा का लक्ष्य  : प्रकृति मुंबई(महाराष्ट्र)/पटना/मुजफ्फरपुर/दरभंगा/समस्तीपुर, बिहार (जनक्रांति कार्यालय 14 जून 2023)। बिहार राज्य के समस्तीपुर जिले के आयकर विभाग मुंबई में आयकर अधिकारी के पद पर कार्यरत दूधपुरा निवासी अनिल कुमार तिवारी एवं हेमलता तिवारी की द्वितीय पुत्री प्रकृति तिवारी ने नीट 2023 के परीक्षा में 650 अंक लाकर सफलता हासिल किया है । इनका ऑल इंडिया रैंक6930 है । बताते चलें की प्रकृति मुम्बई में रहकर अध्ययन करती थी और डॉक्टर बनकर समाज सेवा का लक्ष्य बचपन से ही अपने मन में पाल रखी थी । नीट 2023 में प्रकृति के सफलता के बाद दुधपुरा वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है| प्रकृति के चाचा बिहार एनजीओ संघ के सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बबलू  प्रकृति की बड़ी बहन डॉ मनाली तिवारी आदि कई लोगों ने प्रकृति के सफलता पर बधाई देते हुए कहा है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को बेटियां सफल कर रही हैं और ऐसे बेटियों पर समाज को नाज है