Posts

Showing posts with the label राजनीति समाजसेवा

आखिर कबतक प्रवासी नेताओं का चारागाह बनता रहेगा समस्तीपुर : अनिल कुमार

Image
  आखिर कबतक प्रवासी नेताओं का चारागाह बनता रहेगा समस्तीपुर : अनिल कुमार  जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट                           सामाजिक कार्यकर्ता अनील कुमार  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 सितंबर, 2020 ) । आखिर कबतक प्रवासी नेताओं का चारागाह बनता रहेगा समस्तीपुर उपरोक्त वक्तव्य  सामाजिक कार्यकर्ता समस्तीपुर अनिल कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि समस्तीपुर जिले के दोनो संसदीय क्षेत्र उजियारपुर व समस्तीपुर पर बाहरी नेताओं नित्यानंद राय व प्रिंंस राज के विजयी होने के कारण ही आज समस्तीपुर जिले में आधा दर्जन विधानसभा सीटों पर जैसे मोहिउद्दीननगर, मोरवा, सरायरंजन, समस्तीपुर, हसनपुर, रोसरा पर प्रवासी नेताओं की नजर गड़ गई है। आखिर कब तक प्रवासी नेताओं का चारागाह बनता रहेगा समस्तीपुर। जिले में अब बहुत हो गई प्रवासीओ की मार अब तो अपने जिले के बेटा को गले लगाओ अभियान चलाना चाहिए। सामाजिक कार्यकर्ता समस्तीपुर अनिल कुमार की मांग रंजीत कुमार द्वारा वाट्सएप पर संप्रेषित संवाद समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा प्रकाशक द्वारा प्रकाशित । Published by jank

कोरोना वायरस महामारी के इस जंग में संक्रमण की रोक थाम के लिए मास्क,साबुन बिस्किट, टॉफी मुखिया ने किया वितरण

Image
कोरोना वायरस महामारी के इस जंग में संक्रमण की रोक थाम के लिए मास्क,साबुन बिस्किट, टॉफी मुखिया ने किया वितरण मोहनपुर मुखिया खुशबू यादव ने अपने पंचायत में कोरोना से बचाव के लिए हैंड सेनिटाईज करवा 760 लोगोंं के बीच साबुन मास्क,बिस्कुट टॉफी वितरण किया अमरदीप नारायण प्रसाद समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 11 जून,2020 ) । समस्तीपुर प्रखंड के मोहनपुर मुखिया खुशबू यादव ने अपने पंचायत में कोरोना से बचाव के लिए हैंड सेनिटाईज करवा 760 लोगोंं के बीच साबुन मास्क,बिस्कुट टॉफी वितरण किया । मिली जानकारी के मुताबिक मोहनपुर में 760 लोगोंं के बीच कोरोना वायरस महामारी के इस जंग में संक्रमण की रोक थाम के लिए ग्राम पंचायत राज मोहनपुर की मुखिया सह जिला अध्यक्ष मुखिया संघ समस्तीपुर श्रीमती खुशबू  कुमारी ने अपने पंचायत के वार्ड संख्या -10( मोहनपुर ) में घर - घर जाकर जागरूकता अभियान चला कर अपने निजी कोष से लगभग 760 लोगों को हैंड सेनेटाइज करवाया और उनलोगोंं के बीच मास्क, साबुन,बिस्कुट , टॉफी वितरण किया एवं कुछ बेहद असहाय गरीब लोगोंं को राशन और रुपया भी वितरण किया। जिसकी। व्यवस्

सत्र 2017-18 में आरटीआई के माध्यम से नेहरू युवा केन्द्र समस्तीपुर के साक्ष्य/दस्तावेज प्राप्त् होने के पश्चात अजीबोगरीब मामला आ रहा है सामने : सामाजिक सहः आर टी आई कार्यकर्ता राजीव कुमार सिंह

Image
सत्र 2017-18 में आरटीआई के माध्यम से नेहरू युवा केन्द्र समस्तीपुर के साक्ष्य/दस्तावेज प्राप्त्  होने के पश्चात अजीबोगरीब मामला आ रहा है सामने : सामाजिक सहः आर टी आई कार्यकर्ता राजीव कुमार सिंह  समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट                          सामाजिक सहः आर टी आई कार्यकर्ता                             राजीव कुमार सिंह  समस्तीपुर, बिहार  ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 जून, 20 )। सत्र 2017-18 में आरटीआई के माध्यम से नेहरू युवा केन्द्र समस्तीपुर के साक्ष्य/दस्तावेज प्राप्त्  होने के पश्चात अजीबोगरीब मामला आ रहा है सामने सामाजिक सहः आर टी आई कार्यकर्ता राजीव कुमार सिंह ने कहा है कि  सत्र 2017-18 में आरटीआई के माध्यम से नेहरू युवा केन्द्र समस्तीपुर के साक्ष्य/दस्तावेज प्राप्त्   होने के पश्चात अजीबोगरीब मामला सामने आ रहा है । वहीं नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर के लेखा लिपिक उमेश प्रसाद ने नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर के कार्यक्रमों में जहां एक तरफ प्रशिक्षक बनके 500=00(पाॅच सो रुपये)का मानदेय प्राप्त् किया है। वहीं उन्होंने लेखालिपिक का पद को छुपाकर सदभावना इन्टरनेशनल य

समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज ने मृतक परिवार को अंतिम संस्कार के लिए करवाया पास निर्गत, ग्रामीणों ने जताया आभार दिया बधाई

Image
समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज ने मृतक परिवार को अंतिम संस्कार के लिए करवाया पास निर्गत, ग्रामीणों ने जताया आभार दिया बधाई             रविशंकर चौधरी संग समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज समस्तीपुर विधि संवाददाता रविशंकर चौधरी अधिवक्ता समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 जून,2020 ) । समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज ने मृतक परिवार को अंतिम संस्कार के लिए करवाया पास निर्गत, ग्रामीणों ने जताया आभार बधाई दिया । मिली जानकारी के अनुसार रविवार को लोजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद समस्तीपुर  प्रिंस राज  के प्रयास से समस्तीपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड के ग्राम फुलहारा के सत्यनारायण झा की पत्नी स्वर्गीय  धर्मशीला देवी की आकस्मिक मृत्यु उपरांत दाह संस्कार हेतु कल्याणपुर से सिमरिया घाट तक जाने और आने के लिए पास निर्गत करवायें।इस उपकार का  पीड़ित परिवारों और कल्याणपुर प्रखंड की जनता सांसद प्रिंस राज जी को बहुत-बहुत आभार और धन्यवाद दिया है। आभार प्रकट करने वालों में युवा लोजपा जिला अध्यक्ष रविशंकर सिंह, युवा जिला मिडिया प्रभारी राजीव कुमार, युवा कल्याणपुर प्रखंड अ

समाजसेवी अजय गुप्ता ने कोरोना संक्रमण महामारी में तैनात सुरक्षाकर्मियों के साथ ही पदाधिकारियों को कराया जलपान

Image
समाजसेवी अजय गुप्ता ने कोरोना संक्रमण महामारी में तैनात सुरक्षाकर्मियों के साथ ही पदाधिकारियों को कराया जलपान .                                      समाजसेवी व्यवसायी अजय गुप्ता सहरसा ब्यूरो बलराम कुमार की रिपोर्ट  सहरसा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 म ई,2020 ) । सहरसा जिले के समाजसेवी अजय गुप्ता ने कोरोना संक्रमण महामारी में तैनात सुरक्षाकर्मियों के साथ ही पदाधिकारियों को कराया जलपान । जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि समाज सेवी अजय गुप्ता ( अजय ट्रेडर्स ) प्रोपराइटर द्वारा कोरोना संक्रमण काल में शहर में पदस्थापित पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों जो इस  कोरोना जैसी महामारी में हर समय कार्य कर रहे है कोरोना योद्धाओं की तरह । समाजसेवी अजय ने शहर के हरेक चौराहे पर घूम घूम कर नाश्ते और पानी का प्रबंध करवाया । शंकर चौक पर सहरसा नगर के  थाना प्रभारी आरके सिंह, यातायात प्रभारी नागेंद्र राम मौजूद थे । इनके साथ भाजपा के निवर्तमान जिला महामंत्री अभिषेक वर्धन, युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष संतोष गुप्ता, युवा मोर्चा के प्रवक्ता शक्ति गुप्ता, अल्पसंख्यक मोर्चा के ज

विक्षिप्त अनाथ 12 वर्षीय बच्ची को एनएसयूआई दरभंगा के जिलाध्यक्ष ने किया चाईल्ड लाईन के हवाले

Image
विक्षिप्त अनाथ 12 वर्षीय बच्ची को एनएसयूआई दरभंगा के जिलाध्यक्ष ने किया चाईल्ड लाईन के हवाले समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 मई,20 ) । दरभंगा जिलान्तर्गत कुशेश्वर स्थान के इतिहास में पहलीवार अबोध बालिका को चाइल्ड लाइन के हवाले जनता  का बेटा NSUI जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने किया ।  मिली जानकारी के अनुसार एनएसयूआई जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा की एक 12 वर्षीय बच्ची कुशेश्वरस्थान पूर्वी थाना क्षेत्र अंतर्गत उसरी पंचायत के कोला गाँव के समीप नदी किनारे नाजुक स्थिति में मानसिक रुप से विक्षुब्ध बच्ची की जानकारी संध्या 07 बजे ग्रामीण के माध्यम से मिला । जानकारी मिलते ही उन्होंनेे तुरंत PHC और थानाध्यक्ष को सूचित करते हुए उस बच्ची को पुलिस प्रशासन, हॉस्पिटल कर्मियों और ग्रामीणों के मदद से उसे PHC हॉस्पिटल में इलाज  के लिए लाए।  जहाँ जांचों उपरांत PHC प्रभारी भगवान लाल ने कहा बच्ची दिमाग से साइंंसलेस है । मानवता दिखाते हुए जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने चाइल्ड लाइन दरभंगा के अधिकारी से बात कर PHC प्रभारी के मदद से एम

अग्नि पीड़ित परिवार के लिए खाद्य सामग्री लेकर पहुंचे स्थानीय राजद विधायक

Image
अग्नि पीड़ित परिवार के लिए खाद्य सामग्री लेकर पहुंचे स्थानीय राजद विधायक समस्तीपुर ब्यूरो अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट  पीड़ित परिवार को 50 Kg चावल , 50 Kg आटा और के साथ कपड़ें भी दिया विधायक के पहल पर अंचलाधिकारी ने कल पीड़ित परिवार को 9800 रुपये का चेक प्रदान किया समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 मई,20 )।  समस्तीपुर जिले के हकीमाबाद में अग्नि पीड़ित परिवार के लिए खाद्य सामग्री लेकर पहुंचे स्थानीय विधायक । राजद विधायक द्वारा पीड़ित परिवार को 50 Kg चावल , 50 Kg आटा के साथ कपड़ें भी दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर प्रखंड के हकीमाबाद पंचायत के वार्ड संख्या -06  में विशेश्वर राय के घर में आग लगने से छप्पर के मकान व उनकी गाढ़ी कमाई की गृहस्थी जलकर राख हो गई थी । पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गए थे।    अग्नीपीड़ित परिवार के बीच राजद विधायक शाहीन आज समस्तीपुर के स्थानीय राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन अग्नि पीड़ित परिवार के लिए खाद्य सामग्री लेकर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को 50 Kg चावल , 50 Kg आटा, कपड़े, दैनिक उपयो

राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने समस्तीपुर कॉलेज में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण

Image
राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने समस्तीपुर कॉलेज में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण  कोरोनटाईन सेंटर का निरीक्षण के साथ ही जागरूक करते स्थानीय विधायक समस्तीपुर ब्यूरो अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 मई,20 )।  समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने समस्तीपुर कॉलेज में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया।  इस दौरान उन्होंने उक्त कॉलेज में कोरेंटाइन लोगों से बातचीत कर उनको कोरोनावायरस के प्रति जागरूक किया तथा सोशल डिस्टेंस बनाने की भी अपील की। उन्होंने वहां पर कोरेंटाइन लोगों के भोजन की व्यवस्था, साफ-सफाई की व्यवस्था सहित अन्य कई चीजों पर जानकारी ली तथा आवश्यक सुझाव भी दिए। सेंटरों पर रखे गए प्रवासियों से बातचीत की। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने प्रवासियों को प्रदान की जा रही सुविधाओं को अपर्याप्त बताते हुए कहा कि सभी को मानकों के अनुसार निर्धारित समय पर खाना एवं नाश्ते की व्यवस्था सुनिश्चित करें। यहां पर किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उन्हें तत्काल अवगत कराया जाए l विधायक ने इस अवसर

कोरोना निगरानी समिति अध्यक्ष व NSUI जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार का जनहित में अहम कदम

Image
कोरोना निगरानी समिति अध्यक्ष व NSUI जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार का जनहित में अहम  कदम     एन एस यू आई के छात्रों द्वारा अनुरोध पत्र चस्पा कर किया जा रहा                                                     अनुरोध राजेश कुमार वर्मा  दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 मई,20 ) । कोरोना निगरानी समिति का अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा प्रशाशनिक निर्देशानुसार  चिगड़ी सिमराहा पंचायत के सिमराहा गाँव मे सभी के घर, पोल, गेट, दरवाजा सहित मुख्य जगह पर  अनुरोध पत्र चिपकाया गया है  कोरोना से सुरक्षित रहने किसी प्रकार के समस्याओं से संबंधित जानकारी देने हेतु वरीय अधिकारियों थानाध्यक्ष समिति अध्यक्ष सहित सदस्यो का नंबर रहित नोटिस जानकरी देने के लिए वही समिति उपाध्यक्ष विनोद यादव ने कहा पुलिश प्रशाशन को कंधे से कंधे मिलाकर चलाने का अहम पहल है निगरानी समिति पूर्ण रूप से चौकस है समिति अध्यक्ष का निर्देश है सभी सदस्यों प्रवासियों ओर बाहरी व्यक्तियों पर पूरा नजर बनाए रखे और जनताओ का समस्याओं को  अतिशीघ्र हल करे  उपस्थित सदस्य संदीप यादव बंजर सदा मिथिलेश यादव हरेराम  दिलीप राम अशो

युवा नेता बिनोद राज अकेला ने सरकारी अस्पताल में जाकर लिया सुरक्षा का जायजा के साथ ही जरूरी चीजों को करवाया मुहैया

Image
युवा नेता बिनोद राज अकेला ने सरकारी अस्पताल में जाकर लिया सुरक्षा का जायजा के साथ ही जरूरी चीजों को करवाया मुहैया  आकाश कुमार सिंह की रिपोर्ट  नवादा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज कार्यालय 12 मई,20 ) । युवा नेता बिनोद राज अकेला ने सरकारी अस्पताल में जाकर लिया सुरक्षा का जायजा के साथ ही जरूरी चीजों को करवाया मुहैया । जानकारी के अनुसार नवादा जिला अन्तर्गत नारदीगंज थाना क्षेत्र के ईचुआ करणा पंचायत के युवा नेता बिनोद राज अकेला अपने टीम के साथ जब प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नारदीगंज पहुंचे ।                               युवा नेता बिनोद राज अकेला तब उन्होंने वहां की व्यवस्था देखकर श्री राज अकेला ने डॉक्टरों को फटकार लगाई । श्री राज अकेला हमेशा से सामाजिक कार्यों में भाग लेते आए है और ये अस्पताल में किसी का इलाज करवाने ही गए थे । श्री राज अकेला युवा नेता होने के साथ साथ एक अच्छे सामाजिक इंसान है जो कि हमेशा जरूरत मंद लोगो के लिए सदैव तत्पर रहते हैं । हॉस्पिटल में डस्टबिन नहीं था । मौके पर ही श्री राज अकेला जी ने मुहैया करवाया साथ ही साथ साफ सफाई पर प्राथमिकता देने की भी अपील किए

समाज सेवी 【मुकेश भईया अपने एरिया दरियापुर गोला मोहरटोला वार्ड-42 में सेनेटराईजर का छिड़काव कराया

Image
समाज सेवी 【मुकेश भईया अपने एरिया दरियापुर गोला मोहरटोला वार्ड-42 में सेनेटराईजर का छिड़काव कराया  राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट पटना, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 मई,20 ) ।   समाज सेवी मुकेश भईया अपने एरिया दरियापुर गोला मोहरटोला वार्ड-42 ,पटना के निवासी {दिनांक-10-05-2020 रविवार को कोरोना(covid-19) जैसे महामारी को अपने मोहल्ला के छोटे भाई (नीरज पाण्डेय) एवम मित्रो क् सहयोग से कम करने का प्रयाश [सेनेटाइजर] द्वारा कर रहे है।जिससे हमारे हर व्यक्ति,बुजुर्ग,बच्चे,आप और हम इस महामारी से दूर रह सके। 【Note:-कुछ काम अगर मानवता का प्रतीक है तो हमलोगों को करना चाहिए।बस इनका उद्देश्य उत्साह बढ़ाना है】जय हिंद 💝 जय भारत 💝 समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।  Published by Rajesh kumar verma 

प्रखंड कांग्रेस महासचिव अजीत कुमार सिंह ने जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क, साबुन किया वितरण

Image
प्रखंड कांग्रेस महासचिव अजीत कुमार सिंह ने जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क, साबुन किया वितरण  साबुन, मास्क वितरण करते अजीत पुनित मंडल की रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 मई,20 )। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में प्रखंड कांग्रेस कमिटी के महासचिव युवा नेता अजीत कुमार सिंह ने जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क, साबुन इत्यादि वितरण किया। मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के मथुरापुर के विभिन्न गांवों में जाकर महादलित टोला में जरूरत मंद लोगों के बीच साबुन, मास्क वितरण किया ।   वहीं शिवाजी नगर प्रखंड के अंतर्गत घिवाहि पंचायत के विभिन्न महादलित मोहल्ला मे जाकर जरूरत मंद लोगों के बीच साबुन मास्क दिया गया है ।  उक्त सामग्री समाज सेवी कांग्रेस प्रखंड महासचिव व युवा नेता अजीत कुमार सिंह के द्वारा वितरण किया गया । साथ ही अपने क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमित के कारण लोगों मे दहशत का माहौल बना हुआ है । लेकिन उक्त मौके पर अजीत कुमार सिंह  लोगों को समझा रहे हैं कि अपने घर के आस पास साफ सफाई रखें  और उसके बाद समय समय पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करते र

प्रवासी मजदूरों के आने से बेरोजगारी चरम सीमा पर- मुखिया संगम बाबा

Image
प्रवासी मजदूरों के आने से बेरोजगारी चरम सीमा पर- मुखिया संगम बाबा अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट  गाँवों में हीं तलाशने होंगे रोजगार के साधन जरुरतमंदो की जरुरतों को पूरा करने लिये लगातार क्षेत्रों में बने हैं संगम बाबा इसुआपुर/ सारण,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 मई,20 )। कोरोना की इस महामारी में जरुरतमंदो के जरुरतों को पूरा करने के लिये इसुआपुर के मुखिया संगम बाबा लगाकर क्षेत्रों में दौरा कर उनकी जरुरत की चीजें घर-घर पहूँचा रहे हैं वहीं संगम बाबा ने शुक्रवार को इसुआपुर प्रखंड के अफजलपुर, गोहाँ और मुङवाँ गाँव में असहायों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया ।  वहीं संगम बाबा ने बताया की कोरोना को लेकर रोजगार के सभी साधन बंद हो गये हैं गांवों में जहाँ बिहार के बाहर प्रदेशों से आने वाले प्रवासी मजदूरों की संख्या बढती जा रही है वहीं बेरोजगारी भी चरम सीमा पर है ।  अब मजदूरों को गांवो में खेतीबाड़ी को हीं आधार बनाकर इसी में रोजगार तलाशने होंगे और अपने परिवार का भरण-पोषण करना होगा । मौके पर  विभिन्न गाँवों में डा० जगलाल पंङित, पूर्व सरपंच कांति

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ने राशनकार्ड से वंचित लोगों के बीच किया राशन वितरण

Image
पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ने राशनकार्ड से वंचित लोगों के बीच किया राशन वितरण   पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया राशन वितरण राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 मई,20 )। समस्तीपुर प्रखंड के जितवारपुर चौथ पंचायत के सपना व डीह गांव तथा जितवारपुर  निजामत के कन्हैया चौक  ब्रह्मास्थान के पास में भाजपा पुर्व जिला अध्यक्ष राम सुमिरन सिंह जी के द्वारा राशनकार्ड से वंचित लोगो को राशन, साबुन का वितरण किया गया । इस अच्छे कार्य के मौके पे युवा नेता राहुल रौशन, कृष्ण बालक (भोला), विजय शंकर यादव, प्रभात ठाकुर, वीरेंद्र यादव, अमरजीत कुमार, राकेश कुमार, राजू प्रकाश उर्फ छोटू व अन्य मौजूद रहे! समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।  Published by Rajesh kumar verma

गरीबों की सेवा ही हमारा प्रमुख लक्ष्य : शंकर चौधरी पैक्स अध्यक्ष

Image
गरीबों की सेवा ही हमारा प्रमुख लक्ष्य : शंकर चौधरी पैक्स अध्यक्ष             मास्क, साबुन वितरण करते पैक्स अध्यक्ष   विधि संवाददाता रविशंकर चौधरी की रिपोर्ट   समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 मई,20 ) । समस्तीपुर जिले के वारिसनगर प्रखंड के भादोघाट गॉव में                वीआईपी पार्टी के वारिसनगर अध्यक्ष शंकर सहनी विकासशील इन्सान पार्टी के वारिसनगर विधानसभा अध्यक्ष सह पैक्स अध्यक्ष शंकर ने लोगों के बीच मास्क व साबुन राहत सामग्री का वितरण किया एवं अामजनो से अपील करते हुए श्री चौधरी ने कहा लॉकङॉउन नियम का पालन  करे सामाजिक दुरी बना कर रहे. मौके पर वीआईपी जिला मिडिया प्रभारी सुमित सहनी, उदय राय, संजीत राय, अशोक चौधरी, सोमन चौधरी आदि मौजूद थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा रविशंकर चौधरी की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।  Published by Rajesh kumar verma

कंटेंटमेंट एरिया में 21 दिनों तक होम कोरेंन्टिन में रहेंगे लोग, उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई : एसडीओ

Image
कंटेंटमेंट एरिया में 21 दिनों तक होम कोरेंन्टिन में रहेंगे लोग, उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई : एसडीओ     विद्यापतिनगर कंटेंटमेंट एरिया के हाजीपुर-बछबाड़ा मुख्य मार्ग पर मऊ     गांव के समीप  लगे बैरिकेटिंग पर तैनात दंडाधिकारी व पुलिस बल पाॅजीटिव मरीज के संपर्क में आएं लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद प्रखंड के लोगों ने राहत की सांस    कंटेंटमेंट एरिया में प्रशासनिक चहलकदमी जारी कोरेंन्टाईन सेंटर का सीओ ने किया निरीक्षण    विद्यापतिनगर कंटेंटमेंट एरिया की व्यवस्था का जायजा लेते सीओ   विद्यापतिनगर कंटेंटमेंट एरिया के हाजीपुर-बछबाड़ा मुख्य मार्ग पर मऊ गांव के समीप लगे बैरिकेटिंग पर तैनात दंडाधिकारी व पुलिस बल जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन टीम  विद्यापतिनगर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 मई, 20 )। विधापतिनगर प्रखंड अंतर्गत बालकृष्णपुर मड़वा गांव में कोरोना पाॅजीटिव मरीज के मिलने के बाद घोषित कंटेंटमेंट एरिया की परिधि में 21 दिनों तक पाबंदी रहेगी।कंटेंटमेंट एरिया के लोगों को 21 दिनों तक होम कोरेंन्टिन में रहेंगे।              विद्याप

जदयू युवा जिला अध्यक्ष व उपाध्यक्ष उप प्रमुख वारिसनगर ने जरूरतमंद व असहाय लोगों के बीच बांटी राहत सामग्री

Image
जदयू युवा जिला अध्यक्ष व उपाध्यक्ष उप प्रमुख वारिसनगर ने जरूरतमंद व असहाय लोगों के बीच बांटी राहत सामग्री विधि संवाददाता रविशंकर चौधरी, अधिवक्ता  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 मई,20 ) । कोरोना  महामारी को लेकर समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड  क्षेत्र के भागीरथपुर पंचायत के दर्जनों वार्ड में जरूरतमंद लोगों को 300 परिवार के बीच राशन से भरी थैली बाटी गई राशन भरी  थैली में 05 केजी चावल, 02KG दाल, 5 केजी आटा, 02 केजी चूड़ा, आलू 02 केजी,  एक पैकेट नमक व बिस्कुट प्रति पैकेट में रखकर हर जरूरतमंद लोगों को वार्ड में घूम-घूम कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वितरण किया ।  वही मौके पर जदयू युवा जिला अध्यक्ष डॉ अंजनी कुशवाहा (अधिवक्ता) (पटना उच्च न्यायालय) जदयू उपाध्यक्ष सह वारिसनगर प्रमुख शिव शंकर महतो, रोहित कुमार, दीपू पोद्दार, अमित कुमार भारती ,राजीव श्रीवास्तव, रमेश महतो, बिलट पासवान, राजेश पासवान, अनुप महतो , प्रमोद महतो, लल्लू राय, सुधीर कुमार, धर्मवीर कुमार, सभी मौके पर मौजूद थे ।  समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा रवि

दरभंगा NSUI आइकॉन बनी मोनीरा

Image
दरभंगा NSUI आइकॉन बनी मोनीरा  कोरोना वायरस संक्रामक बीमारी से सुरक्षित रहने हेतु दरभंगा NSUI के जागरूकता अभियान में मोनीरा ने मास्क बनाकर दरभंगा NSUI में अहम कद बनाई  राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट  दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 मई,20 )। दरभंगा NSUI का आइकॉन बनी मोनीरा कोरोना वायरस संक्रमक बीमारी से सुरक्षित रहने हेतु दरभंगा NSUI के जागरूकता अभियान में मोनीरा ने मास्क बनाकर दरभंगा NSUI में अहम कद बना ली । जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा महामारी के दौरान दरभंगा NSUI जिला के विभिन्न क्षेत्रो में मूलरूप से मास्क डिटॉल साबुन, लाइफ बॉय साबुन, सेनिटाइजर  वितरण के दौरान मोनीरा खुद का मास्क बनाकर अहम योगदान दी ।   दरभंगा NSUI मोनीरा सहित टीम के छात्राओं की जज्बात को सलाम करती हैं । जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने दरभंगा NSUI की सभी छात्र छात्राओं से अपील किया है कि उनके गांव आये मजदूर और छात्र या छात्राओं से संपर्क करने का कोशिश करें और उनके समस्याओं को सुनकर हल करें ताकि आलाकामन का आदेश सर्वमान्य हो ।  वही मोनीरा ने कहीं समुचित रुप से पढ़ाई नही

काँटी प्रखंड के दामोदरपुर पंचायत में विश्व वैश्विक महामारी के खिलाफ जन जागरण अभियान के तहत् मास्क एवं साबुन तथा निर्धन परिवारों के बीच खाद्य सामग्री वितरण किया गया

Image
काँटी प्रखंड के दामोदरपुर पंचायत में विश्व वैश्विक महामारी के खिलाफ जन जागरण अभियान के तहत् मास्क एवं साबुन तथा निर्धन परिवारों के बीच खाद्य सामग्री वितरण किया गया सोशल डिस्टेंसिंग की जागरूकता अभियान चलाने वाले ही तोड़ रहें सोशल डिस्टेंसिंग  प्रियरंजन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट  मुजफ्फरपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 मई, 20 )। मुजफ्फरपुर जिला के  काँटी प्रखंड अन्तर्गत दामोदरपुर पंचायत में विश्व वैश्विक महामारी के खिलाफ जन जागरण अभियान के तहत मास्क एवं साबुन तथा निर्धन परिवारों के बीच खाद्य सामग्री वितरण किया।  राजद के प्रदेश महासचिव इसराइल मंसूरी के द्वारा गरीब परिवार के बीच वितरण किया गया। वहीं इस अभियान में जागरूकता फैलाने वाले लोगों के द्वारा ही सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं किया जाता है तो ऐ लोग जागरूकता अभियान क्या चलाऐंगे ।  जो छायाचित्र में स्पष्ट दिखाई दे रहा है । मौके पर राजद जिला अध्यक्ष रमेश गुप्ता, पूर्व प्रत्याशी परवेज आलम, प्रखंड राजद अध्यक्ष सुरेंद्र राय, सरपंच  विक्की रहमानी,  पूर्व प्रमुख मंगल राय, पूर्व मुखिया राजेश्वर प्र