गरीबों की सेवा ही हमारा प्रमुख लक्ष्य : शंकर चौधरी पैक्स अध्यक्ष

गरीबों की सेवा ही हमारा प्रमुख लक्ष्य : शंकर चौधरी पैक्स अध्यक्ष 
           मास्क, साबुन वितरण करते पैक्स अध्यक्ष

 विधि संवाददाता रविशंकर चौधरी की रिपोर्ट

 समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 मई,20 ) । समस्तीपुर जिले के वारिसनगर प्रखंड के भादोघाट गॉव में 
             वीआईपी पार्टी के वारिसनगर अध्यक्ष शंकर सहनी

विकासशील इन्सान पार्टी के वारिसनगर विधानसभा अध्यक्ष सह पैक्स अध्यक्ष शंकर ने लोगों के बीच मास्क व साबुन राहत सामग्री का वितरण किया एवं अामजनो से अपील करते हुए श्री चौधरी ने कहा लॉकङॉउन नियम का पालन  करे सामाजिक दुरी बना कर रहे. मौके पर वीआईपी जिला मिडिया प्रभारी सुमित सहनी, उदय राय, संजीत राय, अशोक चौधरी, सोमन चौधरी आदि मौजूद थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा रविशंकर चौधरी की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।
 Published by Rajesh kumar verma

Comments