Posts

Showing posts with the label गांव नाम रौशन

मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में विवेक कुमार पंडित ने 95.02 प्रतिशत मार्क्स लाकर किया अपने माता पिता के साथ गांव का नाम रौशन

Image
  मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में विवेक कुमार पंडित ने 95.02 प्रतिशत मार्क्स लाकर किया अपने माता पिता के साथ गांव का नाम रौशन जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट मैट्रिक परीक्षा में 476 अंक लाने और बिहार बोर्ड के टॉपर लिस्ट में 10वां स्थान प्राप्त करने पर छात्र विवेक के शिक्षक सहित दोस्तों एंव ग्रामीणों ने मिठाई खिलाकर दी बधाई समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 अप्रैल 2023 )। समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड के सोमनाहा गांव निवासी संतोष कुमार पंडित के एकलौते सुपुत्र विकेक कुमार पंडित ने बिहार परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वार्षिक परीक्षा 2023 के अंतर्गत बिहार बोर्ड  टॉपर लिस्ट में 10वें स्थान पर 476 अंक 95.2% प्राप्त करके अपना नाम स्थापित करते हुए अपने माता-पिता के साथ ही गांव का नाम रौशन किया है। इस जानकारी को सुनने के बाद लोग फुले नहीं समा रहे है। छात्र को बधाई देने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है । इसका सारा श्रेय इनके अभिभावक तुल्य शिक्षण संस्थान रॉयल साइंस कोचिंग को जाता है जिसकी जानकारी प्रेस वार्ता के दरम्यान छात्र विवेक कुमार पंडित ने दिया है । जनक्रांति

बिहार बोर्ड की 10वीं परीक्षा में 411 अंक लाकर किराना दुकानदार लड्डू लाल यादव के पुत्र सचिन कुमार ने किया गांव का नाम रौशन

Image
  बिहार बोर्ड की 10वीं परीक्षा में 411 अंक लाकर किराना दुकानदार लड्डू लाल यादव के पुत्र सचिन कुमार ने  किया गांव का नाम रौशन  जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट    मैट्रिक एग्जाम में 1st आने पर छात्र सचिन को मिठाई खिलाकर लोगों ने दिया बधाई समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 अप्रैल, 2021 ) । समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड अंतर्गत परोरिया  पंचायत के खराज गांव निवासी प्रवीण कुमार यादव उर्फ ( लड्डू लाल यादव ) के पुत्र सचिन कुमार ने दसवीं परीक्षा मैं 411 अंक लाकर अपने गांव का नाम रोशन किया । वे गांव के ही ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल सह कोचिंग सेंटर मेंं कोचिंग किया ।   सचिन ने बताया कि ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल सह  कोचिंग सेंटर के संचालक दीपक सर का अहम भूमिका रहा उन्होंने हमें पढ़ाई के साथ-साथ एक परिवार की तरह गाइडेंस किये । दीपक सर के अलावे राम स्वार्थ सर ने काफी मेहनत से पढ़ाये । सचिन के पिता एक किराना दुकान चलाते हैं एवं उनकी माता रंजन देवी ग्रहिणी है । सचिन की सफलता से गांव के लोगों में काफी खुशी का माहौल है ।  ग्रामीणों ने स