Posts

Showing posts with the label मैट्रिक परीक्षा टॉपर

मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में विवेक कुमार पंडित ने 95.02 प्रतिशत मार्क्स लाकर किया अपने माता पिता के साथ गांव का नाम रौशन

Image
  मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में विवेक कुमार पंडित ने 95.02 प्रतिशत मार्क्स लाकर किया अपने माता पिता के साथ गांव का नाम रौशन जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट मैट्रिक परीक्षा में 476 अंक लाने और बिहार बोर्ड के टॉपर लिस्ट में 10वां स्थान प्राप्त करने पर छात्र विवेक के शिक्षक सहित दोस्तों एंव ग्रामीणों ने मिठाई खिलाकर दी बधाई समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 अप्रैल 2023 )। समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड के सोमनाहा गांव निवासी संतोष कुमार पंडित के एकलौते सुपुत्र विकेक कुमार पंडित ने बिहार परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वार्षिक परीक्षा 2023 के अंतर्गत बिहार बोर्ड  टॉपर लिस्ट में 10वें स्थान पर 476 अंक 95.2% प्राप्त करके अपना नाम स्थापित करते हुए अपने माता-पिता के साथ ही गांव का नाम रौशन किया है। इस जानकारी को सुनने के बाद लोग फुले नहीं समा रहे है। छात्र को बधाई देने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है । इसका सारा श्रेय इनके अभिभावक तुल्य शिक्षण संस्थान रॉयल साइंस कोचिंग को जाता है जिसकी जानकारी प्रेस वार्ता के दरम्यान छात्र विवेक कुमार पंडित ने दिया है । जनक्रांति

मैट्रिक परीक्षा 2022 में 450 से अधिक अंक लानेवाले छात्र/छात्राओं के सम्मान में किया गया मेघा सम्मान समारोह का आयोजन

Image
  मैट्रिक परीक्षा 2022 में 450 से अधिक अंक लानेवाले छात्र/छात्राओं के सम्मान में किया गया मेघा सम्मान समारोह का आयोजन जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट मैट्रिक परीक्षा टॉपर को मेघा सम्मान समारोह में 156 छात्र/छात्राओं को दीवाल घड़ी, किताब, कॉपी आदि पुरस्कार से किया गया सम्मानित  समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 अप्रैल, 2022)।  मैट्रिक परीक्षा 2022 में 450 से अधिक अंक लानेवाले छात्र/छत्राओं का मेघा सम्मान समारोह रा०जे०एन० एस० उच्च माध्यमिक विद्यालय नरहन के सभागार में विद्यालय के सेवानिवृत प्रधानाध्यापक डॉ अनिल कुमार तिवारी तथा वर्तमान में प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार दास के संचालन में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम की शुरुआत संगीत शिक्षक लक्ष्मी नारायण सिंह के स्वागतगान से हुई। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विभूतिपुर विधायक कॉ० अजय कुमार ने प्रतिभाशाली छात्रों को अपनी मेघा एवं प्रतिभा को बढ़ाने के लिये प्रोत्साहित किया। कई शिक्षाविदों तथा शिक्षा शास्त्री का उदाहरण देते हुए प्रेरित किये। छात्रों को इस पूंजीवादी युग में टॉप टेन में स्थान लाने पर बधाई

मैट्रिक परीक्षा में 500 में 459 अंक लाकर राजीव ट्यूटोरियल क्लासेस के छात्र हरेराम यादव ने किया कोचिंग संस्थान का नाम रौशन

Image
  मैट्रिक परीक्षा में 500 में 459 अंक लाकर राजीव ट्यूटोरियल क्लासेस के छात्र हरेराम यादव ने किया कोचिंग संस्थान का नाम रौशन जनक्रांति कार्यालय से पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट अपने गुरु से आशीर्वाद लेते छात्र हरेराम यादव व अन्य छात्र समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 अप्रैल,2022)। समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड के डुमरा निवासी छात्र हरेराम यादव 500 अंक में 459 अंक लाकर अपने कोचिंग संस्थान का नाम किया रौशन। वहीं औरा निवासी छात्र कृष्णा कुमार 500 में 440 अंक, कसौली निवासी छात्र हनी कुमार 500 में 408 अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता एवं गुरुजनों का नाम रौशन किया।बताते हैं क अव्वल अंकों से पास तीनों छात्र राजीव ट्यूटोरियल क्लासेस औरा के हैं। छात्रों ने बताया कि इसका श्रेय माता-पिता राजीव सर और रामकल्याण सर को देना चाहता हूं। वहीं छात्र हरेराम यादव का कहना है कि वे आगे सिविल इंजीनियर बनना चाहते हैं वहीं छात्र कृष्णा कुमार डॉक्टर और छात्र हनी कुमार आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहते है। इस रिजल्ट पर खुश होकर राजीव सर ने कहा दसवीं का अगला बैच के वि

10वीं की बोर्ड परीक्षा में विद्या भारती कोचिंग सेंटर का रहा दबदबा

Image
  10वीं की बोर्ड परीक्षा में विद्या भारती कोचिंग सेंटर का रहा दबदबा जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट  छात्र छात्राओं को विद्या भारती कोचिंग सेंटर में समाजसेवी रणबीर कुमार के तरफ से  सभी छात्र  छात्राओं को किया  सम्मानित  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 अप्रैल, 2021 ) । समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड अंतर्गत दुधपुरा बाजार में विद्या भारती कोचिंग सेंटर के छात्र- छात्राएं ने लहराया परचम विद्या भारती कोचिंग सेंटर के छात्राएं भारती कुमारी ने 444,  सौरभ कुमार 438, ज्योति कुमारी 438,  राजन कुमार 434, सचिन कुमार 434, नूर सवा 415, महालक्ष्मी कुमारी 412,  गुंजन कुमारी 389, रोशन कुमार 386, विक्रम कुमार 371 सभी छात्र छात्राओं को विद्या भारती कोचिंग सेंटर में समाजसेवी रणबीर कुमार के तरफ से हैं सभी छात्र  छात्राओं को सम्मानित किया । संस्थान के डायरेक्टर अरुण सर ने कहां 10वीं परीक्षा में जो भी विद्यार्थी इस बार उत्तीर्ण हुए हैं उसको कोचिंग परिवार के तरफ से हार्दिक बधाई हम आशा करते हैं कि आगे भी इसी तरह का प्रदर्श

10वीं की बोर्ड परीक्षा में डिसेंट कोचिंग सेंटर दूधपुरा का रहा दबदबा, 11 छात्रों ने 400 से अधिक लाये अंक

Image
  10वीं की बोर्ड परीक्षा में डिसेंट कोचिंग सेंटर दूधपुरा का रहा दबदबा, 11 छात्रों ने 400 से अधिक लाये अंक  जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट    बोर्ड परीक्षा में उतीर्ण छात्र -छात्राओं को बधाई देते हुए कोचिंग संस्थान के शिक्षक समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 अप्रैल, 2021 ) । समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड अंतर्गत डिसेंट कोचिंग सेंटर दूधपुरा के 11 छात्रों ने 400 से अधिक अंकों के साथ मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण होकर ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का डंका बजाया है। इस कोचिंग के 25 से अधिक बच्चे प्रथम श्रेणी से मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण हुए हैं । वहीं इंटरमीडिएट साईंस की परीक्षा में भी 10 से अधिक बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्णता प्राप्त की है। वहींं कोचिंग संस्थान अशोक सर के मार्गदर्शन में अरविंद सर,गिरधारी सर और अंजू मैडम के द्वारा संचालित किया जाता है। सफल छात्र छात्राओं में भारती कुमारी 444, सौरभ कुमार 438, ज्योति कुमारी 438, सचिन कुमार 434, आदित्य कुमार 432, अंकित कुमार 428, महालक्ष्मी 412, प्रवी

बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में मुहम्मद आशिक ने 432 अंक लाकर मारी बाजी घर में बना उत्साह का माहौल

Image
  बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में मुहम्मद आशिक ने 432 अंक लाकर मारी बाजी घर में बना उत्साह का माहौल  जनक्रान्ति कार्यालय से संवाद सूत्र मो० मंजर की रिपोर्ट    मैट्रिक परीक्षा में अव्वल दर्जे करने वाले छात्र -छात्रा  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 अप्रैल, 2021 ) । समस्तीपुर जिला के वारिसनगर प्रखंड अंतर्गत अल्फा कोचिंग सेंटर के छात्र - छात्राओं ने इस साल मैट्रिक की परीक्षा में शत प्रतिशत कामयाबी हासिल की है ।  जिसमें मुहम्मद आशिक ने 432अंक लाकर अपने परिवार के साथ - साथ कोचिंग का भी नाम रौशन किया है|वहीं अन्य छात्र - छात्राओं में रौशनी परवीन (375),सदफ परवीन(365), जुली परवीन, अशियाना सिद्दीकी, मुहम्मद दिलशाद, इस्मत परवीन, मुहम्मद आशिक, इस्मत परवीन, शगुफ्ता परवीन, शबाना परवीन के अलावा तमाम छात्र छात्राओं ने शतप्रतिशत कामयाबी हासिल की । बच्चों के सफल होने पर वारिसनगर के विधायक अशोक कुमार मुन्ना, समस्तीपुर के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन,कांग्रेस जिला प्रेसिडेंट मुहम्मद अबू तमीम,जदयू की जिला प्रेसिडेंट अश्वमेघ देवी,जिला परिषद चेयरमैन प्रेम लता, जिला पर