Posts

Showing posts with the label #अष्टयाम महायज्ञ यज्ञ

महाशिवरात्रि पर बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर परिसर में 24 घंटे का अष्टयाम महायज्ञ का किया गया आयोजन

Image
  महाशिवरात्रि पर बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर परिसर में 24 घंटे का अष्टयाम महायज्ञ का किया गया आयोजन   अष्टयाम महायज्ञ को लेकर कलश में जल भरते श्रद्धालु  जनक्रान्ति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 11 मार्च,2021 ) । महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर परिसर में 24 घंटे का अष्टयाम महायज्ञ का किया गया आयोजन । बताते हैं कि समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल हसनपुर प्रखंड के खराज गांव के श्री श्री 108 बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंंदिर के प्रांगण में 24 घंटे का अष्टयाम यज्ञ शुरू किया गया। पंडित शंकर मिश्र ने कलश पूजा हवन के साथ अष्टयाम यज्ञ में श्री राम जय राम जय जय राम मंत्र उच्चारण के साथ यज्ञ शुरू किया गया । जिसमें वर्ती के रूप में बुधन यादव, हीरा कुमार शर्मा, राजू शर्मा, दीपक दास, दुर्गादास, रविंदर दास, खटटर  शर्मा, श्याम सुंदर दास, भदाय दास, क्रांति पंडित, पंडित शंकर मिश्र, के साथ ही ग्रामीण में जनार्दन यादव, पूर्व मुखिया रामअधीन दास, रणधीर, दुर्गेश कुमार, अनिल, राकेश, रुदल,

खोरी गांव में विश्व शांति हेतु दो दिवसीय अष्टयाम महा यज्ञ का किया गया आयोजन

Image
  खोरी गांव में विश्व शांति हेतु दो दिवसीय अष्टयाम महा यज्ञ का किया गया आयोजन                           अष्ट्याम महायज्ञ में शामिल श्रद्धालु जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरों चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 फरवरी, 2021 )। समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत भटवन पंचायत के खोरी गांव में विश्व शांति हेतु दो दिवसीय अष्टयाम महा यज्ञ का आयोजन किया गया । जिससे आसपास के क्षेत्रों में भक्तिमय का वातावरण बना रहा । जहाँ पर श्रद्धालुओं की भीड़ अष्टयाम मंडप में परिक्रमा कर पूजा अर्चना करते रहे । मौके पर जिला राजद के मीडिया प्रभारी बब्लू कुमार यादव ने कहा समाज में इस तरह के आयोजन से समाज की कुरीति खत्म होती है और समाज नवसृजन की ओर अग्रसर रहता है। मौके पर जिला राजद नेता बबलु कुमार यादव, राजद के वरिष्ठ नेता गणेश्वर मुखिया, कैलाश महतो, अमेरिका साह, महंत महतो, विनो महतो, डॉ पवन कुमार, ऋषि जयपाल, गुप्ता साह, पिंटू साह, सुनील कुमार, विवेक कुमार, श्यामसुंदर कुमार, नीतीश कुमार आदि गांव के गणमान्य लोग शामिल हुए। जनक्रान्ति