Posts

Showing posts with the label पंचायत कार्य में लूटखसोट

मुखिया, पंचायत सेवक पर वार्ड सदस्या ने लगाया हर घर नल जल योजना मद्य में लाखों रुपए जबरन लेने का आरोप

Image
  मुखिया, पंचायत सेवक पर वार्ड सदस्या ने लगाया हर घर नल जल योजना मद्य में लाखों रुपए जबरन लेने का आरोप जनक्रांति कार्यालय से धीरज कुमार पोद्दार अनुमंडल ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट । मुखिया, पंचायत सेवक पर वार्ड सदस्या ने लगाया आरोप समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 जुलाई, 2021 ) । समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के कुण्डल 02 पंचायत के वार्ड सदस्या ने निम्मी गांव में नल जल योजना मद्य में लाखों रुपये मुखिया पंचायत सेवक द्वारा लेने का आरोप लगाया है । ग्रामीणों द्वारा वार्ड सदस्या के द्वारा दिये गए वक्तव्य का विडियों वायरल किया गया जिसमें खुलकर वृद्ध महिला वार्ड सदस्या ने अलग अलग दिए गए राशि का खुलासा किया है । उक्त योजना में घोटाले में शामिल लोग गांव से लेकर शहर तक है । बिचौलिया से सुशासन सरकार का हो रहा है विकास। इस तरह से हर घर नल जल कुंडल 02 के वार्ड 11 के वार्ड सदस्य ही बता रहे है की नल जल योजना में कितना घोटाला हुआ है । सुशासन की सरकार का सच सोचने पे जनमानस को मजबूर कर दे रहा है । जनक्रांति प्रधान कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ धीरज कुमार

डढि़या मुरियारो पंचायत बना लूट और भ्रष्टाचार का अड्डा-माले नेता बिपिन पासवान

Image
डढि़या मुरियारो पंचायत बना लूट और भ्रष्टाचार का अड्डा-माले नेता बिपिन पासवान जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट मुरियारो चौर में तथा वार्ड 12 में भुईया स्थान में बने सङक में बलुई मिट्टी से मिट्टीकरण कार्य, घटिया ईंट से ईंटकरण कार्य कर सड़क निर्माण  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 जुन, 2021 ) । समस्तीपुर जिला के उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत डढिया मुरियारो पंचायत बना लूट और भ्रष्टाचार का अड्डा । उपरोक्त बाते माले नेता बिपिन पासवान ने आज प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहां । उन्होंने कहा की उजियारपुर प्रखंड के डढि़या मुरियारो पंचायत में चलाए जा रहे विभिन्न विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं में जहाँ अनियमितता ही नहीं बल्कि जनप्रतिनिधियों के द्वारा लूट और भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया गया है।   भाकपा माले उजियार पुर प्रखंड कमिटी सदस्य बिपिन पासवान के नेतृत्व में पांच सदस्यीय जांच कमिटी ने विभिन्न योजना का जिसे पंचायत समिति सदस्य पति मनोज कुमार सिंह एवं मुखिया राज कुमार शर्मा द्वारा किए जा रहे कार्यों की जांच की । उनमें जहाँ घोर अनियमितता बरती गई है। वहीं गुणवत्ता को अनदेखी और मान