Posts

Showing posts with the label राजनीति विरोध

आर. आर. बी./एनटीपीसी की परीक्षा के रिजल्ट में हुई धांधली के खिलाफ घोषित छात्र आन्दोलन को मिला राजद का समर्थन

Image
  आर. आर. बी./एनटीपीसी की परीक्षा के रिजल्ट में हुई धांधली के खिलाफ घोषित छात्र आन्दोलन को मिला राजद का समर्थन                                  जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट राजद बिहार के प्रदेश अध्यक्ष ने छात्र आन्दोलन को समर्थन देते हुए जारी किया पत्र पटना, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 जनवरी, 2022 )।  राष्ट्रीय जनता दल बिहार के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पत्रांक 434 दिनांक 27 जनवरी 2022 को आर.आर. बी./ एनटीपीसी की परीक्षा के रिजल्ट में धांधली के खिलाफ उठ खड़े छात्र युवा आंदोलन को महा गठबंधन का समर्थन देते हुए सभी राजद के विधायक/पूर्व विधायक/ विगत् विधानसभा चुनाव प्रत्याशी के साथ ही प्रदेश पदाधिकारी के सभी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ सभी जिला के जिला अध्यक्ष/प्रधान महासचिव को सूचित किया है कि छात्र युवाओं के तरफ से 28 जनवरी 2022 को बिहार बंद का आह्वान किया गया है । जिसको लेकर महागठबंधन के सभी राजद समर्थक दल कांग्रेस, सीपीआई माले, सीपीआई, सीपीआई (एम) दलों ने समर्थन किया है । उन्होंने जारी पत्र में आग्रह करते हुए कहा है कि अपने-अपने इलाके में

कार्यकाल बढ़ाने के बजाय पंचायतों को भंग किये जाने के खिलाफ माले का प्रदर्शन

Image
  कार्यकाल बढ़ाने के बजाय पंचायतों को भंग किये जाने के खिलाफ माले का प्रदर्शन जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट  कार्यकाल बढ़ाने का नियम नहीं था तो सरकार अध्यादेश ला सकती थी :  सुरेन्द्र समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 03 जून 2021 )। पंचायतों का कार्यकाल 06 माह बढ़ाने की मांग को सिरे से खारिज कर पंचायतों को भंग किए जाने के भाजपा- जदयू के नीतीश सरकार के निर्णय के खिलाफ गुरूवार को भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने शहर के विवेक-विहार मुहल्ला में सरकार विरोधी प्रदर्शन किया । इस दौरान लॉकडाउन प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कार्यकर्ता अपने-अपने हाथों में झंडे, बैनर एवं मांगों से संबंधित तख्तियां लिए सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे ।    मौके पर जिला कमिटी सदस्य बंदना सिंह, सुनील कुमार समेत नीलम देवी, मो० सगीर, संजीत शर्मा, दीपक यदुवंशी, राजू कुमार झा, विवेक कुमार, स्तुति आदि उपस्थित थे।    अपने अध्यक्षीय संबोधन में भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि पंचायत का कार्यकाल 06 माह बढाये जाने के बजाय नौकरशाही का पंचायतों पर कब्जा जमाने की कोशिश की कड़ी आलोचना की है

सोशल मीडिया पर सेंसरशिप लोकतांत्रिक आवाज को दबाने की कोशिश- बंदना सिंह

Image
  सोशल मीडिया पर सेंसरशिप लोकतांत्रिक आवाज को दबाने की कोशिश- बंदना सिंह बिहार के छात्र- युवा कड़ारा जबाब देंगे नीतीश सरकार को- ऐपवा महिला जिलाध्यक्ष बंदना सिंह जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 जनवरी, 2021) । नीतीश सरकार ने अपने सत्ता- शासन-प्रशासन की दुर्व्यवस्था प्रकट करने पर रोक के लिए पुलिस मुख्यालय को आगे कर दिया है. वृहस्पतिवार को पुलिस मुख्यालय के आर्थिक अपराध ईकाई, बिहार, पटना द्वारा अपर पुलिस महानिदेशक के हस्ताक्षर से अधिकारियों को पत्र जारी कर सोशल मीडिया- इंटरनेट पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है । ऐपवा जिलाध्यक्ष सह भाकपा माले नेत्री बंदना सिंह ने कहा है कि लोकतंत्र में सरकार, नेता, मंत्री, अधिकारी के अकर्मण्यता, भ्रष्टाचार, मनमानी, जुल्म आदि पर टिप्पणी करने का अधिकार है । वे अपनी बातें सोशल मीडिया से संबंधित जगहों पर पहुंचाते रहे हैं । आपत्तिजनक टिप्पणी के श्रेणी में लाए गये शब्द तय नहीं की गई है। इस प्रकार के पत्र निर्गत करने से पुलिस, अधिकारी,सत्ता को ज्यादा शक्ति मिलेग

केंद्र सरकार के नए श्रम कानून और कृषि कानून के खिलाफ विभिन्न ट्रेड यूनियन द्वारा आहूत देशव्यापी हड़ताल के आलोक में राजद कार्यकर्ताओं ने सड़को पर उतर कर किया विरोध -प्रदर्शन

Image
केंद्र सरकार के नए श्रम कानून और कृषि कानून के खिलाफ विभिन्न ट्रेड यूनियन द्वारा आहूत देशव्यापी हड़ताल के आलोक में  राजद कार्यकर्ताओं ने सड़को पर उतर कर किया विरोध -प्रदर्शन जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  राजद जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में हड़ताल को लेकर किया सड़क मार्ग को किया गया जाम  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 नवंबर, 2020 ) । वृहस्पतिवार के दिन जिले में केंद्र सरकार के नए श्रम कानून और कृषि कानून के खिलाफ विभिन्न ट्रेड यूनियन द्वारा आहूत देशव्यापी हड़ताल के आलोक में समस्तीपुर में भी राजद कार्यकर्ता ने सड़कों पर उतर कर विरोध -प्रदर्शन किया तथा जनविरोधी श्रम कानून के खिलाफ जम कर नारेबाजी की । आज गुरुवार को कर्पूरी आश्रम स्थित जिला राजद कार्यालय से एक जुलुस निकल कर स्टेडियम  गोलम्बर के पास पहुंचा, तदुपरांत राजद कार्यकर्ता ने सड़कों पर बैठ कर धरना दिया ।   ￰फलतः समस्तीपुर -मुसरीघरारी पथ सुबह 10.30 बजे से दोपहर 02.30 बजे तक लगभग 04 घंटे तक जाम रहा । नेतृत्व व अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी ने की । मौके पर आयोजित सभा की अध्यक्षता करते हुए राजद जिला

हसनपुर के विधायक राजकुमार राय के ननिहाल परोड़िया पंचायत में कोई भी आला अधिकारी सुनने को तैयार नहीं

Image
  हसनपुर के विधायक राजकुमार राय के ननिहाल परोड़िया पंचायत में  कोई भी आला अधिकारी  सुनने को तैयार नहीं जनक्रान्ति समस्तीपुर हेड ब्यूरो बिपिन कुमार की रिपोर्ट    सड़क मार्ग की निर्माण को लेकर आक्रोशित हुऐ ग्रामीण समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 सितंबर, 2020 ) । जिले के हसनपुर प्रखंड पर  परोड़िया पंचायत  के वार्ड  नंबर-10 में मिट्टी करण खरंजा नहीं होने से पानी भरा रहने के कारण  लोग परेशान हैं। लोगों का कहना है कि पानी निकासी की सुविधा न होने से पूरी रोड पर पानी भर जाता है और कई दिनों तक नहीं निकलता है। इससे गंदगी और मच्छर पनपते रहते हैं और बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है। इस समस्या से इलाके के लोग काफी परेशान हैं। स्थानीय निवासी पूर्व सरपंच चांदसी महतो ने बताया कि काफी समय से यह समस्या बनी हुई है। कई बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है। उनका कहना है कि बारिश में तो यहां हालात और भी बदतर हो जाते हैं। पानी की निकासी की सुविधा न होने से कई दिनों तक पानी भरा रहता है। इलाके के लोगों ने बताया कि सड़क पर पानी भरा रहने से सबसे ज्यादा प

धरना की तैयारी जारी, डा० कफील खान की रिहाई को लेकर भाकपा माले, आइसा, इनौस, इंसाफ मंच का रविवार को धरना

Image
धरना की तैयारी जारी, डा० कफील खान की रिहाई को लेकर भाकपा माले, आइसा, इनौस, इंसाफ मंच का रविवार को धरना समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट                डा० कफील खान की फाईल फोटो समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 जुलाई , 2020 ) । देश के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ० कफील खान पर से रासुका हटा कर यूपी के जेल से रिहाई की मांग को लेकर भाकपा माले, आइसा, इनौस एवं इंसाफ मंच द्वारा रविवार को संयुक्त रूप से राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों में लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए अपने-अपने घरों में कार्यकर्ता परिवारजनों के साथ धरना देंगे ।  सोशल साईट्स के माध्यम से इसकी तैयारी करने को लेकर भाकपा माले जिला सचिव प्रोफ़ेसर उमेश कुमार  ने अपने कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश दिए हैं । इसके तहत कार्यकर्ता शारीरिक दूरी बनाकर मांगों से संबंधित नारे लिखे कार्डबोर्ड लेकर अपने परिवार जनों के साथ अपने घरों में धरना देकर डॉ कफील खान की रिहाई मांग करेंगे ।  इस आशय की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने

राजद के प्रदेश सचिव जवाहर लाल राय ने नीतीश सरकार पर राज्य की जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का लगाया आरोप

Image
राजद के प्रदेश सचिव जवाहर लाल राय ने नीतीश सरकार पर  राज्य की जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का लगाया आरोप  @Samastipur office Report                     राजद के प्रदेश सचिव जवाहर लाल राय  Samastipur,Bihar ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज कार्यालय 14 जुलाई, 2020 ) ।  राजद के प्रदेश सचिव जवाहर लाल राय ने नीतीश सरकार पर  राज्य की जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया और कहा कि यह सरकार कोरोना महामारी से लड़ने में पूरी तरह से विफल रही है। श्री जवाहर ने सोमवार को नीतीश सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि यह सरकार राज्य की जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। पहले दिन से ही यह सरकार वैश्विक महामारी से लड़ने के प्रति गंभीर नहीं है। न तो लॉकडाउन का पालन ठीक से किया गया और न ही जांच की सुविधा ही बढ़ाई गई। सरकार के मंत्री एवं विधायक ने ही लॉकडाउन नियमों की धज्जियां उड़ाई। राजद के प्रदेश सचिव ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना धीरे-धीरे विकराल रूप ले रहा है ऐसे में कैसे जांच में तेजी आए और कैसे अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाई जाए इसके बारे में सरकार को सोचना चाहिए !

ताजपुर दरगाह रोड में पक्की नाला निर्माण में अनियमितता पर रोक लगे अन्यथा आंदोलन

Image
      ताजपुर दरगाह रोड में पक्की नाला निर्माण में                   अनियमितता पर रोक लगे अन्यथा आंदोलन अपने लाखों के फंड से हो रहे नाला निर्माण का निरिक्षण विधायक निषादजी खुद करें- सुरेन्द्र प्रसाद सिंह समस्तीपुर कार्यालय                   विधायक कोटे से बनाऐ जा रहे नाला का दृश्य ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 26 जून 2020 ) । ताजपुुुर प्रखंंड के बाजार क्षेत्र के हृदयस्थल नीम चौक से दरगाह रोड होते हुए गांधी चौक तक लाखों रूपये की लागत से मोबाइल जदयू एमएलए विद्यासागर निषाद के कोटे से नाला का निर्माण कार्य चल रहा है. इस निर्माण में 3 नंबर ईंट, बालू के जगह स्थानीय नदी का उजला बालुआही मिट्टी, जमा एवं 2 नंबर सिमेंट आदि का ईस्तेमाल किया जा रहा है. इस वजह से कुछ दिन पहले हल्की वर्षा में नवनिर्मित नाला की दीवार गिर गया था जिसे बाद में पुनः जोड़ा गया.। इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि दरगाह के जनता के सहयोग से भाकपा माले- इनौस के लंबी संघर्ष के बाद नाला निर्माण शुरू हुआ लेकिन निर्माण कार्य इतना घटिया

"सावधान हो जाओ चीन यह 1962 वाला भारत नहीं है":कवि विक्रम क्रांतिकारी

Image
"सावधान हो जाओ चीन यह 1962 वाला भारत नहीं है":कवि विक्रम क्रांतिकारी      कवि विक्रम क्रांतिकारी (विक्रम चौरसिया-अंतर्राष्ट्रीय        चिंतन) दिल्ली  विश्वविद्यालय/आईएएस अध्येता/मेंटर फिर चीन ने 1962 के बाद सबसे बड़ा विश्वासघात किया क्योंकि पिछले दिनों चीन ने इस इलाके से हटने का वादा किया था लेकिन चीन ने फिर वादा अपना तोड़ दिया है हमारे भारत के 20 सैनिक शहीद तो हुए हैं, उतना ही करीब चीन का भी नुकसान हुआ है नई दिल्ली, भारत ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 17 जून,2020 ) । फिर चीन ने 1962 के बाद सबसे बड़ा विश्वासघात किया क्योंकि पिछले दिनों चीन ने इस इलाके से हटने का वादा किया था लेकिन चीन ने फिर वादा अपना तोड़ दिया है l जो गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुआ है उसमें हमारे भारत के 20 सैनिक शहीद तो हुए हैं, उतना ही करीब चीन का भी नुकसान हुआ है l दोस्तों आज वैश्विक महामारी कोरोना के आतंक से सभी देश परेशान है जो कि चीन के बुहान शहर से ही यह पूरे विश्व में फैला लेकिन अब सीमा विवाद को लेकर अपनी हरकतें चीन करना शुरू कर दिया है दोस्तों जिस इला

बिजली की समस्या को लेकर आमअवाम में आक्रोश, इनौस कार्यकर्ताओं ने ताजपुर बिजली जे० ई० का फूंंका पूतला

Image
बिजली की समस्या को लेकर आमअवाम में आक्रोश, इनौस कार्यकर्ताओं ने ताजपुर बिजली जे० ई० का फूंंका पुतला   समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट                          जे०ई० का पुतला दहन करते इनौस कार्यकर्ता    ताजपुर/समस्त्तीपुुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 जून 2020 ) । ताजपुर प्रखंड के कस्बे आहर पंचायत अवस्थित होस्पीटल चौक पर इंक्लाबी नौजवान सभा प्रखंड कमिटी के बैनर तले ताजपुर बिजली विभाग के जे ई का बिजली लुका छीपी एवं लो वोल्टेज के खिलाफ पुतला दहन किया गया । पुतला दहन के बाद की गई सभा की अध्यक्षता इनौस प्रखंड उपाध्यक्ष मो० एजाज एवं संचालन इनौस प्रखंड सचिव मो० नौशाद तोहीदी ने की सभा को संबोधित इनौस जिला अध्यक्ष रामकुमार, इनौस जिला सचिव आशिफ होदा, इनौस जिला सह सचिव कृष्ण कुमार, संतोष कुमार, मो० सादीक, रॉकी खान, संतोष बैठा, मो०चॉद, अरशद कमाल बब्लु,मो० इबरान समेत दर्जनों इनौस नैत कार्यकर्ताओं ने कहा विगत की महीने से बिजली के आपूर्ति सरडाउन के नाम पर तीन तीन घंटा बंद कर देना, रात भर बिजली काट देना, लो वोल्टेज के कारण पानी की समस्या उत्पन्न करना और बिजली जे ई समेत नज

राजद ने विद्युत् प्रशाखा को विशनपुर से लगभग 15 km दूर उजियारपुर प्रखंड के चैता ले जाने के निर्णय का विरोध किया गया

Image
राजद ने विद्युत् प्रशाखा को विशनपुर से लगभग 15 km दूर उजियारपुर प्रखंड के चैता ले जाने के निर्णय का विरोध किया गया समस्तीपुर ब्यूरो अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 11 जून,2020 ) । समस्तीपुर प्रखंड राजद अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव उर्फ टुनटुन यादव के जितवारपुर चौथ स्थित  आवास पर समाजसेवियों की एक बैठक सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए संपन्न हुई l अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव तथा संचालन स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर ने की l विद्युत् विभाग के द्वारा विशनपुर विद्युत् प्रशाखा को विशनपुर से लगभग 15 km दूर उजियारपुर प्रखंड के चैता ले जाने के निर्णय का विरोध किया गया तथा विद्युत् विभाग के खिलाफ "सर्वदलीय आंदोलन "  करने का प्रस्ताव पारित किया गया l बैठक को सम्बोधित करते हुए स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि विद्युत् विभाग का यह निर्णय बेहद दुर्भाग्यपूर्ण व निराशाजनक है l विद्युत् विभाग को उपभोक्ताओं की परेशानियों से कोई मतलब नहीं है l विद्युत् कार्यालय को सुदू

वर्चुअल चुनावी रैली के विरोध में गरीब के हक में थाली और ताली बजाकर किया विरोध

Image
  वर्चुअल चुनावी रैली के विरोध में गरीब के हक में थाली और ताली बजाकर किया विरोध सहरसा ब्यूरो  बलराम कुमार शर्मा की रिपोर्ट                 थाली पीटकर विरोध जताया जा रहा है विरोध  सहरसा,बिहार  ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 जून, 2020 ) । सहरसा ज़िला में वर्चुअल चुनावी रैली के विरोध में गरीब अधिकार दिवस के मौके पर राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव के आह्वान पर आज पूरे बिहार में वर्चुअल रैली के विरोध में थाली और ताली बजाकर वर्चुअल रैली का विरोध किया गया । इसी कड़ी में सहरसा के डीएसएस जिला अध्यक्ष सह राजद नेता मनोज यादव अपने आवास पर दर्जनों समर्थकों के साथ थाली एवं ताली बजाकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रकट करते हुए कहा कि एक तरफ जहां पूरा भारत कोरोना वैश्विक महामारी से जूझ रहा है तो दूसरी तरफ एनडीए गठबंधन वर्चुअल रैली कर गरीब श्रमवीर का मजाक उड़ा रहे हैं ये भाजपा जदयू एलजेपी अमीरों की पार्टी है वर्चुअल रैली कर गरीबों के साथ खेलवाड़ करने का काम ये विरोधी सरकार कर रही हैं। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्म

केंद्र के वर्चुअल रैली के खिलाफ राजद के युवा जिलाध्यक्ष अमरेश राय के नेतृत्व में ताली थाली पीटकर जमकर किया गया विरोध

Image
केंद्र के वर्चुअल रैली के खिलाफ राजद के युवा जिलाध्यक्ष अमरेश राय के नेतृत्व में ताली थाली पीटकर जमकर किया गया विरोध  समस्तीपुर ब्यूरो अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट थाली पीटकर सरकार का विरोध जताते हुए युवा राजद कार्यकर्ता  समस्तीपुर,बिहार  (जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07,जून, 2020 ) । बिहार के माननीय नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी के आहवान पर गरीब अधिकार दिवस के रूप में युवा राजद जिला अध्यक्ष समस्तीपुर अमरेश राय ने अपने आवास मोहिउद्दीननगर विधानसभा क्षेत्र में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के खिलाफ सैकड़ो प्रवासी मजदुर के साथ मिलकर थाली एवं ताली बजाकर विरोध एवं प्रदर्शन किये। इस कार्यक्रम में सैकड़ो राजद कार्यकर्ताओ के साथ क्षुब्द ग्रामीण में शामिल हुए जो केंद्र और राज्य के शासन के दुर्व्यवहार से पीड़ित थे जो हर तरह के संभव मदद कह कर भी लोगो के साथसिर्फ छलावा। बिहार में अभी वक्त है लाचार बैबस बेरोजगार की मुद्दे को सुनना समझना और समाधान करना चुनाव आते रहते है और जाते एहते है लेकिन विश्व कोरोना महामारी दुनिया मे पहली बार आई है जो कड़ोरो लोगो की नौकरी को अभी तक छीन चुकी है

किसानों के केसीसी सहित तमाम कर्ज और स्वयं सहायता समूहों के कर्ज माफ करों :- माले

Image
किसानों के केसीसी सहित तमाम कर्ज और स्वयं सहायता समूहों के कर्ज माफ करों :- माले समस्तीपुर ब्यूरो अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट  पूसा में वाम पार्टियों के राष्ट्रीय आह्वान के तहत भाकपा-माले ने सड़क किनारे प्रदर्शन कर मनाया विश्वासघात और धिक्कार दिवस आयोजित किया गया  मनरेगा में बढ़ी हुई मजदूरी के साथ न्यूनतम 200 दिन काम की गारंटी हो :अमित कुमार समस्तीपुर, बिहार  ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 जून, 2020 )। पूसा में वाम पार्टियों के राष्ट्रीय आह्वान के तहत भाकपा-माले ने सड़क किनारे प्रदर्शन कर मनाया विश्वासघात और धिक्कार दिवस आयोजित किया गया। मिली जानकारी के अनुसार किसानों के केसीसी सहित तमाम कर्ज और स्वयं सहायता समूहों के कर्ज माफ करने, मनरेगा में बढ़ी हुई मजदूरी के साथ न्यूनतम 200 दिन काम की गारंटी करने, आयकर देने वालों को छोड़कर सभी परिवारों को छह महीने की अवधि तक प्रति माह 7500 रुपया नकद देने, 6 महीने की अवधि तक प्रति माह प्रति व्यक्ति 10 किलो राशन देने, भूख-प्यास, दुर्घटना, बीमारी और क्वारन्टीन सेंटरों के मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये का मुआवजा देने सहित