ताजपुर दरगाह रोड में पक्की नाला निर्माण में अनियमितता पर रोक लगे अन्यथा आंदोलन

      ताजपुर दरगाह रोड में पक्की नाला निर्माण में                   अनियमितता पर रोक लगे अन्यथा आंदोलन

अपने लाखों के फंड से हो रहे नाला निर्माण का निरिक्षण विधायक निषादजी खुद करें- सुरेन्द्र प्रसाद सिंह

समस्तीपुर कार्यालय 

                विधायक कोटे से बनाऐ जा रहे नाला का दृश्य

ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 26 जून 2020 ) । ताजपुुुर प्रखंंड के बाजार क्षेत्र के हृदयस्थल नीम चौक से दरगाह रोड होते हुए गांधी चौक तक लाखों रूपये की लागत से मोबाइल जदयू एमएलए विद्यासागर निषाद के कोटे से नाला का निर्माण कार्य चल रहा है. इस निर्माण में 3 नंबर ईंट, बालू के जगह स्थानीय नदी का उजला बालुआही मिट्टी, जमा एवं 2 नंबर सिमेंट आदि का ईस्तेमाल किया जा रहा है. इस वजह से कुछ दिन पहले हल्की वर्षा में नवनिर्मित नाला की दीवार गिर गया था जिसे बाद में पुनः जोड़ा गया.। इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि दरगाह के जनता के सहयोग से भाकपा माले- इनौस के लंबी संघर्ष के बाद नाला निर्माण शुरू हुआ लेकिन निर्माण कार्य इतना घटिया स्तर का हो रहा है कि जल्दी  ही पहले से भी बदतर स्थिति हो जाएगा. उन्होंने विधायक निषाद जी से भी नाले की निरिक्षण खुद से करने की अपील की है. माले नेता ने अधिकारियों के साथ आमजनों से आह्वान किया कि वे अपने समक्ष खड़े होकर बेहतर ढ़ंग से कार्य कराएं. माले नेता ने कार्य में सुधार करने की मांग अन्यथा अधिकारियों को स्मार-पत्र देकर आंदोलन चलाने की घोषणा की है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुुुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित