Posts

Showing posts with the label चाईल्ड लाईन

आंगनवाड़ी के शिक्षक व बच्चों के साथ बाल सभा का आयोजन कर चाईल्ड लाईन की सेवाओं के प्रति किया गया जागरूक

Image
  आंगनवाड़ी के शिक्षक व बच्चों के साथ बाल सभा का आयोजन कर चाईल्ड लाईन की सेवाओं के प्रति किया गया जागरूक जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट बाल शोषण के मामलों को खत्म तभी किया जा सकता है जब जनसामान्य बाल शोषण के खिलाफ जागरूक होगें : चाईल्ड लाईन कानपुर,उत्तरप्रदेश ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 अक्टूबर 2021)। चाईल्ड लाईन कानपुर द्वारा नगर में जनसामान्य को बाल शोषण के प्रति सक्रिय करने के उद्देश्य से नगर के विभिन्न स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर बाल शोषण के प्रति जागरूक करने व बाल शोषण की घटनाओं  की जानकारी चाईल्ड लाईन कानपुर को देने के उद्देश्य से समय समय पर विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहता है । जिस क्रम में आज जी0टी0रोड सकेरा इस्टेट की आंगनवाडी के शिक्षक व बच्चों के साथ बाल सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । क्योंकि बाल शोषण के मामलों को खत्म तभी किया जा सकता है जब जनसामान्य बाल शोषण के खिलाफ जागरूक होगें। चाईल्ड लाईन के समन्वयक प्रतीक धवन ने बच्चों को बताया कि बच्चों के शोषण के मामलों में ऐसे अराजक तत्व पहले बच्चों पर भरोसा बनाते

आजाद हिन्द फौज के 78 वें स्थापना दिवस पर बाल श्रृंखला लगा कर फौज के उद्देश्यों व नेताजी के आर्दशों के प्रति किया गया जागरूक

Image
  आजाद हिन्द फौज के 78 वें स्थापना दिवस पर बाल श्रृंखला लगा कर फौज के उद्देश्यों व नेताजी के आर्दशों के प्रति किया गया जागरूक जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने भारत को अंग्रेजों के चंगुल से छुडाने व भारत को स्वतंत्र कराने के उद्देश्य से दिनांक 21 अक्टूबर 1943 को आजाद हिन्द फौज की स्थापना की। कानपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 अक्टूबर, 2021) । सुभाष चिल्ड्रेन सोसायटी, रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति व चाइल्ड लाईन कानपुर के तत्वाधान में आजाद हिन्द फौज के 78 वें स्थापना दिवस के अवसर पर वी0एम0 मेमोरियल स्कूल बाबूपुरवा कालोनी किदवई नगर कानपुर नगर के बच्चों ने बाल श्रृंखला लगा कर फौज के उद्देश्यों व नेताजी के आर्दशों के बारे में जागरूक किया । कार्यक्रम का आरम्भ मुख्य अतिथि सोहेल अंसारी एम0एल0ए0 कैन्ट कानपुर नगर का माल्यार्पण करके किया गया। मुख्य अतिथि सोहेल अंसारी एम०एल०ए० कैन्ट कानपुर नगर ने उपस्थित बच्चों व जन सामान्य को आजाद हिन्द फौज के उद्देश्यों के बारे में बताते हुए बताया कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने भारत को अंग्रेजों के चंगुल से छुडाने

दस वर्षीय मासूम भटककर पहुंचा गोण्डा, चाइल्डलाइन कर रही बालक के परिजनों की तलाश

Image
  दस वर्षीय मासूम भटककर पहुंचा गोण्डा, चाइल्डलाइन कर रही बालक के परिजनों की तलाश जनक्रांति कार्यालय से संवाद सूत्र प्रतिक धवन की रिपोर्ट बालक उत्तम कुमार उम्र लगभग 10 वर्ष पुत्र श्री मुन्ना शाह व माता मीना देवी निवासी कल्याणपुर कानपुर नगर का है। कानपुर,उत्तरप्रदेश ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 अक्टूबर, 2021)। चाइल्डलाइन कानपुर को 10 वर्षीय बालक उत्तम कुमार के कानपुर से लापता होकर गोण्डा पहुंचने की जानकारी गोण्डा चाइल्डलाइन के माध्यम से मिली  जिसके परिजनों की तलाश चाइल्डलाइन कानपुर अपने स्तर से कर रही है। बालक उत्तम कुमार उम्र लगभग 10 वर्ष पुत्र श्री मुन्ना शाह व माता मीना देवी निवासी कल्याणपुर कानपुर नगर का है और उसके नाना रेल बाजार में रहते है और नाना सिलाई काकाम करते है व पिता आईसक्रीम बेचते है। चाइल्डलाइन कानपुर को ज्ञात हुआ कि बालक गोण्डा चाइल्डलाइन के सम्पर्क में है और चाइल्डलाइन द्वारा कल्याणपुर व रेल बाजार क्षेत्र में बच्वें के परिजनों की तलाश के लिए अथक प्रयास किए गए लेकिन बालक के परिजनों की तलाश नही हो सकी। चाइल्डलाइन कानपुर के समन्वयक प्रतीक धवन ने बताय

नगर की विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ बैठक कर चाइल्डलाइन की सेवाओं के प्रति किया जागरूक व सहयोग करने की की अपील

Image
  नगर की विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ बैठक कर चाइल्डलाइन की सेवाओं के प्रति किया जागरूक व सहयोग करने की की अपील जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट बाल शोषण के प्रति सक्रिय करने के उद्देश्य से नगर के विभिन्न स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर बाल शोषण के प्रति जागरूक करने व बाल शोषण की घटनाओं की दी गई जानकारी कानपुर,उत्तरप्रदेश ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय  02 अक्टूबर,2021)। चाइल्डलाइन कानपुर द्वारा नगर में जनसामान्य को चाइल्डलाइन (1098) की सेवाओ से जागरूक करने व बाल शोषण के प्रति सक्रिय करने के उद्देश्य से नगर के विभिन्न स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर बाल शोषण के प्रति जागरूक करने व बाल शोषण की घटनाओं की जानकारी चाइल्डलाइन कानपुर को देने के उददेश्य से समय समय पर विभिन्न स्थनों पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहता है । जिस क्रम में आज चाइल्डलाइन कानपुर द्वारा नगर की विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ बैठक कर चाइल्डलाइन की सेवाओं के प्रति जागरूक किया गया व सहयोग की अपील की गई। चाइल्डलाइन कानपुर के निदेशक कमलकान्त तिवारी ने बच्चों के पुर्नवासन

चाईल्ड लाईन को मिला नवजात बच्चा किया दत्तक ग्रहण संस्थान के हवाले

Image
  चाईल्ड लाईन को मिला नवजात बच्चा किया दत्तक ग्रहण संस्थान के हवाले जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट                                        नवजात शिशु बरामद समस्तीपुर, बिहार  ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज़ बुलेटिन कार्यालय १९ जनवरी,२०२१)। समस्तीपुर जिला में संचालित चाईल्ड लाईन को मिला नवजात बच्चा किया दत्तक ग्रहण संस्थान के हवाले । मिली जानकारी अनुसार बताया जाता है कि चाईल्ड लाईन समस्तीपुर को सूचना मिली कि एक नवजात शिशु शंकर महतो निवासी ग्राम पोखरैला को मिला है । सूचना उपरांत मुफस्सिल थाना और चाईल्ड लाईन टीम बच्चा के पास पहुंच काफी मशक्कत के बाद शंकर महतो से उक्त नवजात शिशु को अपने कब्जे में लेते हुए दत्तक ग्रहण करने वाले संस्थान के हवाले कर दिया। बताया जाता है की गांव वाले के साथ ही शंकर महतो द्वारा शिशु को देने में आनाकानी करने लगे । शिशू बरामदगी बाद तत्कालीन  बाल कल्याण समिति अध्यक्ष नौशाद रज़ा, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अजय कुमार ने कानूनी कार्यवाही पुरी कर  विषेश दत्तक ग्रहण संस्थान के हवाले बरामद किए गए नवजात शिशु को हवाले किया। इस अभियान में मौके पर चाईल्ड लाईन के राकेश मंडल, टीम मे

बच्चों के साथ किसी भी प्रकार की हिंसा को रोकने के लिए संवेदनशीलता के साथ आगे आने की अपील

Image
  बच्चों के साथ किसी भी प्रकार की हिंसा को रोकने के लिए संवेदनशीलता के साथ आगे आने की अपील वार्ड स्तरीय बाल संरक्षण समिति के अध्यक्ष पुतुल देवी की अध्यक्षता में किया गया खुला मंच का आयोजन  जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 नवंबर, 2020 ) । महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार और चाइल्ड लाइन इंडिया फाउण्डेशन, मुम्बई के सहयोग से जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र और चाइल्ड लाइन, समस्तीपुर सब सेंटर, पटोरी के तत्वावधान में मोरवा प्रखंड के इंद्रवारा पंचायत के वार्ड 02 में अवस्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय, पुरुषोत्तमपुर के प्रांगण में वार्ड स्तरीय बाल संरक्षण समिति के अध्यक्ष पुतुल देवी की अध्यक्षता में खुला मंच का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वार्ड 2 के पंच सदस्य रूपम कुमारी, विद्यालय के शिक्षक अशोक कुमार, अनिल कुमार एवं हरीश शर्मा नें बाल शोषण के विरुद्ध अभियान चलाने, 1098 के प्रचार-प्रसार में सहयोग करने तथा बच्चों के साथ किसी भी प्रकार की हिंसा को रोकने के लिए संवेदनशीलता के साथ आगे आने की अपील की। टीम मेम्बर कौशल कुमार, ललिता क