Posts

Showing posts with the label भाकपा-राजद-कांग्रेस

"नए कृषि कानून के विरोध में राज्यव्यापी मानवश्रंखला" विपक्षियों ने किया मानव श्रृंखला का आयोजन

Image
  "नए कृषि कानून के विरोध में राज्यव्यापी मानवश्रंखला" विपक्षियों ने किया मानव श्रृंखला का आयोजन   जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट    कृषि विधेयक विरोध में आयोजित हुआ मानव श्रृंखला  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 जनवरी, 2021 ) । राजधानी दिल्ली में चल रहे किसानों केआंदोलन के समर्थन में बिहार विपक्षी दलों के आह्वान पर महागठबंधन घटक दलों के नेताओं ने केंद्र सरकार द्वारा बनाईगई कृषि कानून के विरोध में मानव श्रंखला का आयोजन किया ।  समस्तीपुर जिलाअंतर्गत सिंघिया प्रखंड में घटक दलों के नेताओं ने प्रखंड मुख्यालय परिसर से भारी संख्या में उपस्थिति दर्ज करा कर एक घंटा का मानव श्रृंखला आयोजन किया तथा केंद्र सरकार से किसान विरोधी काले कानून को निरस्त करने दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर अत्याचार रोकने इत्यादि समस्याओं के विरुद्ध सरकार विरोधी नारे लगाए । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय जनतादल के प्रखंड अध्यक्ष गरीबमांजी, हरिहर झा,आलोक कुमार सिंह, बृजेश कुमार यादव, रामचंद्र यादव, रामजयपाल यादव, श्यामकुमार यादव, कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष

विपक्षी पार्टी द्वारा घोषित केन्द्र सरकार के किसान विधेयक विरोध में मानव श्रृंखला में जनमत की उमड़ी अपार भीड़

Image
  विपक्षी पार्टी द्वारा घोषित केन्द्र सरकार के किसान विधेयक विरोध में मानव श्रृंखला में जनमत की उमड़ी अपार भीड़ जनक्रांति कार्यालय से संवाद सूत्र की रिपोर्ट समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 30 जनवरी, 2021 ) । विपक्षी पार्टियों द्वारा घोषित केन्द्र सरकार के किसान विधेयक विरोध में मानव श्रृंखला में जनमत की अपार भीड़ उमड़ी । बताते है की केन्द्र सरकार के किसान विरोधी कृषि विधेयक के विरोध में कम्युनिस्ट, कांग्रेस, राजद द्वारा पूर्व से घोषित मानव श्रृंखला कार्यक्रम में आज जिले के रोषड़ा, विभूतिपुर, पटोरी, दलसिंहसराय, समस्तीपुर में मानव श्रृंखला बनाया गया । रोषड़ा संवाद सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार पूरे रोसड़ा शहर में बनी मानव श्रृंखला से शहर का चक्का जाम हो गया । संयुक्त रूप से बनाए गए मानव श्रृंखला में रोषड़ा में जहां अंबेडकर चौक से लेकर सिनेमा चौक, नंद चौक से महावीर चौक होते हुए गांधी चौक तक आज पूरी भीड़ उमड़ पड़ी है । जिससे यह पता चलता है कि प्रधानमंत्री के फैसले से जिला के किसान सहित रोषड़ा के किसान संतुष्ट नहीं है । जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से संवाद सूत्र जय