Posts

Showing posts with the label नवनीत कलाकार

साइन सिने फ़िल्म फ़ेस्टिवल 2020 में दुनियाँ के करीब 25 देशों से फिल्म की आई इंट्री

Image
  साइन सिने फ़िल्म फ़ेस्टिवल 2020 में दुनियाँ के करीब 25 देशों से फिल्म की आई इंट्री जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  मुंबई,महाराष्ट्र ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 दिसंबर, 2020 ) । साइनसिने फ़िल्म फरस्टिवल के प्रथम सत्र 2020 की आधिकारिक प्रविष्ठि सोमवार 30 नवम्बर 2020 को बंद कर दी गई है । साइनसिने की ख़ासियत यह रही कि प्रथम सत्र होने के वाबजूद भी साइनसिने का वर्चस्व इतना ज्यादा रहा कि दुनियाँ के कोने कोने से, फ़िल्म निर्माताओं ने अपने अपने फिल्मों की प्रविष्ठि कराई । जहाँ प्रथम सत्र में फेस्टिवल करानेवालों को स्क्रीनिंग के लिए फ़िल्म नहीं मिलती, वहीं साइनसिने फ़िल्म फरस्टिवल पूरी दुनियाँ के निर्माता-निर्देशकों को आकर्षित किया और निर्माता-निर्देशकों ने सहर्ष अपने फिल्मों की प्रविष्ठि कराई । इस तरह साइनसिने ने दुनियाँ के हरेक महादेश से प्रथम सत्र में ही फ़िल्म लाने में सफलता हासिल कर ली, इसके साथ ही साइनसिने की एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि यह रही कि कुल मिलाकर दुनियाँ के 23 देशों से फिल्में आई जिनमें संयुक्त राज्य अमेरिका (हॉलीवुड), कनाडा, ब्राज़ील, जर्मनी, अल्जीरिया, रूस, जापान,

शाइनसीने फ़िल्म फेस्टिवल का चर्चा सुर्खियों में सोशल मीडिया से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हर तरफ शाइनसीने फ़िल्म फेस्टिवल की ही चर्चा है : बॉलीवुड कलाकार जीतन लालवानी

Image
  शाइनसीने फ़िल्म फेस्टिवल का चर्चा सुर्खियों में सोशल मीडिया से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हर तरफ शाइनसीने फ़िल्म फेस्टिवल की ही चर्चा है : बॉलीवुड कलाकार जीतन लालवानी  जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट मुंबई/महाराष्ट्र, पटना, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 अक्टूबर, 2020 ) । शिवाय प्रोडक्शन्स के बैनर तले हो रहे शाइनसीने फ़िल्म फेस्टिवल की ओर से बॉलीवुड के जाने माने कलाकार जीतन लालवानी ने सभी कलाकारों के लिए जिनमें नए से नए और स्थापित कलाकार भी शामिल हैं को प्रोत्साहित करने और अपनी फिल्म को शाइनसीने फ़िल्म फेस्टिवल में भेजने के लिए किया प्रोत्साहित । बताया जाता हैं कि आज शाइनसीने फ़िल्म फेस्टिवल का चर्चा सुर्खियों में सोशल मीडिया से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हर तरफ शाइनसीने फ़िल्म फेस्टिवल की ही चर्चा है ।  उन्होंने कहा कि इससे फ़िल्म से जुड़े सभी लोग प्रोत्साहित होंगे और अपनी फिल्म शाइनसीने फ़िल्म फेस्टिवल में भेजेंगे । आज बहुत से कलाकार फ़िल्म बना तो लेते हैं, उनमें हुनर भी बहुत है लेकिन उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए सही मंच नहीं मिलता है ।  ऐसी परिस्थिति में एक विश्वसनीय और व