Posts

Showing posts with the label जिला प्रशासन की कार्रवाई

प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने प्रभार के प्रखंड में विभिन्न योजनाओं का जिलाधिकारी के आदेशानुसार किया जा रहा औचक निरीक्षण

Image
  प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने प्रभार के प्रखंड में विभिन्न योजनाओं का जिलाधिकारी के आदेशानुसार किया जा रहा औचक निरीक्षण जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट 10 प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से संपर्क कर योजना के किस्त की राशि की अद्यतन स्थिति, आवास निर्माण की अद्यतन स्थिति, रुके हुए किश्त/निर्माण कार्य का कारण की की जा रही हैं जाँच समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 फरवरी,2022) । समस्तीपुर जिला जनसंपर्क कार्यालय   समाहरणालय समस्तीपुर द्वारा प्रेस विज्ञप्ति सं० :01 दिनांक 12 फरवरी,22 को दी गई जानकारी मुताबिक बताया जाता है की शनिवार दिनांक 12 फरवरी 2022 को जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सभी प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने प्रभार के प्रखंड में विभिन्न योजनाओं का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। 02 (दो) आंगनबाड़ी केंद्र में केंद्र पर बच्चों की संख्या, पोषाहार की स्थिति एवं उसकी गुणवत्ता, शिक्षा की गुणवत्ता, केंद्र के खुलने एवं बंद होने का समय, जलापूर्ति, वेट मशीन, सेल फोन अन्य उपकरणों की अद्यतन स्थिति एवं प्रपत्र के अनुसार महत्वपू

सरकार द्वारा ऋण देने एवं वसूली करना जोरों पर जारी

Image
  सरकार द्वारा ऋण देने एवं वसूली करना जोरों पर जारी      जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट              ऋणों की वसूली के लिए बैंक ने कसी कमर समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 जुलाई, 2021) । यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की समस्तीपुर -2, मोहनपुर रोड शाखा के ऋणधारक मेसर्स बी के ड्रग हाउस, प्रो0 – विश्वजीत कुमार एवं मेसर्स एस के इंटरप्राईजेज, प्रो0- सतीश कुमार सिन्हा के चित्रगुप्त नगर, ग्राम- मोहनपुर, अंचल- समस्तीपुर निवास स्थान पर ऋणखाते के बकाए की वसूली हेतु बैंक प्रबंधन के द्वारा सरफेसी ऐक्ट- 2002 के तहत मौजा - मोहनपुर, अंचल- समस्तीपुर स्थित भूमि सह मकान पर भौतिक कब्जा जिला प्रशासन के सहयोग से किया गया। इस कार्यवाही के कार्यपालक दण्डाधिकारी के रूप मे समस्तीपुर सदर के अंचल अधिकारी, बैंक के प्राधिकृत पदाधिकारी, पुलिस बल एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।