Posts

Showing posts with the label फसल क्षति

खेत में लगी फसल को बर्बाद करने के बाद दी जान मार देने की धमकी थानाध्यक्ष से आवेदन देकर जान की रक्षा करने की लगाया गुहार

Image
  खेत में लगी फसल को बर्बाद करने के बाद दी जान मार देने की धमकी थानाध्यक्ष से आवेदन देकर जान की रक्षा करने की लगाया गुहार  जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट            पीड़ित व्यक्ति ने दिया थानाध्यक्ष को आवेदन  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 मार्च, 2021 ) ।  समस्तीपुर जिला के रोसड़ा अनुमंडल के सिंधिया प्रखंड अंतर्गत माहे पंचायत के अकौना गांव में सुबह के लगभग 08 बजे सब्जी के फसल को कुदाल से नष्ट कर दिया  और रोकने पर जान से मारने की धमकी दिया। पीड़ित राजू यादव ने थाने में आवेदन देकर घटना की पूरी जानकारी दिया है ।  इसके साथ ही दोषी लोगों पर कार्यवाई करने की गुहार लगाया है। आवेदन पत्र में राजू यादव ने कहा कि जब सुबह अपने खेतों में पानी डालने के लिए गया ही था। इसी बीच  महेश यादव पिता धनपति यादव, मदन यादव पिता सुमन यादव, विजय यादव पिता मदन  यादव, अमरजीत यादव पिता रामस्वरूप यादव सभी व्यक्ति हथियार से लैस होकर आया। जमीन में लगे सब्जी की फसल को कुदाल से खोद डाला साथ ही जान से मारने की धमकी भी दिया। इसी बीच पीड़ित

भारी बारिश के कारण किसानों के चेहरे पर छाई मायुसी गेहूँ का फसल हुख चौपट

Image
  भारी बारिश के कारण किसानों के चेहरे पर छाई मायुसी गेहूं का फसल हुआ चौपट जनक्रांति कार्यालय से संवाददाता नवीन कुमार की रिपोर्ट         बरसात के पानी में डूबा फसल किसान हुआ हताहत नावकोठी/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 सितंबर, 2020 ) । नावकोठी प्रखंड क्षेत्र में सोमवार से तेज हवा के साथ हो रही बारिश से अधिकांश  किसान के चेहरे पर मायुसी छा गई है।धान के पौधे गिरकर जमींदोज हो गए हैं। इसके गिर जाने से किसानों के अरमानों पर पानी फिर गया है। मानसून के शुरुआत से ही समय समय पर अच्छी बारिश होने से किसानों ने व्यापक पैमाने पर धान की खेती की । मौसम की अनुकूलता के कारण पौधों में विकास भी अच्छा रहा। पौधों में बालियों को देख किसानों के चेहरे पर मुस्कान थी तथा अच्छी पैदावार का अनुमान भी लगाया जा रहा था। पहसारा पूर्वी के अनिल कुमार महतो, रामनंदन महतो, रामचंद्र यादव, समसा के कृष्ण देव सिंह, राजदेव महतो हसनपुर बागर के शिवराज रजक, राजीव सिंह, नावकोठी के दीपक कुमार डफरपुर के जवाहर सिंह, रजनीश कुमार, रजाकपुर के अरविंद कुमार, छतौना के अजीत कुमार सिंह,पवन सिंह,नाथो सिंह,ब