Posts

Showing posts with the label जनक्रांति न्यूज

आईकॉनिक वीक समारोह एवं क्रेडिट आउटरीच ऋण शिविर कार्यक्रम का एसडीएम रविंद्र कुमार दिवाकर ने किया दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन

Image
  आईकॉनिक वीक समारोह एवं क्रेडिट आउटरीच ऋण शिविर कार्यक्रम का एसडीएम रविंद्र कुमार दिवाकर ने किया दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन  जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट समस्तीपुर कृषि प्रधान जिला है, इसलिए कोल्ड स्टोरेज कि अधिक संभावनाएं है। अग्रणी बैंक होने के नाते यूनियन बैंक इस पर कार्यरत है : समीर कुमार साईं समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 जून,2022)। जननायक कर्पूरी सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न शासन सुधारों को प्रदर्शित करने वाला एक प्रमुख कार्यक्रम के अंतर्गत वित्त मंत्रालय एवं काॅरपोरेट मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में आईकॉनिक वीक समारोह एवं क्रेडिट आउटरीच ऋण शिविर का उद्घाटन एसडीएम रविंद्र कुमार दिवाकर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने आभार प्रकट करते हुए कहा कि सभी बैंक एक छत के नीचे अपना काउंटर लगाकर ग्राहकों का ऋण स्वीकृत करने का काम किया है। जिला प्रशासन बैंकों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार है। इस कार्य के लिए सभी बैंकों की  सराहना करते हुए एलडीएम को साधुवाद दिया। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्र प्र

आजका सूविचार युग क्रांति - जनक्रांति सुप्रभात् मित्रों.....

Image
  आजका सूविचार युग क्रांति - जनक्रांति सुप्रभात् मित्रों..... खूश रहने का सरल तरीका..... जिंदगी में अगर खुश रहना है तो, अपना दर्द छुपाना सिख लो .... 🤩🤩🤩🤩🤩🤩🤩🤩🤩🤩 🤝सुप्रभात्  मित्रों🤝 🌄🌄 भोर सुहानी 🌄🌅 _रिश्ता चाहे कोई भी हो... मन से होना चहिए, मतलब से नहीं..!!!!_        ।।हरि ऊं हरि॥                                                   प्रकाशन परिवार 

छठ पूजा के अवसर पर बेरोजगारों द्वारा लगाए गए मनभावन झांकी

Image
  देश की बेरोजगार युवाओं द्वारा छठ पूजा के पावन अवसर पर  बेरोजगारी दूर करने की तरीक़े बताते हुए लगाए गए झांकी का दृश्य आरा जनक्रांति न्यूज

दरभंगा के सैयद शमशी निजामी बने पूर्वी दिल्ली *आप* के कोषाध्यक्ष

Image
  दरभंगा के सैयद शमशी निजामी बने पूर्वी  दिल्ली *आप* के कोषाध्यक्ष जनक्रांति कार्यालय से मो० एस.एम. जमील की रिपोर्ट आप के नवनियुक्त पूर्वी दिल्ली कोषाध्यक्ष शैयद् शमशी निजामी  दरभंगा,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 16 सितंबर, 2021 ) । मिथिलांचल के लोगों का दिल्ली में रह कर आम आदमी पार्टी को मजबूत करने का काम लगातार जारी है यही कारण है कि इन मिथिला के लोगों को आम आदमी पार्टी में मान व सम्मान भी मिल रहा है। दरभंगा ज़िला के अलीनगर प्रखंड के धनवारा गांव निवासी सैयद शमशी निजामी को पूर्वी दिल्ली आम आदमी पार्टी का कोषाध्यक्ष बनाए जाने पर दरभंगा ज़िला समेत पूरे मिथिलांचल में खुशी की लहर पायी जा रही है। इस मौके पर समस्तीपुर आप पार्टी की ज़िला महासचिव रेणु पूर्वे के अलावा मोहम्मद साकिब,मोहम्मद जमाल,लक्ष्मी कुमार,अरुण कुमार, मोहम्मद अकबर, मोहम्मद जलाल , मोहम्मद शहजादे इत्यादि ने सैयद शमशी निजामी को जहां मुबारक बाद दी है । वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया व आप विधायक आमनातुल्लाह खान ने भी सैयद शमशी निजामी को शुभकामनाएं देते हुए कहा

भूतपूर्व प्रधानाध्यापक स्वर्गीय रामनरेश तिवारी की नौ वी पुण्यतिथि साहित्यकार वीणा कुमारी की अध्यक्षता में मनाई गई

Image
  भूतपूर्व प्रधानाध्यापक स्वर्गीय रामनरेश तिवारी की नौ वी  पुण्यतिथि साहित्यकार वीणा कुमारी की अध्यक्षता में मनाई गई जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 सितंबर, 2021)। समस्तीपुर जिला के दूधपुरा स्थित प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के सभागार में भूतपूर्व प्रधानाध्यापक स्वर्गीय रामनरेश तिवारी की नौ वी  पुण्यतिथि साहित्यकार वीणा कुमारी की अध्यक्षता में मनाई गई । बताते चलें कि स्वर्गीय रामनरेश तिवारी अपने जीवन में शिक्षण कार्य के अलावा किसी दूसरे कार्य में अपने आप को कभी शामिल नहीं किया उनका मानना था कि समाज में शिक्षा के विकास से बढ़कर कुछ नहीं है और शिक्षकों को इस बात की अहमियत को समझनी चाहिए । समाज सेवा के क्षेत्र में वह सामाजिक संगठन प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के संरक्षक सदस्य रहे| अपने विद्यालय के कार्यों के बाद वह संस्थान द्वारा चलाए गए सभी योजनाओं की खुद समीक्षा करते थे । इस अवसर पर एक कार्यशाला भी आयोजित की गई जिसका विषय था समाज के निर्माण में शिक्षा की भूमिका| स्वयंसेवी संस्था संघ बिहार के सचिव सह प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के संस्थापक

खबर का असर: निशिहारा चक्की से लापता महिला हुई हसनपुर पटसा से बरामद जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन में प्रकाशित खबर का हुआ असर

Image
  खबर का असर: निशिहारा चक्की से लापता महिला हुई हसनपुर पटसा से बरामद जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन में प्रकाशित खबर का हुआ असर जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट लापता महिला फूलो देवी पटसा गांव में मिली  परिवार में फैला खूशी का माहौल  बेगूसराय/खगड़िया, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 सितंबर, 2022 ) । जनक्रांति हिंदी न्यूज़ बुलेटिन टीम के खबर का हुआ असर । लापता महिला को खोजने में सफल हुआ जनक्रांति टीम । मालूम है की बेगूसराय जिला के निशिहारा चक्की गांव से कमल यादव की 46 वर्षीया पत्नी फूलो देवी  /पति कमल यादव वार्ड नंबर 13 निशिहारा चक्की-थाना बखरी, जिला बेगूसराय निवासी जो शनिवार की शाम 3:00 बजे से लापता थी। । मिली जानकारी के अनुसार  ग्राम निशिहारा से यह किसी को कुछ बताऐ बिना लापता थी। बताते हैं कि महिला अपने दिमाग से डिस्टर्ब भी थी । जिनका यादाश्त भी कमजोर था । लापता महिला के पति ने आमलोगों से अपील करते हुए कहा था कि जिन भाई को पता चले कृपया करके 97 17 55 84 35 या 99 90 47 54 28 पर संपर्क करें । मिली जानकारी के अनुसार बताते हैं कि उक्त लापत

ब्रेकिंग न्यूज : निशिहारा चक्की निवासी कमल यादव की पत्नी फूलो देवी हुई लापता

Image
  ब्रेकिंग न्यूज :   निशिहारा चक्की निवासी कमल यादव की पत्नी फूलो देवी हुई लापता  जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान/अनील कुमार यादव की रिपोर्ट           लापता हुई महिला फूलो देवी की फाईल फोटो  बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 सितंबर, 2021 ) । बेगूसराय जिला के निशिहारा चक्की गांव से कमल यादव की 46 वर्षीया पत्नी फूलो देवी हुई लापता । मिली जानकारी मुताबिक बताया जाता है की लापता महिला का नाम फूलों देवी /पति कमल यादव वार्ड नंबर  13 निशिहारा चक्की-थाना बखरी, जिला बेगूसराय बताया जा रहा है । जो कल शनिवार की शाम 3:00 बजे से लापता  है । उनका स्थाई निवास ग्राम चौकी पोस्ट निशिहारा चक्की थाना बखरी जिला बेगूसराय है । । मिली जानकारी के अनुसार  ग्राम निशिहारा चक्की से यह किसी को कुछ बताऐ बिना लापता है। बताते हैं कि महिला अपने दिमाग से डिस्टर्ब भी हैं । जिनका यादाश्त भी कमजोर है और यह अपने मायके का गांव का नाम मुजौना बताएगी और ससुराल निशिहारा चक्की बताएगी । इनका एक चार वर्षीय लड़का भी है जिसका नाम बौना है लेकिन मिंटू से बोलेगा । यह कल 3:00 बजे से न

बेरोजगारों को नौकरी के नाम पर लूटने का धंधा जोरों पर कहीं इसमें सरकारी नुमाइंदे का गिरोह तो शामिल नहीं केन्द्र सरकार से जांच की मांग

Image
  बेरोजगारों को नौकरी के नाम पर लूटने का धंधा जोरों पर कहीं इसमें सरकारी नुमाइंदे का गिरोह तो शामिल नहीं केन्द्र सरकार से जांच की मांग जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट                  कम्पनी इम्प्लाइज विकास कुमार बैठा समाचार डेस्क/पटना, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 सितंबर, 2021 ) । बेरोजगारों को नौकरी के नाम पर लूटने का धंधा जोरों पर कहीं इसमें सरकारी नुमाइंदे का गिरोह तो शामिल नहीं हैं।  ज्ञात सूत्रों से पता चला है कि एक प्राईवेट कम्पनी है आर. भी. इथरल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जो लड़के लोगों को अपने वेंडर - हेफ्टी सोर्स एण्ड सर्विसेज का दीपक कुमार जो बेगूसराय का स्थाई निवासी व पटना के कंकड़बाग इलाके में किराये पर आवास और ऑफिस चलाता है । जिसके द्वारा अपने लड़कों से बेरोजगारों का माइंड वाॅश करवा अपने कंपनी के पे रोल पर ₹10,000 की सैलरी पर एक एक लेटर देते हुए रखा जाता है ।जिसमें यह लिखा हुआ रहता है कि महीने के 20000 डाटा एंट्री करने पर ₹10000 महीना सैलरी दिया जाएगा। वेंडर - हेफ्टी सोर्स एण्ड सर्विसेज का दीपक कुमार लड़कों को माइंड वाॅस कर जाॅब दिलाने के नाम पर 1

मामूरपुर में बजरंगबली मंदिर पर हो रहे नवाह् यज्ञ हुआ सम्पन्न विसर्जन बड़े ही धूमधाम से किया गया

Image
  मामूरपुर में बजरंगबली मंदिर पर हो रहे नवाह् यज्ञ हुआ सम्पन्न विसर्जन बड़े ही धूमधाम से किया गया जनक्रांति कार्यालय से स्टेट ब्यूरो चीफ पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट नवाह्न यज्ञ विसर्जन कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु महिला-पुरुष समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 11 सितंबर, 2021 )। समस्तीपुर जिला के इंडिया सिंघिया प्रखंड के कुंडल-1 पंचायत के ग्राम मामूरपुर में बजरंगबली मंदिर पर हो रहे नवाह् यज्ञ का विसर्जन बड़े ही धूमधाम से किया गया। कलश वर्तियों के साथ कलाकारों के द्वारा भोला बाबा, राम, लक्ष्मण, सीता, महर्षि वाल्मीकि जी, हनुमान, भूत प्रेत का रूप धारण कर,  पूरा गांव झांकी शोभायात्रा निकाल पवित्र नदी करेह में कलश विसर्जन किया गया। मौके पर उपस्थित जनक्रांति हिन्दी न्यूज़ स्टेट ब्यूरो चीफ पिंकेश कुमार पप्पु, पूर्व मुखिया बलवीर सिंह, पंचायत समिति दिलीप मुखिया, जयंत सिंह, बिरजू साह,  घनश्याम यादव, शिक्षक गंगा सागर यादव, राजेश यादव,पंचायत अध्यक्ष संजय यादव, सकिन्दर यादव, ब्रजेश यादव, विष्णुदेव यादव,जदयू मीडिया सेल  मनीष कुमार यादव,अरविंद यादव, कपिल देव यादव,

मुरादपुर बंगरा प्रा0 नि0 क्षे0 सं0-01 से मुखिया पद के अर्चना भारती ने किया नामांकन पर्चा दाखिल

Image
  मुरादपुर बंगरा प्रा0 नि0 क्षे0 सं0-01 से मुखिया पद के  अर्चना भारती ने किया नामांकन पर्चा दाखिल जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट नामांकन पर्चा दाखिल करने अपने पति के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंची मुखिया प्रत्याशी अर्चना भारती   समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 सितंबर, 2021 ) । ताजपुर प्रखंड के पंचायत मुरादपुर बंगरा प्रा० नि० क्षे० सं०-01 से मुखिया पद के लिए अर्चना भारती ने नामांकन पर्चा किया दाखिल । उन्होंने प्रखंड कार्यालय पहुंच कर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ताजपुर सुमित चौधरी के समक्ष किया अपना नामांकन पत्र दाखिल । उन्होंने नामांकन दाखिल करने के बाद पंचायत की आम जनताओं से अपील करते हुऐ कहा कि मैं दूसरी बार इसी पद से नामांकन किया हूँ। चुनाव हारने के बाद भी मैं और मेरे पति-रंजीत कुमार, जन हित की समस्याओं को लेकर संघर्ष करते रहते हैं। मुरादपुर बंगरा पंचायत के जनताओं की सेवा में दिन-रात लगे रहते हैं। मैं नेता के रूप में नहीं बेटा-बेटी के रूप में तत्पर रहकर बढ़ चढ़ कर सेवा करती रहूँगी। आप सभी लोगों का आशीर्वाद, स्नेह प्रेम बना रहे। यही कामना करती हूँ।

सरायरंजन प्रखंड के मैंहिषी बांध का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भी किया निरीक्षण

Image
  सरायरंजन प्रखंड के मैंहिषी बांध का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भी किया निरीक्षण जनक्रांति कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट बांध का औचक निरीक्षण करने सरायरंजन प्रखंड के मैंहिषी बांध पर पहुंचे जिलाधिकारी समस्तीपुर  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 सितंबर, 2021 ) । जिला जनसंपर्क कार्यालय समाहरणालय समस्तीपुर से प्रेस विज्ञप्ति संख्या 02 दिनांक: 09.09.2021 के अनुसार आज दिनांक 09 सितंबर 2021 को जिलाधिकारी द्वारा सरायरंजन प्रखंड अंतर्गत रायपुर बुजुर्ग पंचायत के मैंहिषी बांध वार्ड नंबर 09 का औचक निरीक्षण किया गया। साथ ही सरायरंजन प्रखंड के बाढ़ से प्रभावित चौर का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में आपदा प्रबंधन प्रभारी पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल समस्तीपुर/ दलसिंहसराय, अंचल अधिकारी सरायरंजन, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी एवं बाढ़ से संबंधित कार्यरत एजेंसियों के प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित थे। निरीक्षण एवं क्षेत्र भ्रमण के उपरांत सरायरंजन प्

छतरी यादव द्वारा एक सौ मीटर गंदगी भरा रोड का किया गया साफ सफाई

Image
  छतरी यादव द्वारा एक सौ मीटर गंदगी भरा रोड का किया गया साफ सफाई रोड के दोनों साईड किनारे पर पौधारोपण करने का लिया निर्णय - किरण देव यादव जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट अलौरी/खगड़िया,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 सितंबर, 2021 )। सामाजिक संगठन फरकिया मिशन के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव के पहल पर सामाजिक कार्यकर्ता छतरी यादव द्वारा एक सौ मीटर गंदगी भरा रोड पर सफाई अभियान चला गया । विदित हो कि विगत सप्ताह  200 मीटर गंदे रोड को छतरी यादव ने  किरण देव यादव के प्रेरणा से सफाई अभियान चलाया गया । श्री यादव ने कहा कि उक्त दोनों रोड के किनारे पौधारोपण किया जाएगा। सफाई अभियान में सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव, वार्ड सदस्य चीनी लाल यादव, डीलर शिवन सिंह, अनिल सिंह , बसंत यादव आदि ने भाग लिया। कहा कि जिनको जमीन या शौचालय नहीं है । वहीं खुले में शौच जा रहे हैं , जिसके कारण गंदगी फैल रही है । इसलिए उक्त स्थलों के निकट सामूहिक शौचालय का निर्माण करने की मांग की गई। जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्