Posts

Showing posts with the label पंचतत्व में विलीन

105 वर्ष की उम्र में परलोक सिधारे शादीपुर बथनाहा निवासी सुंदेश्वर राय के दादी

Image
105 वर्ष की उम्र में परलोक सिधारे शादीपुर बथनाहा निवासी सुंदेश्वर राय के दादी जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरों चीफ बिपिन कुमार की रिपोर्ट  105 वर्षीय वृद्ध महिला गौंदरी देवी की हुई मौत से पुरा गांव हुआ मर्माहत समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 अक्टूबर, 2020 )। समस्तीपुर जिला के वारिसनगर प्रखंड अंतर्गत शादीपुर बथनाहा वार्ड नंबर 13 निवासी सुंदेश्वर राय के 105 वर्षीय दादी गोन्दरी देवी की हुई मौत । बताते है की 105 वर्ष की उम्र में परलोक सिधारे शादीपुर बथनाहा के सुंदेश्वर राय के दादी गोन्दरी देवी । मालूम हो की सुंदेश्वर  राय की दादी अपने गांव में सबसे उम्रदराज महिला थी । उनके मरने की सूचना इलाके में फैलते ही चर्चा का विषय बन गया है लोगों का कहना है कि हमारे गांव में सबसे बड़ी उम्र की वृद्धा थी । गौंन्दरी देवी अपने पीछे पांच पुत्र एवं 15 पोते को बेसहारा छोड़ गए है। उनके पांच पांडवों में सबसे बड़े बिंदेश्वर राय, रामचंद्र राय, रामलाल राय, श्यामलाल राय, नंदलाल राय का रो रो कर बुरा हाल हो गया है । वहीं उनके पोते - सुंदेश्वर राय, चंदेश्वर राय, उदय शंकर,  प्रमोद कुमार,  बब

95 वर्ष की उम्र में परलोक सिधारे परोरिया पंचायत के सरपंच पति के वृद्ध दादा सखीचन्द्र यादव

Image
  95 वर्ष की उम्र में परलोक सिधारे परोरिया पंचायत के सरपंच पति के वृद्ध दादा सखीचन्द्र यादव रोषड़ा अनुमंडल ब्यूरो बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट   95 वर्ष की उम्र में बीमारी की अवस्था के कारण सिधारे परलोक रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 अगस्त, 2020 ) । 95 वर्ष की उम्र में परलोक सिधारे परोरिया पंचायत के सरपंच पति के वृद्ध दादा सखीचन्द्र यादव । मिली जानकारी के मुताबिक रोसड़ा अनुमंडल के हसनपुर प्रखंड अंतर्गत परोरिया पंचायत के सरपंच पति नीतीश कुमार यादव के वृद्ध दादा जी सखीचंद्र यादव  95 वर्ष  के निधन हो गया  । बताया जाता है कि वे कुछ सालों से बीमार चल रहे थे । शुक्रवार की सुबह 7:00 बजे अपने निवास पर अंतिम सांस लिए । वे अपने पीछे बेटे, बेटियां एवं पोते, पोती समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। इनके निधन की खबर सुनकर सभी ग्रामीण शोकाकुल परिवार को सांत्वना देते हुए शोक व्यक्त किया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti....

जदयू के वरिष्ठ नेता सह संस्कृत बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष के पिताजी की हुई मौत

Image
  जदयू के वरिष्ठ नेता सह संस्कृत बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष के  पिताजी की हुई मौत  अंतिम संस्कार  मोक्षधाम में हुऐ शामिल हसनपुर के जदयू विधायक राजकुमार राय समस्तीपुर जिला ब्यूरो हेड पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 अगस्त, 2020 ) । जदयू के वरिष्ठ नेता सह संस्कृत बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष के  पिताजी की हुई मौत ।   समस्तीपुर जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता सह संस्कृत वोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सह जदयू के प्रदेश महासचिव डाॅ0 दुर्गेश राय के दिवंगत पिताजी के दाह संस्कार कार्यक्रम (मोक्ष धाम समस्तीपुर) में शामिल हुए हसनपुर के  विधायक राजकुमार राय साथ में कार्यकारी प्रखण्ड जदयू अध्यक्ष हसनपुर संजीव कुमार कुशवाहा,जदयू नेता विजय यादव  ललित यादव अनिल सिंह बाबा, विन्देश्वर राय विद्या यादव एवं अन्य शामिल थे । उन्होंने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti

दुखद खबर:: पत्रकार को भातृशोक हकीमाबाद निवासी विनय कुमार की अकस्मात हुई मौत से परिवार हुआ मर्माहत

Image
  दुखद खबर:: पत्रकार को भातृशोक हकीमाबाद निवासी विनय कुमार की अकस्मात हुई मौत से परिवार हुआ मर्माहत जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट मृतक की अंतिम तैयारी करते परिवार के शोकसंतप्त परिवार समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 17 अगस्त, 2020 ) । हकीमाबाद निवासी विनय कुमार की बीमारी के कारण अकस्मात हुई मौत से परिवार हुआ मर्माहत । मिली जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि दिल्ली क्राइम प्रेस के न्यूज़ रिपोर्टर व तेवर न्यूज़ के दिल्ली ब्यूरो प्रमुख मदन मोहन जी के बड़े भाई हकीमाबाद निवासी विनय कुमार का रविवार के दिन आकस्मिक निधन हो गया। उनके अचानक चले जाना परिवार के लिए अपूर्णीय क्षति है। बताते है की विनय कुमार एक हंसमुख, मिलनसार व्यक्तित्व के इंसान थे। इनकी अकस्मात मौत की खबर पंचायत में फैलते ही लोगों का हुजूम एक नजर देखने के लिए लालायित भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे की प्रार्थना की। समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti..

करेह नदी में स्नान के दरम्यान पैर फिसल जाने के कारण डूबने से हुई एक महिला की मौत

Image
  करेह नदी में स्नान के दरम्यान पैर फिसल जाने के कारण  डूबने से हुई एक महिला की मौत जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट नहाने के क्रम में हुई नदी में डूबने से एक महिला की मौत रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 11 अगस्त,2020 ) ।  करेह नदी में स्नान के दरम्यान पैर फिसल जाने के कारण  डूबने से हुई एक महिला की मौत । मिली जानकारी के मुताबिक रोषड़ा अनुमंडल अन्तर्गत शिवाजीनगर प्रखंड के डुमरा मोहन पंचायत के अंतर्गत बक्षेरा ग्राम वार्ड नंबर 14 के निवासी रंजीत मंडल के पत्नी राम तारा देवी उम्र 35 वर्ष,आज सवेरे 8:15 बजे स्नान के लिए घर से निकली । जानकारी के अनुसार नदी में स्नान के दौरान गहरे गड्ढे में पैर फिसल गया तैरने की कोशिश कर रही थी लेकिन डूब गई । लोगों ने डूबते देख  हल्ला किया। जब तक ग्रामीण जूटे और महिला को निकाल ऊपर किया । तब तक वो दम तोड़ चुकी थी । वे अपने पीछे छोटे-छोटे चार बच्चों को छोड़कर चली गई दुनिया से। मृतक की पुत्री प्रियंका कुमारी 12 वर्ष, प्रीति कुमारी 8 वर्ष , पुत्र लव एवं कुश 4 वर्ष के बताए जाते है । वहीं महिला के परिवार वाले पति सास ससुर माता-पि

आदर्श परिवार का आदर्श श्राद्धकर्म, मृत्यु भोज के बहिष्कार के साथ वृक्षारोपण कर मनाया श्राद्धकर्म

Image
  आदर्श परिवार का आदर्श श्राद्धकर्म, मृत्यु भोज के  बहिष्कार के साथ वृक्षारोपण कर मनाया श्राद्धकर्म द एलिट सोसाइटी के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार के द्वारा दिवंगत सुरेश बाबु के सुपुत्र माधव कर्मशील को 5 फलदार पौधे भेंट किया गया और पुण्यात्मा की स्मृति में सभी लोगों ने मिलकर वृक्षारोपण किया । मृत आत्मा को दिया श्रद्धांजलि आदर्श परिवार का आदर्श श्राद्धकर्म, मृत्यु भोज के बहिष्कार के साथ वृक्षारोपण कर मनाया श्राद्धकर्म हमारे कार्यालय संवाददाता सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 अगस्त, 2020 ) । ताजपुर बाजार के एक प्रमुख व्यवसायी और सामाजिक चिंतक स्मृतिशेष सुरेश कुमार कर्मशील, जो सुविख्यात वकील और एक आदर्श परिवार के मुखिया श्री राकेश कर्मशील जी के अनुज थे, के श्राद्धकर्म के उपरान्त एक प्रार्थना सभा हुई जिसमें द एलीट सोसाइटी के सदस्यगण के साथ परिवार के सदस्यगण और कुछ परिजन शामिल हुए । सभी लोगों ने मन कर्म वचन से दिवंगत आत्मा की चिरशांति और स्वर्गारोहण हेतु प्रार्थना किया । अंत में द एलिट सोसाइटी के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार

जनकल्याण संघर्ष मोर्चा के संयोजक सह जे०पी०सेनानी गंगा प्रसाद आजाद समाजवादी चिंतन विचारधारा के व्यक्तित्व के स्वामी अंततः 44 दिनों तक जिन्दगी से लड़ते लड़ते आज 4.00 बजे शाम में जिंदगी की जंग हार गए हुऐ प्रभू के प्यारे 

Image
जनकल्याण संघर्ष मोर्चा के संयोजक सह जे०पी०सेनानी गंगा प्रसाद आजाद समाजवादी चिंतन विचारधारा के व्यक्तित्व के स्वामी अंततः 44 दिनों तक जिन्दगी से लड़ते लड़ते आज 4.00 बजे शाम में जिंदगी की जंग हार गए हुऐ प्रभू के प्यारे  जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन प्रकाशन परिवार ने शोक सभा आयोजित कर दिया अश्रुपूरित श्रद्धांजलि समस्तीपुर जिला ब्यूरो हेड पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 जुलाई,2020 ) । जनकल्याण संघर्ष मोर्चा के संयोजक सह जे०पी०सेनानी गंगा प्रसाद आजाद समाजवादी चिंतन विचारधारा के व्यक्तित्व के स्वामी अंततः 44 दिनों तक जिन्दगी से लड़ते लड़ते आज 4.00 बजे शाम में जिंदगी की जंग हार गए हुऐ प्रभू के प्यारे । बताया जाता हैं की महान समाजवादी विचारधारा के व्यक्तित्व स्वंतत्रता संग्राम के घोतक जेपी सेनानी गंगा प्रसाद आजाद की मौत आज संध्या 4.00 बजे में अपनी अंतिम सांस ली । और अंततः जिंदगी की जंग हार गए । मालूम हो की 15 जून 2020 के दिन इनका ब्रेन हेमरेज हो गया और 44 दिनों तक जिंदगी से लड़ते-लड़ते आज 28 जुलाई 2020 को शाम 4:00 बजे इन्होंने अपनी अ

परिवार के साथ ही मोक्षधाम से हर दिल अजीज डॉ० आर० आर० झा को किया लोगों ने अलविदा पंचतत्व में हुऐ डॉ० आर० आर० झा विलीन,

Image
परिवार के साथ ही मोक्षधाम से हर दिल अजीज डॉ० आर० आर० झा को किया लोगों ने अलविदा पंचतत्व में हुऐ  डॉ० आर० आर० झा विलीन, समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट  मोक्षधाम स्थित शवदाहगृह में किया गया अंतिम दाह-संस्कार समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 जुलाई,2020 ) । समस्तीपुर जिले के हर दिल अजीज डॉ० रेवती रमण झा आज सुबह अपने परिवार को छोड़ हुऐ  अलविदा...। उनके पार्थिव शरीर को मोक्षधाम में मुखाग्नि दे लोगों ने उन्हें पंचतत्व में विलीन कर दिया ।..             पंचतत्व में हुऐ  डॉ० आर० आर० झा विलीन और इस तरह से समस्तीपुर के मोक्षधाम में पंचतत्व में प्रभू के शरण मेंं लीन हो गये हरदिल अजीज, जिले के नाज डा० आर० आर० झा...। इस मौके पर स्थानीय सैकड़ों लोग उपस्थित थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित ।Published by Rajesh kumar verma