105 वर्ष की उम्र में परलोक सिधारे शादीपुर बथनाहा निवासी सुंदेश्वर राय के दादी

105 वर्ष की उम्र में परलोक सिधारे शादीपुर बथनाहा निवासी सुंदेश्वर राय के दादी

जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरों चीफ बिपिन कुमार की रिपोर्ट 

105 वर्षीय वृद्ध महिला गौंदरी देवी की हुई मौत से पुरा गांव हुआ मर्माहत

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 अक्टूबर, 2020 )। समस्तीपुर जिला के वारिसनगर प्रखंड अंतर्गत शादीपुर बथनाहा वार्ड नंबर 13 निवासी सुंदेश्वर राय के 105 वर्षीय दादी गोन्दरी देवी की हुई मौत । बताते है की 105 वर्ष की उम्र में परलोक सिधारे शादीपुर बथनाहा के सुंदेश्वर राय के दादी गोन्दरी देवी । मालूम हो की सुंदेश्वर  राय की दादी अपने गांव में सबसे उम्रदराज महिला थी । उनके मरने की सूचना इलाके में फैलते ही चर्चा का विषय बन गया है लोगों का कहना है कि हमारे गांव में सबसे बड़ी उम्र की वृद्धा थी ।

गौंन्दरी देवी अपने पीछे पांच पुत्र एवं 15 पोते को बेसहारा छोड़ गए है। उनके पांच पांडवों में सबसे बड़े बिंदेश्वर राय, रामचंद्र राय, रामलाल राय, श्यामलाल राय, नंदलाल राय का रो रो कर बुरा हाल हो गया है । वहीं उनके पोते - सुंदेश्वर राय, चंदेश्वर राय, उदय शंकर,  प्रमोद कुमार,  बबलू कुमार, चंद्रमणि,  सनी, शीतांशु कुमार, शिवांशु कुमार इत्यादि के साथ ही घर परिवार रिश्ते नाते के लोग मर्माहत है । वहीं गांव के निवासियों ने मृत वृद्ध आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया । शोक संम्पत गंगासागर राय, बिपिन कुमार यादव सहित समस्त ग्रामीणों ने उनके दाह संस्कार में शामिल हुऐ ।  

समस्तीपुर प्रधान कार्यालय से बिपिन कुमार ब्यूरों की रिपोर्ट प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित