Posts

Showing posts with the label हत्या का मुकदमा दर्ज

भाई के हत्यारे को सजा दिलाने के लिए दर-दर भटक रहा भाई थाने को दिया हत्या करने की शिकायत

Image
  भाई के हत्यारे को सजा दिलाने के लिए दर-दर भटक रहा भाई थाने को दिया हत्या करने की शिकायत  जनक्रांति कार्यालय से बखरी संवाददाता नेहा कुमारी की रिपोर्ट काम कराने के नाम पर गाँव के ही रामबली महतो के पुत्र रतन महतो एवं संतोष महतो भाई को पंजाब ले गये थे,कोई सूचना दिये बगैर बाद में उसकी हत्या कर घर छोड़ गये।हत्या करने की मृतक के पीड़ित भाई ने थाना में किया शिकायत बखरी/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 जुलाई, 2022)। एक भाई अपने भाई के हत्यारे को सजा दिलाने के लिए दर-दर भटक रहा है । उसके बाद भी उसे न्याय नहीं मिल रहा है। बताते चलें कि मामला बखरी थाना क्षेत्र के रामपुर गाँव की है। पीड़ित भाई अजय चौधरी के मुताबिक उसके छोटे भाई रणवीर चौधरी को काम कराने के नाम पर गाँव के ही रामबली महतो के पुत्र रतन महतो एवं संतोष महतो पंजाब ले गये थे,कोई सूचना दिये बगैर बाद में उसकी हत्या कर घर छोड़ गये। हत्या करने की शिकायत पीड़ित भाई ने थाना में किया लेकिन मामला दर्ज नही होता देख न्यायालय में दिनांक 17 जून को परिवाद पत्र दायर किया, किंतु मामले की गंभीरता को देखते हुए न्यायाधीश

मिथिलेश हत्याकांड में सखवा पंचायत के मुखिया कारी साह समेत सात पर किया मृतक के परिजनों ने नामजद प्राथमिकी दर्ज

Image
  मिथिलेश हत्याकांड में सखवा पंचायत के मुखिया कारी साह समेत सात पर किया मृतक के परिजनों ने नामजद प्राथमिकी दर्ज जनक्रांति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट                     मृतक चन्द्रशेखर राम का फाईल फोटो  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 जुन,2021) । समस्तीपुर जिला के रोसड़ा अनुमंडल के हसनपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत धबोलिया गांव में स्कूल के पीछे गड्ढा में से पिछले दिनों एक युवक का शव हसनपुर पुलिस ने बरामद किया था । मृतक की  पहचान धबोलिया गांव के ही चन्द्रशेखर राम के 20 वर्षीय पुत्र मिथलेश राम के रूप में हुआ था । बताया गया कि मृतक युवक की हत्या प्रेम प्रसंग के कारण हुआ था । जिसको लेकर मृतक के परिजन ने हसनपुर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है । आवेदन में कहा गया है कि 07 जून को सखवा पंचायत के मुखिया कारी साह पिता स्व० सरयुग साह, संजय साह, मंजय साह, शिव कुमार साह, कृष्ण कुमार साह, लालजीत साह, राकेश साह-पिता कारी साह  व बसंत तांती पिता कारी तांती इत्यादि ने मिलकर 07 जून की रात्री के करीब दो बजे मिथिलेश को फोन कर बुला ल