Posts

Showing posts with the label #झंडातोलन

74वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास मनाया गया

Image
  74वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास मनाया गया रोषड़ा अनुमंडल ब्यूरो बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित     स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर कार्यकर्ताओं        सहयोगियों को अखिल भारतीय सिंदूरिया महासभा के       प्रखंड अध्यक्ष द्वारा मौके पर पुरस्कृत करते हुऐ किया        गया सम्मानित रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 अगस्त,2020 ) । रोषड़ा अनुमंडल अन्तर्गत हसनपुर प्रखण्ड के दुधपूरा पंचायत में प्रखंड अध्यक्ष रणवीर कुमार के दरवाजे पर 74 वा स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के शुभ अवसर झंडोतोलन किया गया ।  जिसमें अध्यक्ष रणवीर कुमार , सचिव भिखो दास , प्रवक्ता सिकंदर कुमार ,उपाध्यक्ष मदन दास, उपसचिव श्रवण दास ,संरक्षक सिताराम दास, दुधपूरा पंचायत अध्यक्ष के सभी कैबिनेट सदस्य  पिंटु कुमार , अमर कुमार, राजीव कुमार  ( मधु वस्त्रालय दूधपुरा बाजार  ),मुकेश कुमार, गौरव कुमार, विमलेश  कुमार, आदि सभी सदस्य एवं महासभा के स्वजाति  छात्र - छात्राएं उपस्थित थे ।  झंडोत्तोलन उपरांत कार्यकर्ताओं,सहयोग कर्ताओं को अखिल भारतीय सिंदुरिया महासभा हसनपुर प्रखण्ड अध्यक्ष रणवीर कुमा

जदयू नेताओं ने लोहिया आश्रम में किया झंडोतोलन

Image
      जदयू नेताओं ने लोहिया आश्रम में किया झंडोतोलन समस्तीपुर जिला ब्यूरो हेड पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट                                 पंचायत भवन पर फहराया तिरंगा समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 अगस्त, 2020 ) समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर्षोल्लास वातावरण में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुऐ लोगों ने फहराया झंडा तिरंगा । लोहिया आश्रम के प्रांगण मेंं झंडोतोलन कार्यकारी प्रखंड जदयु अध्यक्ष संजीव कुमार कुशवाहा साथ मेंं माननीय विधायक राज कुमार राय जी, प्रखंड विकास पदाधिकारी महोदय, अंचलधिकारी महोदय, भाजपा अध्यक्ष संजय कुमार लल्लू, विजय यादव, रामचंद्र पासवान, राजकुमार यादव, रामस्वार्थ रमन, रामचंद्र यादव, गरीब मालाकार, ललित यादव, सोनेलाल ,अर्जुन कुमार सुनील महतो, देवेंद्र सिंह, सूर्यप्रकाश सिंह, अरबिंद यादव सहित अन्य व्यक्ति सामूहिक रुप से झंडातोलन करते हुऐ तिरंगा को सलामी दी ।  समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankra

सुरक्षाकर्मियों द्वारा किया गया स्वतंत्रता दिवस पर उकेरे गए मानचित्र के साथ ही तिरंगे का अपमान

Image
  सुरक्षाकर्मियों द्वारा किया गया स्वतंत्रता दिवस पर उकेरे गए मानचित्र के साथ ही तिरंगे का अपमान जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  जिस तिरंगे की शान के लिए लाखों हुऐ कुर्बान , आज उसी तिरंगे का किया गया अपमान  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 अगस्त,2020 ) । समस्तीपुर जिले में धूम धाम से 74वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास मनाया गया । वहीं कहीं- कहीं तिरंगे का अपमान भी किया गया । इसी क्रम में मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर शहर के बिहार पुलिस कर्मियों के साथ साथ समाज के शुभचिंतकों , समाजसेवियों के द्वारा भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडारोहण को लेकर धरती पे उकेरे गए भारत का मानचित्र के साथ ही तिरंगे का अपमान किए जाने का सनसनी खेज मामला सामने आया है । जहां लोग सेल्फी और पिक्चर खींचाने के चक्कर में ऐ तक नहीं देखा कि जिस तिरंगे का आज देश ही राष्ट्र वासी कर रहा है मान उसी का ऐ लोग फोटोज के चक्कर में किया सरेआम अपमान ।  जिसकी छायाचित्र फेसबुक, सोशल मीडिया पर वायरल होते ही तिरंगे के अपमान करने वाले पुलिसकर्मी एवं समाजसेवी पर लोगो का आक्रोश सोशल मीडिया में इस तरह

प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में मनाई गई हर्षोल्लास स्वतंत्रता दिवस सोशल डिस्टेंसिंग अनुपालन के साथ

Image
  प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में मनाई गई हर्षोल्लास स्वतंत्रता दिवस सोशल डिस्टेंसिंग अनुपालन के साथ हमारे संवाददाता सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट                                           झंडारोहण करते शिक्षक ताजपुर/समस्त्तीपुुर ,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 अगस्त,2020 ) । ताजपुर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर जगह जगह पर झंडा फहराया गया, इस दौरान समजिक दुरिकरण का भी विशेष ध्यान दिया गया । इस दौरान कांग्रेस कार्यालय राजधानी रोड ताजपुर में झंडा प्रखंड अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी ताजपुर जिला समस्तीपुर के अब्दुल मालिक ने फहराया। ग्राम पंचायत राज माधोपुर दिघरुआ के माननीय मुखिया श्री रंजीत चौधरी के द्वारा  पंचायत भवन  माधोपुर दिघरुआ मे  झंडोत्तोलन किया गया। मौके पर ग्राम पंचायत राज माधोपुर दिघरुआ के समस्त जनप्रतिनिधि एवं  उपस्थित थे। इसके अलावा सबसे अलग झंडा मध्य विद्यालय कोठिया बरई टोल में फहराया गया, जहां नुन नदी के पास होने के कारण पूरा विद्यालय परिसर जलमग्न हो गया था।  अन्य स्थानों में मध्य विद्यालय गद्दोपुर, हिंदी व उर्दू विद्या

जिला तैलिक साहू सभा जिला कार्यालय में किया गया झंडातोलन

Image
  जिला तैलिक साहू सभा जिला कार्यालय में किया गया झंडातोलन  जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिंदी न्यूज़ बुलेटिन कार्यालय 15 अगस्त 2020 ) । जिला तैलिक साहू सभा द्वारा जिला कार्यालय हरपुर ऐलॉथ में 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडारोहण समारोह आयोजित किया गया ! 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तैलिक साहू सभा के जिला अध्यक्ष मुनेश्वर साहू ने झंडातोलन किया । उक्त मौके पर ललन साह, जगन्नाथ साह मुखिया, लालपरी देवी , शंकर प्रसाद साह, अशोक साह, जयकिशुन साह, जगदीश साह, भाग्यनारायण साह, उमेश साह, मुनेश्वर शामिल इत्यादि उपस्थित थे । समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti.....