Posts

Showing posts with the label माँग

पिनाहट थाने में तैनात सिपाही ने युवक को पकड़कर रात भर दी थर्ड डिग्री

Image
  पिनाहट थाने में तैनात सिपाही ने युवक को पकड़कर रात भर दी थर्ड डिग्री पीड़ित ने सिपाही और थानाध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप आगरा,उत्तरप्रदेेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुुुलेेेटिन कार्यालय 02 सितंबर, 2020 ) । आगरा जिला के  थाना पिनाहट पुलिस की गुंडई और अमानवीय चेहरा सामने आया है। थाना पिनाहट में तैनात सिपाही सत्यजीत यादव ने एक किशोर को पकड़कर रात भर यातनाएं दी। किशोर के गंभीर चोटें आई हैं। हाथों से खून बहने के बावजूद पिनाहट थाने में तैनात कारखास सत्यजीत यादव का दिल नहीं पसीजा है। बताते चलें कि मारपीट करने वाला सिपाही थाना प्रभारी का कारखास है और जो जुआ, शराब, सट्टे और अवैध कारोबार से अवैध वसूली भी करता है। पीड़ित ने इस बात की लिखित शिकायत पुलिस के आला अफसरों से की है। बताया जा रहा है कि सत्यजीत यादव ने दो दिन पूर्व भी दो युवकों को रकम लेकर थाने से छोड़ा था जिन पर सट्टे और अवैध शराब की बिक्री का आरोप था। आरोप है कि सिपाही सत्यजीत यादव ने पैसों की मांडवाली ना होने के चलते रातभर युवक को थाने में थर्ड डिग्री दी। इस बात की शिकायत पीड़ित के परिवार ने पुलिस के आला अफसरों से की है तो वहीं मुख्य

जमीनी विवाद को लेकर पिता, पुत्री ने मिलकर संजय महतो की गला दबाकर कर दिया हत्या

Image
  जमीनी विवाद को लेकर पिता, पुत्री ने मिलकर संजय महतो की गला दबाकर कर दिया हत्या बिपिन कुमार यादव रोषड़ा अनुमंडल ब्यूरो की रिपोर्ट           शव के पास बैठ विलाप करती मृतक की पत्नी  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 सितंबर, 2020 ) ।  जमीनी विवाद को लेकर पिता, पुत्री ने मिलकर संजय महतो की गला दबाकर कर दिया हत्या । मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि समस्तीपुर जिले के शिवाजी नगर प्रखंड के बाघोपुर, वार्ड नंबर 12 के एक युवक संजय महतो पिता जिंदो महतो को उसके पिता एवं बहन शोभा देवी पति राजीव महतो ने मिलकर जमीन के कारण हत्या कर दिया ।  युवकों के साथ काफी मारपीट एवं गला दबाकर हत्या कर दिया । जिससे युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गया ।                          मृतक की पत्नी सरिता देवी ग्रामीणों केे साथ ही मृतक की  पत्नी ने बताया साजिश के तहत  काफी मारपीट कर गला दबाकर हत्या कर दिया और हमें भी बहुत मारा पीटाा गया है इनलोगों द्वारा जिसके कारण मैं वहीं पर बेहोश हो गई । मृत युवक की पत्नी सरिता देवी ने लाश को दिखाया और बोली जमीनी विवाद केे कारण मेरे पति को मेरे ससु

उजियारपुर थाना क्षेत्र के बेलारी 49 नंबर गुमती के पास दो दुकान में हुई हजारों की चोरी

Image
  उजियारपुर थाना क्षेत्र के बेलारी 49 नंबर गुमती के पास दो दुकान में हुई हजारों की चोरी जनक्रान्ति संवाद सूत्र मनीष/ कृष्ण दर्शन चौधरी की रिपोर्ट                                           दूकान में हुई चोरी पीड़ित दुकानदार ने दिया थाने में अज्ञात चोरोंं द्वारा दुकान में चोरी करने को लेकर कार्रवाई करने की किया मांग  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 अगस्त,2020 ) । समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के बेलारी 49 नंबर गुमती के पास दो दुकान में हुई चोरी। बताया जाता है कि उक्त दुकानदार राहुल पाठक जो कि मोबाइल दुकान चलाते हैं वह रोज कि तरह अपनी दुकान चला कर रात्री में सोने के लिए घर चले गए थे । इसी बीच देर रात्री में आज्ञात चोरों ने इनके दुकान का गेट तोड़ कर बहुत सारा मोबाइल, चार्जर, ईयरफोन, बैट्री इत्यादि कि चोरी कर ली । वहीं दूसरी तरफ एक किराना दुकान में भी चोरी हुई जो कि दीपक पाठक का है । दीपक पाठक ने बताया कि रोज की तरह हम अपने दुकान को बंद कर घर सोने के लिए चले गए थे । उसके बाद जब हम आज सुबह रोज की तरह हम अपने दुकान खोलने आए तो देखा कि मेरे दुकान

निजी नाव पर सवार होकर नदी पार करने के दरम्यान पलटी नाव तीन सवार हुऐ नदी में विलीन एनडीआरएफ की टीम द्वारा तलाश जारी

Image
  निजी नाव पर सवार होकर नदी पार करने के दरम्यान पलटी नाव तीन सवार हुऐ नदी में विलीन एनडीआरएफ की टीम द्वारा तलाश जारी रोषड़ा अनुमंडल ब्यूरो बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट      नदी में नाव पलटने की खबर पर एकत्रित ग्रामीण एनडीआरएफ की टीम ने शुरू किया तलाशी रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 अगस्त, 2020 ) । निजी नाव पर सवार होकर नदी पार करने के दरम्यान पलटी नाव तीन सवार हुऐ नदी में विलीन एनडीआरएफ की टीम द्वारा तलाश जारी । मिली जानकारी मुताबिक बताया जाता है कि रोसड़ा अनुमंडल के बिथान प्रखंड के दर्जिया फुहिया  बांध के समीप शनिवार की दोपहर नाव हादसा हो गया । उक्त नाव में 12 से 14 लोग सवार थे । नाव के पलटने पर अधिकांश सवार ने तैरकर बचाई अपनी जान वहीं  03 लोगों के लापता होने की बात कही जा रही है । लापता लोगों की तलाश की जा रही है ।  एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच चुकी है ।  बताया जा रहा है कि निजी नाव के सहारे लोगों को नदी पार कराया जा रहा था उसी दौरान अचानक बीच धार में नाव पलट गई मौके पर रोसरा डीएसपी शहरियार अख्तर बिथान थाना प्रभारी संतोष कुमार समेत एनडीआरएफ टी

रालोसपा जिला सचिव पर बंगरा थानाध्यक्ष द्वारा दर्ज झूठे मुकदमे को वापस लेने के साथ ही जांजकर दोषमुक्त करार देने की किया रालोसपा नेताओं ने मांग

Image
  रालोसपा जिला सचिव पर बंगरा थानाध्यक्ष द्वारा दर्ज झूठे मुकदमे को वापस लेने के साथ ही जांजकर दोषमुक्त करार देने की किया रालोसपा नेताओं ने मांग                 रालोसपा प्रखंड अध्यक्ष अमरजीत कुमार जनक्रान्ति रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 अगस्त, 2020 ) । रालोसपा जिला सचिव पर बंगरा थानाध्यक्ष द्वारा किया गया गया झूठे मुकदमे को वापस लेने के साथ ही जांजकर दोषमुक्त करार देने की मांग प्रखंड अध्यक्ष ने किया । बताया जाता है कि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ताजपुर प्रखंड अध्यक्ष अमरजीत कुमार ने  प्रेस ब्यान जारी कर कहा कि पार्टी के राज्य परिषद् सदस्य मोहिउद्दीननगर विधान सभा सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार पर दिनांक - 08 अगस्त 2020 को नेशनल हाईवे थाना बंगरा कांंड संख्या - 90/2020 में लगाये गये झुठे आरोप का निष्पक्ष जांच कर इनको दोषमुक्त किया जाय नहीं तो पाटीॅ थाना का घेराव करेगी। दोषपूर्ण करार देने की मांग करने वाले में जिलाध्यक्ष समस्तीपुर अनंत कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष बिहार रामदयालू महतो, राष्ट्रीय सचिव बिहार शशांक प्रियदर्शी, अतिपिछड़ा प्र

लॉकडाउन अवधि एवं प्रवासी मजदूरों को चना, चावल देने, कार्ड से बंचित को सूची में नाम डालकर कार्ड देने, स्वीकृत नामधारी को राशनकार्ड देने समेत अन्य मांगों को लेकर भाकपा माले ने किया धरना प्रदर्शन

Image
  लॉकडाउन अवधि एवं प्रवासी मजदूरों को चना, चावल देने,  कार्ड से बंचित को सूची में नाम डालकर कार्ड देने, स्वीकृत नामधारी को राशनकार्ड देने समेत अन्य मांगों को लेकर भाकपा माले ने किया धरना प्रदर्शन   जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट बंचितों को राशन एवं राशनकार्ड देने की मांग पर माले का धरना ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 अगस्त, 2020 ) । बंचितों को राशन, राशनकार्ड, लाकडाउन अवधि का चना, चावल आदि देने की मांग को लेकर भाकपा माले ताजपुर पंचायत कमिटी के बैनर तले लाकडाउन का पालन करते हुए मोतीपुर वार्ड-10 में धरना दिया गया । भाकपा माले नेताओंं ने मांगों से संबंधित नारे लिखे कार्डबोर्ड, झंडे, बैनर लेकर कार्यकर्ता नारेबाजी भी कर रहे थे । वहीं धरनास्थल पर सभा का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने किया । आशिफ होदा (पैक्स अध्यक्ष), नौशाद तौहादी( पंचायत समिति सदस्य), राजदेव प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, शंकर सिंह, रामबाबू सिंह, जयदेव सिंह, महेश्वर शर्मा, विजय कुमार, रामसेवक दास, कामेश्वर सिंह, मुकेश कुमार, बिंदी सिंह आदि ने सभा

अपनी जान की बाजी लगाने वाली बहादुर बिटिया पुतुल कुमारी को वीरता पुरस्कार दिलाने की जनप्रतिनिधियों ने की मांग

Image
  अपनी जान की बाजी लगाने वाली बहादुर बिटिया पुतुल कुमारी को वीरता पुरस्कार दिलाने की जनप्रतिनिधियों ने की मांग           अपनी जान की बाजी लगा बचाई दूसरे की जान सिवान ब्यूरो राजीव रंजन कुमार शर्मा की रिपोर्ट  सिवान,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 अगस्त, 2020 ) । सिवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत पिछले दिनों कौसड. गांव में पुतुल कुमारी नाम की लड़की का बाढ़ के पानी में सरयू नदी में नहा रहे चौथ के व्रत स्नान के दौरान एक महिला एवं एक बच्ची सरयू नदी के पानी में डूब रही थी। जीसको को बचाने के लिए पुतुल कुमारी नाम की 19 वर्षीय लड़की ने अपनी जान की बाजी लगा कर पानी में छलांग लगा दी। जहां इसी दरमियान पानी में गई लड़की पुतुल कुमारी दो लोगों को बचाने के बाद खुद ही के पानी में डूबने लगी जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। वहीं इस साहसी लड़की की साहस वीरता भरी कार्य को देखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधि व नेता रघुनाथपुर जिला पार्षद सह पूर्वी मंडल अध्यक्ष भाजपा राजबली मांझी एवं अखिल भारतीय सवर्ण युवा मोर्चा के कार्यकारी जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह स्थानीय, मुखिया देवेंद्र नोनिया, भा

दोहरी मार झेल रहे किसान किसानों को सब लूटने वाला ही है एक तो लॉकडाउन से परेशान दूसरा बाढ़ से कर्ज में डूबे किसान : अजीत कुमार सिंह

Image
  दोहरी मार झेल रहे किसान किसानों को सब लूटने वाला ही है  एक तो लॉकडाउन से परेशान दूसरा बाढ़ से कर्ज में डूबे किसान : अजीत कुमार सिंह जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 अगस्त,2020 ) । दोहरी मार झेल रहे किसान किसानों को सब लूटने वाला ही है  एक तो लॉकडाउन से परेशान दूसरा बाढ़ से कर्ज में डूबे किसान । उपरोक्त ब्यान शिवाजीनगर प्रखंड कांग्रेस महासचिव सह लखीसराय जिला सोशल मीडिया प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने प्रेस को वाट्सएप माध्यम से दिया । जारी प्रेस ब्यान में श्री सिंह ने कहा है की शिवाजीनगर क्षेत्र के किसान दोहरी मार झेल रहे है ।  किसानों को लूटने वाला ही है सब एक तो लॉकडाउन से परेशान दूसरा बाढ़ से कर्ज में डूबे किसान । किसानों को न्यूनतम सरकारी समर्थन मुल्य पर मिलने वाली खाद  यूरिया 45 से 50 किलो का बोड़ा पर दाम है 285 जबकि किसानों से ₹350 लिया जा रहा है ।   यही है किसानों का सब्सिडी कब तक किसानों का शोषण करवाते रहेंगे बिहार सरकार पदाधिकारी लोग को किसान से कोई लेना-देना नहीं बात करते हैं किसान को आगे बढ़ाने का केंद्र से लेकर र

पत्रकार सह सामाजिक कार्यकर्ता एवं उनके पुत्री के हमलावरों को पुलिस शीध्र गिरफ्तार करे- सुरेन्द्र

Image
  पत्रकार सह सामाजिक कार्यकर्ता एवं उनके पुत्री के हमलावरों को पुलिस शीध्र गिरफ्तार करे- सुरेन्द्र लोकतंत्र के चौथे खंभे के प्रहरी पर हमला बेहद चिंतनीय  पत्रकार पर हमला करने वाले अपराधी की गिरफ्तारी की मांग किया माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह  जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन  07 अगस्त,2020 ) । जिले के वारिसनगर थानाक्षेत्र के गोही निवासी युवा पत्रकार श्रवण कुमार एंव उनकी पुत्री रागनी कुमारी को विगत रात्रि में बाईक सवार अपराधियों द्वारा गोली मारकर कातिलाना हमला किये जाने की निंदा करते हुए भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पुलिस प्रशासन से की है । इसके साथ ही माले नेता ने बढ़ते अपराध पर चिंता व्यक्त करते हुए इस पर रोक लगाने की मांग पुलिस प्रशासन से की है । उन्होंने कहा है कि लोकतंत्र के चौथे खंभे के प्रहरी पर हमला बेहद चिंतनीय है. पुलिस प्रशासन बढ़ते अपराधिक घटना पर रोक लगाते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल में बंद करें साथ ही पत्रकार एवं परिजनों की सुरक्षा की गारंटी

दूधपुरा पंचायत के वार्ड नं0 09 निवासी महीनों से बरसात के गंदे पानी के जल-जमाव होने और निकासी की साधन नहीं होने से महामारी की चपेट में आने की आशंका से घिर जीवन यापन करने पर हैं मजबूर

Image
दूधपुरा पंचायत के वार्ड नं0 09 निवासी महीनों से बरसात के गंदे पानी के जल-जमाव होने और निकासी की साधन नहीं होने से महामारी की चपेट में आने की आशंका से घिर जीवन यापन करने पर हैं मजबूर ग्रामीणों ने जिलाप्रशासन से जलनिकासी करने की मांग की  रोषड़ा ब्यूरो बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट  घर के आगे टेहूने तक बरसात का पानी का हुआ जल जमाव रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 अगस्त,2020 )। दूधपुरा पंचायत के वार्ड नं0 09 निवासी महीनों से बरसात के गंदे पानी के जल-जमाव होने और निकासी की साधन नहीं होने से महामारी की चपेट में आने की आशंका से घिर जीवन यापन करने पर हैं मजबूर । बताया जाता है की रोषड़ा अनुमंडल के हसनपुर प्रखंड अंतर्गत दुधपुरा पंचायत के वार्ड नंबर 09 में पिछले दो-तीन महीने से बारिश के पानी जैनुल आवेदिन, मैनुल आवेदिन, पप्पू , मसीहा, लुकमान, आलविन, मुराद इत्यादि क़े घरों में पानी घुसा हुआ है । इतने दिनों से बारिश का पानी जमा होने के कारण अब पानी सड़ने लगा है और चहुंओर गंदगी फैल चुका है और पानी की महक चहुंओर सड़ने की बदबू फैल रही है । पानी महक जाने के कारण इसके

भाजपा की बैठक मेंं 05 अगस्त के भूमि पूजन पर की गईं चर्चा

Image
भाजपा की बैठक मेंं  05 अगस्त के भूमि पूजन पर की गईं चर्चा  समस्तीपुर ब्यूरो हेड पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट 05 अगस्त की शाम साढ़े सात से आठ बजे के बीच अपने अपने घरोंं और प्रतिष्ठानोंं पर अयोध्या मे श्रीराम जन्म भूमि मंदिर के भूमि पूजन  के अवसर कम से कम पांच दीप जलाकर इसको ऐतिहासिक व यादगार बनाने की अपील की समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 अगस्त, 2020 ) । समस्तीपुर जिले के रोषड़ा अनुमंडल अन्तर्गत सिंघिया दक्षिणी मण्डल के कार्य कर्ताओ की आवश्यक बैठक रविवार को मण्डल कोषाध्यक्ष पंकज कुमार यादव की अध्यक्षता मे आयोजित की गई ।  इस दौरान आम लोगों से अपील किया गया कि 05 अगस्त की शाम साढ़े सात से आठ बजे के बीच अपने अपने घरोंं और प्रतिष्ठानोंं पर अयोध्या मे श्रीराम जन्म भूमि मंदिर के भूमि पूजन  के अवसर कम से कम पांच दीप जलाकर इसको ऐतिहासिक व यादगार बनाने की अपील की गईं ।                    प्रेस को जारी बैठक की विज्ञप्ति मौके पर उपस्थित विश्वनाथ यादव, रामकुमार साह, महेश कुमार महतो, प्रमोद कुमार पुरवे, श्रवण कुमार यादव, रूचित कुमार यादव,  सोनू कुमार महतो, स

बूढ़ी गंडक नदी में नहाने के दौरान हुऐ हादसे में डूबकर हुई तीन बच्चें की मौत एक की हालत गंभीर

Image
बूढ़ी गंडक नदी में नहाने के दौरान हुऐ हादसे में डूबकर हुई तीन बच्चें की मौत एक की हालत गंभीर रोषड़ा ब्यूरो बिपिन कुमार यादव के साथ पलटन साहनी  संवाददाता की रिपोर्ट नदी में डूबने से हुई 03 बच्चों की मौत, एक की हालत गंभीर सूचना मिलने पर जांच के लिए पहुंची पुलिस  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 अगस्त, 2020 ) । समस्तीपुर जिला के रोसड़ा अनुमंडल अन्तर्गत रोषड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई। एक बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना  रोसड़ा थाना क्षेत्र के रहुआ गांव की है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर रोसड़ा थाना के एसआई अशोक कुमार सिंह  मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।                   नहाने के दौरान हुआ यह हादसा मिली जानकारी के मुताबिक रोसड़ा थाना क्षेत्र के रहुआ गांव से 4 बच्चे   सभी बच्चे नदी में नहाने चले गए। नहाने के दौरान  3 बच्चे वहीं फंसे रह गए। स्थानीय लोगों ने तीनों बच्चों को बाहर निकाला तीनों का मौत मौके पर ही गई। और एक का निजी अस्पताल रोसड़ा  में इलाज चल र

कोविड -19 नई बीमारी है और दुनियां भर में फैली है। सवाल ये है कि किस देश की सरकार नें इसे गम्भीरता से लिया और कोरोना कंट्रोल को प्राथमिकता दी।

Image
कोविड -19  नई बीमारी है और दुनियां भर में फैली है। सवाल ये है कि किस देश की सरकार नें इसे गम्भीरता से लिया और कोरोना कंट्रोल को प्राथमिकता दी। कोरोना पॉजिटिव मरीज अस्पताल में भर्ती हैं उनके पास कोई डॉक्टर नर्स फटकता नहीं है जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  संवैधानिक संस्थाओं को ध्वस्त करने, सार्वजनिक उपक्रमों को कौड़ी के भाव बेचने, सार्वजनिक संस्थानों को गिरवी रखने, मानवीय मूल्यों पर हमला करने जैसे तकनीकी इजाद करने वाली सरकारों को सत्ता से बाहर करने हेतु देश के नौजवानों को एकजुट होना होगा : सुरेन्द्र कुमार  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 अगस्त, 2020 ) ।  बेशक  कोविड -19  नई बीमारी है और दुनियां भर में फैली है। सवाल ये है कि किस देश की सरकार नें इसे गम्भीरता से लिया और कोरोना कंट्रोल को प्राथमिकता दी।  जाहिर है जब चीन में कोरोना आ चुका था और कोरोना की प्रकृति को कुछ हद तक जान लिया गया था, तब मोदी सरकार के पास इंतजाम करने का वक्त था। लेकिन नहीं !मोदी जी नें कोरोना कंट्रोल के बदले अपने विरोधियों को कंट्रोल करने पर ज्यादा ध्यान दिया। एक्टिविस्टों को निब