भाजपा की बैठक मेंं 05 अगस्त के भूमि पूजन पर की गईं चर्चा
भाजपा की बैठक मेंं 05 अगस्त के भूमि पूजन पर की गईं चर्चा
समस्तीपुर ब्यूरो हेड पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट
05 अगस्त की शाम साढ़े सात से आठ बजे के बीच अपने अपने घरोंं और प्रतिष्ठानोंं पर अयोध्या मे श्रीराम जन्म भूमि मंदिर के भूमि पूजन के अवसर कम से कम पांच दीप जलाकर इसको ऐतिहासिक व यादगार बनाने की अपील की
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 अगस्त, 2020 ) । समस्तीपुर जिले के रोषड़ा अनुमंडल अन्तर्गत सिंघिया दक्षिणी मण्डल के कार्य कर्ताओ की आवश्यक बैठक रविवार को मण्डल कोषाध्यक्ष पंकज कुमार यादव की अध्यक्षता मे आयोजित की गई । इस दौरान आम लोगों से अपील किया गया कि 05 अगस्त की शाम साढ़े सात से आठ बजे के बीच अपने अपने घरोंं और प्रतिष्ठानोंं पर अयोध्या मे श्रीराम जन्म भूमि मंदिर के भूमि पूजन के अवसर कम से कम पांच दीप जलाकर इसको ऐतिहासिक व यादगार बनाने की अपील की गईं ।
प्रेस को जारी बैठक की विज्ञप्ति
मौके पर उपस्थित विश्वनाथ यादव, रामकुमार साह, महेश कुमार महतो, प्रमोद कुमार पुरवे, श्रवण कुमार यादव, रूचित कुमार यादव, सोनू कुमार महतो, सुजीत कुमार महतो, दीपक कुमार साह, अनिल कुमार यादव, सुजीत कुमार ठाकुर, मनोज ठाकुर एवं कई भाजपा कार्यकर्ता शोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए उपस्थित हुऐ ।
समस्तीपुर कार्यालय से पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti....
Comments