Posts

Showing posts with the label स्मार्ट प्रीपेड मीटर में हैं कई खामियां

कोर्ट के आदेश का पालन करे विभाग, उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम गठित होने तक प्रीपेड मीटर लगाना बंद करे :- माले

Image
  कोर्ट के आदेश का पालन करे विभाग, उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम गठित होने तक प्रीपेड मीटर लगाना बंद करे :- माले जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट विधुत उपभोक्ताओं को आर्थिक बोझ व विभाग के दमनकारी नीतियों के खिलाफ होगा आंदोलन :- सुरेंद्र फोरम गठित होने तक प्रीपेड मीटर लगाने पर रोक लगनी चाहिए : सुरेंद्र कुमार सिंह समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 जुलाई 2022)। उच्च न्यायालय द्वारा निर्देशित "विधुत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम" गठित होने तथा विधुत विनियामक आयोग द्वारा स्मार्ट मीटर नियमन बनाये जाने तक स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य बंद करने की मांग भाकपा माले के ताजपुर प्रखंड सचिव सह जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने मांग की है।     उन्होंने कहा है कि उच्च न्यायालय ने प्रीपेड मीटर से उपभोक्ताओं के आर्थिक दोहन- शोषण को समझते हुए ही विधुत विभाग को उपभोक्ता निवारण शिकायत फोरम गठित करने का निर्देश दिया है। इसलिए फोरम गठित होने तक प्रीपेड मीटर लगाने पर रोक लगनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के दलित-गरीब-मजदूर स्मार्ट मीटर लगवाने में

जनता विमर्श में स्मार्ट मीटर की खामियां गिनाकर मीटर को उपभोक्ताओं ने किया रिजेक्ट

Image
  जनता विमर्श में स्मार्ट मीटर की खामियां गिनाकर मीटर को उपभोक्ताओं ने किया रिजेक्ट मीटर डेमो कर पहले सरकारी विभागों में लगाऐ फिर आम उपभोक्ताओं के घरों में लगे राष्ट्रीय मीडिया एजेन्सी चीन,पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान पर बात करेंगे लेकिन जनता की क्या समस्याएं है इस पर बात नहीं करेंगी : संजय कुमार  12 अक्टूबर को अधीक्षण अभियंता से मिलेगा प्रतिनिधिमण्डल साथ ही चीनी मिल चौक स्थित विधुत कार्यालय में धरना 28 अक्टूबर को- सुरेन्द्र समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 अक्टूबर 2021)। प्रीपेड स्मार्ट विधुत मीटर तेज चलने, रिचार्ज कराने में समस्या, बगैर स्मार्ट मोबाईल धारकों को परेशानी, मैसेज नहीं पढ़ने वाले अशिक्षित लोगों की परेशानी, सर्बर फेल रहने से परेशानी की आशंका के मद्देनजर रविवार को आम उपभोक्ताओं द्वारा "जनता विमर्श" का आयोजन शहर के विवेक- विहार मुहल्ला स्थित संत पाल स्कूल पर किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता चर्चित आंदोलनकारी सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने की । संचालन पत्रकार संजय कुमार ने किया । मौके पर विचार विमर्श बैठक में शत्रुध्न पंज