Posts

Showing posts with the label शोक सांत्वना

जाने माने वरीय शिक्षक व वरिष्ठ पत्रकार सच्चिदानंद राय के के आकस्मिक निधन की खबर मिलते ही पत्रकारिता जगत में फैली शोक की लहर

Image
  जाने माने वरीय शिक्षक व वरिष्ठ पत्रकार सच्चिदानंद राय के के आकस्मिक निधन की खबर मिलते ही पत्रकारिता जगत में फैली शोक की लहर जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट अवकाश प्राप्त वरिष्ठ शिक्षक एवं बरौनी क्षेत्र के वरिष्ठ संवाददाता सच्चिदानंद राय की फाईल तस्वीर बरौनी/बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 अगस्त, 2022 ) । बरौनी क्षेत्र के जाने माने अवकाश प्राप्त वरिष्ठ शिक्षक एवं बरौनी क्षेत्र के वरिष्ठ संवाददाता भगवानपुर पासोपुर निवासी सच्चिदानंद राय के आकस्मिक निधन का समाचार सुनते ही पत्रकारिता जगत में शोक की लहर फैल गई। बताते चलें की श्री राय पिपरा देवस सहित कई विद्यालयों में शिक्षक व प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत रहे । उन्होंने कई पत्र-पत्रिकाओं में समाचार लेखन का कार्य भी किया । उन्हीं के पद चिन्हों पर चलते हुए उनके पुत्र अभिषेक भारती तेघड़ा से एक समाचार पत्र में संवाद भेजने में कार्यरत हैं । वे समाजसेवी मृदुभाषी और लेखन कार्य में अग्रनी थे । उनके निधन की सूचना मिलते ही शशि भूषण भारद्वाज, अशोक सिंह, महंत राम जीवन दास, गिरीश

महान विद्वान नन्दकिशोर उच्च विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य हेमकांत चौधरी का हुआ अकस्मात निधन क्षेत्र में फैली शोक की लहर

Image
  महान विद्वान नन्दकिशोर उच्च विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य हेमकांत चौधरी का हुआ अकस्मात निधन क्षेत्र में फैली शोक की लहर जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट कुशेश्वरस्थान में शिक्षा जगत का एक अध्याय हो गया समाप्त: त्रिभुवन कुमार छात्र - छात्राओं सहित अभिभावकों के साथ सैकड़ों ग्रामीणों ने शोकाकुल परिवार को सांत्वना देते हुए मृत आत्मा को दिया भावभीनी श्रद्धांजलि दरभंगा, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 मार्च, 2022)। दरभंगा कुशेश्वरस्थान विधानसभा का महान विद्वान नन्दकिशोर उच्च विद्यालय का जमीनदाता पूर्व प्रधानाचार्य हेमकांत चौधरी का निधन से कुशेश्वरस्थान में शिक्षा जगत का एक अध्याय समाप्त हो गया । सरकारी अमीन संघ के प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा की कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रथम नंदकिशोर उच्च विद्यालय का जमीन दाता व पूर्व प्रधानाचार्य महान विद्वान व हमारे गुरुदेव हेमकांत चौधरी जी का निधन की खबर सुनकर काफी आहत हूं। गुरुदेव हेमंत चौधरी सर के बारे में जितना भी बताया जाय वह बहुत कम है । उनके सजग और सक्रिय नेतृत्व के कारण क्षेत्र अंतर्गत 32 पंचायत में से

चक्का निवासी मो० कलीम की बीमारी अवस्था में हुई आकस्मिक मौत ग्रामीणों में फैली शोक की लहर

Image
  चक्का निवासी मो० कलीम की बीमारी अवस्था में हुई आकस्मिक मौत ग्रामीणों में फैली शोक की लहर जनक्रांति कार्यालय से राज्य ब्यूरो चीफ पिंकेश कुमार पप्पू के साथ मो० कलीम की रिपोर्ट मो० कलीम के जनाजे को देखने को उमड़ी ग्रामीणों की भारी भीड़ समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 फरवरी, 2022 ) । समस्तीपुर जिला के सिंधिया प्रखंडान्तर्गत कुंडल 01 पंचायत के ग्राम चक्का निवासी मोहम्मद कलीम का आकस्मिक निधन हो गया । वह पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे । जिनकी मृत्यु कल 18 फरवरी को अचानक 12:00 बजे रात को हो गया, वह अपने पीछे तीन लड़का और तीन लड़की को छोड़ गए है ।बताया जाता है की उनकी सबसे छोटी लड़की का उम्र लगभग 08 वर्ष हैं । वही सबसे बड़े लड़का का उम्र लगभग 16 वर्ष होगा। मो० कलीम की मौत की खबर सुनते ही उनके शुभचिंतकों के साथ ही ग्रामीणों में फैली शोक की लहर। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख बिरजू कुमार साह, मुखिया संघ का अध्यक्ष चंद्रमणि सिंह, सरपंच संघ के अध्यक्ष के  पति वो समाजसेवी मोहन सिंह, पत्रकार पिंकेश कुमार पप्पू, जयंत कुमार सिंह, मोहम्मद रुस्तम, मोहम्मद रहमत, म

गंगा की उपधारा में नौका डूबी 16 की बची जान एक हुआ लापता

Image
  गंगा की उपधारा में नौका डूबी 16 की बची जान एक हुआ लापता जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट       नाव हादसे की खबर सुन ग्रामीणों की जुटी भीड़ खगड़िया, बिहार (जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 अक्टूबर, 2021)। परबत्ता प्रखंड अंतर्गत दुधैला में गंगा नदी के उपधारा में नाव डूबी गई, छोटी नाव पर दियारा से घास लेकर लौटने के दौरान यह हादसा हुआ नाव पर 17 लोग सवार थे जिसमें से 16 लोग सुरक्षित नदी से बाहर निकले, जबकि एक महिला लापता है जिसकी खोजबीन की जा रही है। लापता की खोज को लेकर एसडीआरएफ टीम भी पहुंचकर खोजबीन में जुटी है मौके, पर लोगें की भीड़ उमड़ी है। जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

मॉब लिंचिंग में मारे गए विमलेश यादव के परिजनों से मिलने पहुंचे नगर राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन

Image
  मॉब लिंचिंग में मारे गए विमलेश यादव के परिजनों से मिलने पहुंचे नगर राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट मृतक विमलेश के परिवार से मिलने पहुंचे राजद विधायक के साथ समर्थकों ने दिया सांत्वना  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 अगस्त, 2021)। मॉब लिंचिंग में मारे गये विमलेश यादव के परिजनों से मिलकर ढाढ़स बंधाते हुए समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन , मोरवा विधायक रणविजय सिंह, पूर्व विधायक अशोक वर्मा तथा राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी मौके पर डॉ. मनोज कुमार ठाकुर (प्रखंड अध्यक्ष, राजद), अजीत कुमार सहनी (कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष ), विना देवी(पंचायत समिति),रामबाबू महतो, नीरज कुमार महतो, अरुण कुमार यादव, नवीन कुमार, जकी अहमद आरजू , ज्योतिष महतो, मुकेश कुशवाहा भी उपस्थित थे । इससे पहले विधायकद्वय नाव दुर्घटना के पीड़ित परिजनों से मिलने नामापुर भी गए । जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।