Posts

Showing posts with the label सरपंच संघ

सरपंच संघ की बैठक में कुण्डल -01 के सरपंच को अध्यक्ष के पद पर सर्वसम्मति से किया गया नियुक्त

Image
  सरपंच संघ की बैठक में कुण्डल -01 के सरपंच को अध्यक्ष के पद पर सर्वसम्मति से किया गया नियुक्त जनक्रांति कार्यालय से राज्य ब्यूरो चीफ पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट                  नवमनोनीत सरपंच संघ के अध्यक्ष पम्मी सिंह समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 जनवरी, 2022)। समस्तीपुर जिला के सिंघिया प्रखंड के समिति भवन में आज सरपंच संघ की बैठक आहूत की गई । उक्त बैठक की अध्यक्षता निरुपमा देवी ने की । बैठक में सर्व सम्मति से सरपंच संघ का अध्यक्ष पम्मी सिंह (कुण्डल-1), उपाध्यक्ष जगदीश चौपाल (सालेपुर), कोषाध्यक्ष अबुल हसन (हरदिया) को नियुक्त किया गया । पम्मी सिंह को सरपंच संघ का अध्यक्ष बनने पर प्रखंड प्रमुख बिरजू साह, कुण्डल ०१ के मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष चंद्रमणि सिंह, पिंकेश कुमार पप्पु, मनीष कुमार, अरविंद यादव, नितेश सिंह, ललतुन यादव, रोहित यादव, नागमणि सिंह, पंच सदस्य मो० रुस्तम सहित सैकड़ों व्यक्ति ने शुभकामनाएं दिया । मौके पर उक्त बैठक में उपस्थित बंदना सिंह (माहे), निरुपमा देवी (बंगरहटा), प्रियंका कुमारी (कुण्डल-02), मो० फिरोज (क्योटहर )

सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष ने मंत्री व सांसद से मिल किया विभिन्न विकासात्मक कार्य योजना को पुरी करने की मांग

Image
  सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष ने मंत्री व सांसद से मिल किया विभिन्न विकासात्मक कार्य योजना को पुरी करने की मांग   जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनिल कुमार यादव की रिपोर्ट मंत्री सांसद को फूलों की गुलदस्ता प्रदान कर मिले सरपंच संघ के अध्यक्ष  खगड़िया,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 अगस्त 2021)। सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष ने मंत्री व सांसद से मिल ध्यानाकृष्ट   कराते हुए विभिन्न विकासात्मक कार्य योजना को पुरी करने की मांग । मिली जानकारी मुताबिक बताया जाता है की भाकपा माले के जिला संयोजक सह सरपंच संघ के अध्यक्ष किरण देव यादव, शहीदे आजम भगत सिंह छात्र नौजवान सभा के संयोजक आनंद राज, असंगठित निर्माण मजदूर यूनियन के सचिव सुनील कुमार ने उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद , पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी, सांसद महबूब अली केशर से मिलकर बाढ़ पीड़ितों के परिजन से मिलकर पर्याप्त बाढ़ राहत मुहैया कराने सहित स्टेशन - मालगोदाम - देवघट्टा रोड का निर्माण करने, असंगठित मजदूर को निबंधन कर कार्ड व अनुदान की राशि देने से साथ ही जगजीवन राम छात्रावास कोशी कॉलेज हॉस्टल लेन में बनाने, पंच सरप