Posts

Showing posts with the label विश्व शांति यज्ञ

मर्रा अमर डिहबार बाबा स्थान में धूमधाम से दो दिवसीय अष्टयाम यज्ञ का किया गया आयोजन

Image
  मर्रा अमर डिहबार बाबा स्थान में धूमधाम से दो दिवसीय अष्टयाम यज्ञ का किया गया आयोजन जनक्रांति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट  विश्व शांति हेतू दो दिवसीय अष्टयाम यज्ञ की शुरुआत ग्रामीणों ने कलश यात्रा के साथ धूमधाम से किया आयोजित  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 जुलाई,2021 ) । समस्तीपुर जिले के रोसरा अनुमंडल के मर्रा अमर डिहबार बाबा के स्थान में  विश्व शांति हेतु दो दिवसीय अष्टयाम  यज्ञ का आयोजन किया गया । जिससे आसपास के क्षेत्रों में भक्तिमय का वातावरण बना रहा । जहां पर श्रद्धालुओं की भीड़ अष्टयाम मंडप में परिक्रमा कर पूजा अर्चना करते रहे और सीता राम, राधे श्याम, गौरी शंकर, जय हनुमान के मंत्रोच्चारण के साथ भजन कीर्तन करते रहे ।   उक्त अष्टयाम यज्ञ को 85 कुमारी कन्याओं की कलश यात्रा के साथ शुरुआत किया गया । पंडित ब्रह्मदेव झा ने मंत्रोच्चारण के साथ अष्टयाम यज्ञ का शुभारंभ किये ।  वहीं श्रद्धालु ग्रामीणों में दिनेश प्रसाद यादव, समाजसेवी देव नारायण यादव, बंकू, जितेंद्र यादव , बड़कू यादव, नथुनी यादव , सूरज शाह , रामपुक

विश्व शांति नववर्ष -2021 श्री श्री 108 अष्ट्याम महायज्ञ को लेकर ग्रामीणों ने निकाली राम धुन के साथ भव्य कलश यात्रा

Image
  विश्व शांति नववर्ष -2021 श्री श्री 108 अष्ट्याम महायज्ञ को लेकर ग्रामीणों ने निकाली राम धुन के साथ भव्य कलश यात्रा  जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  अष्ट्याम महायज्ञ कलश यात्रा में शामिल नवयुवती व आयोजक मंडल कलश में जल लेकर अष्ट्याम स्थल की ओर किया प्रस्थान समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 दिसम्बर, 2020 ) । नववर्ष -2021  के आगमन और वैश्विक महामारी काल वर्ष 2020 की विदाई के अवसर पर नववर्ष विश्व शांति को लेकर ग्रामीणों ने राम धुन के साथ भव्य कलश यात्रा निकाला । स्थानीय मूसापुर पंचायत अंतर्गत ब्रह्मा स्थान काजीचक धरमपुर वार्ड नंबर 12 के समस्त ग्रामीणों के सहयोग से आने वाले वर्ष 2021 शांति और खुशहाल मय हो और विश्व के लोगों को शांति अमन चैन प्राप्त हो ! क्योंकि अंत वर्ष 2020 में आमजन वैश्विक महामारी कोरोना के डर साए में जीते जीते त्रस्त हो चुके हैं अष्टयाम महायज्ञ आयोजित किया । विश्व शांति को लेकर नववर्ष के आगमन की पूर्व संध्या पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विशनपुर बथुआ निवासी पंडित गोपाल मिश्र, रत्नेश्वर मिश्र, मनोज मिश्र, सोनू मिश्र के साथ राम धुन  भ