Posts

Showing posts with the label #प्लुरल्स पार्टी

समस्तीपुर जिला से प्लुरलस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने प्लूरल्स पार्टी का निर्माण यात्रा कार्यक्रम का किया शुभारंभ

Image
  समस्तीपुर जिला से प्लुरलस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने प्लूरल्स पार्टी का निर्माण यात्रा कार्यक्रम का किया शुभारंभ  जनक्रांति कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट   पत्रकारों को संबोधित करते प्लुरलस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अनुपम कुमार सुमन  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 जुलाई, 2021 ) । निर्माण यात्रा की शुरुआत राष्ट्रीय महासचिव अनुपम कुमार सुमन ने समस्तीपुर जिले के श्री गणिनाथ विवाह भवन परिसर मगरदही घाट समस्तीपुर से किया । पार्टी की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष सौरभ सुमन ने किया जिसमें पार्टी द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन भी किया गया । उक्त रक्तदान शिविर रेड क्रॉस सोसाइटी समस्तीपुर द्वारा आयोजन किया गया । जिसमें पार्टी के वारिसनगर विधानसभा अध्यक्ष राजीव सिंह, प्लुरलस पार्टी समस्तीपुर जिला नगर अध्यक्ष अदित्य विनय, उपाध्यक्ष शिवम यादव एवं रोटरी क्लब, टीम भारत, दीनबंधु, रोटी बैंक, युथ फेडरेशन सभी ने हिस्सा लिया और सभी को प्रस्सति पत्र सम्मान राष्ट्रीय महासचिव अनुपम कुमार सुमन द्वारा दिया गया। रक्तदान शिविर उपरांत जिलाध्यक्ष सौरभ सुमन क

द प्लुरलस पार्टी ने चलाया हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में सदस्यता अभियान

Image
  द प्लुरलस पार्टी ने चलाया हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में सदस्यता अभियान   जनक्रान्ति कार्यालय से अनुमंडल ब्यूरो धीरज कुमार पोद्दार की रिपोर्ट        द प्लुरलस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते नवयुवक  रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 मार्च, 2021 ) । समस्तीपुर जिले के रोषड़ा अनुमंडल अंतर्गत हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में द प्लुरलस पार्टी द्वारा चलाया गया सदस्यता अभियान । बताते है की द प्लुरलस पार्टी के जिला सचिव प्रवीण कुमार सिंह सेवानिवृति नौसैनिक के द्वारा हसनपुर विधानसभा क्षेत्र  140 के अतापुर गांव में चलाया सदस्यता अभियान ।  जिसमें युवाओं ने काफी उत्सुकता से सदस्यता लिया । मौके पर नीलेश कुमार सिंह, मनोरंजन, कार्तिक, नंदन, मनोज साह इत्यादि उपस्थित थे ।   जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा अनुमंडल ब्यूरो चीफ धीरज कुमार पोद्दार की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

ब्रेकिंग न्यूज..... 140- हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से प्लुरलस पार्टी ने प्रवीण कुमार सिंह सेवानिवृति नौसेना को हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से बनाया उम्मीदवार दिया टिकट

Image
  ब्रेकिंग न्यूज..... 140- हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से प्लुरलस पार्टी ने प्रवीण कुमार सिंह सेवानिवृति नौसेना को हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से बनाया उम्मीदवार दिया टिकट  जनक्रान्ति कार्यालय से अनुमंडल ब्यूरों चीफ धीरज कुमार पोद्दार                           प्रवीण कुमार सिंह नौसेना सेवानिवृत्त   प्लुरलस पार्टी प्रत्याशी सेवानिवृत्त नौसेना प्रवीण कुमार सिंह अपना नामांकन शुक्रवार को करेंगे प्रवीण कुमार सिंह  रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 अक्टूबर, 2020 ) । समस्तीपुर जिला के 140- हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से प्लुरलस पार्टी के द्वारा नौसेना से सेवानिवृत्त प्रवीण कुमार सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित करते हुए टिकट सेम्बल दिया । जानकारी के अनुसार प्रवीण कुमार सिंह शुक्रवार को करेंगे अपना नामांकन पत्र दाखिल । वहीं 138- विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र से मीडिया कर्मी प्रभू नारायण झा को पार्टी से टिकट दिया गया है ।श्री प्रवीण के नामांकन दाखिल करने की बात की जानकारी क्षेत्र में आग की तरह फैलते ही उनके समर्थकों में खूशी की लहर फैली ।  समस्तीपुर प्रधान कार्यालय से प्रकाशक रा

प्लुरल्स पार्टी की प्रेसिडेंट पुष्पम प्रिया चौधरी पहुंची गोपालगंज सबेंया हवाई अड्डा

Image
  प्लुरल्स पार्टी की प्रेसिडेंट पुष्पम प्रिया चौधरी पहुंची गोपालगंज सबेंया हवाई अड्डा   सीवान ब्यूरो राजीव रंजन कुमार शर्मा की रिपोर्ट भ्रमण पर निकली पुष्पम प्रिया गोपालगंज जिले के सबेंया हवाई अड्डे पहुंची अपने टीम के साथ। गोपालगंज/सीवान, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज कार्यालय 08 अगस्त, 2020 ) । बिहार के सभी जिलों के भ्रमण पर निकली पुष्पम प्रिया गोपालगंज जिले के सबेंया हवाई अड्डे पहुंचती है अपने टीम के साथ। जहां उन्होंने कहा कि गोपालगंज जिले का यह वर्ष 1903 में बनाया गया । एयरपोर्ट हथुआ राज और ब्रिटिश राज का ड्रीम प्रोजेक्ट है।जहां आज आज़ादी के बाद भी क्यो मरणासन्न स्थिति में है यह एयरपोर्ट। जबकि सिवान छपरा गोपालगंज देवरिया आसपास के जिलों से लाखों लोग विदेशों से गल्फ आते-जाते हैं।अगर यह एयरपोर्ट आज चालु होती तो लाखों लोगों को फायदा के साथ साथ रोजगार के अवसर पर यहा प्रदान होता।वहीं बग़ल में मां थावे भवानी शक्तिपीठ है और यहां आसपास में प्राचीन उद्योगों का केंद्र भी है।आपकों बता दें कि गोपालगंज जिला पश्चिमी बिहार का ग्रोथ सेंटर है। लेकिन आज इन बातों पर ध्यान नहीं दिया गया और