Posts

Showing posts with the label बेदारी कॉरवां

नीतीश जी जेल की जगह बढ़ा लो, बिहार के लोग और मजबूती से भ्रष्टाचारी मंत्री, अफसर, सरकार और अपराधी के खिलाफ बोलेंगे- नजरे आलम

Image
  नीतीश जी जेल की जगह बढ़ा लो, बिहार के लोग और मजबूती से भ्रष्टाचारी मंत्री, अफसर, सरकार और अपराधी के खिलाफ बोलेंगे- नजरे आलम सरकार और पदाधिकारियों के द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार पर बोलने वालों की आवाज नहीं दबा सकते नीतीश कुमार- बेदारी कारवाँ बेदारी कारवाँ, नेता प्रतिपक्ष और विपक्ष की पार्टीयों से घबराई बिहार सरकार, लोकतंत्र के खिलाफ पुलिसिया पत्र जारी कर जनता को धमका रहे नीतीश कुमार जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  दरभंगा,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 जनवरी, 2021 ) । बिहार की हालत इन दिनों बद से बदतर बनी हुई है। बिहार लूट, हत्या, गैंगरेप, डकैती जैसी घटनाओं का सेंटर बन चुका है। सरकार अपराध पर काबू पाने में हर स्तर पर विफल हो चुकी है। सरकार आवाज उठाने वालों की आवाज दबाने के लिए दिनांक - 21 जनवरी 2021 को एक पुलिसिया पत्र जारी कर बिहार की भोली भाली जनता को धमकाने का काम कर रही है। जबकि पूर्व में सोशल मीडिया पर भ्रष्टाचार, अपराध और सरकार के द्वारा गलत काम किए जाने के खिलाफ आवाज उठाने पर सुप्रिम कोर्ट ने भी रोक लगाने से साफ इंकार  कर दिया था । फिर नीतीश कुमार ने

अपराधियों के सामने पुलिस हुआ नतमस्तक, दरभंगा पुलिस का सिर्फ फर्जी मुकदमों के बहाने रुपया कमाना मकसदः बेदारी कारवाँ

Image
  अपराधियों के सामने पुलिस हुआ नतमस्तक, दरभंगा पुलिस का सिर्फ फर्जी मुकदमों के बहाने रुपया कमाना मकसदः बेदारी कारवाँ पुलिस महकमे में मोटी राशि उगाही करना है तो दरभंगा ट्रांसफर कराकर आ जाएं: नजरे आलम ट्रैफिक और अपराध रोकने में पूरी तरह नाकाम है पुलिस, बेकसूरों से सिर्फ़ मास्क और हेलमेट के नाम पर वसूली मात्र रह गया है दरभंगा पुलिस का काम जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  दरभंगा,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 दिसम्बर, 2020 ) । आए दिन बिहार और विशेष रूप से दरभंगा जैसी जगहों पर हत्या, लूट, अपहरण, डकैती और रेप जैसी जघन्य घटनाएं घट रही हैं । इसके साथ ही पूरा शहर ट्रैफिक समस्या से जूझ रहा है । इसके अलावा पुलिस द्वारा बेकसूरों को झूठा केस में फंसाकर प्रताड़ित किया जा रहा है । एक दो को छोड़ कोई थाना ऐसा नहीं बचा है, जहाँ बिना रुपया के किसी का मुकदमा दर्ज किया जाता हो ।लेकिन फिर भी सुशासन बाबू और उनकी पुलिस की आंखें नहीं खुलती। आज उसी का परिणाम है कि पुलिस के आंखों में आंखें डालकर सुबह साढ़े दस बजे सरेआम बड़ा बाजार में आधा दर्जन अपराधियों ने बड़ी लूट की वारदात अंजाम दी इतना ही नहीं