Posts

Showing posts with the label #पब्लिक आरोप

खगड़िया पुलिस की मूर्ति विसर्जन के दरम्यान की गई गुंडागर्दी को लेकर लोगों ने किया सड़क मार्ग को जाम कर घंटों विरोध प्रदर्शन

Image
  खगड़िया पुलिस की मूर्ति विसर्जन के दरम्यान की गई गुंडागर्दी को लेकर लोगों ने किया सड़क मार्ग को जाम कर घंटों विरोध प्रदर्शन जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ गुड्डू कुमार की रिपोर्ट मूर्ति विसर्जन नहीं करने देने व मारपीट कर हाजत में बंद कर दिये जाने को लेकर हजारों आक्रोशित लोगों की भीड़ ने विरोध प्रदर्शन कर दोषी पुलिसकर्मियों को दण्डित करने की मांग की खगड़िया ,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 अक्टूबर,2022 )।  खगड़िया जिला में माँ दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दरम्यान पुलिस और पूजा समिति के कार्यकर्ताओं में हुई तीखी नोकझोंक । बताया जाता है की पुलिसकर्मियों द्वारा गंगा नदी के सीढ़ी घाट पर मूर्ति विसर्जन नहीं करने दिया गया । बोला गया कि गढ़्ढे में फेकियें । इसी को लेकर मेला कमिटी ने कहा सर माँ कि प्रतिमा गंगा नदी में ही हरेक साल विसर्जन किया जाता है । https://youtu.be/70cZohDBO4o उनलोगों द्वारा एक ही रट लगाए हुऐ थे की माँ की मूर्ति को गढ़्ढे मे फेंक के चले जाए ऐसा कतई नहीं हो सकता है। इतनी सी बात पे ही पुलिसकर्मियों के साथ थाना अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से मा

नल जल योजना के तहत बिछाए गए पाईप के लिकेज हो जाने के कारण सड़क मार्ग बना डबरा

Image
  नल जल योजना के तहत बिछाए गए पाईप के लिकेज हो जाने के कारण सड़क मार्ग बना डबरा ग्रामीणों ने पीएचडी कर्मचारी ठीकेदार पर लगाया अनियमितता बरतने का आरोप जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ परशुराम कुमार की रिपोर्ट वहीं ग्रामीणों का कहना है कि नल जल का जो पाइप (लिकेज)फटा हुआ हैं उसको ठीक करने के लिए कितनी बार ठीकेदार बमबम सिंह को फ़ोन किया गया लेकिन अभी तक कोई रिस्पॉन्स नहीं लिया गया हैं : समस्तीपुर, बिहार से समाचार विस्तार से ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 5 अक्टूबर,2022)। समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड के परिदह पंचायत अंतर्गत बेलौन गांव के वार्ड नंबर 01में नल जल का जो स्थिति बना हुआ हैं डबरा वो देखने लायक हैं । यहाँ पर एक सप्ताह से सड़क के किनारे नल जल का पाइप फूटा हुआ हैं । जिससे सड़क पर हर हमेशा पानी लगा हुआ रहता हैं । इस पानी के वजह से आम आदमी को पैदल चलने में भी काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता हैं । यहाँ के ग्रामीणों का कहना हैं की पीएचईडी विभाग से इस योजना काम हुआ हैं । वहीं ग्रामीणों का कहना है कि नल - जल का जो पाइप फटा ( लिकेज) हैं, को ठीक करने के लिए कितनी बार

गांधी जयंती के दिन आहूत विशेष ग्राम सभा गढ़पुरा पंचायत की आम सभा में बिना आम लोगों को पूर्व सूचित किए आम सभा किया गया ग्रामीणों ने लगाया आरोप

Image
  गांधी जयंती के दिन आहूत विशेष ग्राम सभा गढ़पुरा पंचायत की आम सभा में बिना आम लोगों को पूर्व सूचित किए आम सभा किया गया ग्रामीणों ने लगाया आरोप जनक्रांति कार्यालय से संवाद सूत्र ऋतुराज की रिपोर्ट मुखिया के बदले मुखिया पुत्र निपटाते हैं पंचायत का कार्य करते है लिखा पढ़ी मुखिया पुत्र के सामने आमसभा में बैठे हुऐ ग्रामीण गढ़पुरा/बेगूसराय, बिहार से समाचार विस्तार से ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 4 अक्टूबर, 2022 ) । विगत  रविवार 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन आहूत विशेष ग्राम सभा गढ़पुरा पंचायत के पंचायत भवन में बिना आम लोगों को पूर्व सूचित किए ग्राम सभा किया गया । जिसमें सिर्फ वार्ड सदस्य और उनके पति ही उपस्थित पाए गए । इस संबंध में पंचायत के पंचायत सचिव से बात किया गया तो उनके द्वारा बताया गया मैं लेट से आया हूं । आज मुखिया जी की अध्यक्षता में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया है । जबकि तस्वीर में साफ दिख रहा है कि मुखिया जी की कुर्सी पर उनके पुत्र बैठकर सामने बैठे 5-10 लोगों जिसमें अधिकतर वार्ड सदस्य के पति ही बैठे हुए थे से बातचीत कर रहे थे कुछ देर की बातचीत की बात त

उजियारपुर प्रखंड में आंगनवाडी सेविकाओं को नहीं मिलती है सीडीपीओ के सामने सम्मान, जमीन पर बैठती है बैठक में सेविकाएं

Image
  उजियारपुर प्रखंड में आंगनवाडी सेविकाओं को नहीं मिलती है सीडीपीओ के सामने सम्मान, जमीन पर बैठती है बैठक में सेविकाएं जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट बैठक में सीडीपीओ खुद बैठती है शानदार कुर्सी पर जबकि सेविका को जमीन पर है बैठाती उजियारपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 सितंबर,2022)। उजियारपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय के पदाधिकारी, सीडीपीओ रीता सिन्हा के द्वारा कार्यालय के सभागार में, प्रखंड क्षेत्र की सेविकाओं के साथ की गयी बैठक की एक विडियो सामने आई है। जिसमें सीडीपीओ रीता सिन्हा तथा महिला सुपरवाइजर, शानदार कुर्सी पर विराजमान हैं, वहीं सभी सेविकाएं नीचे जमीन पर बैठी हुई है। आखिर ऐसा क्यों..?? जब बिहार सरकार प्राथमिक विद्यालय के सबसे निचली कक्षा, प्रथम वर्ग में पढ़ने वाले बच्चों के लिए बेंच, डेस्क, पीने के पानी, खाने के लिए पौष्टिक आहार आदि का व्यवस्था करती है तो, फिर इन सेविकाओं के लिए बैठने के लिए एक कुर्सी की व्यवस्था क्यों नही की जा रही है..?? क्या यह सेविकाएं इंसान नही हैं..?? क्या यह सेविकाएं अगर ग्रामीण क्षेत्रों म

फर्जी केवाला दिखाकर जबर्दस्ती भूमि दखल कब्जा करने का आरोप लगाते हुए किया जिला प्रशासन से कब्जा दिलाने सहित उचित मुआवजा देने की मांग

Image
  फर्जी केवाला दिखाकर जबर्दस्ती भूमि दखल कब्जा करने का आरोप लगाते हुए किया जिला प्रशासन से कब्जा दिलाने सहित उचित मुआवजा देने की मांग जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ गुड्डू कुमार की रिपोर्ट पत्रकार के समक्ष रुबरु हो अशोक यादव ने सुनाई अपनी आपबीती खगड़िया, बिहार से समाचार विस्तार से ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 सितंबर, 2022 ) । खगड़िया जिला के मानसी प्रखंडान्तर्गत ग्राम रोहियार अंचल चौथम थाना चौथम जिला खगड़िया निवासी अशोक यादव ने जिला प्रशासन से गुहार लगाते हुऐ भूमि की नापी कराते हुऐ अधिग्रहण कराने की मांग प्रेस के माध्यम से किया है । अशोक यादव ने हमारे संवाददाता को बताया की फर्जी केवाला बताकर शत्रुध्न यादव एवं उसका बेटा साजिश रच ज़मीन दखल करना चाहता है । रुबी देबी पति अशोक यादव का कहना है कि मै हितलाल के वंशज से जमीन लिया हू । भूमि हड़पने की साजिश बताते हुऐ उन्होंने कहा कि दमड़ी सिंह के पांच लड़का था हितलाल सिंह, खुबलाल सिंह, हियालाल सिंह, लालजी सिंह के साथ परमेश्वरी सिंह है। उन्होंने आगे बताया कि हितलाल सिंह के वंशज से मैनें दिघरी मौजा अंतर्गत प्लांट संख्या 256

परबत्ता बीडीओ की गुंडागर्दी की वीडियो हुई वायरल बिना मतलब दो युवकों पर किया लाठीचार्ज ग्रामीण कर रहे बीडीओ पर कार्रवाई की मांग

Image
  परबत्ता बीडीओ की गुंडागर्दी की वीडियो हुई वायरल बिना मतलब दो युवकों पर किया लाठीचार्ज ग्रामीण कर रहे बीडीओ पर कार्रवाई की मांग जनक्रांति कार्यालय से खगड़िया ब्यूरो चीफ गुड्डू कुमार की रिपोर्ट दो युवक नियम के विरुद्ध चुनावी प्रकिया में बाधा डालने की कोशिश कर रहे थे जिन्हें काफी कहासुनी के बाद माफीनामा पत्र भराकर रिहा कर दिया गया : प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार खगड़िया, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 सितंबर, 2022 )। खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड के बीडीओ अखिलेश कुमार कि गुंडागर्दी कि एक ऐसी तस्वीर सामने आ रही है जिन्हें आप देखकर दंग रहे जाऐगे । ये मामला सोमवार की है जहां वर्तमान समय तक मे नगर परिषद चुनाव की प्रकिया चल रही है और सोमवार को भी प्रखंड कार्यालय परबत्ता मे चुनावी प्रकिया ही चल रही थी जहां चुनाव के निर्धारित समय मे आम आदमी कि प्रवेश पूर्णतः बाधित होने कि नियम है और सिर्फ एक प्रत्याशी और उसके एक प्रस्तावक की प्रवेश का आदेश है। जहां चुनावी व्यवस्था को लेकर एक  दो नहीं तीन भी नहीं बल्कि चार- चार जगह पर पुलिस कड़ी मुस्तेदी से जांच कर रहे है । जि

मुसरीघरारी थानाप्रभारी व शराब कारोबारी का गलत खबर फैलाने वाले रिपोर्टर पर जिला प्रशासन कारवाई करें : सतेंद्र झा

Image
  मुसरीघरारी थानाप्रभारी व शराब कारोबारी का गलत खबर फैलाने वाले रिपोर्टर पर जिला प्रशासन कारवाई करें : सतेंद्र झा जनक्रांति कार्यालय से मनीष कुमार चौधरी संवाद सूत्र की रिपोर्ट हमारी लोकप्रियता से विपक्षी की चाल है ये सब, चुकी आगामी नगर पंचायत चुनाव है: डॉक्टर नसीब लाल झा नसीब लाल झा पर शराब कारोबार से संबंधित कोई मामला ही नहीं दर्ज है तो करोबारी कैसे माने : थानाध्यक्ष पंकज कुमार मुसरीघरारी समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 अगस्त, 2022 )। समस्तीपुर जिला के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के डॉक्टर नसीब लाल झा का एक फोटो और एक वीडियो, विगत कुछ दिनों से विभिन्न सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा था। जिस विडियो व तस्वीर के माध्यम से कुछ सोशल मीडिया के पत्रकारों तथा वेब पोर्टल के पत्रकारों द्वारा, यह खबर प्रकाशित किया जा रहा था कि, वीडियो में दिख रहा व्यक्ति डॉक्टर नसीब लाल झा एक शराब कारोबारी है । तथा तस्वीर के माध्यम से यह बताया जा रहा था कि, मुसरीघरारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार का इस शराब कारोबारी से सांठ गांठ है। जब इस वायरल खबर की पड़ताल करने परफेक्ट 24 न्