Posts

Showing posts with the label विकास

रविवार के दिन शिव मंदिर के प्रांगण में साप्ताहिक हाट लगाने का शादीपुर पंचायत निवासियों ने बैठक में विचार कर लगाने का लिया गया निर्णय

Image
  रविवार के दिन शिव मंदिर के प्रांगण में साप्ताहिक हाट लगाने का शादीपुर पंचायत निवासियों ने बैठक में  विचार कर लगाने का लिया गया निर्णय जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  शिव मंदिर परिसर में साप्ताहिक हाट लगाने को लेकर शादीपुर पंचायत निवासियों की हुई बैठक में शामिल गणमान्य लोग  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 सितंबर, 2020 ) । रविवार के दिन शिव मंदिर के प्रांगण में साप्ताहिक हाट लगाने का शादीपुर पंचायत निवासियों ने बैठक में विचार कर लगाने का लिया निर्णय। मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि आज दिनांक 02 सितंबर 2020 बुधवार को खानपुर प्रखंड के शादीपुर पंचायत के शादीपुर गांव के शिव मंदिर के प्रांगण में एक बैठक हुआ । जिसमें शादीपुर पंचायत के तमाम लोगों ने मिलकर एक विचार रखा की प्रत्येक रविवार को सप्ताहिक (हाट) लगाया जाए । जिसकी अध्यक्षता पप्पू चौधरी जी ने किया । वहीं संचालन वर्तमान मुखिया रामबालक साहनी जी ने किया । वहीं उक्त विचार बैठक मेंं  दिवाकर मिश्र, राजकुमार मिश्र, धनेश मिश्र, पिंटू कुमार , रुपेश मिश्र, विद्यापति पासवान, सुरेश साहनी, अजीत सहनी,  दिवाक

जिला पार्षद क्षेत्र संख्या 49 के सदस्य शंभु भूषण यादव ने रविवार को प्रखंड के दो महत्वपूर्ण सड़क का किया उद्घाटन

Image
जिला पार्षद क्षेत्र संख्या 49 के सदस्य शंभु भूषण यादव ने रविवार को प्रखंड के दो महत्वपूर्ण सड़क का किया उद्घाटन  रोषड़ा अनुमंडल ब्यूरो बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट जिला पार्षद शंभू भूषण यादव ने किया सड़क का उद्घाटन रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 अगस्त, 2020 ) । जिला पार्षद क्षेत्र संख्या 49 के सदस्य शंभु भूषण यादव ने रविवार को प्रखंड के दो महत्वपूर्ण सड़क का किया उद्घाटन । मिली जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि समस्तीपुर जिला पार्षद क्षेत्र संख्या 49 के सदस्य शंभु भूषण यादव ने रविवार को प्रखंड के दो महत्वपूर्ण सड़क उद्घाटन फीता काटकर किया। बताते चलें कि शासन पंचायत में पंचम राज्य वित्त आयोग योजना से 07 लाख 43 हज़ार 400 से कसिया टोला से रामपुर तक व अहिलवार पंचायत के पिरौना से हसनपुर बाजार को जोड़ने वाली 07 लाख 49 हजार 700 से बनी पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया। जिला पार्षद शंभु भूषण यादव कहा कि इस सड़क के निर्माण से लोगों को यातायात में काफी सुविधा होगी। सड़क के उद्घाटन  होने से ग्रामीणों मे  खुशी का माहौल है ! मौके पर मुखिया मो.सत्तार, ममता कुमारी सरपंच अर्

बिहार राज्य मुख्यमंत्री के द्वारा पतैली पश्चिमी वार्ड संख्या 10 में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा किया गया नल जल एवं गली नली योजना का उद्घाटन

Image
  बिहार राज्य मुख्यमंत्री के द्वारा पतैली पश्चिमी वार्ड संख्या 10 में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा किया गया नल जल एवं गली नली योजना का उद्घाटन जनक्रान्ति संवाददाता रूपेश कुमार चौरसिया की रिपोर्ट               विडियों कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल जदयू नेता गण उजियारपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 अगस्त, 2020 )। युवा जदयू के राष्ट्रीय सचिव प्रशांत कुमार पंकज एवं वार्ड अध्यक्ष श्री ललन चौरसिया एवं गांव के अन्य गणमान्य व्यक्ति  की उपस्थिति में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा उद्घाटन का कार्यक्रम  संपन्न हुआ । वहां उपस्थित सभी लोगों ने माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा दिए गए संवाद को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी लोगों ने सुना और अपने आप को गौरवान्वित महसूस किया ॥  वही प्रशांत पंकज जी के द्वारा बताया  गया की हमारे माननीय मुख्यमंत्री ने आज से 05 वर्ष पहले गांव गांव जाकर वादा किए थे की हम हर घर नल का जल पहुंचाएंगे यह सपना अब जनता को पूरा होता हुआ दिख रहा है मौके पर ग्रामीणों में काफी खुशी का माहौल देखा गया एवं सभी लोगों ने वार्ड सदस्य के  

कल्याणपुर विधायक व राज्य के योजना व विकास मंत्री महेश्वर हजारी को उद्योग विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिलने पर समर्थकों में छाई खुशी की लहर

Image
  कल्याणपुर विधायक व राज्य के योजना व विकास मंत्री महेश्वर हजारी को उद्योग विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिलने पर समर्थकों में छाई खुशी की लहर  बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी को उद्योग विभाग मिलने पर जताई खुशी  जनक्रान्ति विधि संवाददाता रविशंकर चौधरी की रिपोर्ट समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 अगस्त, 2020 ) । समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर विधायक व राज्य के योजना व विकास मंत्री महेश्वर हजारी को उद्योग विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिलने पर समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई लोगों का कहना है कि कार्यकुशलता व सीएम के भरोसे पर खरा उतरने के कारण ही यह अतिरिक्त  बड़ी जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है मंत्री को जदयू प्रखंड अध्यक्ष पूसा रणधीर कुमार सचिव गोपाल पटेल जदयू के वरिष्ठ नेता चितरंजन राय संतोष कुमार विधायक प्रतिनिधि शत्रुघ्न सिंह बालेश्वर राय विजय कुमार राज कुमार सिंह भोला सिंह मुकेश कुमार पप्पू कुमार आदि ने बधाई दी !  वही चकमेहसी भाजपा विजय शर्मा संगम कुमार गौतम कुमार जदयू नेता सुखदास विधायक प्रतिनिधि राजकुमार सिंह देव शंकर ठाकुर भोला सिंह अमित झा अजय कुमार महे

हसनपुर पंचायत सरकार भवन के साथ ही माध्यमिक उच्च विधालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन स्थानीय विधायक ने किया

Image
  हसनपुर पंचायत सरकार भवन के साथ ही माध्यमिक उच्च विधालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन स्थानीय विधायक ने किया समस्तीपुर जिला ब्यूरो हेड पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 अगस्त,2020 ) । हसनपुर पंचायत सरकार भवन के साथ ही माध्यमिक उच्च विधालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन स्थानीय विधायक ने किया । आज हसनपुर पंचायत सरकार भवन के साथ ही माध्यमिक उच्च विद्यालय हसनपुर के एक करोड़ 900000 रुपए की लागत से बने नवनिर्मित भवन का उद्घाटन स्थानीय विधायक राजकुमार राय ने किया । मौके पर हसनपुर जिला पार्षद विमल कुमार जितेन्द्र, मुखिया सीता देवी, विजय कुमार यादव, रामचन्दर पासवान एवं अन्य मौजूद थे।  समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti..

नव आंगनबाड़ी भवन निर्माण हेतु भूमि पुजन कार्यक्रम का आयोजन

Image
नव आंगनबाड़ी भवन निर्माण हेतु भूमि पुजन कार्यक्रम का आयोजन राजीव रंजन कुमार शर्मा की रिपोर्ट                       आंगनबाड़ी भवन निर्माण हेतू भूमि पूजन  सिवान,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 जुलाई,2020 ) । जिले के हुसैनगंज प्रखंड के पूर्वी हरिहांस पंचायत में सरकार द्वारा चलाए जा रहे गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तत्वधान में हसनपुरवा के वार्ड संख्या 9 में नई आंगनबाड़ी केंद्र सुचारू रूप से संचालित करने के लिए एक नए भवन का निर्माण हेतु भूमि पूजन।तथा उस जमीन का लेआउट का काम जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा के दिलीप पासवान एवं पंचायत के स्थानीय मुखिया नूरसब्बा के कर कमलों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। जहां साथ ही शंभूनाथ सिंह एवं अन्य चार के निजी जमीन में कुल पांच यूनिट वृक्षारोपण भी कराया गया। इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता सुरेश चौधरी, सहायक अभियंता राजेश प्रसाद, कार्यक्रम पदाधिकारी श्रीराम गंगा , कनीय अभियंता कुंदन कुमार, तकनीकी सहायक संजय कुमार, अजय कुमार, पंचायत रोजगार सेवक उमेश कुमार तथा सभी मनरेगा कर्मी एवं ग्रामीण जनता इत्यादि सभी गणमान्य लोग उपस्थित थे। समस्

"हमारे अन्नदाता ही हमारा असली योद्धा है ": कवि विक्रम क्रांतिकारी

Image
"हमारे अन्नदाता ही हमारा असली योद्धा है ": कवि विक्रम क्रांतिकारी                                             कवि विक्रम क्रांतिकारी               (विक्रम चौरसिया- अंतरराष्ट्रीय चिंतक)         दिल्ली विश्वविद्यालय /आईएएस अध्येता/मेंटर अगर मैं यह कहता हूं कि किसान पूरे जगत का पालनहार होते है तो गलत नहीं कह रहा हूं। आप गौर करें तो आज वैश्विक महामारी कोविड -19 से उपजी कोरोना वायरस से पूरे विश्व में से जितने लोग नहीं मरते उससे कहीं ज्यादा भुखमरी से लोग मारे जाते । अगर हमारे अन्नदाता दिन -रात एक करके खेतों में अनाज नहीं उपजाते  तो सोचो क्या होता.. ? समस्तीपुर कार्यालय  नई दिल्ली, भारत ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 जून,2020 ) । अगर मैं यह कहता हूं कि किसान पूरे जगत का पालनहार होते है तो गलत नहीं कह रहा हूं। आप गौर करें तो आज वैश्विक महामारी कोविड -19 से उपजी कोरोना वायरस से पूरे विश्व में से जितने लोग नहीं मरते उससे कहीं ज्यादा भुखमरी से लोग मारे जाते , अगर हमारे अन्नदाता दिन -रात एक करके खेतों में अनाज नहीं उपजाते  तो सोचो क्या होता.. ? हम सब ने देखा अपने ही देश मे

समस्तीपुर समाहरणालय में डीएलसीसी की बैठक जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं डीडीसी वरूण कुमार मिश्रा के अध्यक्षता में आयोजित की गई

Image
समस्तीपुर समाहरणालय में डीएलसीसी की बैठक जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं डीडीसी वरूण कुमार मिश्रा के अध्यक्षता में आयोजित की गई समस्तीपुर कार्यालय                                              डीएलसीसी की बैठक  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 जुलाई,2020 )।समस्तीपुर समाहरणालय सभागार में डीएलसीसी की बैठक जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं डीडीसी वरूण कुमार मिश्रा के अध्यक्षता में हुई। जिसमें बैंको के मार्च 2020 त्रैमासिक की वार्षिक साख योजना एवं जमा अनुपात की समीक्षा की गयी। जिसमें जिला का जमा-अनुपात 46:80 रही। साथ ही पीएमईजीपी, मुद्रा, पीएम किसान योजना की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने जिला का सीडी रेशियो बढ़ाने के लिए बैंकों को निर्देश दिया। इस अवसर पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्र प्रमुख धर्मेंद्र रजौरिया ने भी अपने संदेश में जिला के कृषि ऋण को लेकर काफी बल दिया। मौके पर एलडीएम पी.के. सिंह, डीडीएम नाबार्ड जयंत विष्णु, वरीय उपसमाहर्ता बैंकिंग प्रियंका कौशिक, डायरेक्टर डीआरडीए पुनम कुमारी, एलडीएम कार्यालय प्रबंधक विकास कुमार एवं सभी बैंको के जिला समन्वयक मौजूद

बिहार विधानसभा चुनाव-2020 की मतदान की शोरगुल शुरू होते ही समस्तीपुर जिले की राजनीतिक दलों में दल - बदल कार्यक्रम की जोरशोर से हुई शुरुआत

Image
बिहार विधानसभा चुनाव-2020 की मतदान की शोरगुल शुरू होते ही समस्तीपुर जिले की राजनीतिक दलों में दल - बदल कार्यक्रम की जोरशोर से हुई शुरुआत                                                     राजेश कुमार वर्मा  जदयू-लोजपा-राजद-कांग्रेस-भाजपा से विक्षुब्ध पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता थाम रहें छोटे छोटे दल का दामन समस्तीपुर कार्यालय  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 जून,2020 ) । बिहार विधानसभा चुनाव-2020 की चुनावी बिगुल बजते ही समस्तीपुर जिला सहित राज्य के अन्य शहरों में सियासी दिग्गज राजनीतिक दलों में भारी फेरबदल होने लगा है और हो रहा है । वहीं राजद-कांग्रेस-भाजपा-जदयू-लोजपा से विक्षुब्ध पदाधिकारी एंव राजनैतिक पार्टी के सदस्य कार्यकर्ता अन्य छोटे छोटे राजनीतिक दलों के दामन थाम सियासी वैतरणी पार करने को आतुर दिखाई दे रहे हैं। समस्तीपुर जिले की सियासत में बदलाव की संभावना प्रवल बनती जा रही है । क्योंकि जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के विक्षुब्ध कार्यकर्ता-पदाधिकारी मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी की दामन भारी मात्रा में थाम कर बिहार की राजनीतिक में

पंचायत हो रहे सभी कार्यों पर पैनी नजर रखना है :- अर्जुन सहनी लाख शोले आए युवाओं का सोच उससे भी टकराने की क्षमता रखती है :- एक समाजसेवी

Image
युवा सोच संगठन की बैठक रामचन्द्रपुर अंधैल पंचायत में मनोज कुमार के अध्यक्ष में सम्पन्न पंचायत हो रहे सभी कार्यों पर पैनी नजर रखना है :- अर्जुन सहनी लाख शोले आए युवाओं का सोच उससे भी टकराने की क्षमता रखती है :- एक समाजसेवी जल जमावड़ा से निजात नहीं मिली तो पुनः किया जाएगा सड़क जाम:- पंचायत के युवा उजियारपुर से रूपेश कुमार चौरसिया की रिपोर्ट उजियारपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 जून, 2020 ) । उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रामचन्द्रपुर अंधैल पंचायत के चन्दौली चौक स्थित पब्लिक स्कूल के प्रांगण में युवा सोच संगठन की एक बैठक आहूत की गयी । जिसकी अध्यक्षता मनोज कुमार ने किया । वहीं संचालन अर्जुन सहनी ने की व धन्यवाद ज्ञापन चन्दन कुमार, शंकर कुमार ने किया । बैठक में सबसे पहले पंचायत के वार्ड 05 में जल जमाव से निजात कैसे पाया जाय इसपे विचार-विमर्श हुआ जिसमें कुछ युवाओं का विचार हुआ कि अनुमंडल पदाधिकारी दलसिहंसराय से मिलकर एक ज्ञापन पुनः सौंपा जाय कि दो सप्ताह के अन्दर अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो विवश होकर हमलोग कभी भी सड़क पे उतर जाएगें । सर्

सहरसा: सदर अस्पताल में 06 बेड वाला बर्न वार्ड तथा आईओटी का किया गया उद्घाटन

Image
सहरसा: सदर अस्पताल में  06 बेड वाला बर्न वार्ड तथा आईओटी का किया गया उद्घाटन सहरसा से बलराम कुमार शर्मा की रिपोर्ट सिविल सर्जन तथा अस्पताल अधीक्षक ने संयुक्त रूप से किया उद्घाटन  सुविधाओं से लैस होगा सदर अस्पताल  अब मरीजों को मिलेगी बेहतर चिकित्सीय सुविधा - सिविल सर्जन सहरसा,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 जून,2020 )।  सदर अस्पताल सहरसा में आग से झुलसे मरीजों के ईलाज के लिए  06 बेड वाला बर्न वार्ड का उद्घाटन सोमवार को किया गया। सिविल सर्जन डाक्टर अवधेश कुमार ने बताया कि पहले यहां आग से झुलसे मरीजों के इलाज के लिए बर्न वार्ड की कोई  व्यवस्था नहीं थी। इस कारण आग से गंभीर रूप से झुलसे मरीजों का समुचित इलाज नहीं हो पाता था। आग से झुलसे मरीजों को या तो निजी क्लिनिक का सहारा लेना पड़ता था या इलाज के पटना या दरभंगा जाना पड़ता था।  उन्होने बताया  पूर्व के दिनों में आकस्मिक कक्ष में ही आग से झुलसे मरीजों का ईलाज किया जाता था। इस कारण ऐसे मरीजों को संक्रमण का खतरा अधिक बना हुआ था। बर्न वार्ड बनने से अब मरीजों को इधर - उधर नहीं जाना होगा तथा सदर अस्पताल में ही उन्हें बेह

जिला पदाधिकारी ने बाढ़ से प्रभावित होने वाले कल्याणपुर प्रखंड के पंचायतों का किया दौरा

Image
जिला पदाधिकारी ने बाढ़ से प्रभावित होने वाले कल्याणपुर प्रखंड के पंचायतों का किया दौरा  रूपेश कुमार चौरसिया की रिपोर्ट       तटबंध का निरीक्षण करते समस्तीपुर जिलाधिकारी कल्याणपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 जून,2020 ) । समस्तीपुर जिले के जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने  बाढ़ से प्रभावित होने वाले कल्याणपुर प्रखंड के पंचायतों का किया दौरा । मिली जानकारी के मुुताबिक बताया जाता है की आज दिनांक 21.06.2020 को जिला पदाधिकारी ने बाढ़ से प्रभावित होने वाले कल्याणपुर प्रखंड के पंचायतों का दौरा किया। अपर समहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जन संपर्क पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सक, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, एवं अन्य साथ थे। उक्त मौके पर जिला पदाधकारी ने आगामी बाढ़ 2020 के संबंध में किए जा रहे व्यवस्थाओं की समीक्षा की और दिशा निदेश दिए। आपातकालीन सेवा हेतु मोटर बोट की व्यवस्था, बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में गृह रक्षा वाहिनी द

दुधपुरा बाजार से मंगलगढ़ जाने वाली मुख्य सड़क झील मेंं तब्दील

Image
दुधपुरा बाजार से मंगलगढ़ जाने वाली मुख्य सड़क झील मेंं तब्दील हसनपुर संवाददाता बिपिन कुमार की रिपोर्ट                                                  सड़क बना झील  हसनपुर/समस्तीपुर, बिहार (जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18जून,2020)। हसनपुर प्रखंड के दुधपुरा बाजार से मंगलगढ़ जाने वाली मुख्य सड़क पर बारिश के समय मेंं पानी लग जाने से सड़क झील मे तब्दील हो गया है । विदित है की इस सड़क से मंगलगढ़ पोस्ट ऑफिस जाने मेंं आस पास के कई गांवो के लोगोंं को आने जाने मेंं काफी कठिनाईयोंं  का सामना करना पड़ता है । बताया जाता है कि मेन दुधपुरा बाजार मेंं सड़क पर कीचड़ और पानी रहने से स्थानीय दुकानदार एवं ग्राहकों को जरुरी सामानोंं की खरीदारी करने मेंं भी काफी परेशानी होती है । स्थानीय ग्रामीण दुधपुरा बाजार के रजनीश कुमार एवं अन्य ग्रामीणों ने इस आशय की सूचना स्थानीय जन प्रतिनिधि एवं सरकार से गुहार लगाया की इस रास्ते को अविलम्ब मरम्मत किया जाये ताकी आस पास के गाँव एवं दुकानदारों एवं ग्राहकों को समस्या से निजात मिल सके । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा बिपिन कुमार की रिपोर्ट प्रकाशि

मुखिया व सचिव के विवाद में गोही पंचायत का विकास कार्य पड़ा ठप्प

Image
मुखिया व सचिव के विवाद में गोही पंचायत का विकास कार्य पड़ा ठप्प  वारिसनगर संवाददाता शशिभूषण कर्ण  वारिसनगर/समस्त्तीपुुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 जून,2020 ) । वारिसनगर प्रखंडान्तर्गत गोही पंचायत के मुखिया राजेश सहनी, और पंचायत सचिव, जगदीस पासवान के विवाद में नल जल से लेकर, मनरेगा ,ऋसड़क नाला का काम पूर्ण रूप से ठप्प पड़ा है । बताते चले कि मुखिया राजेश सहनी ने पूर्व में पंचायत सचिव पर आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन को पत्र के माध्यम से जानकारी दी थी की सचिव पैसा लेकर राशनकार्ड बनाता है ।   ईधर पंचायत सचिव ने मुखिया पर बद्सलूकी का आरोप लगाते हुए वारिसनगर थाना में मुखिया के विरुद्द प्राथमिकी दर्ज करा दी। उसी बीच 23मई  की संध्या, केसोपट्टी में मुखिया पर हमला कर दिया । जिसको ईलाज के लिए पुलिश अभिरक्षण में सदर अस्पताल भर्ती कराया गया।जिसे बेहतर ईलाज वास्ते दरभंगा रेफर कर दिया गया, जो अभी तक वापस नहींं आया । जिसमे सबसे बुरी हालत नलजल योजना की हो गई है ।       ईधर बीडियो अजमल प्रवेज से बात करने पर बीडियो ने बताया की मुखिया के वापसी बाद हीं उक्त राशि की निकासी की जा सकती

विडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री ने जनसंवाद के साथ ही वर्चुअल रैली को किया संवोधित

Image
विडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री ने जनसंवाद के साथ ही वर्चुअल रैली को किया संवोधित रोषड़ा ब्यूरो पिंकेश कुमार "पप्पू" की रिपोर्ट                       मुख्यमंत्री की वर्चुअल रैली संवाद सुनते                   प्रखंड छात्र जदयू जीतेंद्र कुमार  रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 जून,2020 ) । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने  विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संवाद किया और वर्चुअल को संवोधित किया । सम्मेलन को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  तथा साथ मेंं भवन निर्माण मंत्री  अशोक चौधरी के साथ ही जल संसाधन मंत्री संजय झा, सहित राज्य सभा सांसद आर.सी. पी सिंह, सांसद ललन सिंह इत्यादि सम्बोधित किये । मुख्यमंत्री की विडियों कॉन्फ्रेंस सुनने के उपरांत  जितेन्द्र कुमार , प्रखण्ड अध्यक्ष छात्र जदयू सिंघिया ने हमारे संवाददाता को बताया कि मुख्यमंत्री ने बिहार मेंं जो भी विकासात्मक कार्य किये है उसे जन जन तक पहुंंचाने का संकल्प लेते हुए 2020 फिर से नीतीश कुुुमार का जनसंदेश दिया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पिंकेश कुमार"पप्पू&q