Posts

Showing posts with the label #निरीक्षण

बाल अधिकार संरक्षण आयोग,बिहार अध्यक्ष डॉ० प्रमिला कुमारी ने बेगूसराय के बाल गृह, बालिका गृह, दत्तक गृह सहित SOS के साथ ही कुछ आंगनबाड़ी केन्द्रों का किया निरीक्षण

Image
  बाल अधिकार संरक्षण आयोग,बिहार अध्यक्ष डॉ० प्रमिला कुमारी ने बेगूसराय के बाल गृह, बालिका गृह, दत्तक गृह सहित SOS के साथ ही कुछ आंगनबाड़ी केन्द्रों का किया निरीक्षण जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान के साथ नेहा कुमारी की रिपोर्ट बाल गृह, बालिका गृह, दत्तक गृह सहित SOS के साथ ही कुछ आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करती बाल अधिकार सरंक्षण आयोग की अध्यक्षा डॉ० प्रमिला कुमारी बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 जनवरी, 2023 )। बाल अधिकार संरक्षण आयोग ,बिहार की अध्यक्षा डॉक्टर प्रमिला कुमारी ने बेगूसराय के बाल गृह ,बालिका गृह, दत्तक गृह सहित SOS के साथ ही कुछ आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान बेगूसराय की Adcpu गीतांजलि जी भी साथ थी । आंगनबाड़ी ‌केन्द्र की जांच के उपरांत अध्यक्ष द्वारा निर्देश दिया गया कि जो भी सरकार के तरफ से पोषाहार बच्चों को दिया जाता है उसे मीनू के अनुसार दिया जाए । उसमें किसी तरह की कटौती नहीं किया जाए । साथ ही सभी होम के सुपरिटेंडेंट को भी निर्देश दिया गया कि जितने भी बच्चे होम में रहते हैं सभी

तृतीय चरण के मतदान के दौरान विधि व्यवस्था के मद्देनजर भ्रमण कार्यक्रम के दौरान निम्नांकित मतदान केंद्रों का जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने लिया जायजा

Image
  तृतीय चरण के मतदान के दौरान विधि व्यवस्था के मद्देनजर भ्रमण कार्यक्रम के दौरान निम्नांकित मतदान केंद्रों का जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने लिया जायजा जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट पंचायत भवन रामचंद्रपुर अंधैल, दाँया भाग, बूथ नंबर 113. एवं बाया भाग बूथ नंबर 114 का जिलाधिकारी ने लिया जायजा  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 अक्टूबर, 2021 ) । जिला जनसंपर्क कार्यालय, समाहरणालय समस्तीपुर से प्रेस विज्ञप्ति सं०:01 दिनांक 08.10.2021 के माध्यम से मिली जानकारी मुताबिक बताया जाता है कि आज दिनांक 08.10.2021 को पंचायत आम निर्वाचन, 2021 के तृतीय चरण के मतदान के दौरान विधि व्यवस्था के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह जिलाधिकारी द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान निम्नांकित मतदान केंद्रों का जायजा लिया गया: उजियारपुर प्रखंड: 01. ग्राम पंचायत राज पतैली पश्चिमी, प्रखंड उजियारपुर ,वार्ड 8, बूथ न० 73 । 02. पंचायत भवन रामचंद्रपुर अंधैल, दाँया भाग, बूथ नंबर 113. एवं बाया भाग बूथ नंबर 114 । 03. महंत अवध बिहारी दास उच्च विद्यालय बहदुरा बाया भाग + दाया भाग बूथ नंबर 249

बाढ़ प्रभावित इलाकों का अंचलाधिकारी ने की समीक्षा

Image
  बाढ़ प्रभावित इलाकों का अंचलाधिकारी ने की समीक्षा  जनक्रांति कार्यालय से अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट    बाढ़ ग्रसित इलाकों की समीक्षा अंचलाधिकारी ने किया समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 म ई,2021 ) । समस्तीपुर जिलान्तर्गत सरायरंजन प्रखंड के अंचलाधिकारी विजय कुमार तिवारी ने संभावित बाढ़ के पूर्व विभिन्न बाढ़ प्रभावित इलाकों के जनप्रतिनिधियों के साथ अपने कार्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित की।  इस दौरान अंचलाधिकारी ने कहा कि पिछले बर्ष के बाढ़ प्रभावित लोगों की सूची जो पोर्टल पर है, उस सूचीबद्ध लाभुकों का आधार सत्यापन तथा राशनकार्ड संख्या चढ़ाकर सूची को अपडेट किया जाना है। उन्होंने सभी लोगों से यथाशीघ्र अपना - अपना कागजात जमा करने को कहा। मौके पर जिला परिषद् सदस्य हरेराम सहनी, छात्र जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार, हितेश पटेल, बजरंगी सहनी आदि मौजूद थे। जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

सिंधिया थाने का समस्तीपुर एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने किया निरीक्षण एसएचओ को दिये कई दिशा निर्देश

Image
  सिंधिया थाने का समस्तीपुर एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने किया निरीक्षण एसएचओ को दिये कई दिशा निर्देश जनक्रांति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट         समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढ़िल्लो  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 मई,2021)। समस्तीपुर जिले के रोसड़ा अनुमंडल के सिंघिया थाना मे पुलिस कैप्टन मानवजीत सिंह ढिल्लों  अचानक  निरीक्षण करने पहुंचे । अचानक बिना सूचना दिए थाने पहुंचने पर  पुलिस महकमे  में हड़कंप मच गया । उन्होंने थाने परिसर में पुराने भवन. स्टेशन डायरी, केस संचिका, के अलावे कई वांछित कागजात का निरीक्षण व जांच किये तथा क्षेत्र के भौगोलिक स्थिति अति संवेदनशील गांव की जानकारी ली साथ ही कोरोना जैसे महामारी में लॉकडाउन नियम को सख्ती से पालन करवाने बराबर वाहन चेकिंग कराने गांव-गांव में गस्ती करने ड्यूटी के दरमियान वर्दी में रहने , अवैध शराब माफिया के विरुद्ध छापेमारी  व गिरफ्तारी करने समेत कई प्रकार के दिशा निर्देश   थाना अध्यक्ष कृष्णकांत मंडल को दिए मौके पर सुबोध यादव. पी एन यादव के अलावे कई पुलिस अधिकारी

पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर ने किया विभूतिपुर थाना का औचक निरीक्षण दिये कई दिशा निर्देश

Image
  पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर ने किया विभूतिपुर थाना का औचक निरीक्षण दिये कई दिशा निर्देश   जनक्रांति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट              विभूतिपुर थाना का निरीक्षण करने पहुंचे पुलिस अधीक्षक   समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 मई, 2021 )। समस्तीपुर जिला पुलिस अधीक्षक मानव जीत सिंह ढिल्लों ने प्रथम बार विधि व्यवस्था को लेकर विभूतिपुर थाना का औचक निरीक्षण किया। जिसमें कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए जानकारी हासिल की। वही एकाएक पुलिस अधीक्षक को विभूतिपुर पहुंचने से हड़कंप मच गया। वही पुलिस व विभूतिपुर के पदाधिकारी चौंकने नजर आ रहे थे। वही निरीक्षण के संबंध में पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि समस्तीपुर पदस्थापन के बाद प्रथम बार विभूतिपुर थाना का निरीक्षण किया गया है। जहां सब कुछ अच्छे से चल रहा है। वही निरीक्षण के दौरान दहेज लोगों के द्वारा दहेज के लिए एक महिला को घर से दो बच्चों के साथ निकाले जाने की मामला भी प्रकाश में आए। संयोगवश महिला भी थाने पर ही मौजूद थी। जिसे पुलिस अधीक्षक ने मामले विस्तृत जानकारी लेते हु

अजिताभ कुमार पुलिस महानिरीक्षक दरभंगा वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे अनुमंडल पुलिस कार्यालय रोसड़ा

Image
  अजिताभ कुमार पुलिस महानिरीक्षक दरभंगा वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे अनुमंडल पुलिस कार्यालय रोसड़ा जनक्रान्ति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव के साथ विधि चीफ रविशंकर चौधरी की रिपोर्ट  एसडीपीओ कार्यालय पर जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 मार्च, 2021 ) ।  मिथिला दरभंगा प्रक्षेत्र क्षेत्र के आईजी अजिताभ कुमार वार्षिक निरीक्षण करने रोसड़ा एसडीपीओ कार्यालय पहुंचे।   समस्तीपुर एसपी विकास वर्मन उपस्थित रहे। वहीं एसडीपीओ कार्यालय पर जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया । वार्षिक निरीक्षण के दौरान समस्तीपुर एसपी विकास वर्मन उपस्थित थे। इस दौरान आईजी के आने की खबर से पुलिस महकमा में हलचल दिखी  । रोसड़ा अनुमंडल के सभी थाने की पुलिस पहुंचे ।  रोसड़ा डीएसपी सहरियार अख्तर, सर्किल इंस्पेक्टर, जयकांत साहू, रोसड़ा थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद, हसनपुर थानाध्यक्ष चंद्र कांत गौरी, बिथान थानाध्यक्ष संतोष कुमार, बिभूतिपुर थानाध्यक्ष कृष्णचन्द्र भारती, हथौड़ी थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह, शिवाजीनगर ओपी प्रभारी कमल राम मौजूद थे। निरी

अकुशल मजदूरों के लिए 16 सितंबर से चलाए जा रहे तीस दिवसीय पलम्बर प्रशिक्षण कार्यक्रम के 22 वां दिन मंगलवार को औचक निरीक्षण डीडीएम नाबार्ड जयंत विष्णु ने किया

Image
अकुशल मजदूरों के लिए 16 सितंबर से चलाए जा रहे तीस दिवसीय पलम्बर प्रशिक्षण कार्यक्रम के 22 वां दिन मंगलवार को औचक निरीक्षण डीडीएम नाबार्ड जयंत विष्णु ने किया डीडीएम  नावार्ड जंयत विष्णु ने किया निरीक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम का जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  कल्याणपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 अक्टूबर, 2020 )। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) योजना अंतर्गत अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन द्वारा अन्नपूर्णा विद्या मंदिर, कल्याणपुर में 30 प्रवासी एवं जरूरतमंद अकुशल मजदूरों के लिए 16 सितंबर से चलाए जा रहे है ।  उक्त  तीस दिवसीय पलम्बर प्रशिक्षण कार्यक्रम का 22 वां दिन मंगलवार को औचक निरीक्षण डीडीएम नाबार्ड जयंत विष्णु ने किया। डीडीएम श्री विष्णु ने प्रशिक्षणार्थी से रू-ब-रू होते हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना की।  उन्होंने कहा कि आपलोग लगन के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें तथा अपना एक बेहतर व्यक्तित्व विकसित करें जिससे आपकी पहुंच बढ़ेगी और काम का दायरा भी बढ़ेगा। प्रशिक्षणार्थी विश्व रंजन कुमार, विवेक कुमार, जितेन्द्र झा, पप्पु पंडित, बूटन पंडित, व

एसबीआई शाखा मोरवा में लगी आग, स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता से पाया गया आग पर काबू

Image
  एसबीआई शाखा मोरवा में लगी आग, स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता से पाया गया आग पर काबू एसबीआई शाखा मोरवा में लगी आग, स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता से आग पर काबू पाया गया। जनक्रान्ति कार्यालय से सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 अक्टूबर, 2020 ) । भारतीय स्टेट बैंक शाखा मोरवा में रविवार की देर शाम आग लग गई। खिड़की एवं रौशन दान से धुआं उठता देखकर स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना बैंक कर्मचारियों एवं ताजपुर पुलिस को दी गई। ताजपुर पुलिस के द्वारा जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी भेजी गई तब तक एक बैंक कर्मचारी द्वारा ताला खोला गया। बिजली के शार्ट सर्किट के कारण बैंक के कैंटीन के बिजली के मीटर में आग लगने से धुआं उठ रहा था। और उसके चिंगारी गिरने से नीचे कुछ पुराने कागज़ जल रहे थे। ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया। इस प्रकार बैंक में आग लगने से बैंक में रखे रुपए एवं कीमती कागजात जलने से बच गए। विदित हो कि शाम होने के बाद बैंक कर्मी बैंक बंद कर चले गए थे। अचानक बैंक में आग लगी देखकर ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय

33000 वोल्ट के क्षतिग्रस्त तार का जायजा लेने पहुंचे स्थानीय राजद नगर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन

Image
  33000 वोल्ट के क्षतिग्रस्त तार का जायजा लेने पहुंचे स्थानीय राजद नगर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन   जर्जरीभूत तार का जायजा लेते नगर विधायक शाहीन जनक्रान्ति कार्यालय से राहुल कुमार की रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 सितंबर, 2020 ) । 33000 वोल्ट के क्षतिग्रस्त तार का जायजा लेने पहुंचे स्थानीय राजद नगर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन। बताते है की बांध किनारे बसे लोगों के लिए खतरा बना 33000 वोल्ट के क्षतिग्रस्त तार का जायजा राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन द्वारा लिया गया। उन्होने मोहल्लेवासीयो को बताया कि इस तार का  मुद्रा बिहार विधानसभा में 5 बार उठाया है, साथ ही ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव द्वारा समस्तीपुर विद्युत अधिक्षंण अभियंता को प्रत्र भी निर्गत कराया कि घनी आबादी वाली बस्ती से इस तार को हटाया जाए साथ ही इस्की विक्लपिक व्यवस्था की जाए। मौके पर ही उन्होंने विद्युत अधिक्षंण अभियंता को फोन पर सारी जानकारी दी साथ ही तार को भवन से 14-15 फिट ऊँचा करने गार्ड वायर लगाने का दिशानिर्देश दिया एवं विद्युत विभाग के अधिकारी को यह लिखित तौर पर देने को कह

नाव दुर्घटना स्थल का निरीक्षण करते हुऐ सलहा चंदन पंचायत के भटगांव ग्राम के बाढ़ पीड़ितों से मिलकर जायजा लिया स्थानीय विधायक ने

Image
  नाव दुर्घटना स्थल का निरीक्षण करते हुऐ सलहा चंदन पंचायत के भटगांव ग्राम के बाढ़ पीड़ितों से मिलकर जायजा लिया स्थानीय विधायक ने                  नाव दुर्घटना स्थल पर पहुंचे स्थानीय विधायक समस्तीपुर जिला ब्यूरो हेड पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 अगस्त, 2020 ) । नाव दुर्घटना स्थल का निरीक्षण करते हुऐ सलहा चंदन पंचायत के भटगांव ग्राम के बाढ़ पीड़ितों से मिलकर जायजा लिया स्थानीय विधायक ने।  मिली जानकारी मुताबिक बताया जाता है कि समस्तीपुर जिले के रोषड़ा अनुमंडल अंतर्गत रोसरा अनुमंडल के बिथान प्रखंड के दर्जिया फुहिया बांध के समीप शनिवार की दोपहर नाव हादसा हो गया नाव में 12 से 14 लोग सवार थे अधिकांश ने तैरकर अपनी  बचाई जान 3 लोगों के लापता होने की बात कही जा रही है लापता लोगों की तलाश की जा रही है एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच चुकी है । बताया जा रहा है कि निजी नाव के सहारे लोगों को नदी पार कराया जा रहा था उसी दौरान अचानक बीच धार में नाव पलट गई मौके पर रोसरा डीएसपी शहरियार अख्तर बिथान थाना प्रभारी संतोष कुमार समेत एनडीआरएफ टीम के क

छह वर्ष पूर्व लगा ट्रांसफॉर्मर के चालू नहींं होने से मोहल्ले वासियों में फैल रहा विधूत विभाग के कार्य हीनता के विरुद्ध आक्रोश

Image
  छह वर्ष पूर्व लगा ट्रांसफॉर्मर के चालू नहींं होने से मोहल्ले वासियों में फैल रहा विधूत विभाग के कार्य हीनता के विरुद्ध आक्रोश शहर के समस्तीपुर-मोक्तापुर रेलखंड स्थित गुमटी धरमपुर वार्ड संख्या 01 के समीप छह वर्ष पूर्व लगाया गया नया 100 केवीए ट्रांसफॉर्मर के चालू नही होने से मोहल्ले वासीयों को इसका कोई लाभ नही मिल पा रहा है। जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 अगस्त,2020 ) । समस्तीपुर शहर के समस्तीपुर-मोक्तापुर रेलखंड स्थित गुमटी धरमपुर वार्ड संख्या 01 के समीप छह वर्ष पूर्व लगाया गया नया 100 केवीए ट्रांसफॉर्मर के चालू नही होने से मोहल्लेवासीयों को इसका कोई लाभ नही मिल पा रहा है। इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश पनप रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया की पूर्व के वर्षो में शहर के वार्ड एक स्थित बांध साईड से बसे लोगों की मांग पर गुमटी के समीप नया ट्रांसफॉर्मर लगाया गया। ट्रांसफॉर्मर का वायरिंग कार्य भी पुरा कर लिया गया है। मोहल्ले में नया ट्रांसफॉर्मर लगने से मोहल्लावासीयों को खुशी का ठिकाना नही रहा, लेकिन वह खुशी पल भर के लिए ही रही

बांध की सुरक्षा हेतु मॉनिटरिंग टीम गठित कर हवाई सर्वेक्षण की है जरूरत : पंकज

Image
  बांध की सुरक्षा हेतु मॉनिटरिंग टीम गठित कर हवाई सर्वेक्षण की है जरूरत : पंकज अधिकतर किसान ऐसे हैं जो बटाई पर कृषि कार्य करते हैं, सरकार इन्हें भी जल्द से जल्द फसल मुआवजा दें :पंकज कुमार सिवान जिलासंवाददाता राजीव रंजन कुमार शर्मा की रिपोर्ट रघुनाथपुर/सिवान,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 अगस्त, 2020 ) । अखिल भारतीय सवर्ण युवा मोर्चा सीवान के कार्यकारी जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया।जहां पंकज कुमार सिंह ने निरीक्षण के दौरान यह देखा कि सुरक्षा बांध जो की सरयू नदी पर बना हुआ स्थित है वह कई जगहों पर कमजोर हो चुका है।जहां उस बांध की सुरक्षा हेतु मिट्टी की भराई कार्य के लिए प्रखंड के अधिकारियों से मांग की गई।वहीं एक मॉनिटरिंग टीम को गठित करने हेतु इस सुरक्षा बांध पर लगाया जाए ताकि पिछले कुछ दिनों से हो रहे सरयू नदी के जल स्तर में वृद्धि के कारण बांध क्षतिग्रस्त होने का भय बना हुआ है।जिससे की तटवर्ती गांव की आम जनता काफी परेशान है एवं सरयू नदी पर बने बांध को सरकार के आला अधिकारियों द्वारा एवं  क्षेत्र प्रभावी जनप्रतिनिधि सांसद