Posts

Showing posts with the label #कंटेनमेन्ट जोन

बैंकिंग विकल्पों का प्रयोग करें ग्राहक - शाखा प्रबंधक अभिनव प्रकाश

Image
बैंकिंग विकल्पों का प्रयोग करें ग्राहक - शाखा प्रबंधक अभिनव प्रकाश @Samastipur Office Report  बैंक परिसर से महज 50 मीटर की दूरी पर कंटेनमेंट जोन बनाए जाने और कोरोना महामारी के ताजा अपडेट से सभी बैंक कर्मी दहशत में समस्तीपुर,बिहार (जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 जुलाई, 2020 ) । बैंक परिसर से महज 50 मीटर की दूरी पर कंटेनमेंट जोन बनाए जाने और कोरोना महामारी के ताजा अपडेट से सभी बैंक कर्मी दहशत में हैं। शहर के गोलारोड स्थित कॉमर्शियल बैंक के शाखा प्रबंधक अभिनव प्रकाश ने उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि भागलपुर जिले के शाखा प्रबंधक की मृत्यु के अलावा यूनियन बैंक के 05 पदाधिकारियोंं के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने एवं यूको बैंक, ताजपुर शाखा प्रबंधक के कोरोना पॉज़िटिव पाये जाने की खबर ने उन्हें झकझोड़ दिया है। श्री अभिनव ने कहा कि ऐसे हालात में कुछ अतिरिक्त सावधानियां बरतने की जरूरत है। जिसमे बैंक की अवधि 10:00 बजे से 2:00 बजे तक किया जाए। साथ ही नगर पालिका द्वारा प्रतिदिन बैंक को अच्छी तरह से सेनेटाइज करवाया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ग्राहक बैंकिंग के वैकल्पिक साधनों  जै

पंद्रह कोरोना पॉजिटिव मिलने से बछवाड़ा में खौफ का माहौल

Image
पंद्रह कोरोना पॉजिटिव मिलने से बछवाड़ा में खौफ का माहौल बछबाड़ा संवाददाता राकेश यादव की रिपोर्ट                          बछबाड़ा में खौफ से छाया सन्नाटा  बछवाड़ा/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 जुलाई,2020 ) । बछवाड़ा पंचायत के वार्ड सात एक दिन में पंद्रह कोरोना पॉजिटिव मिलने से प्रखंड क्षेत्र में खौफ का माहौल व्याप्त हो गया है। बताते चलें कि पिछले दिनों एक कोरोना संदिग्ध की मौत के बाद प्रशासन के कान खड़े हो गए। बीडीओ बछवाड़ा नें उक्त मृतक के सम्पर्क में आए मुहल्ले के लगभग दो दर्जन लोगों का सैम्पल टेस्ट के लिए भेजा था। जिसमें रविवार को पंद्रह लोगों के सैम्पल टेस्ट रिपोर्ट पाज़िटिव आए है। बीडीओ बछवाड़ा द्वारा पाॅजिटिव मरीजों की सुची जारी की गई है । जिसमें मुन्ना साह, सुभम कुमार, सुमित कुमार, हीरालाल ठाकुर, मीरा देवी, सबीला बेगम, नाथो पासवान, ग्रिनदेव रजक, शीला देवी, भरत राम, प्रमोद रजक, नारायण पासवान, गीता देवी, फुलझड़ी देवी व रामचन्द्र राम के नाम शामिल है। सभी पाज़िटिव मरीजों को  चिकित्सा टीम ने कब्जे में लेकर बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। इधर स्थ

"क्या दुनिया के लोगों ने अब कोरोना से डरना सच में छोड़ दिए हैं.. ?": कवि विक्रम क्रांतिकारी

Image
"क्या दुनिया के लोगों ने अब कोरोना से डरना सच में छोड़ दिए हैं.. ?": कवि विक्रम क्रांतिकारी कोविड़ 19 से उपजी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लड़ते-लड़ते अब हम लोग अनलॉक -2 के दूसरे सप्ताह मेंं है: कवि विक्रम क्रांतिकारी (विक्रम चौरसिया -अंतरराष्ट्रीय चिंतक) दिल्ली विश्वविद्यालय/आईएएस अध्येता/मेंटर अगर हम गौर करें तो कोरोना से मृत्यु दर बहुत से देशों की तुलना में हमारे भारत में संभली हुई स्थिति अभी भी है  जिसका प्रमुख कारण है सही समय पर लिया गया लॉकडाउन का फैसला। समस्तीपुर कार्यालय न ई दिल्ली, भारत ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 जुलाई,2020 ) । कोविड़ 19 से उपजी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लड़ते-लड़ते अब हम लोग अनलॉक -2 के दूसरे सप्ताह मे है और अब हम लोग इस मौसम में भी प्रवेश कर चुके हैं कि जहां सर्दी, खांसी बुखार होते रहते हैं। ऐसे नाजुक वक्त में आप सब से मेरा विनम्र निवेदन है कि अपना और अपने परिवार के साथ -साथ अपने पड़ोसियों का भी ध्यान जरूर रखें । देश को 6 वीं बार संबोधित करते हुए हमारे प्रधानमंत्री जी भी हम सभी से अपील किए थे कि कोरोना वायरस से अ

राजधानी पटना के 83 इलाके कंटेनमेन्ट जोन घोषित घरों से बाहर निकलने पर पुरी तरह से पाबंदी

Image
राजधानी पटना के 83 इलाके कंटेनमेन्ट जोन घोषित  घरों से बाहर निकलने पर पुरी  तरह से पाबंदी राजीव रंजन कुमार शर्मा की रिपोर्ट  पटना,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 जुलाई,2020 ) । राजधानी सबसे ज्यादा खतरनाक कोरोना कन्टेनमेंट जोन बना गया है जहां पटना जिले में कोरोनावायरस मरीजों का आंकड़ा 1003 तक पहुंच गया है। आपकों बता दें कि पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने एक साथ पटना शहर के 83 ईलाकों को कंटेनमेन्ट जोन घोषित कर दिया है जहां सभी जोन को सील कर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती का निर्देश भी जारी कर दिया गया है।वहीं कंटेनमेन्ट जोन में जरूरत की सेवाएं छोड़कर सभी दुकानें प्रतिष्ठानें बन्द रहेगी तो आम लोगों को घर से बाहर निकलने पर भी पाबंदी रहेगी। आगे आपकों बता दें कि रविवार को पटना के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल आईजीआईएमएस के निदेशक भी कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए।जहां निदेशक अपनी गाड़ी के चालक जो कि कोरोनावायरस पॉजिटिव था के संपर्क में आए थे।वहीं निदेशक के अलावा माइक्रोबायोलॉजी का एक टेक्नीशियन भी कोरोनावायरस पॉजिटिव मिला है जिसके बाद पूरे अस्पताल के कर्मचारी दहशत में हैं।और इतन