Posts

Showing posts with the label वामपंथी दल

30 जून को प्रतिवाद मार्च निकाल प्रधानमंत्री का पुतला फूंकेगा वामपंथी कार्यकर्ता

Image
    30 जून को प्रतिवाद मार्च निकाल प्रधानमंत्री का पुतला फूंकेगा वामपंथी कार्यकर्ता  जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट                              बैठक में उपस्थित वामपंथी सदस्य खगड़िया,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 जुन,2021)।  30 जून को प्रतिवाद मार्च निकाल प्रधानमंत्री का पुतला फूंकेगी वामपंथी कार्यकर्ता ।  बताते हैं कि वामपंथी दल , भाकपा , माकपा,  भाकपा माले , भाकपा माले लिबरेशन , स्वराज इंडिया , एस यू सी आई सी का संयुक्त बैठक सीपीएम कार्यालय खगड़िया में हुई , जिसकी अध्यक्षता माले लिबरेशन के जिला सचिव अरुण दास ने किया ।  बैठक में बढ़ती महंगाई, डीजल पेट्रोल के दाम सौ पार करने, भ्रष्टाचार , कोरोना वायरस आदि सवालों को लेकर तथा किसान आंदोलन को पुरजोर समर्थन करने हेतु 30 जून 2021 को देश व्यापी आह्वान पर प्रतिवाद मार्च निकालकर राजेंद्र चौक पर पुतला दहन प्रधानमंत्री का करने का निर्णय लिया गया । बैठक में भाकपा के जिला सचिव प्रभाकर सिंह , माकपा के जिला सचिव संजय कुमार, भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव,   माले लिबरेशन के प्राणेश क

आम हड़ताल के समर्थन में वामदलों ने जुलूस निकालकर किया चक्का जाम के साथ ही जनसभा कार्यक्रम

Image
  आम हड़ताल के समर्थन में वामदलों ने जुलूस निकालकर किया चक्का जाम के साथ ही जनसभा कार्यक्रम जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट   स्टेशन चौराहा को जाम कर प्रदर्शन करते वाम दल   कार्यकर्ता समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 नवंबर, 2020 ) ।  रोजी-रोटी, सामाजिक सुरक्षा-सम्मान की गारंटी करने, बेरोजगारी, मंदी, छटनी, महंगाई पर रोक लगाने, समान काम के बदले समान वेतन देने, स्कीम वर्करों को श्रमिक का दर्जा देने, किसान विरोधी तीनों काला कानून वापस लेने, जनविरोधी बिजली बिल वापस लेने, निर्माण मजदूरों का निबंधन करने, लॉकडाउन भत्ता देने, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का कर्ज माफ करने, फुटपाथी दुकानदारों के लिए सरकारी दुकान की व्यवस्था करने, गुलामी के चार लेबर कोर्ड कानून को रद्द करने, पहले के अनुसार 08 घंटे काम की गारंटी करने, मनरेगा को मजबूत बनाने, 200 दिन काम की गारंटी करने, प्रवासी मजदूरों को काम देने, 10 हजार रू० प्रतिमाह भत्ता देने, 10 हजार रू० न्यूनतम मासिक मजदूरी देने, 10 हजार रू० मासिक पेंशन देने, निजीकरण पर रोक लगाने, राष्ट्रीय संपत्ति बेचने आदि मुद्दे को लेकर राष्ट्रीय आम

वामदलों ने की मशाल जुलूस निकालकर आम हड़ताल को सफल बनाने की अपील

Image
  वामदलों ने की मशाल जुलूस निकालकर आम हड़ताल को सफल बनाने की अपील  जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट       भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने निकाली मशाल जुलूस समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 नवंबर, 2020 ) ।  निजीकरण, छंटनीकरण, मजदूर विरोधी अध्यादेश, किसान विरोधी कानून आदि के खिलाफ 26 नवंबर को वामदलों से संबंधित मजदूर संगठनों के अह्वान पर राष्ट्रीय आम हड़ताल के पूर्व संध्या पर बुधवार को शहर के स्टेशन चौराहा से भाकपा माले, माकपा, भाकपा एवं संबंधित विभिन्न मजदूर संगठनों के कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने हाथों में मशाल लेकर नारे लगाते हुए मशाल जुलूस निकाला । जुलूस बाजार क्षेत्र के विभिन्न भागों का भ्रमण कर स्टेशन चौक पर सभा में तब्दील हो गया । सभा की अध्यक्षता सीटू के रधुनाथ राय ने की ।  माले के सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, अशोक राय, महेश पासवान,इंसाफ मंच के डा० खुर्शीद खैर, राजकुमार चौधरी, एटक के सुधीर कुमार देव, भाकपा के शत्रुधन पंजी, बबलू कुमार, राजेंद्र राय, सुरेन्द्र कुमार मुन्ना, देवेंद्र सिंह, प्रयागचंद मुखिया, अर्जुन कुमार, माकपा के राजाश्रय महतो, मनोज गुप्ता, बीएसाएसआर के श्

समस्तीपुर में वामपंथी दलों के साथ ही अन्य राजनीतिक दलों द्वारा कृषि विधेयक विरोध में पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत किया गया भारत बंद

Image
  समस्तीपुर में वामपंथी दलों के साथ ही अन्य राजनीतिक दलों द्वारा कृषि विधेयक विरोध में पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत किया गया भारत बंद सड़क मार्ग को जाम कर किया घंटों आवागमन बाधित  जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  समस्तीपुर जिले के विभिन्न अनुमंडल सहित प्रखंडों में आज केन्द्र सरकार के किसान विरोधी कृषि विधेयक के विरोध में पूर्व से घोषित भारत बंद कार्यक्रम छिटपुट बंदी के साथ ही सफलता पूर्वक विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ ही गैर राजनीतिक दलों द्वारा सड़क जाम, प्रदर्शन ,विरोध धरना प्रदर्शन के साथ ही बंद आंशिक सफल हुआ ।  विस्तार से जिले के अखिल भारतीय किसान सभा,ट्रेड यूनियनों व राजद के आह्वान पर आयोजित भारत बंद के तहत सिंघिया घाट में सड़क जाम किया गया। जाम स्थल पर क्रांति कुमार,राजद प्रखंड अध्यक्ष श्री गंगा प्रसाद यादव एवं किसान नेता कॉमरेड पवन सिंह की संयुक्त अध्यक्षता विरोध सभा का आयोजन किया गया । वहीं सभा को संबोधित करते हुए सीपीआईएम राज्य सचिव मंडल सदस्य कामरेड अजय कुमार ने कहा कि अच्छे दिन लाने का वादा करके सत्ता को प्राप्त करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को बर्बाद करने व