Posts

Showing posts with the label डेंगू मच्छर लगा पनपने

बिहार में डेंगू मच्छर का प्रकोप जारी, नगर प्रशासन कुंभकर्णी नींद में, ज़िला प्रशासन मौन

Image
  बिहार में डेंगू मच्छर का प्रकोप जारी, नगर प्रशासन कुंभकर्णी नींद में, ज़िला प्रशासन मौन जनक्रांति कार्यालय से संवाद सूत्र इंदू प्रभा की रिपोर्ट बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन ने स्वास्थ्य मंत्री एवं नगर विकास मंत्री से कहा -  शहर वासियों को डेंगू वायरस से बचाएं नाले की नहीं हुई सफाई महीनों से, जगह जगह कचरों का अंबार खगड़िया,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 अक्टूबर, 2022 )। बिहार राज्य में नगर प्रशासन की लापरवाही और कुंभकर्णी नींद में रहने के कारण नगर परिषद सहित नगर निगम क्षेत्र के नागरिक डेंगू बुखार के शिकार हो रहे हैं। इस प्रकार डेंगू का कहर राज्य में जारी है। खगड़़िया शहर सहित राज्य के विभिन्न जिलों में समस्तीपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, बेगूसराय, मुंगेर इत्यादि शहरों के विभिन्न मुहल्ले में नाले की नियमित सफ़ाई नहीं होने से नाला जाम की समस्या बनी हुई है। उक्त बातें बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ० अरविन्द वर्मा ने मीडिया से कही । आगे उन्होंने कहा की नाले का पानी सड़ रहा है। मच्छरों का प्रजनन तेजी से बढ़ रहा है। इसी में ए डी एच मच्छर काटने से ड

जनमानस अपने घरों के कूलरों आदि में पानी का जनाव न होने दें क्योंकि बैक्टरिया मच्छरों की उत्पति इसी कारण से होता हैं : राजेश कुमार वर्मा

Image
  जनमानस अपने घरों के कूलरों आदि में पानी का जनाव न होने दें क्योंकि बैक्टरिया मच्छरों की उत्पति इसी कारण से होता हैं : राजेश कुमार वर्मा                                      जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट                   युग क्रांति दल किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा  समाचार डेस्क /भारत ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन ०४ सितंबर २०२१ )। बिहार राज्य के जिलों में डेंगू मच्छरों का प्रकोप दिनोंदिन बढ़ते ही जा रहा है । जिसके कारण  छोटे छोटे बच्चों के साथ ही बड़े बुजूर्ग मरेलिया वायरस के शिकार हो रहे है । मलेरिया बुखार व उससे पीड़ित परिवार के साथ साथ अन्य लोगो को इससे बचाव के साथ ही डेंगू,मलेरिया वायरस बुखार से नियंत्रण करने के उद्देश्य से युग क्रांति दल ( किसान प्रकोष्ठ ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने जल प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को अपील करते हुऐ प्रेस के माध्यम से कहा है की कूलर, पॉटस, पुराने बर्तन, घर के कोना इत्यादि जगहों में गंदे पानी का जमाव न होने दें । अगर पानी का जमाव है तो स्वंय खड़े रहकर जमा पानी को साफ करवाएं और डी.डी.डी पाउडर ( एण्टीलार्व

जलजमाव को लेकर शहरी एंव ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू मच्छर का बढ़ने लगा प्रकोप

Image
  जलजमाव को लेकर शहरी एंव ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू मच्छर का बढ़ने लगा प्रकोप                   जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट                               डेंगू मच्छर लगा पनपने  समस्तीपुर, बिहार (जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 जुलाई,2021 )। समस्तीपुर जिला में चहूंओर जल जमाव हो जाने और इसके सड़ने से भयंकर महामारी फैलने की आशंका प्रबल हो गई है । अब तो शहर वासियों के साथ ही ग्रामीण भी डेंगू मच्छर से होने वाली बीमारी से भयभीत रहने लगे है। क्योंकि अत्यधिक दिनों से जलजमाव रहने के कारण डेंगू मच्छर पनपने लगा है । और इसका प्रकोप भी बढ़ गया है । आज भोला साह चौक काशीपुर के वार्ड संख्या 12 में डेंगू मच्छर देखा गया। जिससे वहां के निवासियों में इससे होनेवाले बीमारी से भयभीत हो गए हैं । जिला प्रशासन को जनमानस की स्वास्थ्य का कतई ख्याल नहीं हैं । इसलिए जल जमाव की निकासी के लिए कोई उचित साधन नहीं अपनाना चाहते हैं जिससे की जिलावासियों को जल्द से जल्द इस समस्या से निजात मिल सके । जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।