Posts

Showing posts with the label #रक्तदान-महादान

रक्तदान महादान को चरितार्थ करते हुऐ अधिवक्ता संजय कुमार बबलू ने नवरात्र के प्रथम दिन रक्तदान कर किया पूजा अर्चना की शुरुआत

Image
  रक्तदान महादान को चरितार्थ करते हुऐ अधिवक्ता संजय कुमार बबलू ने नवरात्र के प्रथम दिन रक्तदान कर किया पूजा अर्चना की शुरुआत जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट एनजीओ संघ बिहार के सचिव संजय कु० बबलू अधिवक्ता ने मां समान सुनैना देवी को अपने जीवन का 45 वां रक्तदान कर दिया उनके पुत्र को जीवनदान  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 सितंबर, 2022)। समस्तीपुर जिला के दूधपुरा निवासी एनजीओ संघ बिहार के सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बबलू ने शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन मां समान सुनैना देवी को अपने जीवन का 45 वां रक्तदान देकर दिया उनकी पुत्र को जीवनदान। बताते हैं कि  ए पॉजिटिव ब्लड 1 यूनिट उनके जीवन की रक्षा के लिए उनके पुत्र को प्रदान कर मां भगवती के पूजा की शुरुआत किया । समाज के दलितों और शोषितों की सेवा और जरूरतमंद की मदद से बढ़कर कोई पूजा नहीं होती है । इस अवसर पर श्री संजय ने कहा की मन की स्वच्छता सबसे बड़ी पूजा है । आप सत्य को स्वीकार नहीं करते । मन में दूसरे के प्रति द्वेष भाव रखते हैं और नवरात्रि के 9 दिन फल फूल खाकर देवी की अर्चना करते हैं तो देवी आपकी पूजा को

रक्तदान महादान है और रक्त किसी फैक्ट्री में नही बनती है इसलिए प्रत्येक स्वस्थ लोगों को निश्चित रुप से रक्तदान करना चाहिए : संजय कुमार बबलू

Image
  रक्तदान महादान है और रक्त किसी  फैक्ट्री में नही बनती है इसलिए प्रत्येक स्वस्थ लोगों को निश्चित रुप से रक्तदान करना चाहिए : संजय कुमार बबलू जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट संजय कुमार बबलू अपने परिवार में मात्र अपने पिताजी को दो यूनिट रक्त देने के बाद 42 बार समाज के लोगों एवं शिविरो में किया रक्तदान समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 जून,2022 )। समस्तीपुर जिला के दुधपुरा निवासी एडवोकेट संजय कुमार बबलू ने 14.5 वर्ष की अल्प आयु से रक्तदान करना शुरू किया । पहली बार जब ये उच्च विद्यालय में नौवीं कक्षा के छात्र थे तब राम निरीक्षण आत्मा राम महाविद्यालय समस्तीपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  एवं क्षेत्रीय रक्तअधिकोष पटना चिकित्सा महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान करके रक्तदाता बनने की शुरुआत की । उसके बाद क्षत्रिय रक्त अधिकोष  दरभंगा; चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल जय प्रभा ब्लड बैंक पटना; इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी दिल्ली जैसे कई संस्थानों द्वारा आयोजित रक्तदान शिविरों  में अपना रक्तदान किया । समस्तीपुर जिले में जब से ब्ल