Posts

Showing posts with the label चौथा स्तंभ

मतस्य मंत्री से मिलकर फर्जी मुकदमे में अनुमंडलाधिकारी द्वारा फंसाने को लेकर पत्रकारों ने लगाया गुहार

Image
  मतस्य मंत्री से मिलकर फर्जी मुकदमे में अनुमंडलाधिकारी द्वारा फंसाने को लेकर पत्रकारों ने लगाया गुहार रोषड़ा अनुमंडलाधिकारी द्वारा पत्रकारों पर चुनाव के दरम्यान समाचार संकलन के समय झूठे मुकदमे में फंसाने को लेकर पत्रकारों ने मतस्य एंव पशुपालन मंत्री से मिलकर लगाई न्याय दिलाने की गुहार  जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 दिसम्बर, 2020 ) । रोषड़ा अनुमंडलाधिकारी द्वारा पत्रकारों पर चुनाव के दरम्यान समाचार संकलन के समय झूठे मुकदमे में फंसाने को लेकर पत्रकारों ने मतस्य एंव पशुपालन मंत्री से मिलकर लगाई न्याय दिलाने की गुहार । बताते हैं कि रोसड़ा में पत्रकारों पर हुए फर्जी मुकदमे में मंत्री मुकेश साहनी से पत्रकार संघ के अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष  ने मिलकर लिखित न्याय दिलाने की गुहार लगाते हुऐ कहा की रोसड़ा एसडीओ बृजेश कुमार और अनुमंडल कर्मी नीलकमल सिंह के खिलाफ खबर चलाने पर पत्रकारों की आवाज दबाने के लिए  फर्जी मुकदमे कर आवाज को दबाने का काम किया  है। वहीं इस मामले को लेकर सभी पत्रकार आक्रोशित है । मालूम

बिहार में न्यूज़ पोर्टल से जुड़े मीडिया कर्मियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई एक बैठक आयोजित

Image
बिहार में  न्यूज़ पोर्टल से जुड़े मीडिया कर्मियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से    हुई एक बैठक आयोजित  जिला प्रशासन द्वारा न्यूज संकलन करने के दरम्यान प्रताड़ित करने सहित झूठे मुकदमा कर प्रताड़ना देने को लेकर बैठक में जिला प्रशासन की गई तीखी भर्तस्ना    जनक्रान्ति कार्यालय से समस्तीपुर ब्यूरों हेड बिपिन कुमार की रिपोर्ट समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 अक्टूबर, 2020 ) । समस्तीपुर जिले में न्यूज़ पोर्टल से जुड़े मीडिया कर्मियों की एक बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विगत् बुधवार को आहूत की गयी। इस बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय उपाध्यक्ष राकेश कुमार ने की । बैठक में न्यूज़ पोर्टल पर रोसड़ा के एसडीओ ब्रजेश कुमार एवंं अनुमंडल कर्मी नीलकमल सिंह के द्वारा  दर्ज कराई गयी प्राथमिकी को अफसरशाही एवं मीडिया कर्मियों पर दमनात्मक कार्रवाई करार देते हुए इसकी निंदा की गयी । न्यूज़ पोर्टल के इन पत्रकारों की गिरफ्तारी पर रोक लगाने, कार्रवाई  करने वाले अधिकारी का निलंबन, घटना की उच्च स्तरीय जांच एवं न्यूज़ पोर्टल के पत्रकारों को सरकारी न्यूज़ संकलन का अधिकार प्रदान

लोकतंत्र के चौथा स्तम्भ जो खबर के माध्यमों से देश और राज्यों के विकारों को प्रकाशित करने का काम करते है उनपर प्रशासनिक अंकुश लगाना अनुचित कार्यवाही हैं :- बंदना सिंह

Image
लोकतंत्र के चौथा स्तम्भ जो खबर के माध्यमों से देश और राज्यों के विकारों को प्रकाशित करने का काम करते है उनपर प्रशासनिक अंकुश लगाना अनुचित कार्यवाही हैं :- बंदना सिंह जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 अक्टूबर, 2020 )।  लोकतंत्र के चौथा स्तम्भ जो खबर के माध्यमों से देश और राज्यों के विकारों को प्रकाशित करने का काम करते है उनपर प्रशासनिक अंकुश लगाना अनुचित कार्यवाही हैं । उपरोक्त वक्तव्य ऐपवा माले नेत्री बंदना सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहां हैं की मीडिया अपने  खबर के तमाम माध्यमों चाहे वो पोर्टल या यूट्यूब न्यूज़ ही क्यों न हो, जनता के बीच देने का काम निष्पक्ष व बिना किसी पारिश्रमिक के अपना काम करती है । उस  पर   प्रशासनिक अंकुश लगाना अनुचित है । उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि  समस्तीपुर जिला के रोसड़ा अनुमंडल के एसडीओ ब्रजेश कुमार द्वारा बिहार सुपरफास्ट खबर, रोसड़ा  खबर, इंडिया समाचार, रोसड़ा तक, ताजा खबर बिहार, एमएनटी न्यूज, पी न्यूज, लाईव नाऊ, इंडिया समाचार, एसएन न्यूज समेत 10 पोर्टल एवं यूट्यूब चैनलो

जनक्रांति हिंदी न्यूज़ बुलेटिन मैं बेहतर समाचार संग्रहण को लेकर स्थानीय संवाददाताओं को प्रकाशन द्वारा पत्रकारिता को स्तर को देखते हुए दिया गया पदोन्नति

Image
  जनक्रांति हिंदी न्यूज़ बुलेटिन मैं बेहतर समाचार संग्रहण को लेकर स्थानीय संवाददाताओं को प्रकाशन द्वारा पत्रकारिता को स्तर को देखते हुए दिया गया पदोन्नति जनक्रान्ति कार्यालय                  प्रकाशक ने दिया पदोन्नति को लेकर बधाई नई दिल्ली,भारत जनक्रांति हिंदी न्यूज़ बुलेटिन कार्यालय 03 सितंबर 2020 ) । जनक्रांति हिंदी न्यूज़ बुलेटिन में बेहतर समाचार संग्रहण को लेकर स्थानीय संवाददाताओं को प्रकाशन द्वारा पत्रकारिता को स्तर को देखते हुए दिया गया पदोन्नति, मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि समस्तीपुर से प्रकाशित जनक्रांति हिंदी न्यूज़ बुलेटिन वेब पोर्टल के प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा  द्वारा सादे समारोह मे  समाचार संग्रहण में उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर वेब पोर्टल के समस्तीपुर जिला हेड ब्यूरो चीफ पिंकेश कुमार पप्पू को पदोन्नति देते हुए वेब पोर्टल के बिहार हेड ब्यूरो चीफ के पद पर मनोनीत किया गया है वही रोसरा अनुमंडल ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार को वेब पोर्टल के समस्तीपुर जिला ब्यूरो हेड के पद पर मनोनीत किया गया है इनके पदोन्नति पर प्रकाशन परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दिया

दैनिक वरदान यूपी के प्रभारी राकेश यादव वरिष्ठ पत्रकार को पौत्र शोक

Image
  दैनिक वरदान यूपी के प्रभारी  राकेश यादव वरिष्ठ पत्रकार को पौत्र शोक सामाजिक संस्था राजनेता और  पत्रकारों ने वरिष्ठ पत्रकार के पौत्र के निधन पर किया शोक व्यक्त  आगरा/बरहन,उत्तरप्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 सितंबर, 2020 ) । प्रदेश सहित देशभर में श्रमजीवी पत्रकारिता के जनक और सामाजिक विषयों के  गुढ जानकार दैनिक समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकार एवं यूपी के प्रभारी राकेश यादव के 05 वर्षीय पौत्र देव पुत्र प्रवेश कुमार का मंगलवार को बीमारी के चलते निधन हो गया। उसके निधन की सूचना मिलते ही  पत्रकार अवधेश यादव ने गहरा दुख व्यक्त कर शोकाकुल परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए ईश्वर से इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है आगरा कांग्रेश जिला अध्यक्ष श्रीमती मनोज दीक्षित ने वरिष्ठ पत्रकार के  पौत्र के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है ! दीक्षित ने आज यहां जारी शोक संदेश में वरिष्ठ पत्रकार राकेश यादव जी के पौत्र के निधन पर मैं बहुत आहत हूं भगवान मृत आत्मा को मोक्ष प्रदान करें तथा  शोकाकुल परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए ईश्वर इस द

दुखद खबर:: पत्रकार को भातृशोक हकीमाबाद निवासी विनय कुमार की अकस्मात हुई मौत से परिवार हुआ मर्माहत

Image
  दुखद खबर:: पत्रकार को भातृशोक हकीमाबाद निवासी विनय कुमार की अकस्मात हुई मौत से परिवार हुआ मर्माहत जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट मृतक की अंतिम तैयारी करते परिवार के शोकसंतप्त परिवार समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 17 अगस्त, 2020 ) । हकीमाबाद निवासी विनय कुमार की बीमारी के कारण अकस्मात हुई मौत से परिवार हुआ मर्माहत । मिली जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि दिल्ली क्राइम प्रेस के न्यूज़ रिपोर्टर व तेवर न्यूज़ के दिल्ली ब्यूरो प्रमुख मदन मोहन जी के बड़े भाई हकीमाबाद निवासी विनय कुमार का रविवार के दिन आकस्मिक निधन हो गया। उनके अचानक चले जाना परिवार के लिए अपूर्णीय क्षति है। बताते है की विनय कुमार एक हंसमुख, मिलनसार व्यक्तित्व के इंसान थे। इनकी अकस्मात मौत की खबर पंचायत में फैलते ही लोगों का हुजूम एक नजर देखने के लिए लालायित भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे की प्रार्थना की। समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti..

समूचे ब्रज मंडल में डॉक्टर केसर आचार्य गोस्वामी जिला अध्यक्ष एवं पत्रकार स्वामी पवन शर्मा को जिला सचिव राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन भारत बनाए जाने पर जनपद वासियों में हर्ष की लहर

Image
समूचे ब्रज मंडल में  डॉक्टर  केसर आचार्य गोस्वामी जिला अध्यक्ष एवं पत्रकार स्वामी पवन शर्मा को जिला सचिव राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन भारत बनाए जाने पर जनपद वासियों में हर्ष की लहर                                        नवमनोनीत जिलाध्यक्ष मथुरा प्रदेश के अपराधी भ्रष्टाचारी माफियाओं में मचा हलचल समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट  गोवर्धन/मथुरा, उत्तरप्रदेश ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 11 जून,2020 ) । गोवर्धन मथुरा विश्व प्रसिद्ध पवित्र तीर्थ स्थल गोवर्धन धाम में जन्मे प्रमुख प्रतिभा के धनी विष्णु स्वामी संप्रदाय निर्मोही अखाड़ा खालसा पंथ श्री गोवर्धन पीठ के पीठाधीश्वर गोस्वामी पुरुषोत्तम आचार्य जी के जेष्ठ पुत्र कानून एवं पत्रकारिता के सम्राट गुरुजी युवराज डॉक्टर के सब आचार गोस्वामी को संगठन का मथुरा जिला अध्यक्ष एवं प्रख्यात पत्रकार स्वामी पवन शर्मा को जिला महासचिव नियुक्त किया है यह निफ्टी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष पंडित संजीव सारस्वत की संतुष्टि पर राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन भारत रजिस्टर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय  पंडित मधु शर्मा द्वारा नियुक्त किया गया है डॉक्ट

✍️ हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर विशेष ✍️ 🌷✍️पत्रकार क्या हैं,दो मिनट का समय निकाल कर जरूर पढ़ें..✍️👇 पत्रकार की आवश्यकता क्यों पड़ती हैं...??

Image
✍️ हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर विशेष ✍️ 🌷✍️ पत्रकार क्या हैं,दो मिनट का समय निकाल कर जरूर पढ़ें.. ✍️ 👇  पत्रकार की आवश्यकता क्यों पड़ती हैं...?? पत्रकारों को भी आर्थिक सहयोग की आवश्यकता पड़ती हैं ..या नहीं ..?? समस्तीपुर कार्यालय  🤝पत्रकार क्या हैं,दो मिनट का समय निकाल कर जरूर पढ़ें✍️ समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 मई, 2020 ) । हिन्दी पत्रकारिता दिवस की जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन/डेली परिवार की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई । इस पावन अवसर पर आप बुद्धिजीवियों से विचारणीय प्रश्न यह है कि  :- 👇 पत्रकार की आवश्यकता क्यों पड़ती हैं...?? पत्रकारों को भी आर्थिक सहयोग की आवश्यकता पड़ती हैं ..या नहीं ..??   या पत्रकार धन्नासेठ है जो मुफ्त की समाचार आलेख का प्रकाशन बारम्बार करता रहें ... आखिर में उस पत्रकार या उस प्रकाशन परिवार की जीवनशैली कैसे चलती होगी ....?? इनके कार्यों का क्या कोई मोल नहीं  है....??? ऐ अवश्यभामी प्रश्न आपके लिऐ है .....??  आपकी जरूरत कैसे और किस वास्ते एक पत्रकार से पड़ती हैं..???  उसपर गौरतलब फरम

युवा पत्रकार स्वामी पवन शर्मा को मथुरा जनपद का युवा संगठन का जिला सचिव किया नियुक्त

Image
युवा पत्रकार स्वामी पवन शर्मा को मथुरा जनपद का युवा संगठन का जिला सचिव किया नियुक्त उत्तरप्रदेश ब्यूरो डॉ० केशव आचार्य गोस्वामी की रिपोर्ट                                                  पत्रकार स्वामी पवन शर्मा  मथुरा, उत्तर प्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 मई,20 ) । मथुरा जनपद के प्रसिद्ध पत्रकार स्वामी पवन शर्मा को राष्ट्रीय जागृति युवा संगठन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित  मृदुल शर्मा के आदेश पर मथुरा जनपद का राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन भारत का मथुरा जनपद का जिला सचिव नियुक्त किया गया है स्वामी पवन शर्मा एक निर्भीक निष्पक्ष पत्रकार के साथ-साथ एक जागरूक युवा है जो कि अपनी विचारधारा के द्वारा देश के युवाओं में नई ऊर्जा का संचार करेंगे इस अवसर पर हर्ष व्यक्त करने वालों में गोवर्धन के तीर्थ पुरोहित राजकुमार लवानिया विष्णु स्वामी संप्रदान निर्मोही अखाड़ा खालसा पंथ श्री गोवर्धन पीठ के पीठाधीश्वर युवराज डॉक्टर के सीजी ब्रिज राजा ठाकुर जी राजकुमार शर्मा पूर्व भाजपा अध्यक्ष नगर गोवर्धन संजय पाठक कौशल किशोर अंजाना योगेश कुमार शर्मा लाला  पत्रकार अमित गोस्वाम

सच्चाई लिखना पत्रकार को पड़ा महंगा ईओ ने अधिकारियों को गलत तथ्य बता कर दर्ज कराया हरिजन एक्ट का मुकद्दमा, पत्रकारों में फैला रोष

Image
सच्चाई लिखना पत्रकार को पड़ा महंगा ईओ ने अधिकारियों को गलत तथ्य बता कर दर्ज कराया हरिजन एक्ट का मुकद्दमा, पत्रकारों में फैला रोष कायमगंज से दानिश खान की रिपोर्ट  .                                पीड़ित आज दैैैनिक के  पत्रकार प्रदीप गुप्ता  भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए चेयरमैन और ईओ ने पत्रकार को बनाया मोहरा मुकद्दमा वापस न होने पर पत्रकार खोल सकते हैं मोर्चा कायमगंज,उत्तरप्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 मई,2020 )। अपनी खबरों के माध्यम से नगर पालिका प्रशासन को आईना दिखाने वाले पत्रकार के खिलाफ ईओ ने हरिजन एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज कराया है। ईओ की इस करवाई से पत्रकारों में रोष व्याप्त है। यही नहीं नगर वासियों में भी नगर में मानक के अनुरूप न हो रहे विकास कार्यों से आक्रोश है।उनका मानना है कि भृष्टाचार छुपाने के लिए पत्रकार को मोहरा बनाया गया है।       बतादें कि आज समाचार पत्र के संवाददाता प्रदीप गुप्ता ने पिछले दिनों नगर पालिका द्वारा नगर में एक साथ कई सड़कों का निर्माण शुरू करा दिया था। जिसमें मानक और स्टीमेट के अनुरूप कार्य न कराये जाने का सभासदों व नगरवा

आवश्यकता है,पत्रकार की आवश्यकता है,आवश्यकता है।।

Image
आवश्यकता है,पत्रकार की आवश्यकता है,आवश्यकता है।। नव जवान शिक्षित बेरोजगार नव जवान, देश के चिंतक युवाओं को पत्रकार बनने का सुनहरा मौका बिहार राज्य के सभी जिले से जिला ब्यूरो के साथ ही जिला संवाददाता की आवश्यकता हैं । समाजवादी विचारधारा से देश का विकास करने के लिए ,बेरोजगारी की तत्कालीन समस्याओं को हदतक हल करने, आम नागरिकों की समस्याओं को सरकार तक के साथ साथ आप अपने विचारों को देश दूनियां तक पहुंचाने के लिए जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन, युट्यूब, बेव ई-पेपर में बेव पत्रकार बने और आसानी से लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के एक सशक्त प्रहरी बनें । मौका पाने के लिए हमारे सदस्यता फॉर्म को ऑनलाइन भरकर सबमिट कर सकते हैं । https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSfJxktYReEm8wXwCcYvpoFOHjKxcl7F1nMSUejFzQi9y0o3hQ/viewform धन्यवाद प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा धर्मपुर, समस्तीपुर, बिहार 8804781897

*हमारा लक्ष्य समाजसेवा* के सदस्यों को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के समाजसेवियों ने दी विश्व परिवार दिवस की शुभकामनाएं

Image
*हमारा लक्ष्य समाजसेवा* के सदस्यों को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के समाजसेवियों ने दी विश्व परिवार दिवस की शुभकामनाएं जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज टीम  पटना, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज कार्यालय 15 May,20 )। लोकतंत्र के चौथे  स्तंभ के समाजसेवियों द्वारा संचालित ग्रुप के सदस्यों को सम्मान के साथ हमारा लक्ष्य समाजसेवा ग्रुप के संचालक सह पटना समाजसेवी उजैंत कुमार और ग्रुप के मुख्य सचिव आकाश कुमार सिंह के साथ ही लोकतंत्र के प्रहरी राजेश कुमार वर्मा ने ग्रुप के सभी सदस्यों को विश्व परिवार दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। उजैंत कुमार ने बताया कि हमलोग लगातार 3 साल से रक्तदान , कम्बल वितरण , भूखे को खाना खिलाने से लेकर बहुत ऐसे सामाजिक कार्य करते आ रहे है । जिससे हमारे ग्रुप का नाम पूरे बिहार में प्रचलित है । इस सभी समाजसेवा कार्यों में हमारे ग्रुप में सदस्यों का अहम योगदान रहा है इनके सहयोग से ही हम समाजसेवा कर पाते है  सभी का सहयोग हमारे लिए एक ताकत का कार्य करती है । हमारे समाज के सहयोगी उजैंत कुमार , आकाश कुमार सिंह, बिनोद कुमार, मो अतहर , मो मानौवर, मो सन्नी , मो सोहेल, राजेश सिंह,