Posts

Showing posts with the label शौचालय की टंकी हादसा में मौत

मोहिउद्दीननगर के तीनों मृतक मजदूरों को अंतिम संस्कार से पहले 04-04 लाख रूपये मुआवजा दें प्रशासन- सुरेन्द्र

Image
  मोहिउद्दीननगर के तीनों मृतक मजदूरों को अंतिम संस्कार से पहले 04-04 लाख रूपये मुआवजा दें प्रशासन- सुरेन्द्र मृतक के पत्नी को मोसमाती पेंशन, कबीर अंत्येष्टि योजना, आवास योजना आदि का लाभ मिले- माले  जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 जुलाई 2021) । समस्तीपुर के मोहिउद्दीननगर में निर्माणाधीन शौचालय के टंकी के शटरिंग खोलने के दौरान दम घूटने से मरे तीनों मजदूर के परिजनों को अंतिम संस्कार से पहले 04-04 लाख रूपये मुआवजा, आवास, कबीर अंत्येष्टि योजना, पत्नी को मोसमाती पेंशन, बच्चे की पढ़ाई का सरकार खर्च देने की मांग भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने प्रशासन से किया है ।   घटना को दुखद बताते एवं मृतक मजदूर के प्रति शोक- संवेदना व्यक्त करते हुए माले नेता ने कहा है कि अक्सर देखा गया है कि सरकार द्वारा प्रदत्त लाभ देने से यहाँ के अधिकारी भागते रहते हैं. मृतक के परिजनों को अंचल- प्रखण्ड का चक्कर पर चक्कर लगाने को मजबूर करते रहते हैं जबकी बिहार के कई अन्य जिले में मजदूर हित से जुड़े सुविधा तत्काल दिया जाता है । मृतक क

निर्माणाधीन शौचालय की टंकी में दम घुटने से हुई 03 लोगो की दर्दनाक मौत

Image
  निर्माणाधीन शौचालय की टंकी में दम घुटने से हुई 03 लोगो की दर्दनाक मौत जनक्रांति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट                                      हादसे में हुई तीन की मौत समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 जुलाई,2021 ) ।  समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव में एक बड़ा हादसा हो गया है एक मकान के निर्माणाधीन शौचालय टंकी के शटरिंग खोलने के दौरान तीन मजदूर की दम घुटने से तड़प तड़प कर मौत हो गई।  समस्तीपुर जिले मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव की है लगभग 11बजे में एक मकान के निर्माणधीन मकान में काम चल रहा था जहाँ अचानक एक बड़ी हादसा का शिकार 03 मजदूर हो गया। शुक्रवार की सुबह-सुबह हसनपुर गांव में 3 मजदूरों के मौत से कोहराम मच गया। बताया गया है कि निर्माणाधीन शौचालय टंकी का सेटिंग खोलने तीन मजदूर टंकी के अंदर घुसे थे, घंटों बाद जब टंकी से तीनों मजदूरों की चहल पहल नहीं हुई तो बाकी मजदूरों ने झांक कर देखा तो तीनों बेसुध पड़े हुए थे।गांव के स्थानीय ग्रामीणों ने मजदूरों को टंकी से बाहर बहुत मुश्क