Posts

Showing posts with the label जल निकासी की मांग

एकंबा पंचायत के वार्ड सं०:12 के निवासी विगत् 06 माह से घूटने भर पानी में चलने को है मजबूर पंचायत प्रशासन मौन क्यों..?

Image
  एकंबा पंचायत के वार्ड सं०:12 के निवासी विगत् 06 माह से घूटने भर पानी में चलने को है मजबूर पंचायत प्रशासन मौन क्यों..? जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट घूटने से उपर जल जमाव फिर भी ग्रामीण चलने को दैनिक कार्यों के निपटारा के लिए है मजबूर बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 अक्टूबर, 2021 ) । बेगूसराय जिला के छौड़ाही प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज एकंबा वार्ड नंबर 12 जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय के लोग निवास करते हैं । बताते हैं कि वार्ड नंबर 12 में पूर्व पंचायत समिति सदस्य हलीमा खातून के घर के तरफ जाने वाली रास्ता में करीब 06 महीनों से 04 फीट पानी लगा हुआ है । छोटे-छोटे बच्चे, महिलाओं, बुजुर्गों मवेशियों को आने जाने में काफी कठिनाई होती है । इसके निराकरण को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर अंचलाधिकारी छौड़ाही तक ग्रामीणों ने गुहार लगाया ।लेकिन समस्या यूं ही पड़ा रह गया किसी ने इस समस्या का समाधान नहीं किया । ताजुब्ब की बात है की सरकार बाढ़ नियंत्रण के साथ ही नाली निर्माण योजना और जल जीवन हरियाली योजना चला रही हैं । वहीं जल से ही ज

नहर किनारे बसे लोगों को नल का जल नहीं लेकिन वर्षा की पानी से हुऐ सरोवोर ग्रामीणों ने किया जल निकासी की मांग

Image
  नहर किनारे बसे लोगों को नल का जल नहीं लेकिन वर्षा की पानी से हुऐ सरोवोर ग्रामीणों ने किया जल निकासी की मांग जनक्रांति कार्यालय से स्टेट ब्यूरो चीफ पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट नीजि सहयोग से बांस का पुल बना आवागमन के लिए बनाया रास्ता  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 जुलाई,2021 ) । समस्तीपुर जिलान्तर्गत सिंघिया प्रखंड के कुंडल-01 पंचायत के ग्राम मामूर्रपुर वार्ड नं०-02 में नहर किनारे करीब 07,08 घर बसा हुआ है। यहां सरकार के महत्त्वपूर्ण योजना हर घर नल जल का पानी नहीं पहुंचा है। यहाँ थोड़ी सी ही बारिश होने से रास्ता बंद हो जाता है। चुकी नहर में पानी भर जाता है। ग्रामीण लोग निजी सहयोग से बांस का पुल नहर के उपर बनाकर आते जाते है। वहीं दूसरा सड़क मामूरपुर मेन सड़क से उत्तर बशिष्ट यादव के घर से रामसेवक यादव के घर तक है जहां वर्षा का पानी लगा रहता है। रात्रि के समय चारो ओर पानी लगा रहने के कारण घर से बाहर निकलने मे साँप कीड़ा का डर बना रहता है । वहीं वर्षा के पानी जमा रहने से अनेकों तरह की बिमारी फैलने का भी डर ग्रामीणों में बना हुआ है। यहाँ कोई पंचायत प्रत

एक महिला से हाथ जोड़कर आरजू-मिन्नत और एक महिला पर एफआईआर, ये कैसा न्याय - बंदना सिंह

Image
  एक महिला से हाथ जोड़कर आरजू-मिन्नत और एक महिला पर एफआईआर, ये कैसा न्याय - बंदना सिंह बंद पड़े पुल, पुलिया, नाला खोलकर जल्द जलनिकासी हो अन्यथा आंदोलन- ऐपवा जलमार्ग अवरूद्ध करने वालों पर एफआईआर से कम मंजूर नहीं- आशिफ होदा जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 20 जुलाई, 2021) ।  ताजपुर प्रखंड के ताजपुर थाना पर सर्वदलीय बैठक के बाद जलनिकासी कराने को निकले ताजपुर बीडीओ मनोज कुमार, पुलिस, सर्वदलीय नेताओं माले के सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, मो० एजाज, सामाजिक कार्यकर्ता जीतेंद्र कुमार, कांग्रेस के अब्दुल मालिक, राजद के मो० आफो, मो० मनौअर, भाकपा के राम प्रीत पासवान, पत्रकार विजय केशरी, ट्रेक्टर ऐजेंसी संचालक संजय कुमार राय, जल जमाव पीड़ितों की उपस्थिति में हॉस्पिटल रोड में सरकार जमीन में बने बंद पड़े पुलिया को जेसीबी से काटकर खोलने से एक महिला द्वारा विरोध कर पूरजोर तरीके से रोक दिया गया । काफी समझाने के बाद भी महिला सरकार जमीन को खोदकर नाला निकालने देने को तैयार नहीं हुई । स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला मकान निर्माण के समय सरकारी पुलिया को ब

नाला रहने के बाबजूद सड़क पर वर्षा का जलजमाव हो तो समझिये ताजपुर प्रखंड बाजार में हैं- सुरेन्द्र प्रसाद सिंह

Image
  नाला रहने के बाबजूद सड़क पर वर्षा का जलजमाव हो तो समझिये ताजपुर प्रखंड बाजार में हैं- सुरेन्द्र प्रसाद सिंह बंद पुल, पुलिया, नाला, जलमार्ग चालू नहीं तो होगा अनिश्चितकालीन चक्का जाम- माले  जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 जुलाई ,2021)। जल निकासी के लिए पुल, पुलिया, नाला रहने के बाबजूद सड़क पर घुटने भर जल जमाव हो तो समझिये ताजपुर प्रखंड बाजार में हैं । जल प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण के बाद बाजार क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक में भीषण जल जमाव से लोगों की बढ़ती परेशानी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जल जमाव क्षेत्रों में बंद पुल, पुलिस, नाला को खोलने एवं कच्चा नाला चीरकर संपूर्ण ताजपुर को जल जमाव मुक्त किया जा सकता है लेकिन प्रखण्ड प्रशासन को यहाँ की जनता की समस्याओं से कुछ लेना- देना नहीं है ।   माले नेता ने कहा कि दबंग लोग अपने, घर, दुकान, जमीन के सामने जल मार्ग को बंद कर रखा है जो गैर कानूनी है । प्रशासन अविलंब से भी बंद पुल, पुलिया, नाला, जलमार्ग को खो

जलनिकासी की मांग को लेकर रविवार को जन कन्वेंशन में लिए गये आंदोलनात्मक निर्णय

Image
  जलनिकासी की मांग को लेकर रविवार को जन कन्वेंशन में लिए गये आंदोलनात्मक निर्णय जलनिकासी को लेकर बीडीओ- सीओ का होगा घेराव- सुरेन्द्र किसानों को बर्बाद फसल का मुआवजा दो- ब्रहमदेव जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार (जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय  11 जुलाई 2021)। नगर परिषद एवं प्रखण्ड क्षेत्र से जलनिकासी की मांग को लेकर रविवार को मोतीपुर खैनी गोदाम पर जन कन्वेंशन का आयोजन किया गया । जिसकीअध्यक्षता किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने किया । संचालन आशिफ होदा ने किया । मौके पर अर्जुन शर्मा, कुशेश्वर शर्मा, राजदेव प्रसाद सिंह, पंसस नौशाद तौहीदी, ललन दास, जवाहर सिंह, सुरेश सिंह, सुनील शर्मा, मनोज राय, बासुदेव राय, रामबाबू सिंह, अनील शर्मा, शंकर सिंह, अमर कुमार सिंह, मिथिलेश शर्मा, मुकेश शर्मा, रामविलास राय, सुरेश सिंह, कांग्रेस के अब्दुल मालिक, शम्भु शर्मा आदि ने कन्वेंशन  को संबोधित किया । जन - कन्वेंशन में वक्ताओं ने प्रखण्ड क्षेत्र के अलावे बाजार क्षेत्र के थाना रोड, हॉस्पीटल रोड, फलमंडी रोड, आलू- प्याज मंडी रोड आदि में जलजमाव पर चिंता व्यक्त करते हुए तत्काल

जलनिकासी में प्रशासनिक कोताही को देख माले कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के सहयोग से नाला चीरकर जलनिकासी का कार्य किया शुरू

Image
  जलनिकासी में प्रशासनिक कोताही को देख माले कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के सहयोग से नाला चीरकर जलनिकासी का कार्य किया शुरू  जनता को साथ लेकर हर असंभव काम को बनाया जा सकता संभव- आशिफ होदा माले जन सारोकार के कार्य हेतु आगे बढ़ती रहेगी- नौशाद तौहीदी जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट  ताजपुर/समस्तीपुर,  (जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 जुलाई 2021)। समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखण्ड के शाहपुर बधौनी पंचायत के वार्ड- 03 में राम टोला से पोखर तक जलजमाव से परेशान ग्रामीणों के सहयोग से भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने जेसीबी बुलाकर, बांस, कुदाल, टोकरी के साथ खुद नाले की उड़ाही कर जलनिकासी शुरू कराया। इस वार्ड के दर्जनों घरों में वर्षा का पानी प्रवेश कर गया था। जलनिकासी से स्थानीय ग्रामीणों ने राहत की सांस ली ।  मौके पर माले प्रखण्ड कमिटी सदस्य आशिफ होदा, पंसस नौशाद तौहीदी, मुजफ्फर इमाम, मो० हिबजुर रहमान, मो० मिन्टू मो० शमी, मो० दुलारे समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे । इस आशय से संबंधित प्रेस विज्ञप्ति जारी कर माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि माले नीतीश सरकार के प्रश

पुल, पुलिया, नाला बंद कर जलनिकासी अवरुद्ध करने वालों के खिलाफ हो एफआईआर दर्ज- सुरेन्द्र

Image
  माले टीम ने किया ताजपुर के जल प्रभावित क्षेत्रों का दौरा पुल, पुलिया, नाला बंद कर जलनिकासी अवरुद्ध करने वालों के खिलाफ हो एफआईआर दर्ज- सुरेन्द्र जल जमाव से बदतर स्थिति पर विचार के लिए 11 जुलाई को मोतीपुर खैनी गोदाम पर सर्वदलीय जन सम्मेलन- ब्रहमदेव ताजपुर प्रखण्ड एवं नप के विकास के लिए माले कृत संकल्पित- आशिफ होदा जनक्रान्ति कार्यालय ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार (08 जुलाई 2021)। भाकपा माले का एक प्रतिनिधिमण्डल गुरूवार को प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में बाजार क्षेत्र के जलजमाव स्थल का मुआयना करने के बाद बीडीओ मनोज कुमार, सीओ सीमा रानी एवं नगर परिषद के प्रभारी को शिकायती आवेदन देकर पुल, पुलिया, नाला समेत अन्य जलनिकासी मार्ग अवरूद्ध करने वाले व्यक्ति को चिन्हित कर एफआईआर दर्ज करने एवं तत्काल युद्ध स्तर पर जलनिकासी करने की मांग की है । इस मौके पर माले प्रखण्ड कमिटी सदस्य आशिफ होदा, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, नौशाद तौहीदी, मो० एजाज़ आदि ने जल जमाव क्षेत्र मोतीपुर, रहिमाबाद, शाहपुर बधौनी, अस्पताल रोड, थाना चौक, प्रखण्ड, अंचल, कृषि कार्यालय आदि का मुआयना कर अधिकार

चांदना पेट्रोल पंप के सड़क के नीचे बंद पड़े पुल चालू करने से आधा समस्तीपुर जलमुक्त हो जाएगा- नीलम देवी

Image
  चांदना पेट्रोल पंप के सड़क के नीचे बंद पड़े पुल चालू करने से आधा समस्तीपुर जलमुक्त हो जाएगा- नीलम देवी विवेक विहार चचरी पुलों की नगरी में माले टीम का एक दीनि भ्रमण नागरिकों को जल्द नाव उपलब्ध कराएं प्रशासन - सुरेन्द्र कई परिवारों ने जलमग्न घरों को छोड़ अन्यत्र लिये शरण- बंदना सिंह जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 जुलाई 2021)। चचरी पुलों की नगरी के नाम से मशहूर जिला मुख्यालय से सटे शहर के विवेक- विहार मुहल्ला का एकदिनी भ्रमण कर भाकपा माले की टीम ने जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में जल प्रभावित लोगों की समस्या जानने की कोशिश की गई । बताते चलें कि मुहल्ले में छोटे- बड़े करीब दर्जन भर चचरी है जो जलप्रवाहित परिवारों के लिए ऑक्सीजन जैसा कार्य कर रहा है । ये सभी पुल आपस में चंदे ईकट्ठे कर बनाये गये हैं । इसी से होकर अखवार, दूध, खाद्य पदार्थ आदि आवश्यक सामग्री जरूरतमंदों तक पहुँचाया जाता है । ये बात दीगर है कि कई जगह घरों में अत्यधिक पानी प्रवेश हो जाने के कारण चचरी भी बनाना असंभव- सा हो गया है । मुहल्

चांदना पेट्रोल पंप के पास का बंद पुलिया खोल दिया जाये तो जलजमाव की आधी समस्या हो जाएगी समाप्त- सुरेन्द्र

Image
  चांदना पेट्रोल पंप के पास का बंद पुलिया खोल दिया जाये तो जलजमाव की आधी समस्या हो जाएगी समाप्त- सुरेन्द्र जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट  पेट्रोल पंप के पास की पुलिया अगर खोल दी जाऐ तो जल जमाव की समस्या से मिलेगा निजात  समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 जूलाई 2021)। माल-मवेशी ईधर से उधर पार हो जाने वाले चांदना पेट्रोल पंप के बगल में बंद पुलिया को अगर जिला प्रशासन खोलवा दें तो समस्तीपुर नगर समेत आसपास के क्षेत्रों की जलजमाव की आधी समस्या का समाधान हो जाएगा । इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि शहर के चांदना पेट्रोल पंप के पास मुख्य मार्ग के नीचे एक बड़ी पुलिया है । इस होकर गाय, बैल, भैस पर चरवाहा बैठकर इस पार से उस पार होता था. फिलहाल यह बंद पड़ा है । पूर्व में इसी से नगर के उत्तर- पश्चिम क्षेत्रों का जलनिकासी होता था । यहाँ से संत कबीर कालेज स्थित सड़क के नीचे होते हुए जमुआरी में पानी प्रवेश करता था । 10-12 वर्ष से अनावृष्टि के कारण कुछ लोग इस सरकारी पुलिया एवं जमीन को भरकर अस्थाई आवास, दुकान वग

जल जमाव से प्रभावित जनता के साथ मिलकर जन सहयोग से जलनिकासी का प्रयास माले जारी रखेगी- प्रभात रंजन गुप्ता

Image
  जल जमाव से प्रभावित जनता के साथ मिलकर जन सहयोग से जलनिकासी का प्रयास माले जारी रखेगी- प्रभात रंजन गुप्ता माले टीम ने जल जमाव से प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया जल निकासी मेें प्रशासन स्थानीय लोगों से सहयोग लें तो जल निकासी का हल आसान- सुरेन्द्र जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट  ताजपुर/समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 जून 2021)। भाकपा माले की टीम प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में प्रभात रंजन गुप्ता, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, आशिफ होदा, चांदबाबू ने ताजपुर बाजार से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जल जमाव से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया ।    मौके पर भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि बाजार क्षेत्र के थाना से उत्तर- पश्चिम, अस्पताल चौक से पूरब मुख्य सड़क पर, करबला पोखर के पास, आलू- प्याज मंडी, प्रखण्ड, अंचल, आदि की स्थिति काफी भयावह है । लोग जरूरी कार्य से घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं । ताजपुर के वार्ड 07-10 आदि में खेतों घर, बथान, दरवाजे समेत खेत जलमग्न है। कुछ लोगों को घर छोड़कर माल- मवेशी के साथ मोतीपुर खैनी गोदाम समेत

ग्रामीण इलाकों में बरसात की पानी की जमाव होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया हसनपुर-रोषड़ा मुख्य पथ को जाम कर किया यातायात बाधित

Image
  ग्रामीण इलाकों में बरसात की पानी की जमाव होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया हसनपुर-रोषड़ा मुख्य पथ को जाम कर किया यातायात बाधित                      जाम स्थल पर समझाते स्थानीय थाने के कर्मी छौड़ाही प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में बरसात के पानी के जमाव को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने हसनपुर-समस्तीपुर मुख्य मार्ग को छोड़ाही चौक के पास जाम कर यातायात किया बाधित    बेगूसराय, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 अक्टूबर, 2020 ) ।  बेगूसराय जिला के छौड़ाही प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में बरसात के पानी के जमाव से परेशान ग्रामीणों ने किया हसनपुर - रोसड़ा - समस्तीपुर पथ को जाम छौड़ाही चौक के पास अहले सुबह से ग्रामीणों द्वारा हसनपुर - रोसड़ा पथ को कर दिया गया जाम । स्थानीय आक्रोशित लोगों ने बताया कि बरसात के पानी के जल जमाव हो जाने से चलना मुश्किल हो गया है । यह परेशानी छौड़ाही पंचायत के बखड्डा गांव के वार्ड नंबर 08, 09,10, 11 के विभिन्न क्षेत्र घिरा हुआ है । ग्रामीणों का कहना है कि मुख्य मार्ग में पुलिया का निर्माण किया गया था । लेकिन पुलिया के पास जमीन वालों द्वारा पुलिया के पास  मिट्

समस्तीपुर नगर व पंचायत में जलजमाव से है नागरिक परेशान

Image
  समस्तीपुर नगर व पंचायत में जलजमाव से है नागरिक परेशान   जनक्रान्ति कार्यालय से राज्य विधि ब्यूरो चीफ अधिवक्ता रविशंकर चौधरी की रिपोर्ट      विकास नही तो वोट नहीं जल जमाव की समस्या पर आक्रोशित जनता  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 अक्टूबर, 2020 ) । समस्तीपुर जिले के नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कई वार्ड बाढ़ की स्थिति में तब्दील है और सटा मूसापुर पंचायत में कुछ वादों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न जल जमाव होने का कारण यह है कि नगर परिषद में नाला तो हर वार्ड में है परंतु एक नाला का दूसरे नाला से कहीं भी मिलान नहीं है और ना ही किसी नाला का टैगिंग है पानी कहां गिरेगी पानी की निकासी कहां होगी ।  इसकी आज तक ना तो नगर परिषद नहीं व्यवस्था की और ना ही समस्तीपुर जिला अधिकारी ने समस्तीपुर जिला अधिकारी शशांक शुभंकर ने जलजमाव स्थल का निरीक्षण किया । बड़े-बड़े पंपसेट मंगवा कर पानी को निकालने का प्रयास किया परंतु जलजमाव की स्थिति यथावत रह गई उसके बाद हमारे जिला अधिकारी व नगर परिषद कार्यकारी प्रभारी संजीव कुमार एसडीएम के सहयोग से बड़े-बड़े दो मशीन पटना

समस्तीपुर नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न मुहल्ला सहित ग्रामीण इलाकों में हुआ अत्यधिक जल जमाव नागरिकों को हो रही हैं भारी कठिनाई

Image
  समस्तीपुर नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न मुहल्ला सहित ग्रामीण इलाकों में हुआ अत्यधिक जल जमाव नागरिकों को हो रही हैं भारी कठिनाई  निकासी की कोई साधन नहीं होने को लेकर महीनों से जूझ रहें आम जनमानस जल जमाव की समस्याओं से है त्रस्त जिला प्रशासन बना मौन.. आर एन ए आर कॉलेज सहित बीएड कॉलेज परिसर में जमा है महीनों से बरसात का पानी, पठन पाठन में हो रही हैं छात्र-छात्राओं को काफी कठिनाइयां...  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 अक्टूबर, 2020 ) । समस्तीपुर शहर की जनता को इनदिनों वर्षा से हुऐ जल जमाव के गंदे पानी और नाले की गंदे पानी में चलने की आदत सी बना ली है । बताया जाता हैं कि शहर के आर्य समाज रोड, गुदरी बाजार,भोला टाकिज चौक, धरमपुर, बीएड कॉलेज रोड, काशीपुर, तिरहुत अकादमी रोड, वीर कुंवर सिंह कॉलोनी सहित शहर के निकटवर्ती मुहल्ला आर एन ए आर कॉलेज रोड, इंद्रनगर धर्मपुर, आदर्श नगर, मोहनपुर इत्यादि में घुटने से उपर बरसात का पानी का जमाव विगत् कई महीनों से बना हुआ है । जिसकी निकासी का किसी प्रकार का साधन नहीं होने के कारण मुहल्लेवासियों को अपने किसी भी काम के लिए