Posts

Showing posts with the label लॉकडाउन कहर

बिहार के 05 जिलों में जारी... कोरोना गाईड लाईन कराई से होगा पालन : अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी

Image
  बिहार के 05 जिलों में जारी... कोरोना गाईड लाईन कराई से होगा पालन : अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ✍️ जनक्रान्ति कार्यालय से अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट      कोरोना को लेकर पांच जिले में जारी हुआ गाईड लाईन  पटना, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 नवंबर, 2020 ) ।  बिहार के 05 जिलों में जारी हो गया कोरोना गाईड लाईन कराई से होगा पालन ।  बिहार में एक बार फिर से कोरोना का संकट बढ़ रहा है। इसके बाद राज्य सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने नए आदेश के संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि शादी में 100 लोग ही शामिल हो सकेंगे ।  यह नियम आज से 03 दिसंबर तक लागू रहेगी। इन सौ लोगों में  बारातियों के साथ-साथ वेटर और स्टाफ होंगे। इसके साथ ही सड़क पर बैंड के साथ बारात निकालने की अनुमति नहीं होगी।बिहार के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव ने बताया कि 06 जिलों में कोरोना की स्थिति गंभीर है। उन जिलों के सरकारी कार्यालय में पचास फीसदी उपस्थिति के साथ काम होगा। पटना में चलनेवाली गाड़ियों पर यात्रियों की संख्या से आधी होगी। श्राद्ध में अधिकतम 25 लोग ह

लॉकडाउन अवधि एवं प्रवासी मजदूरों को चना, चावल देने, कार्ड से बंचित को सूची में नाम डालकर कार्ड देने, स्वीकृत नामधारी को राशनकार्ड देने समेत अन्य मांगों को लेकर भाकपा माले ने किया धरना प्रदर्शन

Image
  लॉकडाउन अवधि एवं प्रवासी मजदूरों को चना, चावल देने,  कार्ड से बंचित को सूची में नाम डालकर कार्ड देने, स्वीकृत नामधारी को राशनकार्ड देने समेत अन्य मांगों को लेकर भाकपा माले ने किया धरना प्रदर्शन   जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट बंचितों को राशन एवं राशनकार्ड देने की मांग पर माले का धरना ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 अगस्त, 2020 ) । बंचितों को राशन, राशनकार्ड, लाकडाउन अवधि का चना, चावल आदि देने की मांग को लेकर भाकपा माले ताजपुर पंचायत कमिटी के बैनर तले लाकडाउन का पालन करते हुए मोतीपुर वार्ड-10 में धरना दिया गया । भाकपा माले नेताओंं ने मांगों से संबंधित नारे लिखे कार्डबोर्ड, झंडे, बैनर लेकर कार्यकर्ता नारेबाजी भी कर रहे थे । वहीं धरनास्थल पर सभा का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने किया । आशिफ होदा (पैक्स अध्यक्ष), नौशाद तौहादी( पंचायत समिति सदस्य), राजदेव प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, शंकर सिंह, रामबाबू सिंह, जयदेव सिंह, महेश्वर शर्मा, विजय कुमार, रामसेवक दास, कामेश्वर सिंह, मुकेश कुमार, बिंदी सिंह आदि ने सभा

वैश्विक कोरोना महामारी को लेकर लगाऐ गए लॉकडाउन के नियम सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन हाट-बाजार में ग्रामीणों द्वारा उड़ाया जा रहा है धज्जियाँ

Image
वैश्विक कोरोना महामारी को लेकर लगाऐ गए लॉकडाउन के नियम सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन हाट-बाजार में ग्रामीणों द्वारा उड़ाया जा रहा है धज्जियाँ हमारे प्रतिनिधि पुनीत मंडल की रिपोर्ट               लॉकडाउन नियमों की धज्जियाँ उड़ाते ग्रामीण  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 जुुुलाई,2020 ) । समस्तीपुर जिले के  शिवाजी नगर ओपी थाना के अंतर्गत सरहिला गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बगल में लगाए जा रहे हाट बाजार पर वैश्विक कोरोना महामारी को लेकर लगाऐ गए। लॉकडाउन के नियम सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन हाट-बाजार में ग्रामीणों द्वारा उड़ाया जा रहा है धज्जियाँ । जब सोशल डिस्टेंसिंग की बाजारों में अनुपालन की जांचकी गई तो बाजारों में काफी भीड़ देखने को मिला और साथ ही उड़ाए जा रहे हैं । सोशल डिस्टेंस की धज्जियां नाही बनिया को मास्क लगाने की टेंशन है ना ही ग्राहक मास्क लगा कर घर से बाहर आए हैं । खुलेआम कर रहे हैं खरीदारी इस कोरोना महामारी का चिंता किसी को नहीं है और ना ही यहां के स्थानीय प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी और प्रशासन को भी इसकी कोई चिंता नहीं है । सिर्फ रोड पर दिखा र

सीतामढी में कोरोना जांच के लिए दर - दर भटकते रहें परिजन नहीं किया गया जांच मरीज़ ने तोड़ा दम परिजनों ने किया समाहरणालय के सामने शव को रखकर किया कोरोना जांच की मांग

Image
सीतामढी में कोरोना जांच के लिए दर - दर भटकते रहें परिजन नहीं किया गया जांच मरीज़ ने तोड़ा दम परिजनों ने किया समाहरणालय के सामने शव को रखकर किया कोरोना जांच की मांग  जिले में तथाकथित कोरोना संदिग्ध की हुई मौत से आक्रोशित परिजनों ने शव को समाहरणालय के सामने रख किया कोरोना जांच की मांग सदर अनुमंडलाधिकारी ने दिया जांच कराने का भरोसा  सीतामढ़ी जिलासंवाददाता राहुल कुमार की रिपोर्ट  सीतामढ़ी, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 जुलाई, 2020 ) । शनिवार को सीतामढी में कोरोना जांच के लिए दर - दर भटकते रहें परिजन मरीज़ ने तोड़ा दम । जिले में तथाकथित कोरोना संदिग्ध की मौत,परिजनो ने शव को समाहरणालय के सामने रख किया कोरोना जांच की मांग ! मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि कोरोना संक्रमित संदिग्ध मरीज के परिजनों ने इलाज के लिए इधर से उधर भटकते रहे लेकिन किसी ने सुधी नहीं ली । इलाज के अभाव में मरीज की मौत हो गई । मृतक की पहचान शहर से सटे बसवरिया निवासी 40 वर्षीय राजकुमार साह के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों का कहना है कि राजकुमार साह पिछले 8- 10 दिनों से सर्दी ,खांसी, बुखार

"चुनाव , सत्ता और माफिया लूट के लोकतंत्र का सच है भूख और गरीबी" : कवि विक्रम क्रांतिकारी

Image
"चुनाव , सत्ता और माफिया लूट के लोकतंत्र का सच है भूख और गरीबी" : कवि विक्रम क्रांतिकारी कोविड 19 से उपजी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से दुनिया के लगभग सभी लोग त्राहिमाम है : कवि विक्रम क्रांतिकारी (विक्रम चौरसिया -अंतरराष्ट्रीय चिंतक) दिल्ली विश्वविद्यालय/आईएएस अध्येता/मेंटर  जब देश में लॉकडाउन लगाया गया था तो हमारे प्रवासी मजदूर जो कभी रोटी के लिए अपना घर छोड़कर दूसरे राज्यों और महानगरों में गए थे लोकतंत्र का मतलब चुनाव है बोले तो फिर गरीबी का मतलब चुनावी वादा ही होगा । जिस प्रकार से कानपुर के कुख्यात अपराधी विकास दुबे जोकि पिछले दिनों हमारे 8 पुलिसकर्मियों को भी मार डाला था ।  @ समस्तीपुर कार्यालय   जब सभी राजनैतिक पार्टियों को लगा कि अब उनका राज खुलने वाला है तो विकास दुबे को मुठभेड़ में मार दिया गया । क्या यही लोक कल्याणकारी राज्य है.. ? अगर लोकतंत्र का मतलब सत्ता की लूट है, माफिया पैदा करना है तो फिर नागरिकों के पेट का निवाला छीन कर लोकतंत्र के रईस होने का राग होगा ही और अपने देश में गरीबी और अमीरी का भेदभाव होगा ही।  नई दिल्ली,भारत ( जनक्रान्ति हिन्दी न

राजधानी पटना के 83 इलाके कंटेनमेन्ट जोन घोषित घरों से बाहर निकलने पर पुरी तरह से पाबंदी

Image
राजधानी पटना के 83 इलाके कंटेनमेन्ट जोन घोषित  घरों से बाहर निकलने पर पुरी  तरह से पाबंदी राजीव रंजन कुमार शर्मा की रिपोर्ट  पटना,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 जुलाई,2020 ) । राजधानी सबसे ज्यादा खतरनाक कोरोना कन्टेनमेंट जोन बना गया है जहां पटना जिले में कोरोनावायरस मरीजों का आंकड़ा 1003 तक पहुंच गया है। आपकों बता दें कि पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने एक साथ पटना शहर के 83 ईलाकों को कंटेनमेन्ट जोन घोषित कर दिया है जहां सभी जोन को सील कर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती का निर्देश भी जारी कर दिया गया है।वहीं कंटेनमेन्ट जोन में जरूरत की सेवाएं छोड़कर सभी दुकानें प्रतिष्ठानें बन्द रहेगी तो आम लोगों को घर से बाहर निकलने पर भी पाबंदी रहेगी। आगे आपकों बता दें कि रविवार को पटना के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल आईजीआईएमएस के निदेशक भी कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए।जहां निदेशक अपनी गाड़ी के चालक जो कि कोरोनावायरस पॉजिटिव था के संपर्क में आए थे।वहीं निदेशक के अलावा माइक्रोबायोलॉजी का एक टेक्नीशियन भी कोरोनावायरस पॉजिटिव मिला है जिसके बाद पूरे अस्पताल के कर्मचारी दहशत में हैं।और इतन

मास्क ,साबुन परोड़िया पंचायत में मुखिया शीला देवी ने किया वितरण

Image
मास्क ,साबुन परोड़िया पंचायत में मुखिया शीला देवी ने किया वितरण  हसनपुर संवाददाता बिपिन कुमार की रिपोर्ट  पंचायत के 12 वार्डो मेंं 500 परिवारों के बीच मास्क साबुन वितरण किया गया हसनपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 जून,2020 ) । मास्क ,साबुन परोड़िया पंचायत में मुखिया शीला देवी ने किया वितरण ! हसनपुर प्रखंड के परोरिया पंचायत मे मुखिया शिला देवी द्वारा मास्क साबुन वितरण किया गया ! वहीं पंचायत के लोगों के बीच  अटकले थी की पंचायत मेंं मास्क साबुन कब वितरण किया जायेगा । जानकारी के अनुसार मुखिया पति गंगा प्रसाद यादव व मुखिया पुत्र सुरेंद्र कुमार द्वारा मास्क साबुन दिया गया ।  वहीं  निवासियों को एक लोगो को 4मास्क और 2साबुन दिया गया । उक्त मौके पर ग्रामीणों मेंं प्रवीण कुमार यादव ( लड्डू लाल यादव )बिपिन कुमार, नीरस यादव, उपेंद्र ठाकुर, बलराम कुमार,  संभु कुमार ,राजकिशोर कुमार विकास कुमार, इत्यादि लोग उपस्थिति थे । बताया जा रहा है कि पंंचायत केे 12 वार्डों में तकरीबन 500 परिवारों के बीच मास्क साबुन वितरण किया गया । लोगो को मास्क साबुन लेने पर खुशी देखा गया

कोरोना महामारी को चलते राजवंशी कल्याण परिषद द्वारा घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया गया

Image
   कोरोना महामारी को चलते राजवंशी कल्याण परिषद        द्वारा घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया गया कटिहार से जगन्नाथ दास की रिपोर्ट      कोरोना महामारी से बचाव के लिए जनसंपर्क अभियान कदवा/कटिहार, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 जून,2020 ) । कोरोना महामारी को चलते राजवंशी कल्याण परिषद द्वारा घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है । जिसका मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा के चुनाव में लोगों के बीच जाकर जागरूक करना है जिला अध्यक्ष अजय सिंह "बोसन" ने बताया कि बूथ स्तरीय संगठन को मजबूत करने के लिए एकता की जरूरत है एकता में ही बल है। वही मीडिया प्रभारी जगन्नाथ दास ने कहां की इस बार विधानसभा चुनाव में कटिहार जिला के तीन विधानसभा कदवा, बलरामपुर और प्राणपुर विधानसभा  से संगठन के तरफ से राजवंशी  समाज के बेटे को उम्मीदवार बनाया जाएगा, और ग्रामीणों ने एकजुटता का संदेश देते हुए अब हम लोग शोषण नहीं सोएंगे अब की बार राजवंशी  समाज के बेटे उम्मीदवार होंगे। इस मौके पर मेघनाथ सिंह ,यमुना सिंह, जगन्नाथ दास,  पांडव सिंह, राकेश सिंह, बैजनाथ सिंह ,अरुण सिंह ,प्रभु सिंह, सूर

" कोरोना काल में वैश्विक गरीबी का संकट बढ़ता जा रहा है " कवि विक्रम क्रांतिकारी

Image
" कोरोना काल में वैश्विक गरीबी का संकट बढ़ता जा रहा है " कवि विक्रम क्रांतिकारी  हाल ही में एक शोध के मुताबिक कोरोना वायरस के कारण विश्व भर में 1 अरब से अधिक लोग अत्यधिक गरीब हो सकते हैं : कवि विक्रम क्रांतिकारी(विक्रम चौरसिया-अंतरराष्ट्रीय चिंतक) दिल्ली विश्वविद्यालय /आईएएस अध्येता/मेंटर वैश्विक महामारी से निपटने के लिए लॉकडाउन लगाया गया और सख्त पाबंदियां लगाई गई थी जिसके कारण बहुत से लोगों का काम -धंधा चौपट हो गया किंग्स कॉलेज लंदन और ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी के शोध में भी यह बताया गया था कि मध्यम आय वाले विकासशील देशों में गरीबी का स्तर नाटकीय रूप से बढ़ रहा है समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट  नई दिल्ली, भारत ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 जून,2020 ) । हाल ही में एक शोध के मुताबिक कोरोना वायरस के कारण विश्व भर में 1 अरब से अधिक लोग अत्यधिक गरीब हो सकते हैं. यह सच है दोस्तों की भारत में भी इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए लॉकडाउन लगाया गया और सख्त पाबंदियां लगाई गई थी जिसके कारण बहुत से लोगों का काम -धंधा चौपट हो गया आपने भी देखा कि कैसे प्रवासी

जिला स्वयं सेवी संस्था संघ द्वारा ग्रामीणों के बीच राहत सामग्री किया गया वितरण

Image
जिला स्वयं सेवी संस्था संघ द्वारा ग्रामीणों के बीच राहत सामग्री किया गया वितरण समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट                  राहत वितरण करते स्वंयसेवी संगठन के लोग समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 जून,2020 ) ।  जिला स्वयं सेवी संस्था संघ, समस्तीपुर द्वारा  प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के प्रधान कार्यालय दुधपुरा में राहत सामग्री बांटी गई । 50 गरीब जरूरत मंदो को खाद्य  सामग्री,साड़ी, साबुन, मास्क विटामिन ए की गोली आदि का वितरण किया। वितरण में सामाजिक दूरी का पूर्ण रुप से पालन किया गया‌ । संचालन आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने किया।इस अवसर पर जिला स्वयं सेवी संस्था संघ के सचिव संजय कुमार बब्लू ने कोरोना से बचाव के प्रति लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि इस बीमारी से इलाज के लिए सटीक दवा या टीका अभी उपलब्ध नहीं है, अतः बचाव ही सर्वोपरि है। जिसके लिए घर से अनावश्यक बाहर निकलना, चेहरे पर मास्क लगाना, सामाजिक दूरी का ध्यान रखना, हाथों को बार बार साबुन से साफ करने की जरूरत पर उन्होंने बल दिया। सार्वजनिक जगहों पर थूकने से कोरोना वायरस फैलता है, अतः ऐसी

रेज इंडिया फाउंडेशन ने अपनी टीम के साथ अप्रवासी श्रमिकों के बीच किया राहत सामग्री का वितरण

Image
रेज इंडिया फाउंडेशन ने अपनी टीम के साथ अप्रवासी श्रमिकों के बीच किया राहत सामग्री का वितरण  समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट                                राहत सामग्री का वितरण किया गया सरायरंजन/समस्तीपुर, बिहार  ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 जून, 2020 ) । रेज इंडिया फाउंडेशन ने अपनी टीम के साथ अप्रवासी श्रमिकों के बीच किया राहत सामग्री का वितरण । मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि रेज इंडिया फाउंडेशन अपनी टीम के साथ सरायरंजन प्रखंड के बथुआ बुजुर्ग हाई स्कूल के कोरेन्टाईन टाइम सेंटर पर बाहर से आए हुए  मजदूरों को जरूरत के कुछ जरूरी सामान जैसे चुरा मिक्चर गुड़ बिस्किट सर्फ साबुन कोलगेट ब्रश वगैरह का वितरण लगभग 100 लोगों के बीच किया । रेज इंडिया फाउंडेशन के प्रोजेक्ट मैनेजर मिनहाज कमाल, उनके साथ टीम में  नबी आजाद, शारिक कमाल , मोहम्मद इरशाद , मोहम्मद मुर्शीद ,चंदन कुमार ,राहुल सिंह ,वगैरा मौजूद थे यह संस्था जब से लॉग डॉन शुरू हुआ है उसी वक्त से दिल्ली में बिहार के लोगों को खाने का पैकेट  एवं सूखा खाने का सामान जरूरतमंदों तक पहुंचाती रही है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश

सहरसा में कोरोना पॉज़िटिव की संख्या में लगातार उछाल,06 और पॉज़िटिव मिलने से ज़िले में हड़कम्प

Image
सहरसा में कोरोना पॉज़िटिव की संख्या में लगातार उछाल,06 और पॉज़िटिव मिलने से ज़िले में हड़कम्प सहरसा ब्यूरो बलराम कुमार शर्मा की रिपोर्ट                           कौशल कुमार, जिलाधिकारी, सहरसा सहरसा,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 जून, 20 ) । सहरसा जिले  में कोरोना पॉज़िटिव की संख्या में लगातार हो रहा है उछाल,06 और पॉज़िटिव मिलने से ज़िले में मचा हड़कम्प । बताया जाता है कि  सहरसा में कोरोना संक्रमण का खतरा लगतार बढ़ता जा रहा है। पिछले कई दिनों में कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या में जबरदस्त उछाल आया है। सहरसा में रविवार को 6 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि जिलाधिकारी ने की है जिनका इलाज कर्पूरी छात्रावास में चल रहा है। सहरसा में अब कुल कोरोना मरीजो की संख्या बढ़कर 90 हो गयी है। सहरसा में कुल 1937 सैंपल लिए गए है,जिसमें 1797 सैंपल की रिपोर्ट आ गयी है। जिसमें 140 का रिज़ल्ट पेंडिंग है और 1677 नेगेटिव आये है और 84 पॉजिटिव आया है। सहरसा में अब तक 49 कोरोना पॉजिटिव स्वस्थ होकर घर जा चुके है। जिले में एक्टिव कोरोना मरीजो की संख्या 41 है। दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर भेजा गय

ONLY HEALTH CARE FACEMASK के खतरे मास्क का उपयोग सीमित के लिए करें ...

Image
ONLY HEALTH CARE FACEMASK के खतरे मास्क का उपयोग सीमित के लिए करें ... कोरोना महामारी से बचाव कैसे करें.... समस्तीपुर ब्यूरो अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार (जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 जून, 2020 ) ! मास्क का उपयोग सीमित समय के लिए किया जाना चाहिए।  यदि आप इसे लंबे समय तक पहनते हैं: कोरोना मास्क का रक्षण  1. रक्त में ऑक्सीजन कम हो जाती है।  2. मस्तिष्क को ऑक्सीजन कम करता है।  3. आप कमजोर महसूस करने लगते हैं।  4. मृत्यु तक ले जा सकता है।  *सलाह*  *a* जब आप अकेले हों तो इसे बंद कर दें।  मैं अपनी कार में बहुत से लोगों को अभी भी चेहरा MASK पहने हुए AC के साथ देखता हूं।  अज्ञान या अशिक्षा?  *b* इसे घर पर इस्तेमाल न करें।  *c* केवल इसका उपयोग भीड़ वाली जगह पर करें और जब एक या अधिक व्यक्तियों के साथ निकट संपर्क में हो।  *d* अपने आप को सबसे अधिक बार अलग करते हुए इसका उपयोग कम करें।   *सुरक्षित रहें!!!*  दवाएं जो आइसोलेशन अस्पतालों में ली जाती हैं   1. विटामिन सी -1000   2. विटामिन ई (ई)   3. (10 से 11) घंटे तक, 15-20 मिनट धूप में बैठे।   4

समस्तीपुर राजद विधायक सह प्रदेश मीडिया प्रभारी अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए किया सवाल

Image
समस्तीपुर राजद विधायक सह प्रदेश मीडिया प्रभारी अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए किया सवाल          पत्रकारों को संवोधित करते प्रदेश राजद प्रवक्ता      सह समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन दिहाड़ी मजदूरों और अप्रवासी श्रमिकों को लॉकडाउन के पुर्ण होने तक 03 महीने से बिना काम के बैठे उन्हें 03 महीने और कोई काम नहीं मिलेगा  बिहार सरकार से इन सभी श्रमिकों को शुरू में न्यूनतम 200 दिन का एकमुश्त 10 हजार भत्ता किया मांग  अप्रवासी श्रमिकों के लिए बनाए गए कार्य योजना को सार्वजनिक किया जाए ताकि जनता भी जान सके सरकार की कार्य योजना  पत्रकारों के बीच मास्क भी किया गया वितरण  मुख्यमंत्री के नजर में अप्रवासी मजदूर की बढ़ रही भीड़ संदेह के नजर में कर सकते है चोरी, डकैती की बात बढ़ने की घोर निंदा किया समस्तीपुर कार्यालय  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 जून,2920 ) । समस्तीपुर राजद विधायक सह प्रदेश मीडिया प्रभारी अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए किया सवाल । उन्होंने आज अपने आवास पर एक प्रे

"विश्व की गिरती अर्थव्यवस्था में भारत को अवसर"

Image
   "विश्व की गिरती अर्थव्यवस्था में भारत को अवसर"                                                      कवि विक्रम क्रांतिकारी                                   दिल्ली विश्वविद्यालय/आईएएस अध्येता /मेंटर जैसा कि हम जानते हैं कि भारत और चीन की जीडीपी 1987 में लगभग बराबर थी आज चीन की जीडीपी भारत से 5 गुना ज्यादा है भारत के आर्थिक विकास दर के नए आंकड़े आए हैं जिसके अनुसार वित्त वर्ष 2019 -20 मे भारत की जीडीपी की विकास दर 4.2% रही है l   भारत सरकार का वित्तीय घाटा भी बढ़कर जीडीपी का 4.59% हो गया है लेकिन सरकार का लक्ष्य है कि इस घाटे को 3.8% तक रखा जाए यह तो वक्त बताएगा @Samastipur Office Samastipur नई दिल्ली, भारत ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 जून,2020)। जैसा कि हम जानते हैं कि भारत और चीन की जीडीपी 1987 में लगभग बराबर थी. लेकिन आज चीन की जीडीपी भारत से 5 गुना ज्यादा है l  लेकिन दोस्तों अब कोरोना वायरस ने भारत को मौका दिया है ,की स्थिति फिर से बदला जाए और इस वैश्विक महामारी से उपजी आर्थिक और राजनीतिक उथल-पुथल को अपने पक्ष में करते हुए इसको अवसर में ब