Posts

Showing posts with the label #सनातन धर्म

🔥योगेश्वर श्री कृष्ण का सत्य स्वरूप 🔥 🤝✍️Gulshan kumar

Image
              🔥योगेश्वर श्री कृष्ण का सत्य स्वरूप 🔥                🔥योगेश्वर श्री कृष्ण का सत्य स्वरूप 🔥                                                                                     ✍️🌹 Gulshan kumar जनक्रान्ति कार्यालय समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज कार्यालय 12 अगस्त,2020 ) ।     ✍️👉🌷भारत देश की विशेषता और सौभाग्य रहा है कि इसे ऋषि, मुनि,ज्ञानी, तपस्वी प्रेरक महापुरुषों की विरासत व परम्परा मिली है। इनमें योगीराज श्री कृष्ण का नाम बड़ी श्रद्धा सम्मान और पूज्यभाव में लिया जाता है। श्रीकृष्ण पुण्यात्मा,धर्मात्मा, तपस्वी, त्यागी, योगी, वेदज्ञ, निरहंकारी, कूटनीतिज्ञ, लोकोपकारक आदि अनेक गुणों व विशेषणों से विभूषित थे। वे मानवता के रक्षक, पालक और उद्धारक थे। उनका उद्देश्य था - धर्मात्माओं की रक्षा हो और पापी, अपराधी, तथा दुष्ट प्रकृति के लोगों का दलन हो।    संसार के इतिहास में श्रीकृष्ण जैसा निराला विलक्षण, अद्धभुत, अद्वितीय, विश्वबंधुत्व जैसा महापुरुष नहीं मिलेगा। यदि किसी महापुरुष में वेद, दर्शन, योग , अध्यात्म, संगीत, कला, राजनीति, कूटनीति आदि सभी एक स्

श्रीराम मंदिर शिलान्यास के उपलक्ष्य में भगवायोद्धाओ ने रक्तदान कर उत्सव मनाया गया

Image
श्रीराम मंदिर शिलान्यास के उपलक्ष्य में भगवायोद्धाओ ने रक्तदान कर उत्सव मनाया गया  जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट     बादल सिंह के नेतृत्व में युवाओं ने किया रक्तदान समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 अगस्त, 2020 ) । श्रीराम मंदिर शिलान्यास के उपलक्ष्य में भगवायोद्धाओ ने रक्तदान कर उत्सव मनाया गया । सदर ब्लड बैंक समस्तीपुर में सनातन रक्तदान समूह के द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया दो महिलाओं ने भी रक्तदान किया । वैसे रक्तदान का तो सीधा संबंध लोगो के जीवन से है किंतु आज सनातनी समाज के लोगो के लिये बहुत बड़े उत्सव का दिन है श्रीराम जन्मभूमि में आज मंदिर निर्माण की नींव रखी गई है पूरे देश मे दीवाली की तरह ही लोगो ने दीपक जलाने का आह्वाहन किया है तो संस्था ने ये संकल्प लिया है कि हम रक्तदान करेंगे ताकि किसी के घर के जीवन रूपी दीपक को बुझने से बचाया जा सके जिसमे 29 रक्तविरो ने  रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया ।  सनातन सेवा संस्थान के संस्थापक अविनाश कु० बादल के नेतृत्व में लगातार रक्तदान जागरूकता के लिये मुहिम चलाई ज