Posts

Showing posts with the label #शहीदों की याद में कैंडल मार्च

दिल्ली किसान आंदोलन के शहीद किसानों की याद में इनौस ने निकाला कैंडिल मार्च

Image
  दिल्ली किसान आंदोलन के शहीद किसानों की याद में इनौस ने निकाला कैंडिल मार्च कंपनी राज के खिलाफ संघर्ष में शहीद किसानों की शहादत बेकार नहीं जाएगा- आशिफ होदा किसान विरोधी तीनों कृषि कानून वापस ले सरकार- नौशाद तौहीदी जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 दिसंबर, 2020 ) । कड़ाके की ठंड के बाबजूद कृषि विरोधी तीनों काला कानून वापस लेने की मांग पर दिल्ली में जारी किसान आंदोलन के दौरान शहीद 30 से अधिक किसानों की याद में रविवार को इंकलाबी नौजवान सभा के कार्यकर्ताओं ने बाजार क्षेत्र के अस्पताल चौक से अपने हाथों में झंडे, बैनर एवं कैंडिल लेकर कैंडिल मार्च निकाला ।   मार्च बाजार क्षेत्र का भ्रमण करते हुए राजधानी चौक पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया । जिसकी अध्यक्षता प्रखंड उपाध्यक्ष मो० एजाज एवं संचालन प्रखंड सचिव मो० नौशाद तौहीदी ने किया । मो० सज्जाद, अरशद कमाल बबलू, मुजफ्फर ईमाम, मो० सदीक, चांद बाबू, वाहिद होदा, मो० फरहाद, मो० हुसैन, संजय शर्मा, जीतेंद्र सहनी, इनौस जिला सचिव आशिफ होदा, रॉकी खान, माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रस

शहीदों के सम्मान में कैंडल मार्च निकाल युवाओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि

Image
शहीदों के सम्मान में कैंडल मार्च निकाल युवाओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि चीनी राष्ट्रपति का किया पुतला दहन,चीनी सामानों को किया आग के हवाले,बहिष्कार    विद्यापतिनगर के मऊ बाजार में यूथ ब्रिगेड टीम द्वारा निकाली गयी कैंडल मार्च में शामिल   समस्तीपुर कार्यालय  विद्यापतिनगर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 जून,2020 )  । भारत-चीन सरहद पर शहीद हुए भारत माता के वीर सपूतों के सम्मान में यूथ ब्रिगेड की ओर से कैंडल मार्च निकालकर शहीद सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।प्रखंड अंतर्गत मऊ बाजार पूर्वी चौक से निकली इस कैंडल मार्च में सैकड़ों युवाओं ने पूरे बाजार का भ्रमण करने के बाद गुदरी चौक पर समाप्त हुआ।इसके उपरांत चीनी राष्ट्रपति शी जिंनपिंग का पुतला दहन करते हुए चीनी सामानों का बहिष्कार कर उसे आग के हवाले किया। कैंडल मार्च सह पुतला दहन का नेतृत्व संयोजक पदमाकर सिंह लाला ने किया। उन्होंने कहा कि हमारे देश की सेना किसी को उकसाती नहीं और जब कोई दूसरा उकसाता तो हम छोड़ते नहीं, यहीं हमारे देश का मान और सम्मान है। कहा कि चीन निर्मित सामानों का बहिष्कार कर देश की

गलवान घाटी में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रदांजलि अर्पित की गई

Image
गलवान घाटी में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रदांजलि अर्पित की गई कटिहार से विनोद कुमार की रिपोर्ट                 कैंडल जलाकर दिया शहीदों को श्रद्धांजलि कटिहार, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 जून,2020 ) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कटिहार नगर इकाई द्वारा एक दीप शहीदों के नाम कार्यक्रम के माध्यम से पानी टंकी चौक स्थित कार्यालय से शहीद चौक स्थित शहीद स्मारक तक हाथ में दिया और मोमबत्ती लेकर और शहीद स्मारक पर प्रत्येक कार्यकर्ताओं द्वारा दिए एवं मोमबत्ती जलाएं गए और गलवान घाटी में शहीद हुए हमारे वीर सैनिकों को भावपूर्ण श्रदांजलि अर्पित की गई। जिसमें श्रदांजलि अर्पित करते हुए अभाविप प्रदेश उपाध्यक्ष बीके ओझा ने कहा कि मन काफी व्यथित है, लद्दाख में भारतीय सैनिकों के शहीद होने से, व्यथा के साथ-साथ मन में गुस्सा भी है, चाइना ने 1962 में जिस तरह का विश्वासघात किया था, ठीक उसी तरह का विश्वासघात हमेशा करता आया है और उसने आज भी किया, जब बातचीत की बैठक में यह सुनिश्चित किया जा चुका था कि, चीनी सैनिक वास्तविक नियंत्रण रेखा से पीछे हटेंगे, तब इस तरह की वारदात को अंजाम देना कह

कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

Image
  कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि सीतामढ़ी जिलासंवाददाता राहुल कुमार की रिपोर्ट           शहीदों की याद में निकाली गई कैंडल मार्च सीतामढ़ी, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 जून,2020 ) । सीतामढ़ी जिले में लद्दाख में शहीद हुए 20 भारतीय सैनिकों को छात्र राजद ने नगर के मेहसौल चौक पर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी । राजद जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद रेहान खान के नेतृत्व में छात्र राजद के  कार्यकर्ताओ के साथ अपने आवास से कैंडल मार्च निकालकर मेहसौल चौक तक पहुंचे । जहां कैंडल मार्च श्रद्धांजलि सभा में तब्दील हो गया ।  कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट का मौन रखकर शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की । उक्त मौके पर जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि चीन को अब सबक सिखाने का सही वक्त आ गया है। 05 मई से ही चीन की सेना बॉर्डर पर घुसपैठ की कोशिश कर रही थी,  लेकिन केंद्र सरकार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया । नतीजा पूरे देश के सामने हैं । उन्होंने कहा कि भारतीय सेना दुश्मनों को सबक सिखाने में माहिर है। साथ ही छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में चीन निर्मित सामानों का बहिष्का