Posts

Showing posts with the label लॉकडाउन आदेश

लॉकडाउन आदेश अनुपालन के साथ ही जिला प्रशासन से किया बाजार को सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन मुक्त कराने की मांग

Image
  लॉकडाउन आदेश अनुपालन के साथ ही जिला प्रशासन से किया बाजार को सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन मुक्त कराने की मांग  जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट                   फाईल फोटो युवा अधिवक्ता रोहन कुमार सिंह  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज़ बुलेटिन कार्यालय १९ मई,२०२१)। लॉकडाउन आदेश अनुपालन के साथ ही जिला प्रशासन से बाजार को सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन मुक्त कराने की किया मांग । बताते हैं कि समस्तीपुर जिला के निवासी युवा अधिवक्ता रोहन कुमार सिंह ने हमारे संवाददाता से वार्ता के दरम्यान कहां की समस्तीपुर जिला में लॉक डाउन की आदेश की अनुपालन को लेकर सख्त बर्ताव की जरूरत है । क्योंकि चोरी छिपे पूरी मार्केट के दुकान सहित बाजार समिति का हर एक मार्केट ओपन हैं।  आराम से काम कर रहा है । आम लोगो को परेशान किया जाता है । वहीं रोड पर रोजाना ट्रैफिक जाम । रोड में दिन से रात लोग आ जा रहे है मजे में । सब कुछ हो रहा है तो फिर लॉक डाउन का मायने क्या हैं । ऐ सिर्फ पेपर या मीडिया में चर्चा ए मान रहती है । सरकार तमाशा कर रही है। आगे उन्होंने कहा कि सरकार बोलती है  राशन मुफ्त में दिया जाएगा । लेकिन आज तक रा

लॉकडाउन के गाईड लाईन अनुपालन में प्रशासन की सख्ती से दुकानदारों मे मचा हड़कंप

Image
  लॉकडाउन के गाईड लाईन अनुपालन में प्रशासन की सख्ती से दुकानदारों मे मचा हड़कंप जनक्रांति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट          लॉकडाउन आदेश को लेकर बाजारों में पसरा सन्नाटा समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 मई,2021)।  दुधपुरा  बाजार में प्रशासन 11 बजते ही करा देती है दुकानें बंद एवं कोरोना गाइडलाइन की कराते हैं सख्ती से पालन । बताते है कि समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दूधपुरा बाजार में सरकार के गाइडलाइन के अनुसार दिन के 11:00 बजते ही दवा दुकान को छोड़कर सभी दुकानें करा देते हैं बंद प्रशासन बहुत सुस्ती दुरुस्ती के साथ दूधपुरा  पिकेट पुलिस 11:00 बजे के बाद कोई भी दुकान खुला हुआ नहीं रहता है दूधपुरा पिकेट  के पुलिस का लोग सरहाना कर रहे  है । जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित। 

बिहार में 05 मई से लगा संपूर्ण लॉकडाउन बिहार लॉकडाउन: जानें 05 से 15 मई तक किन चीजों पर बिहार में रहेगी पाबंदियां

Image
  बिहार में 05 मई से लगा संपूर्ण लॉकडाउन  बिहार लॉकडाउन: जानें 05 से 15 मई तक किन चीजों पर बिहार में रहेगी पाबंदियां जनक्रांति कार्यालय से अमरदीप नारायण प्रसाद के साथ  अभिषेक कुमार ठाकुर समस्तीपुर की रिपोर्ट   समाचार डेस्क ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 मई, 2021 ) । बिहार: बिहार की नीतीश सरकार ने 05 मई से 15 मई के बीच लॉकडाउन लगाया है । इस दौरान राज्य में लागू पाबंदियों को लेकप भी सरकारी आदेश जारी हो गया है।  पटना बिहार में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों की संख्या को ध्यान में रखते हुए नीतीश सरकार ने 15 मई तक के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है ।  इसको लेकर सरकार के गृह विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है साथ ही पाबंदियों और छूट को लेकर भी सरकार ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है. लॉकडाउन के दौरान बिहार में सभी कार्यालय बंद रहेंगे लेकिन जिला प्रशासन, पुलिस, सिविल डिफेंस आपूर्ति, विभाग स्वास्थ्य विभाग, दूरसंचार विभाग, डाक विभाग जैसे कार्यालयों को इससे अछूता रखा गया है । इसके अलावा अस्पताल और नर्सिंग होम, दवा दुकानें, मेडिकल लैब इत्यादि बंद से प्रभावित नहीं होंगी ।  बंद के दौरान बि