Posts

Showing posts with the label वर्चुअल विडियों रैली

नीतीश कुमार के चुनाव तैयारी हेतू कार्यक्रम को लेकर वर्चुअल संवाद के तहत डिजिटल टेलीविजन संवाद का किया गया आयोजन

Image
  नीतीश कुमार के चुनाव तैयारी हेतू कार्यक्रम को लेकर वर्चुअल संवाद के तहत डिजिटल टेलीविजन संवाद का किया गया आयोजन बिहार ब्यूरो हेड पिंकेश कुमार पप्पू नीतीश कुमार के वर्चुअल संवाद को सुनते हसनपुर विधायक समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 सितंबर,2020 ) । समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखण्ड के मौजी  में पंचायत जदयू नेता विजय कुमार यादव के दरवाजे पर नीतीश कुमार के निश्चय संवाद सम्मेलन में ललित कुमार, गरीब मालाकार, शान्ति देवी, नन्द किशोर पासवान विद्याधर यादव, लाली पासवान सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित हुऐ । वहीं दुसरी ओर हसनपुर प्रखण्ड अन्तर्गत लोहिया आश्रम पर माननीय मुख्यमंत्री आदरनीय नीतीश कुमार जी के वर्चुअल संवाद को डिजिटल टेलीविजन के माध्यम से सुनते माननीय विधायक राजकुमार राय जी साथ में कार्यकारी अध्यक्ष संजीव कुमार कुशवाहा, विजय यादव, रामचन्द्र पासवान, राजकुमार आजाद, सुनील महतो, बिरंचि यादव, रामउदगार महतो, कामो महतो सहित सैकड़ोंं जदयू के सैैैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे । समस्तीपुर कार्यालय से पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वा

बिहार NSUI प्रदेश अध्यक्ष चुन्नु सिंह के आदेशानुसार डबल इंजन की सरकार का पोल वीडियो के माध्यम से छात्रोंं, युवाओं और मजदुरोंं के बीच दरभंगा एन एस यू आई जिलाध्यक्ष ने खोला राज

Image
बिहार NSUI प्रदेश अध्यक्ष चुन्नु सिंह के आदेशानुसार डबल इंजन की सरकार का पोल वीडियो के माध्यम से छात्रोंं, युवाओं और मजदुरोंं के बीच दरभंगा एन एस यू आई जिलाध्यक्ष ने खोला राज डबल इंजन की सरकार छात्रों मजदूरो गरीबो युवाओं का विरोधी है राज्य के जनताओं से नही केबल सरकार बचा रहें उससे मतलब है वर्तमान में कोरोना महामारी से त्रस्त है: त्रिभुवन कुमार समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट  दरभंगा, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 जून,2020 ) ।  बिहार NSUI प्रदेश अध्यक्ष चुन्नु सिंह के आदेशानुसार डबल इंजन की सरकार का पोल वीडियो के माध्यम से छात्रोंं, युवाओं और मजदुरोंं के बीच दरभंगा एन एस यू आई जिलाध्यक्ष ने खोला राज । मिली जानकारी के अनुसार आज दरभंगा NSUI कुशेश्वर स्थान प्रखंड सलाहकार विकाश श्री और हरेराम कुमार के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार के उपस्थि में कुशेश्वर स्थान के कई गाँव में NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के निर्देशानुसार बिहार NSUI प्रदेश अध्यक्ष चुन्नु सिंह के आदेशानुसार डबल इंजन की सरकार का पोल वीडियो के माध्यम से छात्रोंं, युवाओं और मजदुरोंं के बीच खोल

विडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री ने जनसंवाद के साथ ही वर्चुअल रैली को किया संवोधित

Image
विडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री ने जनसंवाद के साथ ही वर्चुअल रैली को किया संवोधित रोषड़ा ब्यूरो पिंकेश कुमार "पप्पू" की रिपोर्ट                       मुख्यमंत्री की वर्चुअल रैली संवाद सुनते                   प्रखंड छात्र जदयू जीतेंद्र कुमार  रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 जून,2020 ) । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने  विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संवाद किया और वर्चुअल को संवोधित किया । सम्मेलन को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  तथा साथ मेंं भवन निर्माण मंत्री  अशोक चौधरी के साथ ही जल संसाधन मंत्री संजय झा, सहित राज्य सभा सांसद आर.सी. पी सिंह, सांसद ललन सिंह इत्यादि सम्बोधित किये । मुख्यमंत्री की विडियों कॉन्फ्रेंस सुनने के उपरांत  जितेन्द्र कुमार , प्रखण्ड अध्यक्ष छात्र जदयू सिंघिया ने हमारे संवाददाता को बताया कि मुख्यमंत्री ने बिहार मेंं जो भी विकासात्मक कार्य किये है उसे जन जन तक पहुंंचाने का संकल्प लेते हुए 2020 फिर से नीतीश कुुुमार का जनसंदेश दिया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पिंकेश कुमार"पप्पू&q

जन-संवाद कार्यक्रम को सुनने के लिए लगी सिंधिया में सैकड़ों की भीड़

Image
  जन-संवाद कार्यक्रम को सुनने के लिए लगी सिंधिया में  सैकड़ों की भीड़  रोषड़ा ब्यूरो पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट  रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार  ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 जून, 2020 ) । रोषड़ा अनुमंडल के  सिंधिया  प्रखण्ड अन्तर्गत  सिंघिया दक्षिणी मंडल के सालेपुर पंचायत के बुथ नम्बर 14,  15 , पर मंडल अध्यक्ष ब्रज भूषण यादव जी और मंडल महामंत्री हरे कान्त झा जी के आहवान पर भारत सरकार के माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के बिहार जन संवाद कार्यक्रम को सैकड़ों लोगों ने संबोधित वक्तव्य को सुने । इस प्रसारण संवाद को सुनने के लिए   राघवेंद्र झा , बैजू शर्मा , सुखीत यादव , संजीत महतो , बिपिन सिंह , शुभम झा , छोटू झा ,  सरोज झा , बिटू सिह  , अनमोल झा एवं कार्यक्रम में कई ग्रामीण उपस्थित थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट प्रकाशित।  Published by Rajesh Kumar verma 

बिहार में भाजपा द्वारा आयोजित डिजिटल वर्चुअल रैली बिहार के श्रमिकों, गरीब, मजदूर, किसानों के साथअसहनीय भद्दा मजाक है : राष्ट्रीय जनता दल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष नजरे आलम सिद्दीकी

Image
बिहार में भाजपा द्वारा आयोजित डिजिटल वर्चुअल रैली बिहार के श्रमिकों, गरीब, मजदूर, किसानों के साथअसहनीय भद्दा मजाक है  : राष्ट्रीय जनता दल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष नजरे आलम सिद्दीकी समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट                        राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के                   प्रखंड अध्यक्ष नजरे आलम सिद्दीकी आश्रितों का चिंता किए बगैर बीजेपी द्वारा वर्चुअल रैली का आयोजन कर बिहार वासियों का अपमान किया गया :  राष्ट्रीय जनता दल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ  समस्तीपुर, बिहार  (जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 जून, 2020 ) । बिहार में भाजपा द्वारा आयोजित डिजिटल वर्चुअल रैली बिहार के श्रमिकों, गरीब, मजदूर, किसानों के साथअसहनीय भद्दा मजाक है ।  राष्ट्रीय जनता दल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष नजरे आलम सिद्दीकी ने  आज की विडियों प्रसारण की भर्त्सना  करते हुए  भाजपा जद यू को आड़े  हाथों  लेते हुए कहा कि आज  पूरा देश प्राकृतिक आपदा कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप से संघर्ष करने में लगी है। बिहार निवासी विभिन्न प्रांतों से काम रोजगार छोड़कर महामारी से संघर्ष करने हेतु अपने गांव  घर आ रहे ह

वर्चुअल चुनावी रैली के विरोध में गरीब के हक में थाली और ताली बजाकर किया विरोध

Image
  वर्चुअल चुनावी रैली के विरोध में गरीब के हक में थाली और ताली बजाकर किया विरोध सहरसा ब्यूरो  बलराम कुमार शर्मा की रिपोर्ट                 थाली पीटकर विरोध जताया जा रहा है विरोध  सहरसा,बिहार  ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 जून, 2020 ) । सहरसा ज़िला में वर्चुअल चुनावी रैली के विरोध में गरीब अधिकार दिवस के मौके पर राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव के आह्वान पर आज पूरे बिहार में वर्चुअल रैली के विरोध में थाली और ताली बजाकर वर्चुअल रैली का विरोध किया गया । इसी कड़ी में सहरसा के डीएसएस जिला अध्यक्ष सह राजद नेता मनोज यादव अपने आवास पर दर्जनों समर्थकों के साथ थाली एवं ताली बजाकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रकट करते हुए कहा कि एक तरफ जहां पूरा भारत कोरोना वैश्विक महामारी से जूझ रहा है तो दूसरी तरफ एनडीए गठबंधन वर्चुअल रैली कर गरीब श्रमवीर का मजाक उड़ा रहे हैं ये भाजपा जदयू एलजेपी अमीरों की पार्टी है वर्चुअल रैली कर गरीबों के साथ खेलवाड़ करने का काम ये विरोधी सरकार कर रही हैं। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्म

वर्चुअल रैली का प्रसारण गृह मंत्री अमित शाह का जन संवाद हसनपुर मे हजारों लोगो ने देखा: ब्रजभूषणय यादव

Image
  वर्चुअल रैली का प्रसारण गृह मंत्री अमित शाह का जन  संवाद हसनपुर मे हजारों  लोगो ने देखा: ब्रजभूषणय यादव  रोषड़ा ब्यूरो पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट    रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार  ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 जून, 2020 ) ! बिहार जन संवाद कार्यक्रम वर्चुवल रैली अमित शाह का एक साथ 72 हजार Led पर हसनपुर में हजारों  लोगो ने देखा । भाजपा के सिंघिया दक्षिणी मंडल अध्यक्ष ब्रज भूषण यादव के साथ अन्य ग्रामीण ने भी अमित शाह के वर्चुअल रैली का प्रसारण देखा ।आज की कार्यक्रम कि भव्यता तो इसी बात से लगाया जा सकता है कि बिहार में  लगभग करोड़ों लोगो ने एक साथ इस महामारी में भी कार्यक्रम को देखा । वहीं  भाजपा कार्यकर्ताओ ने सफल बनाया। अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का सीधा  प्रसारण सिंघिया दक्षिणी मंडल अध्यक्ष ब्रज भूषण यादव जी के नेतृत्व में माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के भाषण सुनते हुए शक्ति केन्द्र प्रमुख सोनू कुमार महतो , संजय पासवान ,मो0 खुर्शीद , मो0 याह्या , कई ग्रामीण । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट प्रकाशित।  Published by Rajes

वारिसनगर में वर्चुअल रैली का प्रसारण गृह मंत्री अमित शाह जन संवाद बिहार मे करोड़ों लोगो ने देखा:सुंदेश्वर

Image
वारिसनगर में वर्चुअल रैली का प्रसारण गृह मंत्री अमित शाह जन  संवाद बिहार मे करोड़ों लोगो ने देखा:सुंदेश्वर               भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष  अमित साह का सीधा                            प्रसारण  सुनते  हुये भाजपा नेता  समस्तीपुर ब्यूरो अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार  ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 जून, 2020 ) । बिहार जन संवाद कार्यक्रम वर्चुवल रैली अमित शाह का एक साथ 72 हजार Led पर बिहार में करोड़ों  लोगो ने देखा । भाजपा जिला मंत्री मंत्री सुंदेश्वर राम उर्फ मोना प्रसाद के  साथ अन्य ग्रामीण ने भी अमित शाह के वर्चुअल रैली का प्रसारण देखा । आज की कार्यक्रम कि भव्यता तो इसी बात से लगाया जा सकता है कि कड़ोरो लोगो ने एक साथ इस महामारी में भी कार्यक्रम कार्यकर्ताओं ने सफल बनाया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट प्रकाशित ।  Published  by Rajesh Kumar verma 

खानपुर महिला राजद प्रदेश सचिव ने थाली पीटकर वर्चुअल रैली का किया विरोध

Image
खानपुर महिला राजद प्रदेश सचिव ने थाली पीटकर वर्चुअल रैली का किया विरोध   समस्तीपुर ब्यूरो अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट                            राजद महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश सचिव             सह खानपुर प्रखंड प्रमुख अर्चना कुमारी   खानपुर/समस्तीपुर, बिहार  ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 जून, 2020 ) । राजद महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश सचिव सह खानपुर प्रखंड प्रमुख अर्चना कुमारी ने रविवार को अपने आवास पर थाली बजाकर भाजपा की वर्चुअल रैली की तीव्र निंदा करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा चुनावी अभियान चलाने को शर्मनाक बताया। राजद नेत्री ने कहा वर्तमान समय में राज्य भर में गरीब, मजदूर भूख और बीमारी से तड़प रहे हैं। किसानों की आर्थिक हालत चरमरा गई है। वहीं केंद्र की अंधी और बहरी सरकार अपनी सत्ता का गलत इस्तेमाल कर रही है। भाजपा के नेतागण जनता को गुमराह कर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने को आतुर हो रहे है। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लोग अभी उबरे नहीं हैं। जनता को रोजीरोटी का उपाय नहीं मिल पा रहा है। वहीं भाजपा की यह असमय रैली का आयोजन करना हसिया के विवाह में खुरप

केंद्र के वर्चुअल रैली के खिलाफ राजद के युवा जिलाध्यक्ष अमरेश राय के नेतृत्व में ताली थाली पीटकर जमकर किया गया विरोध

Image
केंद्र के वर्चुअल रैली के खिलाफ राजद के युवा जिलाध्यक्ष अमरेश राय के नेतृत्व में ताली थाली पीटकर जमकर किया गया विरोध  समस्तीपुर ब्यूरो अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट थाली पीटकर सरकार का विरोध जताते हुए युवा राजद कार्यकर्ता  समस्तीपुर,बिहार  (जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07,जून, 2020 ) । बिहार के माननीय नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी के आहवान पर गरीब अधिकार दिवस के रूप में युवा राजद जिला अध्यक्ष समस्तीपुर अमरेश राय ने अपने आवास मोहिउद्दीननगर विधानसभा क्षेत्र में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के खिलाफ सैकड़ो प्रवासी मजदुर के साथ मिलकर थाली एवं ताली बजाकर विरोध एवं प्रदर्शन किये। इस कार्यक्रम में सैकड़ो राजद कार्यकर्ताओ के साथ क्षुब्द ग्रामीण में शामिल हुए जो केंद्र और राज्य के शासन के दुर्व्यवहार से पीड़ित थे जो हर तरह के संभव मदद कह कर भी लोगो के साथसिर्फ छलावा। बिहार में अभी वक्त है लाचार बैबस बेरोजगार की मुद्दे को सुनना समझना और समाधान करना चुनाव आते रहते है और जाते एहते है लेकिन विश्व कोरोना महामारी दुनिया मे पहली बार आई है जो कड़ोरो लोगो की नौकरी को अभी तक छीन चुकी है

अमित शाह जी की पहली वर्चुअल विडीओ रैली में सीतामढ़ी विधानसभा के सभी 42 शक्तिकेंद्र पर हज़ारों कार्यकर्ता सोशल मीडिया के माध्यम से हुए शामिल

Image
अमित शाह जी की पहली वर्चुअल विडीओ रैली में  सीतामढ़ी विधानसभा के सभी 42 शक्तिकेंद्र पर हज़ारों कार्यकर्ता सोशल मीडिया के माध्यम से हुए शामिल   माँ वैष्णोदेवी शक्ति केंद्र पर आयोजित बिहार जन संवाद में शामिल भाजपायी  सीतामढ़ी जिलासंवाददाता राहुल कुमार की रिपोर्ट  मोदी सरकार ने कई विवादित मसलों का समाधान किया:अमित शाह    सीतामढी, बिहार (जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 जून, 2020 )। अमित शाह जी की पहली वरचुअल विडीओ रैली में  सीतामढ़ी विधानसभा के सभी 42 शक्तिकेंद्र पर हज़ारों कार्यकर्ता सोशल मीडिया के माध्यम से शामिल हुए । गृहमंत्री अमित शाह जी की विडीओ रैली को स्मार्ट टीवी, फ़ेसबुक , ट्वीटर सोशल मीडिया के माध्यम से बिहार की जनता को सम्बोधित करते हुए कहा की मोदी सरकार ने कई विवादित मसलों का समाधान किया है। सरकार की उपलब्धियों और बिहार में किए जा रहे विकास कार्यों की चर्चा की। सीतामढ़ी विधानसभा में माँ वैष्णोदेवी शक्ति केंद्र पर आयोजित बिहार जन संवाद में विशाल कुमार , प्रदीप कुमार , संतोष महतो , रघुवंश प्रसाद, मनोज कुमार पप्पू ,रत्नेश कुमार , कृष्णानन्द कुमार, सुशील कुमार , र