Posts

Showing posts with the label वंदना

राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन की शिलान्यास होने की खूशी में लोगों ने घरों एंव मंदिरों में पंच देवता के लिए पांच दीये जलाकर मनाई खुशियां

Image
राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन की शिलान्यास होने की खूशी में लोगों ने घरों एंव मंदिरों में पंच देवता के लिए पांच दीये जलाकर मनाई खुशियां समस्तीपुर जिला ब्यूरो हेड पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट भाजपा नेता ब्रजभूषण यादव द्वारा सोनसा शिवमंदिर में दीया जलाया गया समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 अगस्त, 2020 ) । समस्तीपुर जिले के ग्रामीण इलाकों सहित शहरी इलाकों में आज अयोध्या में राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन की शिलान्यास होने की खूशी मेेंं लोगों ने घरों एंव मंदिरों में पंच देवता के लिए पांच दीये जलाकर मनाई खुशियां । बताया जाता है कि भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में हुऐ मंदिर निर्माण शिलान्यास की खुशियां ! सिंघिया प्रखण्ड के बि0 डीहा पंचायत के अन्तर्गत ग्राम सोनसा के शिव मंदिर के कपाट के अन्दर दीप प्रज्वलित कर भाजपा मंडल अध्यक्ष ब्रज भूषण यादव जी के नेतृत्व में मनाया गया। उक्त मौके पर पंकज कुमार यादव , राम शोभीत यादव , विश्वनाथ यादव , लालो यादव , प्रमोद पूर्वे , प्रमोद चौपाल , सोनू कुमार महतो , दीपक साहू , एवं कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। समस्तीपुर

🌹🌹सुप्रभात🌹🌹⛅ *दिनांक - 26 अप्रैल 2020*⛅ *दिन - रविवार*

Image
🌹🌹सुप्रभात🌹🌹 ⛅ *दिनांक - 26 अप्रैल 2020* ⛅ *दिन - रविवार*  ⛅ *विक्रम संवत - 2077* ⛅ *शक संवत - 1942* ⛅ *अयन - उत्तरायण* ⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* ⛅ *मास - वैशाख* ⛅ *पक्ष - शुक्ल*  ⛅ *नक्षत्र - रात्रि 10:56 तक रोहिणी ⛅ *सूर्योदय - 06:12* ⛅ *सूर्यास्त - 19:00*  🌷 *अक्षय तृतीया* 🌷 ➡ *26 अप्रैल 2020 रविवार को अक्षय तृतीया है ।*  @nagendra pd. Sinha 🙏🏻 *देवताओं ने वैशाख मास की तृतीया को अक्षय तृतीया कहा है, इस दिन अन्न-वस्त्र-भोजन-सुवर्ण और जल आदि का दान करनेसे अक्षय फल की प्राप्ति होती है, इसी तृतीया के दिन जो कुछ भी दान किया जाता है वह अक्षय हो जाता है और दान देनेवाले सूर्यलोक को प्राप्त होता है ➡ *अर्थ : भगवान श्रीकृष्ण युधिष्ठरसे कहते हैं, हे राजन इस तिथिपर किए गए दान व हवनका क्षय नहीं होता है, इसलिए हमारे ऋषि-मुनियोंने इसे ‘अक्षय तृतीया’ कहा है, इस तिथिपर भगवानकी कृपादृष्टि पाने एवं पितरोंकी गतिके लिए की गई विधियां अक्षय-अविनाशी होती हैं  🙏🏻🌷🌻राधे राधे🍀🌹🌼💐🌸🌺🙏🏻 Published by Rajesh kumar verma