Posts

Showing posts with the label #राजनेता जयंती

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व० अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मदिवस भाजपाइयों ने मनाया

Image
  भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व० अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मदिवस भाजपाइयों ने मनाया जनक्रान्ति कार्यालय से स्टेट ब्यूरो पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट                 तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर दिया श्रद्धांजलि समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 दिसम्बर,2020 ) ।  समस्तीपुर जिला के सिंघिया प्रखण्ड के कुण्डल 01 पंचायत में भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष ब्रज भूषण यादव के नेतृत्व में माननीय पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न से सम्मानित स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर जन्म दिवस मनाया। जन्म दिवस के अवसर पर मंडल अध्यक्ष  हीरा सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री की जीवनी पर प्रकाश डाला । मौके पर किसान मोर्चा अध्यक्ष कुंदन सिंह , कोषाध्यक्ष पंकज कुमार यादव , सुभाष सिंह , पिंकेश कुमार पप्पू , महादेव पंडित , उमाशंकर सिंह , श्याम सुन्दर जी , मुन्ना राम , पिंटू सिंह एवं कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा स्टेट ब्यूरो चीफ पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का जयंती वीआईपी कार्यकर्ताओं द्वारा सुशासन दिवस के रूप में मनाया

Image
  पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का जयंती वीआईपी कार्यकर्ताओं द्वारा सुशासन दिवस के रूप में मनाया जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटीन कार्यालय 25 दिसम्बर, 2020 ) । पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का जयंती वीआईपी कार्यकर्ताओं द्वारा सुशासन दिवस के रूप में मनाया । बताते है कि आज विकासशील इंसान पार्टी VIP के कार्यकर्ताओं ने आदर्श नगर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया । पूर्व प्रधानमंत्री जी के तैलचित्र पर कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर श्रदांजलि दिया गया। श्रद्वाजंलि कार्यकर्म की अध्यक्षता युवा जिला अध्यक्ष शिवानन्द बमबम ने किया। मौके पर भारतेंदु पाठक, विपत सहनी, एहतराम खान, बरुण यादव, अजित पासवान, पुष्पा सहनी,  निशात आलम, पंकज कर्ण, यसवंत सिंह, दीनबन्धु यादव, विक्रम चौधरी, अजय सहनी, सोनू सिंह, राजीव कर्ण इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद थे।  जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

किसानों के मसीहा व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्मृति-शेष चौधरी चरण सिंह जी के जयंती के अवसर पर "किसान गोष्ठी" किया गया आयोजित

Image
  किसानों के मसीहा व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्मृति-शेष चौधरी चरण सिंह जी के जयंती के अवसर पर "किसान गोष्ठी" किया गया आयोजित जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट                   जयंती में शामिल राजद विधायक व अन्य समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 दिसम्बर, 2020 ) । किसानों के मसीहा व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्मृति-शेष चौधरी चरण सिंह जी के जयंती के अवसर पर "किसान गोष्ठी" किया गया आयोजित । स्थानीय नगर भवन समस्तीपुर में किसानों के मसीहा व पूर्व प्रधानमंत्री स्मृति-शेष चौधरी चरण सिंह जी जयंती के अवसर पर "किसान गोष्ठी" आयोजित की गयी l कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी तथा संचालन राजद किसान सेल के जिलाध्यक्ष राजेश्वर महतो ने की l कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेश राजद के प्रधान महासचिव व विधायक आलोक कुमार मेहता ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा लाये गए तीनो कृषि कानून जनविरोधी व किसन विरोधी है l कृषि कानून देश के अन्नदाता के साथ धोखा व छलावा है l कृषि कानून को लेकर विधायक आलोक कुमार मेहता ने कहा कि APMC एक्ट क

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का 84 वर्ष की आयु में हुआ निधन, मस्तिष्क की सर्जरी के लिए 10 अगस्त से अस्पताल में थे भर्ती

Image
  राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का 84 वर्ष की आयु में हुआ निधन, मस्तिष्क की सर्जरी के लिए 10 अगस्त से अस्पताल में थे भर्ती  2012 में बने थे देश के 13वें राष्ट्रपति, सभी राजनीतिक दलों में थी उनकी स्वीकार्यता 1982 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के मंत्रिमंडल में देश के वित्त मंत्री बने थे। तब से लेकर राष्ट्रपति बनने तक मंत्रिमंडल के कई पदों वित्त मंत्री, विदेश मंत्री आदि पदों को सुशोभित किया।  प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति समेत कई हस्तियों ने जताया दुख जनक्रान्ति कार्यालय संवाददाता सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट  नई दिल्ली\पटना/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 अगस्त, 2020 ) । देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का 84 वर्ष की आयु में अस्पताल में इलाज के दरम्यान आज उनकी मृत्यु हो गई । उनके निधन की जानकारी उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने संवाददाताओं को दी । उन्होंने कहा कि लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था । वे दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती थे । पूर्व राष्ट्रपति कोरोना संक्रमित भी पाए गए थे ।  उनके निधन पर देश भर में शोक की लहर दौड़ गई है । बताया जाता है

19 अगस्त...आज का इतिहास...??? भारत के 9वें राष्ट्रपति एवं 8वें उपराष्ट्रपति शंकरदयाल शर्मा जी की 102 वीं जयंती।

Image
  19 अगस्त...आज का इतिहास...??? भारत के 9वें राष्ट्रपति एवं 8वें उपराष्ट्रपति शंकरदयाल शर्मा  जी की 102 वीं जयंती। ✍️सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज कार्यालय 19 अगस्त,2020 ) । भारत के 9वें राष्ट्रपति एवं 8वें उपराष्ट्रपति शंकरदयाल शर्मा जी की 102 वीं जयंती । जन्म: 19 अगस्त 1918 (भोपाल, MP) मृत्यु: 26 दिसम्बर1999(नई दिल्ली) समाधि स्थल: कर्मभूमि मुख्यमंत्री रहे भोपाल के :1952-1956(तब मध्य प्रदेश राज्य नही था।) उपराष्ट्रपति: 8वें (1987-1992 तक) राष्ट्रपति: 25 जुलाई 1992- 25 जुलाई 1997 पत्नी एवं बच्चें: विमला देवी एवं 2 पुत्र,1 पुत्री क्रमशः स्वतंत्रता आंदोलन: 1940 में शामिल हुए।(पेशे से वकील थे।)  *विशेष बिंदु* :  इनके नाम से 1994 में *शंकरदयाल शर्मा स्वर्ण पदक* देश के सभी विश्वविद्यालयों में शुरू किया गया जो स्नातक में प्रतिष्ठित उत्कृष्ठ छात्र-छात्राओं को दिया जाता है । ---------------------------^----------^^----------^^^---------------------------------- 👉✍️19 अगस्त *को जन्में कुछ प्रमुख व्यक्ति* 1● एस सत्यमूर्त (1887)- भारतीय क्रांतिक

18 अगस्त आजका इतिहास....?? नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी की 75वीं पुण्यतिथि

Image
  18 अगस्त आजका इतिहास....?? नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी की 75वीं पुण्यतिथि   जनक्रान्ति कार्यालय से सुमन सौरभ की रिपोर्ट समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 अगस्त,2020 ) । नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी की 75वीं पुण्यतिथि। जन्म:23 Jan1897 (कटक, उड़ीसा) देहांत(विवादास्पद): 18 Aug 1945(विमान दुर्घटना) माता-पिता: प्रभावती एवं जानकीनाथ बोस पत्नी एवं बेटी : एमलि शेंकल एवं अनिता बोस फाफ सम्बन्ध: आजद हिन्द फ़ौज, फॉरवर्ड ब्लॉक  1938 : भारतीय राष्ट्रीय कॉंग्रेस के 51वें अधिवेशन *हरिपुरा* में अध्यक्ष चुने गए गांधी जी द्वारा। जिसमें इन्हें 51 बैलों के रथ पर स्वागत किया गया । नारा: जय हिंद! दिल्ली चलो! तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा।  *विशेष बिंदु* : ●  सुभाष चन्द्र बोस ने ही 6 जुलाई 1944 को  गांधी जी को पहली बार रंगून रेडियो स्टेशन से *महात्मा* कहा था ।  ●जापान में आज ही के दिन 18 अगस्त को सुभाष जी की जयंती  *शहीद दिवस* के रूप में मनाया जाता है । किंतु भारत में अभी तक यह विवादस्पद है ।       👉✍️🎃 ⛳18 अगस्त को जन्म लेने वाले कुछ व्यक्ति  🎃🎃🎃🎃🎃🎃🎃🎃

जन्मदिन पर विशेष.... भारत के एक प्रमुख राजनीतिज्ञ और वर्तमान में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के जन्मोत्सव पर जनक्रान्ति परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं

Image
जन्मदिन पर विशेष.... भारत के एक प्रमुख राजनीतिज्ञ और वर्तमान में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के जन्मोत्सव पर जनक्रान्ति परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं समस्तीपुर कार्यालय                               भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह . नई दिल्ली, भारत ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 जुलाई,2020 ) ।जन्मदिन पर विशेष.... भारत के एक प्रमुख राजनीतिज्ञ और वर्तमान में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के जन्मोत्सव पर जनक्रान्ति परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं । राजनाथ सिंह भारत के एक प्रमुख राजनीतिज्ञ और वर्तमान में भारत के रक्षा मंत्री जिनका जन्म 10 जुलाई 1951 में वाराणसी, उत्तर प्रदेश के एक साधारण कृषक परिवार में हुआ था। बहुत छोटी उम्र (1964) में ही वे संघ के सम्पर्क में आए और गोरखपुर विश्वविद्यालय से भौतिक शास्त्र की पढ़ाई पूरी करने उपरांत मिर्ज़ापुर में भौतिकी व्याख्यता की नौकरी लगने के बाद भी संघ से जुड़े रहे। 1974 में उनके राजनीतिक जीवन की शुरुआत भारतीय जनसंघ का सचिव नियुक्त किए जाने से हुई, और 2000 से 2002 तक वे उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री तथा राष्ट्रीय जनतान्त्

सिंघिया दक्षिणी भाजपा मंडल के प्रत्येक शक्ति केंद्र पर जनसंघ के संस्थापक डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रुप में मनाई गई

Image
सिंघिया दक्षिणी भाजपा मंडल के प्रत्येक शक्ति केंद्र पर जनसंघ के संस्थापक डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रुप में मनाई गई रोषड़ा ब्यूरो पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट  बलिदान दिवस पर माल्यार्पण करते हुए भाजपा मंडल  रोषड़ा/सिंघिया/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 जून,2020 ) । भारतीय जनता पार्टी प्रखण्ड सिंघिया दक्षिणी मंडल के प्रत्येक शक्ति केन्द्र पर जनसंघ के संस्थापक डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की पुण्यतिथि  (बलिदान दिवस) के रुप में मनाई गई । मंडल अध्यक्ष ब्रज भूषण यादव जी के नेतृत्व में निर्वतमान अध्यक्ष हीरा सिंह जी , महामंत्री हरे कान्त झा , अमरजीत यादव , मायानन्द चौपाल , पंकज कुमार यादव , सोनू कुमार महतो , विकास सिंह , अशोक सिंह , जगजीत सिंह , उमाशंकर सिंह , पिंटू सिंह एवं कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पिंकेश कुमार "पप्पू" प्रकाशित । Published by Rajesh kumar Verma

दरभंगा NSUI ने रक्तदान करके राहुल गाँधी का जन्मदिन मनाया

Image
दरभंगा NSUI ने रक्तदान करके राहुल गाँधी का जन्मदिन मनाया समस्तीपुर कार्यालय     रक्तदान प्रमाण पत्र ग्रहण करते हुऐ एन एस यू आई                            जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार  दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 जून,2020 ) । दरभंगा NSUI जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार रक्तदान करके अपने नेता युवाओं का धड़कन राहुल गाँधी जी का जन्मदिन मनाया । उक्त मौके पर जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा मैं राहुल गांधी जी के जन्मदिन पर रक्तदान करता हूं क्योंकि राहुल गांधी का सोच है काँग्रेस पार्टी का कार्यकर्त्ताओं का रक्त भी देश के जरूरतमंद लोगों को काम आये । राहुल गांधी का सोच को देश के युवाओं छात्र छात्राओं मजदूर किसानों को सोचने के जरूरत है इस संकट काल में भी दरभंगा NSUI जनताओं के लिए समर्पित है और  इस संकटकाल में दरभंगा NSUI का रक्त भी देश राज्य जिला वासियों के लिए समर्पित है । उक्त मौके पर डीसीसी अध्यक्ष सीताराम चौधरी, प्रदेश प्रतिनिधि शंकर कुमार झा, वरिष्ठ पंडित  रामनारायण झा, मिडिया प्रभारी कालीचरण यादव, जिला महासचिव मधुकांत झा, मिंटू गंगानी सहित काँग्रेसी नेताओं सहित

दलित- गरीब- प्रवासी मजदूरों को भोजन कराकर लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन गरीब सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया

Image
दलित- गरीब- प्रवासी मजदूरों को भोजन कराकर लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन गरीब सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया दलित, गरीब, अप्रवासी मजदूरों को भोजन कराते हुए राजद नेता सामाजिक न्याय की ताकत को मजबूत करना वक्त की मांग- फैजुर रहमान फैज ताजपुर/ समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 11 जून 2020 ) । वंचित चेतना के प्रस्फुटित अंकुर, समाजवादी संघर्ष के महानायक माननीय लालू प्रसाद यादव जी के जन्मदिन पर प्रखण्ड के भेरोखरा में राजद के प्रदेश महासचिव फैजुर रहमान फैज की टीम द्वारा गुरूवार को गरीब सम्मान दिवस मनाया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित गरीबों को सम्मानपूर्वक भोजन कराया गया ।  मौके पर राजद के लालबहादुर पंडित, संजय नायक, नवीन कुमार, मो० अदनान, मो० कुर्बान, नागमणी, सदानंद झा, मनीष यादव, मो० मुसीर अहमद, अनीस यादव, रितेश कुमार, मनोज महतो, मो० मिस्टर, मो० ईसराफिल, दिनेश चौधरी, अजय कुमार राय, नौशाद खां आदि उपस्थित थे।   मौके पर फैजुर रहमान फैज ने कहा तामझाम से दूर हटकर दलित- गरीब- प्रवासी मजदूरों की बेहतरी के लिए सोचना, भूखे को भोजन कराना, कमजोर व तिरस्कृत वर्गों

समाजवादी नेता लोक समता विचारक व पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार स्व0 जार्ज फर्नांडिस साहव की जयंती रालोसपा नेताओं काशीपुर जिला कार्यालय में मनाई गई

Image
समाजवादी नेता लोक समता विचारक व पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार स्व0 जार्ज फर्नांडिस साहव की जयंती रालोसपा नेताओं काशीपुर जिला कार्यालय में मनाई गई समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट  माल्यार्पण करते हुऐ उनके आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 जून 2020 )  । राष्ट्रीय लोक समता पार्टी समस्तीपुर के जिलाध्यक्ष अनंत कुशवाहा के नेतृत्व में समाजवादी नेता लोक समता विचारक व पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार स्व0 जार्ज फर्नांडिस साहव की जयंती काशीपुर जिला कार्यालय में मनाई गई। उनके तैल्य चित्र पर सभी कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर नमन किया और संकल्प लिया कि जिस तरह जार्ज साहब सड़क से लेकर सदन तक श्रम साधकों, गरीबों व शोषित-वंचितोंं कि आवाज बुलंद करने वाले नेताओं में हमेशा सादगी में जीने वाले व्यक्ति थे। मजदूरों की आवाज उठाने वाले साथ ही बिहार की विकास में उनका अहम योगदान था। हम तमाम पाटीॅ के कार्यकर्ता उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लेते हैं। पुष्प अर्पित करने वाले में किसान प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष लालबाबू महतो, राज्य परिषद् सदस्य मो