Posts

Showing posts with the label #भावी उम्मीदवार

जिला परिषद् क्षेत्र सं० 02 के भावी प्रत्याशी शंकर तांति से जनक्रांति ब्यूरों से हुई बातचीत

Image
  जिला परिषद् क्षेत्र सं० 02 के भावी प्रत्याशी शंकर तांति से जनक्रांति ब्यूरों से हुई बातचीत                                                            जनक्रान्ति ब्यूरों चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट                                        जिला परिषद् उम्मीदवार शंंकर तांति  खगड़िया, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 जनवरी, 2021 ) । खगड़िया जिलान्तर्गत अलौली प्रखंड के जिला परिषद् क्षेत्र संख्या 02 के  जिला परिषद उम्मीदवार शंकर तांति से हमारे ब्यूरों चीफ से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में 07 पंचायत आता है। जिसमें चहुंमुखी विकास अभी सभी  पंचायत में काम सम्पूर्ण रूप से कर चुके । अपनी आस्था से काम करते हैं । उनका कहना है कि इस बार चुनाव में हम फिर चुनाव लड़ेंगे । जनता मालिक हमारे साथ हैं । जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरों चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

रोसड़ा एवं हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से 9-9 उम्मीदवारों ने भरे नामजदगी के पर्चे

Image
  रोसड़ा एवं हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से 9-9 उम्मीदवारों ने भरे नामजदगी के पर्चे जनक्रान्ति कार्यालय से नगर संवाददाता आमिर खान की रिपोर्ट   रोसड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 अक्टूबर,2020)। समस्तीपुर जिला के रोसड़ा एवं हसनपुर विधानसभा से नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को रोसड़ा विधान सभा क्षेत्र से 09 प्रत्याशियों ने नामांकन किया।  आरओ सह एसडीओ ब्रजेश कुमार के समक्ष नामांकन दाखिल करनेवालों में कांग्रेस से नरेन्द्र कुमार विकल, राष्ट्रीय जन विकास पार्टी से शशि भूषण दास, बसपा से विजय कुमार राम, सुरेन्द्र दास (निर्दलीय), आम अधिकार पार्टी से आशा देवी, सरिता देवी (निर्दलीय), वाजिब अधिकार पार्टी से विद्यानंद राम, प्लुरलस पार्टी से रंधीर कुमार पासवान एवं शैलेन्द्र चौधरी (निर्दलीय) शामिल है। वहीं दूसरी ओर हसनपुर विधान सभा से भी शुक्रवार को 09 उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किये। आरओ सह डीसीएलआर जयचन्द्र यादव के समक्ष  नामांकन करनेवालों में लोजपा से मनीष कुमार, संजीव कुमार (निर्दलीय ), आपकी अपनी अधिकार पार्टी से सरिता देवी यादव, पीस पार्टी से मो. अबून असर, आम अधिकार पार्

कृष्ण राज ने रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र से किया नामांकन, सांसद भाई भी रहे मौजूद

Image
  कृष्ण राज ने रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र से किया नामांकन, सांसद भाई भी रहे मौजूद        लोजपा से कृष्ण राज ने किया रोषड़ा से नामांकन    जनक्रान्ति कार्यालय से नगर संवाददाता आमिर खान की रिपोर्ट:-  रोसड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 अक्टूबर, 2020 )। बिहार विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण के नामांकन के सातवें दिन गुरूवार को रोसड़ा (अजा.) विधान सभा क्षेत्र से लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह समस्तीपुर के सांसद प्रिंस राज के भाई कृष्ण राज ने नामांकन के पर्चे दाखिल किए।  एसडीओ ब्रजेश कुमार के समक्ष नामजदगी के पर्चे दाखिल करने के बाद वे जैसे ही बाहर निकले कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने उन्हें फुल-माला से स्वागत-इस्कबाल किया। नामांकन के बाद उन्होने कहा कि रोसड़ा का हर तरह से विकसित हो। कृष्ण के नामांकन में पहुंचे सांसद प्रिंस राज ने हमारे हमने पहले ही घोषणा कर रखी थी कि 143 सीटों पर विस चुनाव लड़ेंगे। रोसड़ा से हमारा पुराना लगाव रहा है। रोसड़ा जिला गठन की बहुप्रतिक्षित  मांग पर उन्होने कहा कि इसके लिए मैं पहले से ही प्रयास कर रहा हूं, चुनाव जीतने के बाद कृष्ण राज भी इसके लिए सदन

दरभंगा शहरी 83 विधान सभा से वाजिब अधिकार पार्टी के उमीदवार शोएब अहमद खान का दावा जनता का समर्थन रहा तो सभी असामाजिक कुरीतियों को करेंगे दुर

Image
दरभंगा शहरी 83 विधान सभा से वाजिब अधिकार पार्टी के उमीदवार शोएब अहमद खान का दावा  जनता का समर्थन रहा तो सभी असामाजिक कुरीतियों को करेंगे दुर प्रेस को संवोधित करते हुऐ वाजिब अधिकार पार्टी के 83 दरभंगा उम्मीदवार शोएब अहमद खान जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट दरभंगा,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 अक्टूबर,  2020 ) ! दरभंगा शहरी 83 विधान सभा से वाजिब अधिकार पार्टी के उमीदवार शोएब अहमद खान का दावा  जनता का समर्थन रहा तो सभी असामाजिक कुरीतियों को करेंगे दुर । 15 अक्टूबर 2020 गुरुवार को प्रेस वार्ता के माध्यम से दरभंगा शहरी 83 विधानसभा के आम मतदाताओं से वाजिब अधिकार पार्टी के  प्रत्याशी शोएब अहमद खान ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो शिक्षा के माध्यम से सामाजिक बुराईयों को दूर करना हमारा पहला कर्तव्य होगा । आज अगर हमारा समाज और परिवेश दूषित हो रहा है तो इसका जिम्मेदार पिछले चुने गए नेता एवं संबंधित राजनीतिक गतिविधियां हैं । ये लोग आम जनता की आवश्यकता को नजरअंदाज करते हुए अपनी स्थिति सुदृढ़ करने में लगे हैं ।  शिक्षा ही एक ऐसा मंत्र है जिसके माध्यम से सामाजिक अस्तित्व को बचाय

रोषड़ा विधायक के 01 सीट से बीजेपी के दो प्रत्याशी, कौन असली, कौन नकली, आम जनता हो रहे अब कंफ्यूज

Image
  रोषड़ा विधायक के 01 सीट से बीजेपी के दो प्रत्याशी, कौन असली, कौन नकली, आम जनता हो रहे अब कंफ्यूज          रोषड़ा विधानसभा भाजपा  प्रत्याशी वीरेन्द्र पासवान जनक्रान्ति कार्यालय से समस्तीपुर चीफ ब्यूरों बिपिन कुमार के साथ संवाद सूत्र सुन्देश्वर कुमार की रिपोर्ट रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 अक्टूबर, 2020 ) । समस्तीपुर जिला के रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशियों को लेकर आम जनता कंफ्यूज में पड़ गई है। क्योंकि एक ही सीट से दो -दो प्रत्याशी अपने - अपने को बीजेपी प्रत्याशी बता कर    एक ने तो नामांकन पर्चा भी आज दाखिल कर लिया है। वहीं एक की अक्टूबर 20 को नामांकन पर्चा दाखिल करने की बात  सामने आ रहे हैं। अब यह स्थिति बनी हुई है की 01 विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के दो प्रत्याशी कैसे ..? अगर दोनों प्रत्याशी बीजेपी के ही हैं तो कौन असली कौन - नकली यह बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। बता दें कि 14 अक्टूबर 2020 को वीरेंद्र पासवान नामक प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी की ओर से नामांकन पर्चा दाखिल किया है। वहीं एक और वीरेंद्र पासवान ग्राम मुसपट्टी, प्रखंड हायाघा

लालू यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से 13 अक्टूबर को अपना नामांकन करेंगे दाखिल

Image
  लालू यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से 13 अक्टूबर को अपना  नामांकन करेंगे दाखिल   पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव   जनक्रान्ति कार्यालय से समस्तीपुर ब्यूरों हेड बिपिन कुमार की रिपोर्ट   समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 अक्टूबर, 2020 ) । राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र सह पूर्व  स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव 13 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे । इस बार तेजप्रताप यादव महुआ विधानसभा सीट को छोड़कर समस्तीपुर जिला के हसनपुर 140 विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल कर रहे हैं । इस संदर्भ में बताया गया कि 13 अक्टूबर को सुबह 10:30 बजे नामांकन दाखिल करेंगे । नामांकन बाद रोसड़ा स्थित कर्पूरी स्टेडियम में तेज प्रताप यादव जनसभा को संबोधित भी करेंगे । समस्तीपुर कार्यालय से प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा बिपिन कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित । प्रसारित जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय । 

आज मुकेश सहनी से मुलाकात किए केवटी के बेटा रेयाज ए सादिक वीआईपी पार्टी केवटी विधानसभा से हो सकते है विधायक उम्मीदवार

Image
  आज मुकेश सहनी से मुलाकात किए केवटी के बेटा रेयाज ए सादिक वीआईपी पार्टी केवटी विधानसभा से हो सकते है विधायक उम्मीदवार   जनक्रान्ति कार्यालय से दरभंगा ब्यूरों चंदन कुमार मिश्रा द्वारा ज़ोहर अहमद की रिपोर्ट रेयाज ए सादिक दिल्ली पब्लिक स्कूल के चेयरमैन वीआईपी कज राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी से मुलाकात कर किया स्वागत  दरभंगा,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 सितंबर, 2020 ) ।  रेयाज ए सादिक दिल्ली पब्लिक स्कूल (सादिकपुर) चेयरमैन ने वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  (सन ऑफ मल्लाह )मुकेश सहनी से आज मुलाकात की जिस मै उन्होंने केवटी की समस्याओं पे चर्चा कि कैसे केवटी का विकास होगा ओर क्या करना होगा ।  इस अहम मुलाकात मेंं मुकेश सहनी ने भरोसा दिलाया कि रेयाज ए सादिक हो सकते है केवटी विधानसभा विधायक प्रत्याशी वीआईपी पार्टी से मुकेश सहनी ने उनके कामों की बहुत तारीफ की । जिस तरह उन्होंने लॉकडाउन की वजह से अपने स्कूल दिल्ली पब्लिक स्कूल(सादिकपुर )की फीस माफ कर दी थी एवं अपने स्कूल मै रखा उन बेसहारों को जिनके घर बाढ़ मै डूब चुके थे एवं खाना पीने की वी व्ययस्था रेयाज ए सादिक

जन अधिकार पार्टी के संभावित उम्मीदवार अर्जुन प्रसाद यादव को सिंघिया प्रखंड के सोनसा गांव में कार्यकर्ताओ ने किया फुल माला पहनाकर सम्मानित

Image
  जन अधिकार पार्टी के संभावित उम्मीदवार अर्जुन प्रसाद यादव को सिंघिया प्रखंड के सोनसा गांव में कार्यकर्ताओ ने किया फुल माला पहनाकर सम्मानित  जनक्रांति कार्यालय से बिहार स्टेट ब्यूरो हेड पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट           भावी प्रत्याशी के साथ ही प्रदेश पदाधिकारी को                          कार्यकर्ताओं ने किया सम्मानित जन अधिकार पार्टी युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष बने गुड्डू कुमार साहू   समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 सितंबर, 2020 )। जन अधिकार पार्टी के सिंघिया प्रखंड अध्यक्ष लालबाबू यादव की अध्यक्षता में सालेपुर पंचायत के मूसेपुर गांव में स्थित पार्टी कार्यालय में पार्टी सदस्यों की बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में सर्वसम्मति से सदस्य गुड्डू कुमार साहू को जन अधिकार पार्टी के युवा मोर्चा शाखा के प्रखंड अध्यक्ष का पद मनोनीत किया गया। वहीं दूसरी ओर 140 हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के संभावित उम्मीदवार अर्जुन प्रसाद यादव को पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सिंघिया प्रखंड के सोनसा ग्राम में फुल माला पहनाक

चकाई से जदयू के संभावित उम्मीदवार और पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह के जनसंवाद यात्रा में उमरा जनसैलाब

Image
  चकाई से जदयू के संभावित उम्मीदवार और पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह के जनसंवाद यात्रा में उमरा जनसैलाब जनक्रान्ति कार्यालय पटना से सीनियर पत्रकार अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट    भावी प्रत्याशी के जनसंवाद यात्रा कार्यक्रम के दौरान उमड़ी भीड़ का दृश्य चकाई,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 सितंबर,2020 ) ।  चकाई से जदयू के संभावित उम्मीदवार और पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह के जनसंवाद यात्रा में  उमड़ा जनसैलाब । जनसैलाब को संबोधित करते हुऐ पूर्व विधायक सुमित सिंह ने कहा कि मेरे पास शब्द नहीं हैं, मैं इनके स्नेह का क्या बखान करूं ! पांच वर्ष से मैं चकाई विधानसभा क्षेत्र का विधायक नहीं हूं। पांच वर्ष पूर्व की मेरी कृति, मेरी उपलब्धियां, विगत पांच वर्षों में सुख-दुःख में सदैव मौजूदगी और निजी तौर हर जनसमस्या का निदान निकालने को शिद्दत से प्रयत्न एवं मन-प्राण से सबकुछ उत्सर्ग करने की मेरी दिली ख्वाहिश बस इतना ही मेरे दामन में है, जिसके लिए ऐसा निःस्वार्थ प्रेमानुराग यह सब मुझ पर न्योछावर कर रहे हैं। यह चकाई-सोनो के लोगों के व्यक्तित्व की ऊंचाई एवं दिल की गहराई को बयां क