जिला परिषद् क्षेत्र सं० 02 के भावी प्रत्याशी शंकर तांति से जनक्रांति ब्यूरों से हुई बातचीत
जिला परिषद् क्षेत्र सं० 02 के भावी प्रत्याशी शंकर तांति से जनक्रांति ब्यूरों से हुई बातचीत
जनक्रान्ति ब्यूरों चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट जिला परिषद् उम्मीदवार शंंकर तांति
खगड़िया, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 जनवरी, 2021 ) । खगड़िया जिलान्तर्गत अलौली प्रखंड के जिला परिषद् क्षेत्र संख्या 02 के जिला परिषद उम्मीदवार शंकर तांति से हमारे ब्यूरों चीफ से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में 07 पंचायत आता है। जिसमें चहुंमुखी विकास अभी सभी पंचायत में काम सम्पूर्ण रूप से कर चुके । अपनी आस्था से काम करते हैं । उनका कहना है कि इस बार चुनाव में हम फिर चुनाव लड़ेंगे । जनता मालिक हमारे साथ हैं ।
जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरों चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments