Posts

Showing posts with the label लॉकडाउन कर्फ्यू

बिहार में लॉकडाउन खत्म क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में लिया गया फैसला सुबह छह से शाम पांच बजे तक खुलेंगी दुकानें

Image
  बिहार में लॉकडाउन खत्म क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में लिया गया फैसला सुबह छह से शाम पांच बजे तक खुलेंगी दुकानें  जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट बि हार में हटा लॉकडाउन लेकिन जारी रहेगा नाईट कर्फ्यू  : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाचार डेस्क,पटना बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 जुन,2021) । बिहार में कोरोना महामारी को रोकने के उद्देश्य से लगाया गया लॉकडाउन 35 दिन बाद हटा लिया गया है । इस बात का फैसला मंगलवार को बिहार सरकार के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में हुआ । दरअसल पहले से ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि बिहार सरकार कोविड-19 के केस कम होने की वजह से लोगों को लॉकडाउन से लोगों को राहत दे सकती है । मंगलवार को बिहार सरकार के इस महत्वपूर्ण बैठक में लॉकडाउन को हटाने के फैसला पर मुहर लग गई । हालांकि बिहार सरकार ने इस दौरान कई तरह की बंदिशों को लागू रखा है और इसको लेकर जल्द ही निर्देश भी जारी किए जाएंगे । बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि लॉकडाउन से कोरोना संक्रमण में कमी आई है । अतः लॉकडाउन खत्म करते हुये शाम 07 बजे से सुबह 05 बजे तक रात्रि कर्फ्यू ज

वैश्विक कोरोना महामारी को लेकर लगाऐ गए लॉकडाउन के नियम सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन हाट-बाजार में ग्रामीणों द्वारा उड़ाया जा रहा है धज्जियाँ

Image
वैश्विक कोरोना महामारी को लेकर लगाऐ गए लॉकडाउन के नियम सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन हाट-बाजार में ग्रामीणों द्वारा उड़ाया जा रहा है धज्जियाँ हमारे प्रतिनिधि पुनीत मंडल की रिपोर्ट               लॉकडाउन नियमों की धज्जियाँ उड़ाते ग्रामीण  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 जुुुलाई,2020 ) । समस्तीपुर जिले के  शिवाजी नगर ओपी थाना के अंतर्गत सरहिला गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बगल में लगाए जा रहे हाट बाजार पर वैश्विक कोरोना महामारी को लेकर लगाऐ गए। लॉकडाउन के नियम सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन हाट-बाजार में ग्रामीणों द्वारा उड़ाया जा रहा है धज्जियाँ । जब सोशल डिस्टेंसिंग की बाजारों में अनुपालन की जांचकी गई तो बाजारों में काफी भीड़ देखने को मिला और साथ ही उड़ाए जा रहे हैं । सोशल डिस्टेंस की धज्जियां नाही बनिया को मास्क लगाने की टेंशन है ना ही ग्राहक मास्क लगा कर घर से बाहर आए हैं । खुलेआम कर रहे हैं खरीदारी इस कोरोना महामारी का चिंता किसी को नहीं है और ना ही यहां के स्थानीय प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी और प्रशासन को भी इसकी कोई चिंता नहीं है । सिर्फ रोड पर दिखा र

राजधानी पटना के 83 इलाके कंटेनमेन्ट जोन घोषित घरों से बाहर निकलने पर पुरी तरह से पाबंदी

Image
राजधानी पटना के 83 इलाके कंटेनमेन्ट जोन घोषित  घरों से बाहर निकलने पर पुरी  तरह से पाबंदी राजीव रंजन कुमार शर्मा की रिपोर्ट  पटना,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 जुलाई,2020 ) । राजधानी सबसे ज्यादा खतरनाक कोरोना कन्टेनमेंट जोन बना गया है जहां पटना जिले में कोरोनावायरस मरीजों का आंकड़ा 1003 तक पहुंच गया है। आपकों बता दें कि पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने एक साथ पटना शहर के 83 ईलाकों को कंटेनमेन्ट जोन घोषित कर दिया है जहां सभी जोन को सील कर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती का निर्देश भी जारी कर दिया गया है।वहीं कंटेनमेन्ट जोन में जरूरत की सेवाएं छोड़कर सभी दुकानें प्रतिष्ठानें बन्द रहेगी तो आम लोगों को घर से बाहर निकलने पर भी पाबंदी रहेगी। आगे आपकों बता दें कि रविवार को पटना के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल आईजीआईएमएस के निदेशक भी कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए।जहां निदेशक अपनी गाड़ी के चालक जो कि कोरोनावायरस पॉजिटिव था के संपर्क में आए थे।वहीं निदेशक के अलावा माइक्रोबायोलॉजी का एक टेक्नीशियन भी कोरोनावायरस पॉजिटिव मिला है जिसके बाद पूरे अस्पताल के कर्मचारी दहशत में हैं।और इतन

वारिसनगर प्रखंड के 07 पंचायत के गली मुहल्ले को जिला प्रशासन ने किया सील

Image
वारिसनगर प्रखंड के 07 पंचायत के गली मुहल्ले को जिला प्रशासन ने किया सील  गांवों में मचा हड़कंप   मामला 12 कोरोना संक्रमित पॉजिटिव केस मिलने का वारिसनगर संवाददाता शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट  वारिसनगर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 जून,2020 ) । वारिसनगर प्रखंड के 07 पंचायत के गली मुहल्ले को जिला प्रशासन ने सील कर लोगों को घरों में रहने को कहां है । बताया जाता है कि वारिसनगर में आज कोरोना संक्रमित पॉजिटिव केस 07 पंचायत में कुल 12 पॉजिटिव केस निकला है । जिसमें धनहर पंचायत में 03 , 01 पुरूष , 02 स्त्री, वहीं  2रे पंचायत रहुआ पश्चिमी  में 02, 01 पुरुष, तथा 01 स्त्री के साथ ही 3रेेंं पंचायत लखनपट्टी में  03, 04थांं पंचायत डरसुर में 01, 05 हांसा पंचायत के नागरबस्ती में 01, के साथ ही 06 पुरनाही पंंचायत में  01 सहित 07वेेंं पंचायत  रहुआ पूर्वी में 01 कोरोना संक्रमित मरीज केे साथ ही कुल 12 कोरोना संक्रमित पॉजिटिव मरीज का केस सामने आया है । जिसको लेकर प्रशासन द्वारा सभी मुहल्ला को सील कर दिया गया । ये सभी संक्रमित मरीज जिसकी कोरोना संक्रमण जांच रिपोर्ट पॉजिटिव

बहेरी प्रखंड में तीन कोरोना मरीज के मिलने के बाद प्रखंड क्षेत्र को प्रशासन ने किया सील

Image
बहेरी प्रखंड में  तीन कोरोना मरीज के मिलने के बाद प्रखंड क्षेत्र को प्रशासन ने किया सील                                              रेड जोन एरिया सील दरभंगा ब्यूरो चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट  दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज कार्यालय 01 जून,2020 ) । दरभंगा जिले के बहेरी प्रखंड में तीन कोरोना मरीज के मिलने के बाद प्रखंड क्षेत्र को प्रशासन ने किया सील ।                                         बहेरी बाजार सील का दृश्य मिली जानकारी के मुताबिक बहेरी प्रखंड में तीन कोरोना मरीज के मिलने के बाद प्रखंड क्षेत्र को प्रशासन ने किया सील । बताया जाता है कि दरभंगा जिला के बहेरी प्रखंड के अंतर्गत तीन मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । जिसको लेकर बहेरी में पूरे बाजार क्षेत्र को सील किया गया है । बाहर से आने जानेवाले सभी रास्ता को बांस बल्ली लगाकर सील किया गया ।               बाजार में परिभ्रमण करते स्काउट गाइड के साथ                                 प्रखंड पुलिस प्रशासन जिसमें बहरी प्रखंड के सभी पदाधिकारी, सीओ विमल कुमार, बहेरी थाना प्रभारी राजन कुमार दलबल के साथ द्वारा सील किया ।

समस्तीपुर मे हुई रात की कर्फ्यु लागू,संध्या 07 बजे से लेकर सुबह 07 बजे तक लागू

Image
समस्तीपुर मे हुई रात की कर्फ्यु लागू,संध्या 07 बजे से लेकर सुबह 07 बजे तक लागू शिवम् राज की रिपोर्ट    कर्फ्यू में बेवजह निकलने वाले लोगों को जुर्माने के साथ ही होना पड़ेगा दण्डित समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 मई,20 ) । समस्तीपुर जिला प्रशासन के आदेशानुसार शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक समस्तीपुर में कर्फ़्यूइसकी प्रचार प्रसार जिला पुलिस प्रशासन ने शहर में माईक से करते हुऐ लोगों से घरों में रहने की अपील करते हुए कहा की बेवजह बाहर रात्रि के समय टहलने वाले को जुर्माने के साथ ही दण्डित किया जा सकता हैं। इसे अतिआवश्यक समझें अन्यथा दण्ड के भागीदारी होंगे । समस्तीपुर कार्यालय से शिवम् राज की रिपोर्ट  राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित छाया: संवाद सूत्र । Published by Rajesh kumar verma