Posts

Showing posts with the label दलीय

मोरवा विधानसभा क्षेत्र से दलीय/निर्दलीय कुल 21 प्रत्याशियों ने किया नामांकन पत्र दाखिल

Image
  मोरवा विधानसभा क्षेत्र से दलीय/निर्दलीय कुल 21 प्रत्याशियों ने किया नामांकन पत्र दाखिल  जनक्रान्ति कार्यालय से कार्यालय संवाददाता सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट  मोरवा/समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 अक्टूबर, 2020 ) । मोरवा विधानसभा क्षेत्र से दलीय/निर्दलीय कुल 21 प्रत्याशियों ने किया नामांकन पत्र दाखिल । बताते हैं कि समस्तीपुर जिले में 07 नवंबर को होने वाले तीसरे चरण के मतदान हेतु मोरवा विधानसभा क्षेत्र के चुनाव में अपने भाग्य आजमाने हेतु नामांकन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तक दलीय/निर्दलीय कुल 21 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए है। विभिन्न दलों से कुल 16 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। जिसमें विभिन्न दलों के दलीय उम्मीदवार 16 है जिनके नाम पता इस प्रकार  01. मनीष कुमार,  ( शिवसेना )उम्र 36 वर्ष गृह - नौआचक, सरायरंजन,समस्तीपुर शिक्षा - स्नातक, 02. राम प्रवेश सहनी, राष्ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी, उम्र 32 वर्ष गृह - मिर्जापुर, मोरवा, समस्तीपुर शिक्षा - पांचवां 03. अभय कुमार सिंह, लोक जनशक्ति पार्टी,उम्र - 38  वर्ष गृह - बनबीरा, हलई ओपी, समस्तीपुर

समस्तीपुर जिला विधानसभा चुनाव के लिए 05 वें दिन दलीय/निर्दलीय 15 प्रत्याशियों ने किया पर्चा दाखिल, तीसरे चरण के लिए अबतक कुल 22 प्रत्याशियों ने दाखिल किया अपना पर्चा

Image
  समस्तीपुर जिला विधानसभा चुनाव के लिए 05 वें दिन दलीय/निर्दलीय 15 प्रत्याशियों ने किया पर्चा दाखिल, तीसरे चरण के लिए अबतक कुल 22 प्रत्याशियों ने दाखिल किया अपना पर्चा     मंत्री महेश्वर हजारी के नामांकन के दरम्यान उमड़ा                जनसैलाब का दृश्य कोरोना का भी भय नहीं जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 अक्टूबर, 2020 ) । जिले में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तिथि ज्यों ज्यों नजदीक आ रही चुनावी माहौल ग्रामीण क्षेत्रों के साथ शहरी क्षेत्रों चढ़ने लगा है। अंतिम दौर का नामांकन का जारी है ।     समाहरणालय के गेट पर कर्नल राजीव रंजन सिंह के          समर्थक  इस कड़ी में समस्तीपुर जिले में तृतीय चरण के पांच विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को नामांकन के पांचवे दिन दलीय/निर्दलीय 15 उम्मीदवारों ने नामजदगी के पर्चे दाखिल किया। जिसमें समस्तीपुर से पांच, कल्याणपुर से दो, मोरवा से छह, वारिसनगर से एक, और सरायरंजन से एक उम्मीदवार ने अपने अपने पर्चे दाखिल किऐ है ।  इसके साथ ही तीसरे चरण के मतदान के लिए अब तक नामांकन की कुल संख्या 22 हो गयी है। इनमे

विधानसभा चुनाव की नामांकन की संवीक्षा में रोसड़ा विस से 02 एवं हसनपुर से 08 प्रत्याशियों की उम्मीदवारी हुऐ रद्द

Image
  विधानसभा चुनाव की नामांकन की संवीक्षा में रोसड़ा विस से 02 एवं हसनपुर से 08 प्रत्याशियों की उम्मीदवारी हुऐ रद्द              नामांकन के दरम्यान छंटनी ग्रस्त उम्मीदवार जनक्रान्ति कार्यालय से नगर संवाददाता आमिर खान की रिपोर्ट  रोसड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 अक्टूबर, 2020 । दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव में नामांकन की संवीक्षा के दौरान शनिवार को रोसड़ा (अजा.) विधानसभा क्षेत्र से कुल दो उम्मीदवारों का नामांकन रद्द किया गया। जिन अभ्यर्थियों का नामांकन रद्द किया गया उसमें निर्दलीय सरिता देवी एवं दूसरे उम्मीदवार वीरेन्द्र पासवान शामिल है। आरओ सह एसडीओ ब्रजेश कुमार द्वारा बताया गया कि अब रोसड़ा विधान सभा क्षेत्र से कुल 12 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए है जबकि नाम वापसी की प्रक्रिया अभी बांकी है। नाम वापसी की तिथि 19 अक्तूबर निर्धारित है।   वहीं हसनपुर विधानसभासे नामांकन की संवीक्षा के दौरान 08 अभ्यर्थियों का नामांकन रद्द हो गया। जिन अभ्यर्थियों के नामांकन रद्द हुए उनमें से अधिकांश उम्मीदवारों के शपथ पत्र में गड़बड़ी थी। आरओ सह डीसीएलआर जयचंद्र यादव ने बताया