Posts

Showing posts with the label #सीबीएसई टॉपर

लरूआ की बेटी ने सीबीएसई 10 की परीक्षा में 94% अंक लाकर प्रखंड व जिला को किया गौरवान्वित

Image
लरूआ की बेटी ने सीबीएसई 10 की परीक्षा में 94% अंक लाकर प्रखंड व जिला को किया गौरवान्वित   @Samastipur Office Report भविष्य के जीवन में डॉक्टर बनकर समाज व देश की सेवा करने का लक्ष्य : मोना मोरवा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 जुलाई,2020 ) । मोरवा  प्रखंड के लरूआ गांव वासी पं. रंजीत कुमार झा व रंजू झा की पुत्री मोना कुमारी ने सीबीएसई 10 वीं बोर्ड परीक्षा में 94 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर लरूआ समेत संपूर्ण मोरवा प्रखंड को गौरवान्वित की है। अपने इस सफलता का राज मोना अपने माता पिता व गुरुजनों को देने के साथ-साथ लगन व मेहनत से की गई तैयारी का परिणाम बताती है। मोना अपने भविष्य के जीवन में डॉक्टर बनकर समाज व देश की सेवा करने का लक्ष्य बताती है। पिता पं. रंजीत झा व माता रंजू झा अपनी बड़ी पुत्री मोना को  लक्ष्य तक पहुंचाने में हरसंभव मदद व प्रोत्साहित करने की बात कही। इस गौरवान्वित अवसर पर दादा सुभाकर झा,दादी विमला झा, शिक्षक दंपत्ति अरविंद कुमार झा व पूनम कुमारी, मुखिया प्रियंका प्रिया, पूर्व मुखिया विजय झा, भाजपा प्रखंड महामंत्री सुमित कुमार झा समेत दर्

जीवन को सफलता के शिखर तक ले जाने के लिए हमेशा सकारात्मक प्रयास करते रहना चाहिए :- राकेश

Image
जीवन को सफलता के शिखर तक ले जाने के लिए हमेशा सकारात्मक प्रयास करते रहना चाहिए :-  राकेश                @Samastipur office Report   प्रीति भारती द्वारा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) की दशमी परीक्षा में गणित में 99% तथा विज्ञान में 98%  सहित कुल 94% अंक लाने पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने किया सम्मानित  Samastipur,Bihar ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 जुलाई ,2020 ) । समस्तीपुर प्रखंड के जितवारपुर निजामत पंचायत के निवासी ईo राजेश कुमार राय व शिक्षिका सुधीरा कुमारी की छोटी पुत्री प्रीति भारती द्वारा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) की दशमी परीक्षा में गणित में 99% तथा विज्ञान में 98%  सहित कुल 94% अंक लाने पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने सम्मानित किया l राजद प्रवक्ता ने शुक्रवार  को जितवारपुर निजामत गांव स्थित प्रीति भारती के घर आकर चादर, पुस्तक , कॉपी, कलम , पाग तथा गिफ्ट देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि प्रतिभा स्थान या वातावरण की मोहताज नहीं होती। बच्चे ही हमारे द

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक लाकर जिले का नाम रौशन की कुमारी अनुष्का

Image
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक लाकर जिले का नाम रौशन की कुमारी अनुष्का                          पी.एंड.टी कॉलोनी निवासी अरुण कुमार सिंह व अनिता कुमारी की पुत्री अनुष्का कुमारी ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दशमी  की परीक्षा में लगभग 94 % अंक प्राप्त किया  समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 जुलाई,2020 ) । समस्तीपुर शहर के पी.एंड.टी कॉलोनी निवासी अरुण कुमार सिंह व अनिता कुमारी की पुत्री अनुष्का कुमारी ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दशमी  की परीक्षा में लगभग 94 % अंक प्राप्त किया है l अनुष्का DAV हाई स्कूल समस्तीपुर की छात्रा है l वह बिहार प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है l उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने पापा तथा गुरु को दिया है l अनुष्का की शानदार सफलता पर समस्तीपुर केन्द्रीय सहकारिता बैंक के अध्यक्ष विनोद कुमार राय, पूर्व उप प्रमुख व जिला राजद उपाध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद सिंह , जिला राजद उपाध्यक्ष मोo अरमान सदरी, राजद अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश महासचिव परवेज आलम , समाजसेवी हरेन्द्र कुमार , सोनी सिंह , पै

बरेली की पुत्री शिवांगी सक्सेना सी बी एस ई 10वीं की परीक्षा में 97%अंक प्राप्त कर किया देश का नाम किया रौशन

Image
बरेली की पुत्री शिवांगी सक्सेना  सी बी एस ई 10वीं की परीक्षा में 97%अंक प्राप्त कर किया देश का नाम किया रौशन समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट  भूड़ बरेली निवासी श्री सुभाष चंद्र सक्सेना व श्रीमती शशिवाला सक्सेना की पौत्री एवं  शिक्षक श्री मृदुल व छमा सक्सेना की पुत्री ने सी बी एस ई 10वीं की परीक्षा में 97प्रतिशत अंक लाकर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया शिवांगी ने देश की बेटियों के लिए एक मिशाल कायम की है। न्यूज विडियों में छात्रा शिवांगी ने क्या कहीं  देखने के लिऐ लाईक, सब्सक्राइब अवश्य करे.. बेल आईकॉन दबाऐं न्यूज अपडेट पाऐ..... हमारे युट्यूब चैनल पर न्यूज विज्ञापन देखने के लिए सब्सक्राइब करें फिर बेल आईकॉन दबाऐं न्यूज अपडेट पाऐ.....बेब पोर्टल डेली हंट पर भी प्रकाशित। https://youtu.be/yZfYE4cx8W4 बरेली,उतरप्रदेश ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 जुलाई, 2020 ) । सफलता किसे अच्छी नहीं लगती है ।सफल होने के लिए लोग रात दिन मेहनत भी करते है|। ऐसे में जिनके इरादे और हौसले बुलंद हो , निश्चित ही वे लोग अपने लक्ष्य को प्राप्त करते है और सबके लिए सफलता की एक नई मिशाल पेश करते है।ऐसा ही

अदिति ने सी बी एस ई 10वीं की परीक्षा में 90%अंक प्राप्त कर देश का नाम किया रौशन

Image
अदिति ने सी बी एस ई 10वीं की परीक्षा में 90%अंक प्राप्त कर देश का नाम किया रौशन @Samastipur Office Report झारखंड निवासी अवकाश प्राप्त शिक्षक स्वर्गीय मनोहर प्रसाद वर्मा की पौत्री एवं  शिक्षक(झारखंड सरकार)पद पर पदस्थापितअरविंद कुमार वर्मा की पुत्री ने सी बी एस ई 10वीं की परीक्षा में 90 प्रतिशत अंक लाकर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया  चक्रधरपुर/प० सिंंहभूूम,झारखंड ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 जुलाई,2020 ) । सफलता किसे अच्छी नहीं लगती है और लोग सफल होने के लिए रात दिन मेहनत भी करते है ऐसे में जिनके इरादे और हौसले बुलंद हो तो निश्चित ही वे लोग अपने लक्ष्य को प्राप्त करते है और सबके लिए सफलता की एक नई मिशाल पेश करते है।ऐसा ही कुछ कर दिखाया अदिति ने। चक्रधरपुर, पoसिंहभूम, झारखंड निवासी अवकाश प्राप्त शिक्षक स्वर्गीय मनोहर प्रसाद वर्मा की पौत्री एवं  शिक्षक(झारखंड सरकार)पद पर पदस्थापितअरविंद कुमार वर्मा की पुत्री ने सी बी एस ई 10वीं की परीक्षा में 90 प्रतिशत अंक लाकर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। अदिति ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों एवं गुरुजनों के अलावे निरंतर कड़

सीबीएसई संस्कृत विषय के कोचिंग संस्थान के छात्र-छात्राओं ने 99 प्रतिशत अंक लाकर कोचिंग संस्थान का किया नाम रौशन

Image
सीबीएसई  संस्कृत विषय के कोचिंग संस्थान के छात्र-छात्राओं ने 99 प्रतिशत अंक लाकर कोचिंग संस्थान का किया नाम रौशन  दरभंगा ब्यूरो चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट  सीबीएसई उतीर्ण छात्र छात्रा के साथ अभिभावक, शिक्षक दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 17 जुलाई,2020 ) । दरभंगा में संचालित एकमात्र सीबीएसई के संस्कृत विषय के कोचिंग संस्थान के प्रत्येक छात्र -छात्राओं ने 99 अंक लाकर संस्थान का नाम रौशन किया है। संस्थान के निदेशक श्री राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि सभी बच्चे सुनीता सिंह और मो. रहमतुल्लाह के दिशा निर्देशन में रिया कुमारी 96.8%, अंजली कुमारी 86.6%और इसके साथ साथ आलोक, मनीषा, आदर्श आदि बच्चों ने भी 80% से ऊपर अंक लाकर शिक्षकों का मान बढ़ाया है, जिसमें सभी छात्रों को संस्कृत में 99 अंक है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma

बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी के पुत्र तीस हजारी ने 93 प्रतिशत अंक लाकर समस्तीपुर जिले का बढ़ाया मान

Image
बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी के पुत्र तीस हजारी ने 93 प्रतिशत अंक लाकर समस्तीपुर जिले का बढ़ाया मान  विधि संवाददाता रविशंकर चौधरी, अधिवक्ता समस्तीपुर की रिपोर्ट  तीस हजारी द्वारा सीबीएसई में 92% अंक लाने पर परिवार में खुशी का बना माहौल  समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 17 जुलाई,2020 ) । बिहार सरकार के योजना एवं विकास मंत्री महेश्वर हजारी के पुत्र तीस हजारी ने 12वीं सीबीएसई की परीक्षा में 92% अंक प्राप्त कर समस्तीपुर जिले का मान बढ़ाया है । अब वे छात्र भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं । मंत्री पुत्र के उच्चतम अंक प्राप्त कर कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों में हर्ष जताया है हर्ष जताने वाले में पूर्व प्रमुख मो० इस्तिखार , मो० महबूब आलम, प्रखंड युवा जिला अध्यक्ष प्रोफेसर ललितेश्वर प्रसाद , प्रोफ़ेसर युगल किशोर झा,  मां संध्या हजारी ,राजकुमार सिंह, भोला सिंह, पंचायत समिति मुकेश कुमार, प्रवीण कुमार, कन्हैया, राजेश श्रीवास्तव, विष्णु पासवान, अमित कुमार यादव, लाल बाबा रामदेव, मुखिया रवि शंकर सिंह, मुखिया राम विनोद ठाकुर

गद्दोपुर की आयुषी सिन्हा ने 83.2% अंक लाकर क्षेत्र का नाम किया रौशन

Image
गद्दोपुर की आयुषी सिन्हा ने 83.2% अंक लाकर क्षेत्र का नाम किया रौशन  हमारे संवाददाता सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट  गद्दोपुर निवासी संजय कुमार सिन्हा(पिता) और प्रीती सिन्हा (माता) ने  जिनकी पुत्री आयुषी सिन्हा ने सीबीएसई 10th स्टैंडर्ड में 83.2% अंक लाकर अपने गांव सहित पुरे ताजपुर का नाम रोशन किया है।  ताजपुर/समस्त्तीपुुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 जुलाई,2020 ) । कौन कहता है कि बेटियां कुछ नहीं कर सकती, बेटियां भी बेटों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकती है। बस उसे बेटों जैसे संवारने की ज़रूरत है। कुछ ऐसे ही कार्यों को साकार कर दिखाया गद्दोपुर निवासी संजय कुमार सिन्हा(पिता) और प्रीती सिन्हा (माता) ने  जिनकी पुत्री आयुषी सिन्हा ने सीबीएसई 10th स्टैंडर्ड में 83.2% अंक लाकर अपने गांव सहित पुरे ताजपुर का नाम रौशन किया है। इस सफलता से उत्साहित नजर आ रहे उनके माता पिता ने बताया कि हमारी बेटी ने जितना मेहनत की थी, उसी प्रकार से परिणाम भी प्राप्त होने से हमें जो खुशी मिल रही हैै, उसे हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते। हमारी बेटी जब तक और जहां तक पढ़ना चाहेगी हम पढ़ाएंग

रश्मि ने सी बी एस ई 10वीं परीक्षा में 92%अंक प्राप्त कर देश का सम्मान बढ़ाया

Image
रश्मि ने सी बी एस ई 10वीं परीक्षा में 92%अंक प्राप्त कर देश का सम्मान बढ़ाया  रूपेश रंजन की पुत्री रश्मि रंजन ने सी बी एस ई 10 वीं की परीक्षा में 92 प्रतिशत अंक लाकर अपने देश का बढ़ाया मान  समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट  जब कोई बच्चा सफलता हासिल करता है तो उसके पीछे किसी न किसी रूप में उसके माता-पिता के त्याग, समर्पण और प्रतिबद्धता की भूमिका अहम होती है। बेगूसराय,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 जुलाई, 2020 )। जब कोई बच्चा सफलता हासिल करता है तो उसके पीछे किसी न किसी रूप में उसके माता-पिता के त्याग, समर्पण और प्रतिबद्धता की भूमिका अहम होती है। सफलता किसे अच्छी नहीं लगती है और लोग सफल होने के लिए रात दिन मेहनत भी करते है ऐसे में जिनके इरादे और हौसले बुलंद हो तो निश्चित ही वे लोग अपने लक्ष्य को प्राप्त करते है और सबके लिए सफलता की एक नई मिशाल पेश करते है।ऐसा ही कुछ कर दिखाया रश्मि ने। तेघड़ा प्रखंड के बजलपुरा निवासी अवकाश प्राप्त प्रधान लिपिक श्री वियोगानंद केशरी की नतनी एवं कृषि विभाग बिहार सरकार में पदस्थापित श्री रूपेश रंजन की पुत्री रश्मि रंजन ने सी बी एस ई 10

बारसोई की बेटी अमृता सिंहा ने सीबीएसई 12 वीं के परीक्षा में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रखंड एवं जिले का नाम रौशन किया

Image
बारसोई की बेटी अमृता सिंहा ने सीबीएसई 12 वीं के परीक्षा में  92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रखंड एवं जिले का नाम रौशन किया कटिहार जिलासंवाददाता जगन्नाथ दास/ विजय भारती की रिपोर्ट                                       सीबीएसई टॉपर अमृता सिंहा आबादपुर,कटिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 जुलाई,2020 ) । सीबीएसई 12 वीं बोर्ड परीक्षा में बारसोई की बेटी अमृता सिंहा ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रखंड एवं जिले का नाम रोशन किया है। गौरतलब हो कि छात्रा अमृता बारसोई प्रखंड के लगुवा पंचायत स्थित नवग्राम ग्राम निवासी दिवगंत भाजपा नेता तापस कुमार सिन्हा की सुपुत्री हैं। अमृता ने कला संकाय में कुल 460 अंक हासिल की है।आगे की पढ़ाई के बारे में छात्रा अमृता ने बताया कि वह यूपीएससी परीक्षा पास करना चाहतीं हैं तथा आईएएस अफसर बनकर प्रखंड एवं जिले का नाम रोशन करना चाहतीं हैं। अमृता की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए परिजनों एवं शुभचिंतकों पूर्व सांसद निखील कुमार चौधरी, राजदीप नाथ, रिंकू नाथ, तनु सरकार, रेणु सिन्हा, मनोज दत्ता, निश्चय दास, मिहिर मुखर्जी, नारायण पांडेय, पंचायत के मु