Posts

Showing posts with the label # एन०एस०यु0आई

तीन घंटे रोड बंद जाम और गृह मंत्री के इस्तीफे के साथ गिरफ्तारी की मांग की : छात्र कांग्रेस

Image
  तीन घंटे रोड बंद जाम और गृह मंत्री के इस्तीफे के साथ गिरफ्तारी की मांग की : छात्र कांग्रेस जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ बिस्वरंजन मिश्रा  यासिर नवाज और अन्य छात्र नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया और हिरासत में लिया, जिन्हें बाद में रिहा कर दिया गया। भुवनेश्वर,उड़ीसा ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय बिस्वरंजन मिश्रा न्यूज़ २२ अक्टूबर, २०२१ )। नवीन बाबू की मां के प्रति सम्मान एक धोखा बन गया है। बेबिना, इतिश्री, माधविलता, कुंडुली छात्र सुष्मिता, स्मितारानी, लाइक और अब ममता की बारी। महालिंगा सनशाइन पब्लिक स्कूल की शिक्षिका ममता मेहर के अपहरण और हत्या का सीधा संबंध अपहरण से है। आरोप है कि मंत्री ने रात स्कूल में बिताई। मंत्री के दबाव में अपराधी गोविंद साहू को पुलिस हिरासत से रिहा कर दिया गया। प्रांतीय छात्र कांग्रेस अध्यक्ष यासिर नवाज के नेतृत्व में बनिबिहार ग्लास कैंटीन छात्र संसद कार्यालय के छात्रों ने आज बनिबिहार चौक पर गृह मंत्री दिव्या शंकर मिश्रा के इस्तीफे और गिरफ्तारी की मांग की । टायर जलाकर विरोध में प्रदर्शन किया गया। यासिर नवाज और अन्य छात्र नेताओं को पुल

डॉ० मदन मोहन झा का कुशेश्वर स्थान आगमन पर NSUI ने किया भव्य स्वागत

Image
  डॉ० मदन मोहन झा का कुशेश्वर स्थान आगमन पर NSUI ने किया भव्य स्वागत  जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट  एन.एस.यू.आई प्रदेश अध्यक्ष डॉ० मदन मोहन झा का कार्यकर्ताओं ने किया फुल माला से भव्य स्वागत दरभंगा, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 अगस्त,2021 ) । डॉ० मदन मोहन झा का कुशेश्वर स्थान आगमन पर NSUI ने किया भव्य स्वागत । मिली जानकारी मुताबिक बताया जाता है कि एन.एस.यू.आई प्रखड अध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ० मदन मोहन झा का कुशेश्वर स्थान में भव्य स्वागत किया गया है । निवर्तमान जिलाध्यक्ष व बिहार अमीन संघ का प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा डॉ० मदन मोहन झा हमारे गुरुदेव है और हमारे जन्मभूमि कुशेश्वर स्थान आए उनका सम्मान मेरे लिए गौरव की बात है । कुशेश्वर स्थान डॉ० मदन मोहन झा के कण कण में बसा हुआ है । वहीं दिलखुश ने कहा की डॉ० मदन मोहन झा युवाओंं के दिल पर राज करते हैं । ऐ सदैव कुशेश्वर स्थान के बेटाओंं को आगे बढ़ाने का काम करते हैं । NSUI के साथियों के लिए सदैव पिता के रूप में खडे़ रहते हैं  वेबोलते हैं NSUI मेरा राजनीतिक घर है । हमलोगो

भच्छी पंचायत में विभिन्न प्रकार का भवन को चालू कराने हेतु NSUI ने विधायक को दिया पत्र

Image
  भच्छी पंचायत में विभिन्न प्रकार का भवन को चालू कराने हेतु NSUI ने विधायक को दिया पत्र जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट  विधायक को मांग से संबंधित पत्र सौंपते एन एस यू आई कार्यकर्ता   दरभंगा,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 अगस्त,2021)। दरभंगा जिला के बहेड़ी प्रखंड अंतर्गत भच्छी पंचायत के विभिन्न मुद्दे पर NSUI जिला मीडिया प्रभारी कालीचरण यादव के नेतृत्व में  ग्रामीण के साथ हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक डाक्टर राम चन्द्र प्रसाद  को भच्छी गांव के पंचायत सरकार भवन, मॉडर्न हाई स्कूल, उप स्वास्थ्य केन्द्र एवं पुस्तकालय भवन को चालू करवाने हेतु पत्र दिया है । वही रंजीत यादव ने कहा कि भच्छी पंचायत के लोगों को यह सभी भवन चालू होने से काफी लाभ होगा, विधायक जी सभी भवन को जल्द से जल्द चालू करवाने का आश्वासन दिये वही दिलखुश कुमार ने कहा दरभंगा NSUI जिला के हर प्रखड में जनताओ के को सदैव उठाने का करता है इससे पूर्व भी सड़क का मुद्दा उठाया गया है ।  जो आज के तिथि में कार्य प्रारंभ है दरभंगा वे भच्छी गांव के लिए बड़ी उपलब्धि है और आगे भी सफलता से भच्छि गांव के बेतर

पेड़ों की अंधाधुंध कटाई के कारण हमारे वातावरण का संतुलन बिगड़ा : साजिद कलीम

Image
  पेड़ों की अंधाधुंध कटाई के कारण हमारे वातावरण का संतुलन बिगड़ा : साजिद कलीम  जनक्रांति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट   अगर पेड़ नहीं रहेंगे तो मानव भी जिंदा नहीं रह पाएगा समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 जुन,2021 )। समस्तीपुर जिला के सरायरंजन प्रखंडान्तर्गत बखरी बुजुर्ग पंचायत के विभिन्न इलाकों में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के द्वारा पौधा रोपन किया गया । प्रदेश संयोजक साजिद कलीम ने कहा कि आज जो पौधा रोपण किया गया  है । वह हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए तोहफा होगा, क्योंकि ये पेड़ पौधे बड़े होकर सदियों तक सभी को जीवन के रूप में ऑक्सीजन देते रहेंगे। पेड़ों को बचाना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर पेड़ नहीं रहेंगे तो मानव भी जिंदा नहीं रह पाएगा । पेड़ पूरे जीवन भर हमें कुछ ना कुछ देता ही रहता है इसलिए पेड़ों को लगाना बहुत जरूरी है। पेड़ों की अंधाधुंध कटाई के कारण हमारे वातावरण का संतुलन बिगड़ गया है जिसके कारण वर्षा कम हो रही है और ग्लोबल वॉर्मिंग बढ़ गई है । यह बहुत ही चिंता का विषय बन गया है । मौके पर  साजिद कलीम, सैय्यद आमिर अली, मोo इस्

छात्र कल्याण अधिकारी प्रो० रतन चौधरी के निधन से मिथिलांचल व विश्वविद्यालय में फैली शोक की लहर

Image
  छात्र कल्याण अधिकारी प्रो० रतन चौधरी के निधन से मिथिलांचल व विश्वविद्यालय में फैली शोक की लहर जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट  फाईल फोटो छात्र कल्याण अधिकारी प्रो० रतन चौधरी  दरभंगा, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 17 मई,2021) । छात्र कल्याण अधिकारी प्रो० रतन चौधरी के निधन से मिथिलांचल के विश्वविद्यालय में फैली शोक की लहर । बताते हैं कि आज प्रेस रिलीज जारी कर निवर्तमान जिला अध्यक्ष व सरकारी अमीन संघ का बिहार प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय का पूर्व छात्र कल्याण अधिकारी (DSW) प्रोफेसर रतन चौधरी का निधन की खबर सुनकर दुख व्यक्त किए हैं । श्री कुमार ने कहा प्रोफेसर रतन चौधरी जी हमें प्यार से बेटा बोलते थे हमारे एक पिता का निधन से मैं स्तंभ हूं ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में कुशल नेतृत्व क्षमता के माध्यम से विश्वविद्यालय को बहुत हद तक साफ सुथरा करने का अनवरत प्रयास किये थे आज मैं जहां तक हूं प्रोफेसर रतन चौधरी जी का हर हमेशा सकारात्मक सलाह और आगे बढ़ने का रास्ता दिखाने में अहम योगदान है संघ की ओर से उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करत

डिग्री और आई टी आई व पॉलीटेक्निक कॉलेज खुलवाने को लेकर उपमुख्यमंत्री रेणु देवी को मांग पत्र सौंपा जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार

Image
  डिग्री और आई टी आई व पॉलीटेक्निक कॉलेज खुलवाने को लेकर उपमुख्यमंत्री रेणु देवी को मांग पत्र सौंपा  जि लाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  उप मुख्यमंत्री रेणु देवी को मांग पत्र सौंपते एन० एस० यू० आई दरभंगा जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार पटना, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 फरवरी, 2021 ) । दरभंगा जिला सहित कुशेश्वर स्थान और अलीनगर में डिग्री और आई टी आई व पॉलीटेक्निक कॉलेज खुलवाने को लेकर उपमुख्यमंत्री रेणु देवी को मांग पत्र जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार नेे सौंंपा । उक्त मौके पर जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा की दरभंगा NSUI लगातार छात्र - छात्राओं और जनताओंं का सच्चे हितैषी के रूप में यूनिवर्सिटी सभी कॉलेज और हर प्रखण्ड में संघर्ष कर रहा है। जो समस्या नीचे निदान नही हो रहा है उस समस्या को विभाग के अधिकारी से लेकर मंत्री और आज उपमुख्यमंत्री रेणु देवी से मिलकर दरभंगा जिला के जनसमस्याओं से अवगत कराये है । दरभंगा जिला अंतर्गत दो विधानसभा कुशेश्वर स्थान और अलीनगर में डिग्री कॉलेज आई टी आई पॉलीटेक्निक कॉलेज के साथ ही दरभंगा शहर को जाम से नि

कुशेश्वर विधानसभा में दरभंगा एनएसयूआई का सत्याग्रह कल से सतिघाट प्रखंड मुख्यालय पर अनशन व भूख हड़ताल होगा

Image
  कुशेश्वर विधानसभा में दरभंगा एनएसयूआई का सत्याग्रह कल से सतिघाट प्रखंड मुख्यालय पर अनशन व भूख हड़ताल होगा जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  एन.एस.यू.आई जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने किया अनशन करने की घोषणा  दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 फरवरी, 2021)। दरभंगा एनएसयूआई जिला अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा भ्रष्टाचार से लिप्त कुशेश्वरस्थान विधानसभा के दर्जनों मांगों को लेकर दरभंगा एनएसयूआई का अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल व अनशन 10 तारीख को 10:00 बजे दिन में 10 भूख हड़ताली के साथ अनशन शुरू करेगा । जिसकी सूचना अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना अध्यक्ष, पी. एच. सी पदाधिकरी को सूचित कर दिया गया है । वहीं समाजसेवी छात्रनेता मुकेश कुमार पोद्दार ने कहा की कुशेश्वरस्थान विधानसभा के अंतर्गत हर पंचायत भ्रष्टाचार से घिरा हुआ है । जनता गांव का जो मौलिक अधिकार है, उसे हनन किया जा रहा है । जंतुओं को भी मौलिक अधिकार से वंचित रखा गया है । वहीं छात्र नेता दिलखुश कुमार ने कहा की दरभंगा एनएसयूआई लगातार कुशेश्वरस्थान विधानसभा के समस्याओं को लेकर आंदोलन व प्रदर्शन कि

एन.एस.यू.आई ने दिया एल. एन. एम. यू. के कुलपति को मांग मांग से संबंधित सौंपा ज्ञापन

Image
  एन.एस.यू.आई ने दिया एल. एन. एम. यू. के कुलपति को मांग मांग से संबंधित सौंपा ज्ञापन  जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट                                                        सौंपा ज्ञापन दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 जनवरी, 2021 ) । एन.एस.यू.आई ने दिया एल. एन. एम. यू. के कुलपति को मांग मांग से संबंधित सौंपा ज्ञापन । मिली जानकारी मुताबिक बताया जाता है कि दरभंगा NSUI विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रह्लाद कुमार सिन्हा ने कुलपति महोदय को ज्ञापन दिया है ओर कहा है की पुनः एक बार विश्वविद्यालय का किरकिरी चारों ओर हो रहा है। कैसे एक निजी महाविद्यालय जाकिर हुसैन टीचर्स ट्रेनिंग कालेज के शिक्षक को विश्वविद्यालय बीएड विभाग का विभागाध्यक्ष बना दिया गया..? आखिर इसके लिये विश्वविद्यालय के कौन-कौन से अधिकारी जिम्मेदार हैं। विश्वविद्यालय नियम-परिनियम से चलता है न कि किसी व्यक्ति के हिसाब से। ये सारा खेल पैट के काउंसिलिंग को लेकर हो रहा है। ज्ञात हो कि पिछले 2-3 दिनों पहले जाकिर हुसैन टीचर्स ट्रेनिंग कालेज को पैट का काउंसिलिंग सेंटर बना दिया गया था और जब यह खबर उछला तो आनन-फानन

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय बीएड छात्रों को स्पॉट ऐडमिशन का दिया हरी झंडी

Image
  ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय बीएड छात्रों को स्पॉट ऐडमिशन का दिया हरी झंडी  जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट  दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 दिसंबर, 2020 ) । ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय बीएड छात्रों को स्पॉट ऐडमिशन का दिया हरी झंडी । मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि आज दरभंगा एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विश्वविद्यालय अध्यक्ष सहित पूरी टीम पहुंची विश्वविद्यालय B.Ed विभाग । उक्त मौके पर जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा की विश्वविद्यालय प्रशासन बीएड में नामांकन के लिए स्पॉट ऐडमिशन का हरी झंडी दिखाते हुए 26 से 30 तक नामांकन लेने का प्रक्रिया जारी कर दिया है । इस बातों को ध्यान में रखते हुए पूरे एनएसयूआई टीम B.Ed विभाग पहुंचा हुआ है और B.Ed में नामांकन लेने वाले छात्र एवं छात्राओं के सहयोग के लिए लगातार पूरे दिन तत्पर है । वहींं विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रह्लाद कुमार सिन्हा ने कहा की छात्र एवं छात्राओं का विभागीय जानकारी में कठिनाई को ध्यान में रखते हुए पूरी टीम छात्र एवं छात्राओं के बीच में है ताकि कोई जरूरत पर मदद कर सके । वहीं राहुल कुमार सिंह

कुशेश्वर स्थान कुबोटन गांव के 03 साल के बच्चा को जान बचाने में सफल रहा NSUI जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार

Image
  कुशेश्वर स्थान कुबोटन गांव के 03 साल के बच्चा को जान बचाने में सफल रहा NSUI जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट    जीवन और मौत से जूझ रहा तीन वर्षीय बालक की बची जान दरभंगा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 11 दिसम्बर, 2020 ) ।  कुशेश्वर स्थान  कुबोटन गांव के 03 साल के बच्चा को जान बचाने में सफल रहा NSUI जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार । बताया जाता है की दरभंगा NSUI के कड़ी प्रयास से विगत दिनों से इलाजरत नन्हे मुन्ने प्यारा बच्चा कुशेश्वर स्थान का भविष्य जिसको जान बचाने के लिए o+ ब्लड देना अतिआवश्यक था । इनको जानकारी मिला रातोरात अपने सदस्यों औऱ फेसबुक दोस्तो के बीच सार्वजनिक किये हमारे भाई समान रजत रंजन कुमार ने दरभंगा NSUI का आग्रह स्वीकार किया और मानवता दिखाते हुए स्वेक्षा से रक्दान कर 03 साल का उगता सूरज का जान बचाया। दरभंगा NSUI रजत रंजन कुमार का सदा ऋणी रहेगी । अन्य साथीयो को भी बहुत बहुत आभार व्यक्त करते हुए श्री त्रिभुवन ने कहा  हमे सेवा करने में हिम्मत देते और सहयोग के लिये भी आगे आते हैं। उपरोक्त जा

बांका जिला स्थित निजी आवास पर अमीन के 550 पद के अभ्यर्थियों के साथ राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल का दुर्व्यवहार करना आने वाले विधानसभा चुनाव में पड़ेगा मंहगा : त्रिभुवन कुमार एन एस यू आई जिलाध्यक्ष

Image
  बांका जिला स्थित निजी आवास पर अमीन के 550 पद के अभ्यर्थियों के साथ राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल का दुर्व्यवहार करना आने वाले विधानसभा चुनाव में पड़ेगा मंहगा : त्रिभुवन कुमार एन एस यू आई जिलाध्यक्ष  जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट अमीन पद के अभ्यर्थियों से राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल ने किया दुर्व्यवहार पटना/बांका/दरभंगा,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07अक्टूबर, 2020 ) ।बांका जिला स्थित निजी आवास पर अमीन के 550 पद के अभ्यर्थियों के साथ राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल का दुर्व्यवहार करना आने वाले विधानसभा चुनाव में पड़ेगा मंहगा । बताते हैं कि आज NSUI जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार के नेतृत्व अमीन 550 पद की बहाली के मुद्दे पर बांका स्थित राजस्व व भूमि सुधार मंत्री रामनारायण से मिलने उनके आवास पर पूरे बिहार के विभिन्न जिला के छात्र नेता सहित अमीन पद के अभ्यर्थी पहुँचे । मौके पर जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा की हम लोग पूरे बिहार के अमीन का अभ्यर्थी अपना हक व अधिकार मांगने के लिए बांका पहुंचे लेकिन अहंकार में चूर भारतीय जनता पार्टी के राजस्व भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल न